हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आअज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज आपको नामर्द आदमी की पहचान क्या क्या है , आखिर ये नामर्द किसे कहते हैं और नपुंसकता और नामर्द ये दोनों कुछ अलग अलग है या एक ही है उस सब की जानकारी के साथ ही साथ मर्द और नामर्द की पहचान इसकी भी जानकारी मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक सही से पदज लीजिये आपको बहुत सरे मजेदार जानकारिया ये मिलने वाली है ।
सब से पहले आपको ये क्लियर कर देते है की नपुंसकता और नामर्द इसके मतलब ये दो प्रकार के होते है एक जो शारारिक कमजोरी होती है उसको भी नामर्द बोलते है और जो मुसीबत से भागते है उसको भी बहुत बार नामर्द ही बोलते है । तो किस आशय में बोल रहे है उसजे हिसाब से सब कलूच निर्भर होता है ।
Table of Contents
नामर्द आदमी की पहचान क्या है | नामर्द किसे कहते हैं
आज के इस भाग दौड की जिंदगी में कुछ गलत आदते , ख़राब लाइफस्टाइल और बहुत जुड़ा लाइफ में तनाव के कारन और कोई कोई केस में बचपन की ग़लत आदतों के कारन मर्दो में शारारिक कमजोरी ये आ जाती है और ये आज के समय में बहुत ही आम सी प्रॉब्लम हो गए है और उस में भी बहुत से मर्द लाइफ में ये प्रॉब्लम कभी ना कभी तो फेस कर ही लेते है बस ये फरक होता है की ये कुछ समय के लिए आती है तो किस किस पुरुष में ये प्रॉब्लम लम्बे समय तक चलती है । इस ही प्रॉब्लम को आम शब्दों में नपुसंकता इस नाम से जानते है या फिर नामर्द भी आ जाती है ऐसा कहा जाता है ।
ये प्रॉब्लम सिर्फ अपने तक ही नहीं रहती है क्यू की इसका डायरेक्ट परिणाम ये आपकी पार्टनर को भी पड़ता है फिर रिश्ते में दूरिया , झगड़े से लेकर कभी कभी ये रिश्ता ये टूट भी जाता है और तलाक़ तक बात पहुंच जाती है ।
नपुंसकताया नामर्दी के कारण
नामर्द आदमी की पहचान करने से पहले हम आपको नपुंसकता या नामर्दी के कारण की जानकारी देख लेते है जिस आप पहले से ही सावधान रह जाओ तो सब से पहले अगर आपने बचपन में गलतिया की होगी तो आपको आगे चल कर इसी प्रॉब्लम आ सकती है ।
इस ही बात से रिलेटेड बहुत बार हद से जयदा हस्त्मेथुन करने की वजह से आप जब असल में परफॉर्म करने लग जाते हो तो उस समय में कुछ हो नहीं पता है तो उस समय में असल में नपुंसकता यानि की नामर्दनी का फील होता है ।
अगर बचपन में कोई ऐसा कुछ किस्सा हुआ होगा जिस की वजह से आपका शरीर ये त्यार नहीं हो पता है वो भी कंडीसन इस ही नपुंसकताया में गिनी जाती है ये शारीरक प्रॉब्लम के बजाए मानसिक प्रॉब्लम है पर सही इलाज ये प्रॉब्लम सही हो जाएगी ।
कोई पुरुष ये पूरी तरह किसी नशे का शिकार बन गया है जैसे की शराब, बीड़ी, गुटखा, सिगरेट तो ये प्रॉब्लम आ जाती है । इसके साथ अगर वैश्याओं के साथ साथ जयदा समय तक फिसिकल होता है तो एक समय के बाद बाकी की यौन बीमारी का चास ये जयदा होता है उसके साथ ही नामर्दानिगी भी आ सकती है उसका भी अचे से ख्याल रखिये ।
इंसान को कोई सीरियस बीमारी जैसे की टीबी, मधुमेह, ह्रदय रोग हो जाती है तो इस कंडीशन में इंसान का शरीर ये बहुत ही कमजोर हो जाता है और ये बाहत ही आम कारन है नपुंसकताया आने का ।
जयदा वजन होना , स्वप्न दोष, लिंग की साइज ये छोटा होना , और ऐसे यौन से जुडी हुई बीमारी के कारन नामर्दानी आ सकती है । इस से जुड़े हुए कुछ प्राइवेट पार्ट में अगर चोट या फिर जख्म होने के कारण सही से सही समय पर इलाज नहीं हुआ तो ये मर्द ये नामर्द हो जाता है ।
जैसे की हमने आर्टिकल की शरुवात में ही कहा है की आज कल की जिन्दगी में इंसान ये तनाव ये हद से जयदा लेने लगा है उसके कारन यही कंडीशन ये हद से जयदा लम्बे समय तक के लिए ऐसी ही रही तो आदमी ये अपनी मर्दानगी ये खोने लग जाता है और नपुंसकताया आने लग जाती है ।
नपुंसकता या नामर्दी के लक्षण | नामर्द आदमी की पहचान
तो इस आर्टिकल के हिस्से में चलिए देख लेते है की आखिर ये नामर्द आदमी की पहचान क्या होती है और आप इस को कैसे पहचान सकते हो । और कोई भी मर्द को फिज़िकल होने में प्रॉब्लम आती है जैसे की कड़ापन या कठोरपन नहीं तो ये सब से पहली नामर्द आदमी की पहचान होती है ये लगातार ही आपको देखने को मिलता है तो ये कुछ तो प्रॉब्लम है ये आप समज लीजिये ।
ऐसे नामर्द आदमी कभी भी फिसिकल होने से डरते है आपको हमेशा कोई ना कोई बहाना दे कर उस सिथि से भाग जाते है । आप फोर्स भी करो तो भी वो भाग ही जाते है ।
जब भी फिसिकल होना शरू कर देते हो तो कुछ ही वक्त में डिस्चार्ज ही जाते है साँस फूलने लगती है और ऐसे ही दिल घबरा जाता है और ऐसे ही कुछ कुछ अलग ही डील होने लग जाता है ।
जी भी मर्द ये नामर्द होता है तो वो मर्दानगी साबित करने के लिए बेवजह गुसा करना , अपनी शररिक ताकद दुर्बल लोगो के सामने पेश करना ऐसे कुछ कुछ लक्ष्ण है । लिंग ये छोटा , कमजोर होना , लिंग टेढ़ा, पतला और ढीला पड़ जाना ये भी कुछ अहम लक्षण में से एक है ।
इसके साथ ही स्पर्म की क्वालिटी ये बहुत ही पतला होना , उऋण करते समय ही स्पर्म का आना , स्पर्म की कैल्टी ये कमजोर होना ये कुछ कुछ नामर्द आदमी की पहचान है ।
नपुसंकता या नामर्दी का इलाज
आपको अभी नपुसंकता या नामर्दी का इलाज क्या क्या हो सकता है उसकी जानकरी आपको बता देते है तो सब से पहले आपको बता देते है की हर इंसान की बॉडी ये अलग होती है उसकी प्रॉब्लम ये अलग होती है तो उसके हिस्स्साब से ही उसका इलाज ये तय किया जाता है हम आपको नपुसंकता या नामर्दी का इलाज बता तो देंगे पर आपको खुद से सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सब से पहले डॉक्टर की सलाह के लीजिए फिर ही सेवन कर लीजिये ।
अगर आपकी स्पर्म की कैल्टी के ख़राब है यानि की वीर्य ये बहुत ही पतला है , शुक्राणु की संख्या ये बहुत ही कम है तो इस सिथि को बेहतर करने के लिए आप गोखरू का सेवन कर सकते हो गोखरू ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता है तो इसका सेवन करने से शुक्राणु और भी जयदा शक्ति शाली बनने में मदत मिलती है ।
कोई अचे ब्रांड का च्यवनप्राश क अगर सही से सेवन कर लेते हो तो कुछ ही हफ्तों में निशित ही सकारात्मक रिजल्ट ये देखने को मिल सकता है ।
वीर्य को गाढ़ा करने के लिए काली माका का सेवन कर सकते हो इस से स्पर्म पर पोसिटिव रिजल्ट तो मिल जाता ही है उसके साथ ही खोई हुई मर्दाना शक्ति और स्टैमिना फिर से आने में मदत मिल जाती है ।
बादामपाक का भी दिन में दो बार सेवन करने से वीर्य की कैल्टी ये अछि हो जाती है और नपुसंकता सब से बड़ा कारन ये धीरे धीरे गायब हो जाता है ।
ऐसे ही आपको हजारो नपुसंकता या नामर्दी का इलाज मिल जाते है इसलिए आपको निरष होने की बात नहीं है
तो ये थी नामर्द आदमी की पहचान क्या है , नामर्द किसे कहते हैं और ऐसे ही हमने आपको मर्द और नामर्द की पहचान इसकी भी जानकारी दी है तो आपको बता देते है की ये आर्टिकल को लिखा है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही आर्टिकल लिखा है आप ये आर्टिकल को पढ़ कर आप या फिर इंटरनेट का कोई वीडियो या फिर आर्टिकल को लेकर खुद से की भी दवा या फिर नुस्के का उपयोग मत कीजिये ऐसा करना किसी डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद ही कोई भी दवा या फिर नुस्खा ये अपना लीजिये ।