काले धब्बे के लिए mederma क्रीम | मेडरमा क्रीम लगाने के फायदे | mederma cream ke fayde | Mederma Cream Price

हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए आर्टिकल में में तो आज आपकी त्वचा से रिलेटेड जानकारी को लेकर तो आज का ये आर्टिकल ये काले धब्बे के लिए mederma क्रीम कैसी है , इस मेडरमा क्रीम लगाने के फायदे (mederma cream ke fayde)क्या क्या है क्या ये जले हुए दाग हटाने की क्रीम की तरह भी काम आएगी या नहीं इस सब के साथ साथ आपको इस सब की जानकारी यही पर मिलने वाली है यानि की इस मेडरमा क्रीम की डिटेल में जानकारी मिलने वाली है और वो भी बहुत ही आसान सब्दो में आपको जानकारी मिलने वाली है और सब से जरुरी मेडरमा क्रीम की प्राइस कितनी है उसकी भी जांनकारी यही पर मिलने वाली है ।

Mederma Cream Price With Short Jaankari 

अगर हम इस काले धब्बे के लिए mederma क्रीम जानकारी देख लेते है हो ये बहुत ही असरदार क्रीम में से एक है जिस में अगर किसी का ऑपेरशन हुआ है सर्जरी या फिर कोई अपघाद हुआ है तो वो जख्म वक्त के साथ भर तो जाता है पर कुछ उसके साथ जो जख्म के निशान नहीं जाते तो वो निशान कम करने के लिए ही इसका उपोयग ये किया जाता है । इनके साथ साथ जिन लोगो को एक्ने, मुहासों आदि के दाग-धब्बे की दिकत होती है तो वो लोग भी इस क्रीम का इस्तेमला ये कर सकते है ।

अगर आप ये क्रीम ये सर्जरी के बाद रहने वाले काले धब्बे और मार्क्स हटाने के लिए करना चहाते हो तो आपको कुछ बात का ध्याना रखना जरुरी है जैसे की आपको सर्जरी या फिर कोई घाव होने के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो आपको सब से पहले वो घाव को सही से सुख जाने का इंजतार करना है और उसके बाद अगर आपको टांके लगे हुए है वो भी सही से हटाने के बाद ही आपको ये काले धब्बे के लिए mederma क्रीम का इस्तेमाल करना होगा ।

इस क्रीम की आगे की जानकारी देखने से पहले ये जो मेडरमा क्रीम है वो बाकी कोई और क्रीम की ही तरह देखने को मिलती है और इस क्रीम से कोई भी बदबू नहीं आती है इस दवा से आपको नार्मल ही गंध आती है । इस मेडरमा क्रीम कोनसे कोनसे तत्व मिलाकर ये क्रीम बनाए है वो हम आपको आगे बताने वाले है ।

मुख्य सामग्री मेडरमा क्रीम लगाने के फायदे | जले हुए दाग हटाने की क्रीम

1 खुशबू
2 पानी
3 पेग -4
4 एलो बारबाडेंसिस लीफ जूस
5 एलियम सेपा
6 बल्ब का अर्क
7 ज़ैंथन गम
8 एलांटोइन
9 मिथाइलपरबेन
10 सॉर्बिक एसिड

मेडरमा क्रीम इस्तेमाल करने के तरीके

तो सब से पहले ये देख लेते है की आखिर आप मेडरमा क्रीम इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है तो सब से पहले आपको डॉक्टर की सलाह ये लेनी ही होगी उसके बाद जब घाव ये सुख जाये तब ही इस मेडरमा क्रीम को दिन में करीब 3 से 4 बार लगा लीजिए अगर आपका ये मार्क्स ये नए होंगे तो करीब 2 महीनो में आपको रिजल्ट देखने को मिल जाता है पर अगर दाग ये पुराने है तो इस काले धब्बे के लिए mederma क्रीम को करीब 3 से 6 महीने लग सकते है ।

ये काले धब्बे के लिए mederma क्रीम कोई जादू करने वाली क्रीम नहीं है उसको सही से काम करने के लिए आपको रोज इसका इस्तेमाल करना होगा तब ही आपको इसका रिजल्ट देखेने को मिल जायेगा ।

आपको इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानिया भी बता देते है तो सब से पहले ये जो क्रीम है वो बाहरी ही इस्तेमाल करने के लिए है ।

इस काले धब्बे के लिए mederma क्रीम का इस्तेमला करने से पहले आपको जिस हिस्से पर ये क्रीम लगानी है उस हिस्से को अचे से साफ़ कर लीजिये ये हिस्से को साफ़ करने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल ये कर सकते हो ।

आपका ये काले धब्बे या फिर मार्क्स ये कितने है उसके ऊपर डॉक्टर आपको जितनी क्रीम लगाने की सलाह देते है उतनी ही आपको लगनी है जल्दी ठीक होने के लिए जयदा इस्तेमाल मत कीजिये ।

इस mederma क्रीम का असर सही से होने के लिए आप ये दवा को लगाने के बाद थोड़ा आराम कर सकते हो । इस क्रीम को आपको नार्मल जगह पर ही स्टोर करना है आपको कोई फ्रीज में या फिर बहुत ही गर्म जगह पर नहीं रखना है ।

ये mederma क्रीम लगाने के बाद आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट होता है तो आप सब से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये आपको कभी भी खुद से कोई भी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

अगर आप गर्भवती हो या फिर स्तनपान कर रही हो तो ऐसे समय में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए अगर डॉक्टर ने इस mederma क्रीम को हां बोलते है तब ही आपको इसका इस्तेमाल करना होगा ।

आप जब mederma क्रीम का इस्तेमाल करते हो तो उस जगह की अचे से केयर लीजिए ऐसा मत कीजिये की mederma क्रीम लगी हुई है और आप बहार खेलने जा रहे हो या फिर नाहा रहे हो ऐसा कुछ आपको नहीं करना है ।

मेडरमा क्रीम के फायदे Benefits of medrema Cream In Hindi/Mederma Cream ke fayde

तो सब से पहले ये मेडरमा क्रीम लगाने के फायदे में से एक है की जो भी दाग है उसका जो कलर है उसको कम करने का कम ये मेडरमा क्रीम करती है । काले धब्बे हो या फिर कोई भी मार्क्स हो उसका सब से पहले साइज ये कम करने का काम करता है ।

अगर आपको झाइयों की दिकत है तो उसके लिए भी इस क्रीम का इस्तेमाल हो सकता है ।एक्ने, मुहासों आदि के दाग-धब्बे की दिकत है तो उसके लिए भी ये बहुत ही फयदेमद साबित होता है ।

कोई सर्जरी होने के बाद आप देख लीजिये मार्क ये रह जाते है तो वो भी कम होने में मदत मिल जाती है ।

मेडरमा क्रीम के नुकसान/Side Effects of medrema Cream in Hindi

तो हर एक दवा के साइड एफ्फेट होते है पर हर किसी को ये साइड एफ्फेट ये देखने को मिले तो ऐसा नहीं है किसी किसी को साइड इफ़ेक्ट ये नहीं देखने को मिल सकते है तो सब से ये मेडरमा क्रीम लगाने के बाद कभी कभी ये तक जलन भी हो सकती है  । इतना ही नहीं आप जिस हिस्से पर ये मेडरमा क्रीम लगाते हो तो वह पर आपकी स्किन ये लाल हो सकती है ।

किसी किसी को ये मेडरमा क्रीम लगाने के बाद जिस हिस्से पर ये क्रीम लगाई हुई है वह पर तेज खुजली हो सकती है । ये कुछ इस दवा के साइड एफ्फेक्ट है उसके अलाव आपको कोई भी इफ़ेक्ट देखने को मिलते है तो सब से पहले डॉक्टर  की राय ले ।

मेडरमा क्रीम से सावधानी 

तो सब से पहले इस मेडरमा क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लीजिये । आपको ये क्रीम बच्चो की पोहोच से दूर ही रखणा है । ये क्रीम आपको सवेदनशील हिस्सों पर नहीं लगानी है ।

अगर ये क्रीम गलती से आखो में लग जाये तो सब से पहले ठंडे पानी से आँख ये धो लीजिये और तुरंत डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।

मेडरमा क्रीम price / मेडरमा क्रीम कितने रुपए की आती है

तो सब से पहले ये बता देते है की ये मेडरमा क्रीम आपको नजदीगी मेडिकल स्टोर में और ऑनलाइन पर कही पर भी आसानी से मिल जाती है अगर इस मेडरमा क्रीम की प्राइस की बात करे तो ये बहुत से लोगो के लिए महँगी हो सकती है तो ये मेडरमा क्रीम दो प्रमाण में आती है तो सब से पहले 10 ग्राम की क्रीम ये आपको 500 के आस पास मिल जाएगी और जो 20 ग्राम की क्रीम है वो 800 से 900 रूपये में मिल जाती है ।

इस क्रीम के असर के आगे ये कीमत कम ही है । आप इस को अमेज़न या फिर और दूसरी वेब साइट्स से बी आर्डर दे सकते हो ।

तो ये थी काले धब्बे के लिए mederma क्रीम कैसे काम करती है , जले हुए दाग हटाने की क्रीम कोनसी है और ऐस ही मेडरमा क्रीम लगाने के फायदे और नुकसान क्या है इसके बारे में बहुत ही शार्ट में और आसान शब्दों में जानकारी तो ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए है इस आर्टिकल को पढ़कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो देख कर या फिर आर्टिकल को पढ़ कर खुद से आप ये मेडरमा क्रीम का इस्तेमाल ना करे । कभी भी इस क्रीम को लगाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।

Leave a Comment