हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में बहुत ही पर्सनल टॉपिक की बात करने वाले है जो की है अंडकोष में खुजली की मेडिसिन कोनसी है , जी हां इसके साथ ही अंडकोष पर दाने का इलाज क्या क्या है ? पुरुष जननांग में खुजली के घरेलू उपाय सच में काम करते भी है या नहीं इसके आलावा आपको डॉक्टर के पास कब जाना होगा आपको इस से डरने वाली बात है या नहीं इसके पीछे के क्या क्या कारन हो सकते है इस सब की जानकारी के साथ साथ इस ही टॉपिक के रिलेटेड आपको डिटेल में यही पर जानकारी मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
अंडकोष में खुजली की मेडिसिन | अंडकोष पर दाने का इलाज
आपको ये आपको बता देते है की अंडकोष जो होता है उसको इंग्लिश में स्क्रोटम ये कहा जाता है पर आम शब्दों में अंडकोष ही कहा जाता है । और अंडकोष की थैली जो होती है उसको स्क्रोटल बैग्स ये कहा जाता है तो आप कंफ्यूज मत हो जाये । ये जो अंडकोष होते है उसको प्राइवेट पार्ट भी कहा जाता है और ये बहुत ही सेंसटिव होता है ये लिंग के नीचे पाया जाता है और अगर सही से ध्यान नहीं रखते है तो अंडकोष की चमड़ी पर खाज, खुजली और इन्फेक्शन हो सकता है और ये इसके पीछे बहुत अलग अलग कारण हो सकते है वो हम आगे डिटेल में बता ही देंगे ।
अंडकोष में खुजली होने के कारण
अभी हम अंडकोष में खुजली की मेडिसिन जानकारी देने से पहले पुरुष जननांग में खुजली के घरेलू उपाय की जानकारी देने से पहले हम अंडकोष में खुजली होने के कारण क्या क्या हो सकते है वो देख लेते है क्यू की अगर आपको बीमारी की जड़ पता होगी तो आपको उसका इलाज करने में आसानी होगी ।
बहुत ज्यादा पसीना आने से अंडकोष की खुजली
जी हां आम सा दीखने वाला ये पसीना ये बहुत से बिमारी का प्रमुख कारन ये बन सकता है । पीसना आना ये बहुत ही आम सी बात है अगर अगर जिम में कसरत करते हो या फिर कुछ हेवी काम करते हो तो पसीना ये आ ही जाता है । और आज कल का मौसम भी भी इसके लिए जिम्मेदार है आज कल के बदलते मौसम के कारन , टाइट कपडे पहनने के कारन पुरे शरीर में हो पसीना ये आ ही जाता है पर खुले में शरीर होने के कारन वो कुछ ही पालो में सुख भी जाता है पर ये प्राइवेट पार्ट में जो पसीना होता है वो जल्दी सुख नहीं पता है और नमी में जमने लग जाती है और उस में सही से साफई न हो तो अंडकोष में खुजली होने के लिए मोहोल ये उत्पन ये हो जाता है और उस से तेज खुलजी ये हो सकती है ।
जॉक खुजली (Jock Itching)
ये जो जॉक खुजली है वो आम तोर पर यीस्ट इस फंगल इन्फेक्शन के कारन होती है उस में ये डायरेक्ट अंडकोष पर नहीं उत्पन होती है बलकि अंडकोष के आस पास यानि की जांघो के बीच में ये उत्पन होती है ।
इसकी पहचान करना बहुत ही आसान है क्यू की ये इन्फेक्शन जहा पर होता है उस हिस्से के आस पास सिलबटे ये पद जाते है और ये लाल कलर की स्किन हो जा सकती है उसके साथ ही संक्रमण ये जहा पर होता है वह पर वो स्किन पर छोटे छोटे दाने भी आ सकते है उसके साथ ही वो स्किन पपड़ीदार और सुखी भी हो सकती है तो ये एक कारन हो सकता है अंडकोष में खुजली होने का ।
चेफ़िंग
ये जो चेफ़िंग है उसको आम शब्दों में रगड़ भी कह जाता है और आपको नाम से पता लग ही गया होगा की इसका मतलब ये क्या होगा तो कभी कभी जयदा नमी हो जाने से प्राइवेट पार्ट की जो स्किन होती है वो और भी जयदा पतली बन जाती है और ऊपर से अगर स्किन टाइट अंडरवेअर पहन लेते है और टाइट जीन्स पहन लेते है तो और भी जयदा अनुकूल मोहोल ये बन जाता है ।
उसके साथ ही अगर आपका वजन ये जयदा है तो आपमें ये प्रॉब्लम आ सकती है उसके साथ अगर आप स्पॉट्स खेतले हो जैसे की जयदा रनिंग करते हो या फिर साइकिलिंग करते हो तो घर्षण ये निर्माण हो जाता है उसके कारण ही थोड़ी बहुत ये सूजन आ जाती है उसके साथ ही अंडकोष में खुजली भी हो सकती है ।
जननांगों में होने वाला मस्सा
ये जो जननांगों में होने वाला मस्सा है से प्राइवेट पार्ट में खुजली ये हो सकती है और ये बीमारी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारन होती है जिस के कारन दाद, और जघन जूँ र खुजली ये हो सकती है ।
अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट की सैफई सही से कर लेते हो तो ये चली भी जा सकती है । और ये ऐसे बीमारी है जो की आगे फुचर में भी हो सकती है उसके लिए आपको सही से जड़ से ही इलाज करना चाहिए होता है । इस सिथि में खुजली वाले हिस्सें में छोटे छोटे दाने भी आ सकते है ।
गुप्तांगों के जूँ
जी हां ये भी बिमारी ऊपर जो हमने बताया है लगभग उस ही किस्म की ये प्रॉब्लम है इस में भी प्राइवेट पार्ट में जूँ और केकड़े ये बन जाते है । ऐसी कंडीशन में आपको कुछ इतना इफ़ेक्ट ये महसूस नहीं होता है उसके बाद एक समय होने के बाद उस हिस्सों में छोटे छोटे कीड़े जैसे देखने को लग जाते है । और ये अगर आपको देखने को मिल रहे है तो आप बस इतना समज लीजिये की आपकी कंडीशन है वो बहुत ही ख़राब ही गए है आपको जल्दी से जल्दी आपको इलाज ये करना होगा ।
हरपीज
ये जो हरपीज है वो भी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज में से एक बीमारी है जो की जिस के कारन स्किन पर दाने लग जाते है उसके साथ ही फफोले निर्माण हो जाते है और जलन के साथ साथ खुजली ये निर्माण हो जाती है ।
अंडकोष में खुजली की मेडिसिन
1 | omnacortil 10 /5 mg -omnacortil |
2 | Odoxil 500/250 mg |
3 | atarax 25 /10 mg –atarax tablet |
अंडकोष की खुजली दूर करने के आयुर्वेदिक घरेलु उपाय और नुस्खे | home remedies for itching scrotal skin in Hindi
tea ट्री आयल
सब से पहला अंडकोष पर दाने का इलाज और खुजली का इलाज है tea ट्री आयल से तो सब से पहले आपको इस tea ट्री आयल की खुश बंदे ले लेनी है और इस में आपको कुछ बुँदे ये पानी मिक्स कर लेनी है और ये जो लेप त्यार होता है उसको हलके से अंडकोष में लगा लेना है तो इस से कीड़े और फंगल इन्फेक्शन दूर होने में मदत मिल जाती है ।
इस से खुजली से भी राहत ये मिल जाएगी उसके साथ ही अंडकोष की खारिश भी त्यार होती है उस से भी आपको रहत ये मिल जाती है ये प्रोसेस आपको करीब एक हफ्तों तक कर लेना है ।
सिरके से अंडकोष में खुजली का घरेलू उपचार
अंडकोष में खुजली का घरेलू उपचार अगर आप देख रहे हो तो सिरके का आप इस्तेमाल कर सकते हो । ये जो सिरका होता है उस में एंटी फंगल गुण ये पाए जाते है जिस के कारन आपको जरूर फयदा होगा उसके लिए आपको सब से पहले सेब से बना हुआ जो सिरका आपको एक रुई य फिर साफ कॉटन के कपडे पर ले लेना है और यही आपको अपने प्राइवेट पार्ट पर लगा लेना है ये होगा गया एक तरीका है उसके साथ बेहत रिजल्ट के लिए आप नाहते समय उस पानी में भी डेटोल के जैसे इस के भी कुछ बुँदे दाल कर नाहा सकते हो आपको कुछ ही दिनों में असर देखने को मिल जायेगा ।
नारियल का तेल
नारियल का तेल का इस्तेमाल ये बहुत सारे प्रॉब्लम के इलाज करने में किया जाता है उसके लिए आप जितना हो सकता है उतना आप शुद्ध नारियल का तेल ले लीजिये और यही आपको जहा पर खुजली हो रही है वह पर लगा लीजिये और सोने से पहले भी आप अचे से लगा कर सोते हो तो आपको बेस्ट रिजल्ट मिल जायेगा ।
सुहागा से अंडकोष में खुजली का घरेलू उपचार
इस उपचार के लिए आप 4 ग्राम सुहागा ले लीजिये पर शुद्ध ही ले लीजिये केमिकल युक्त अगर हाउ तो हालत और ख़राब हो सकती है तो शुद्ध सुहागा में 100 ml जल में घोलिये मिला लीजिये और ये जो घोल त्यार होता है उस से आप अपने प्राइवेट पार्ट को अचे से धो लीजिये ।
सरसों का तेल और प्याज़
अगर आप अंडकोष में खुजली का आयुर्वेदिक इलाज देख रहे हो तो तो आप सरसों का तेल और प्याज़ का इस्तेमाल कर सकते हो उसके लिए आपको सरसों का तेल की मात्रा ये ले लेनी है उसके साथ ही उतनी ही मात्रा में प्याज़ का रस मिला लेना है और ये जो मिश्रण त्यार हो जायेगा उसको अंडकोष पर दिन में करीब 3 बार लगा लेना है कुछ ही दिनों में आपको खुजली से भी और अंडकोष पर दाने जो आते है उस का इलाज हो जायेगा ।
नीम और तिल
नीम और तिल में कितने लाभदायक तत्व होते है ये आपको की अलग से बताने की जरुरत नहीं है । आपको कुछ जयदा एक्स्ट्रा भी कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ दोनों की एक मात्रा को मिला लेनी है यानि की अगर आपने 50 ग्राम नीम का तेल लिया है तो आपको उतना ही 50 ग्राम तिल का तेल ले लेना है । ये जो घोल त्यार हो जायेगा उसको अगर आपको एक दिन में 2 से 3 बार प्राइवेट पार्ट पर लगा देते हो तो आपको राहत ये मिल जाएगी ।
इसके आलावा दूसरा तरीका भी है उसके लिए आपको सिर्फ फ्रेश नीम का पत्तो को अचे से धो लेना है और उसको एक कप पानी में अचे से उबाल कर उसको छान लेना है और नार्मल तापमान पर आने के बाद आपको अपने प्राइवेट पार्ट को इस नीम के पानी से साफ कर लेना है उस से आपको खुजली, खुश्की और जलन से राहत ये मिलने लग जाती है ।
अंडकोष की खुजली से बचने के उपाय टिप्स | Tips to Prevent Scrotal itching in Males
आपको फिर से अंडकोष में खुजली की मेडिसिन कोनसी है , अंडकोष पर दाने का इलाज क्या है ये सब फिर से सर्च करने की रूचि नहीं है तो आप हम जो निचे टिप्स बता रहे है उसको आप फोल्व कर सकते हो
सब से पहले नहाते समय जैसे अपने शरीर को साफ़ करते हो वैसे ही अपने प्राइवेट पार्ट को साफ़ कीजिये आपको हानिकारक केमिकल युत्क साबुन वह पर नहीं लगाने है ऐसा करने से साइड इफ़ेक्ट हो सकता है ।
अंडरवियर ये आपको बहुत जयदा टाइट नहीं पहनना चाहिए और कॉटन का अगर आप अंडरवियर पहनते हो तो वो बेस्ट होगा । और जीन्स भी आपको जयदा टाइट वाला नहीं पहनना चाहिए ।
आपको कभी भी किसी और की पर्सनल चीजे ये जैसे की अंडरवियर , टॉवेल , जैसे इस्तेमाल नहीं चाहिए इस से संक्रमण ये फ़ैल सकता है ।
कभी भी किसी के साथ भी फिसिकल होने से पहले आपको आपको निर्दोध ये इस्तेमाल करना चाहिए । फिसिकल होने के बाद आप शॉवर ले सकते हो आप ।
प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के छोटे से भी लक्षण आपको देखने को मिलते है तो आप ऐसे सिथि को नजरअंदाज मत कीजिये बीमारी को शुरू को ही इलाज कर लेते हो तो ये आपके लिए ाचा होगा ।
तो ये थी अंडकोष में खुजली की मेडिसिन कोनसी है , अंडकोष पर दाने का इलाज क्या है और ऐसे ही इस रिलेटेड जानकारी तो आपको बता देते है इस आर्टिकल में जो जानकारी दिए है वो सिर्फ आपकी एक्सट्रा जानकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा गया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई भी दूसरा आर्टिकल को पढ़ कर या फिर कोई भी वीडियो देख कर आप खुद से कोई भी उपाय ये मत कीजिये । डॉक्टर की सलाह के बाद ही आप कुछ भी उपचार या नुस्खा सेवन कीजिये ।