पतंजलि पेट के कीड़े की दवा | पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा | Pet Me Kide Hone Ke Lakshan

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखा आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको पतंजलि पेट के कीड़े की दवा कोनसी है इसकी आपको डिटेल में जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है । इस के साथ ही आपको pet me kide hone ke lakshan क्या है ? पेट के कीड़े की मेडिसिन नाम क्या है और उनको कैसे सेवन किया जाता है , इसको सेवन करने से पहले आपको किस बात का ध्यान रखना होगा उसके साथ ही आपको मल में सफेद कीड़े की दवा की भी जानकारी और इस ही रिलेटेड बाकी की जानकारी भी आपको यही पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक सही से पढ़ लीजिये

पतंजलि पेट के कीड़े की दवा | पेट के कीड़े की मेडिसिन नाम

पेट में कीड़े के किसी भी उम्र के इंसान को हो सकते है जी हां ये  2 साल के बच्चो को भी हो सकते है उस ही तरह बड़े वयसक इंसान को भी ये ये प्रॉब्लम हो सकती है पर फरक इतना ही है की छोटे बच्चो में ये प्रॉब्लम ये जयदा देखने को मिलती है वही दूसरी तरफ वयसक में ये कम देखने को मिलती है । छोटे बच्चो में पेट मे कीड़े होना ये बहुत ही आम बात है जो की गलत खान पान , अक्सर बच्चे ये रबर , पेन्सिल , मिट्टी जाने अनजाने में खाते है , बिना हाथ साफ किये हाथ मुँह में डालते है , और ऐसी ही गलत आदतों के कारन ये पेट मे कीड़े पैदा हो जाते है ।

इसके बारे में थोड़ा और आगे डिटेल में बात करे तो इंसान के पेट में करीब 20 प्रकार के अलग अलग कीड़े होते है जो की कुछ कुछ बॉडी के लिए हेल्थी होतो है तो कुछ कुछ हमारी हेल्थ के लिए बुरे होते है , जिस में कुछ कुछ कीड़े ये पेट के अंदर घाव भी कर सकते है जिस के कारन हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है ।

इसके साथ ही कच्ची सब्जियों और मांस का सेवन करणे के वजह से भी पेट के अंदर ये कीड़े पढ़ जाते है और ये कीड़े ऐसे होते है जो की एक बार पेट में जाने के बाद अपनी संख्या ये बढ़ाते ही जाते है ।

पेट में कीड़े होने के लक्षण | पेट के कीड़े की टेबलेट नाम

वयसक इंसान ये उनको क्या है हो रहा है ये बता सकते है पर बच्चे ये सही से उनको क्या हो रहा है ये बता नहीं पाते है तो इस कंडीसन में पेट में कीड़े होने के लक्षण क्या है ये जान कर समज लेना बहुत ही जरुरी है । तो निचे हम आपको एक लिस्ट दे रहे है उसका आप साहरा ले सकते हो और समज सकते हो ।

1 पेट दर्द
2 गैस, एसिडिटी
3 डायरिया
4 सांस लेने में तकलीफ
5 पेट में सुजन
6 खाने में अरुचि
7 नींद नहीं आना
8 कमजोरी
9 वजन कम होना
10 एनीमिया
11 सर दर्द
12 बुखार
13 पैरों में दर्द
14 नींद में दांत पीसना
15 होंठ सफ़ेद होना
16 शरीर का रंग काला होना
17 चेहरे पर सफ़ेद दाग आना

इसके आलावा पेट के कीड़े है या ये कुछ मेडिकल टेस्ट कर भी जांच कर सकते है जिस में सब से पहले डॉक्टर ये मल की जांच कर सकते है जिस में बॉडी में कोई परजीवी है या नहीं ये पता लगा देते है । इस प्रोसेस में परजीवी के अंडे है या नहीं ये भी जाँच करते है ।

इंडोस कॉपी/कोलन कॉपी इस टेस्ट में डॉक्टर मलाशय के मार्ग में एक ट्यूब दाल कर आंत की जांच करते है । सब से आम टेस्ट ये ब्लड टेस्ट यानि की खून की जांच कर भी बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है , डॉक्टर ये मॉल की जांच करने से पहले ये खून की जांच करने की सलहा दे सकते है ।

एक्सरे, एमआरआई और कैट की टेस्ट कर के डॉक्टर इस परजीवी ने पेट के अंदर घाव किये है या नहीं इसका पता इस से पता चलता है । इसके आलावा डॉक्टर सीरोलॉजी टेस्ट और ब्लड स्मीयर करने की भी सलहा दे सकते है ।

तो ये थी बहुत ही शार्ट में पेट के कीड़ों का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट किए जाते हैं? इसकी जानकारी तो अगर इसके बारे में और भी डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप अपने डॉक्टर के पूछ सकते हो ।

बच्चों के पेट में कीड़े का इलाज  | पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा

तो चलिए अभी हम पतंजलि पेट के कीड़े की दवा , पेट के कीड़े की मेडिसिन नाम और पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा की जानकारी देख लेते है तो सारे टेस्ट करने के बाद अगर पेट में कीड़े ये मौजूद है ये पता चलता है तो उस कंडीशन में उचित दवा का सेवन ये डॉक्टर की सलाह के बाद लेनी होगी ।

एक बात आपको पहले ही बता देते है की पतंजलि पेट के कीड़े की दवा हो या फिर पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा हो आपको सब से पहले डॉक्टर की सलहा के बाद ही आपको सेवन करना होगा ।

पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा | पेट के कीड़े की टेबलेट नाम

तो अभी हम आपको पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा और पेट के कीड़े की टेबलेट नाम की जानकारी देख लेते है तो आपको ये बता देते है की आपकी बीमारी की त्रीवता कितनी है , आपकी उम्र , आपका लिंग और मेडिकल हिस्री और बाकि सब कुछ धायण में रख कर डॉक्टर सही खुराक ये तय होती है इसलिए कोई भी दवा अपनी मर्जी से सेवन नहीं करनी है ।

1 मोनपैंटेल
2 नाइटाजोक्सानाइड
3 इवेरमेक्टिन
4 पिपराजिन
5 एल्बेंडाजोल
6 इमोडेपसाइड
7 मेबेंडाजोल
8 पाइरेंटेल और मोरेंटल

एल्बेंडाजोल (Albendazole) | पतंजलि पेट के कीड़े की दवा

पेट के कीड़े की टेबलेट नाम के लिस्ट में एल्बेंडाजोल गोली ये सब से बेस्ट दवा में से एक मानी जाती है जो की पेट के अंदर जो कीड़े होते है उसका खात्मा कर देता है । इसी खुराक की बात करे तो खाने के साथ सुबह , शाम को ऐसी एक दिन में दो गोलिया ये सेवन करनी होती है । उस्सकी खुराक ये डॉक्टर आपकी कंडीशन को देख कर कम जयदा हो सकती है ।

पेट मे कीड़े की दवा मेबेंडाजोल

अगर आपके पेट में खास कर के पिनवॉर्म और हुकवर्म ऐसे परजीवी ये पाए जाते है तो इस से राहत पाने के लिए डॉक्टर मेबेंडाजोल दवा सेवन करने की सलहा दे सकते है । इसकी फिक्स खुराक ये ऐसी ही आपको बता नहीं सकते है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए । बात रही इस बात की कीमत की तो ये आपको करीब 20 से 30 रूपये के आस पास एक स्ट्रिप नजदीगी मेडिकल स्टोर में मिल जाती है ।

पिपराजिन पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा

ये पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा है जो की ओवर द काउंटर श्रेणी में आती है यानि की डॉक्टर के पर्चे के बिना आप इसका सेवन कर सकते हो , पर आप अगर डॉक्टर की सलहा के साथ ही लेते हो तो वो ही बेहतर होगा । इसकी भी खुराक ये आपकी कंडीशन को देख कर तय की जाती है ।

पेट के कीड़े होने का घरेलू इलाज (Pet ke kide ka gharelu ilaj)-

तो चलिए  अभी हम पतंजलि पेट के कीड़े की दवा , पेट के कीड़े होने का घरेलू इलाज और इस ही रिलेटेड बाकी की जानकारी देख लेते है , इसका भी सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की उचित सलाह लेना बहुत ही जरुरी है । उसके बाद ही आपको कोई भी पतंजलि पेट के कीड़े की दवा हो या फिर पेट के कीड़े होने का घरेलू इलाज करना होगा ।

नारियल | पतंजलि पेट के कीड़े की दवा

नारियल ये पुरे भारत में हर कही पर आसानी से पाया जाता है , और नारियल का इस्तेमाल ये खाने के साथ साथ अलग अलग बिमारी के इलाज में भी प्रमुख रूप से किया जाता है । पेट के कीड़े की दवा के लिए भी इसका इस्तेमाल ये सेवन किया जाता है ।

बात रही पेट के कीड़े की दवा कैसे काम करती है तो सब से पहले 1 चमच फ्रेश नारियल के किस को सुबह सुबह नाश्ते में सेवन करते हो और उसके बाद करीब तीन घंटे बाद अगर 1 ग्लास हलके दूध में 2 चम्मच कास्टर आयल मिला सेवन करते हो तो कुछ ही दिनों में आपको राहत अआप्को मिल जाएगी ।

ये प्रोसेस आपको आपके पेट के कीड़े जब तक पूरी तरह से ख़तम नहीं होते है तब तक आपको इसका सेवन करना होगा । कास्टर आयल कस सेवन ये अगर आपके बच्चे की उम्र ये 5 साल से कम है तो आपको ये सेवन नहीं करना है । इसके आलावा अगर आप हर रोज 4 से 5 चमच ये सेवन करते हो आपकी प्रतिरोधक शक्ति भी बढ़ने में मदत मिलती है ।

लहसुन

लहसुन ये पेट में मौजूद करीब हर तरह के कीड़े जो होते है उसको मिटाने के लिए इसका सेवन ये किया जाता है  । लहसुन की जो कली होती है उस में बड़ी मात्रा में सल्फर और अमीनो एसिड पाया जाता है और छोटी सी कली में एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल व् एंटीबैक्टीरियल जैसे तत्व ये भारी मात्रा में पाए जाते है ।

अभी लहसुन का सेवन कैसे किया जाये इसकी बात करे तो अगर आप रोज सुबह बिना कुछ खाये ऐसी ही डायरेक्ट 2-3 लहसुन की कलियाँ अचे से खाते हो और यही प्रोसेस करीब 7 दिन तक करते हो तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट ये देखने को मिल जायेगा ।

उसके आलावा भी दो तरीके है उसमे आप नार्मल लहसुन की चटनी है वो बना ले सकते हो और उस में सिर्फ कुछ सेंदा नमक मिक्स कर के आप सेवन कर सकते हो । ये भी तरीका पसद नहीं आया तो ये तरीका अपना लीजिये इस के लिए आपको ½ कप दूध लेने होगा और उस में ही सिर्फ 1 से 2 लहसुन की कलि को फाइन काट कर उस दूध को उबाल लेना होगा और यही आपको करीब 7 दिन तक सेवन कर लेना होगा , कुछ ही दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट ये देखने को मिल जायेगा ।

हल्दी पतंजलि पेट के कीड़े की दवा

हल्दी ये हमारे शरीर के लिए कितनी गुणकारी है ये आपको अलग से बताने की हल्दी वाला दूध ये हजारो सालो से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ने के काम में आता है । ऊके साथ ही हल्दी का इस्तेमाल ये गैस, दर्द, मरोड़ से रहात पाने के लिए भी इसका इस्तेमला किया जाता है ।

इसके इस्तेमाल करने के तरीके ये अलग अलग है जिस में आप 1 ग्लास छाछ में हल्दी का रस मिला लेते हो और सेवन करते हो और यही रस सेवन करते हो तो आपको कुछ ही दिनी में रिजल्ट ये देखने को मिल जायेगा ।

दूसरा तरीका है जिस में एक ग्लास पानी में आधा चमच ये चम्मच हल्दी पाउडर और थोड़ा सा नमक मिक्स कर के सेवन करते हो और यही घोल अगले 5 से 6 दिन तक सेवन करते हो पेट के कीड़े का खात्मा तय है ।

हल्दी का टेस्ट ये थोड़ा अलग होता है इसलिए बच्चे इसका सेवन करने से मुँह फेर सकते है ।

जीरा

भारतीय मसालों में पाया जाने वाला जीरा ये पेट से रिलेटेड जो बीमारी होती है उसको ठीक करने का काम ये करता है । इसका सेवन करना बहुत ही आसान है तो सब से सुबह सुबह आपको खाली पेट छोटा सा गुड़ का टुकड़ा का खा लेना है ।

गुड़ का सेवन करने के करीब 15 से 20 मिनिट के बाद करीब आधा चमच पिसा हुआ जीरा ये एक ग्लास पानी में किस कर के अगले 14 से 15 दिन तक रोज सेवन करना होगा कुछ ही दिन के अंदर आपको रिजल्ट ये मिल जाएगा ।

तुलसी  | पेट के कीड़े की टेबलेट नाम

हमारे बड़े बुजुर्ग कहते है की हर रोज कुछ तुलसी के पत्ते ये सेवन करने की चाहिए उस से हमारा शरीर ये स्वस्थ रहता है और ये पूरी तरह से सही भी है । इसका सेवन करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ हर रोज एक चमच ये तुसली का रस सेवन कर लेना है , या फिर इसके आलावा आपको फ्रेश तुलसी के पत्ते को भी खा सकते हो ।

लॉन्ग

वैसे तो लॉन्ग का इस्तेमाल ये ख़ास कर के मसालों में इस्तेमाल किया जाता है । लॉन्ग में बड़ी दातदा में एंटीसेप्टिक तत्व होते है जिस के कारन पेट के कीड़े ये मर जाते है और आपको इस से राहत मिल जाती है । पेट के कीड़े मारने के आलावा इसका उपयोग ये नेचरल माउथ फ्रेशनर के रूप में भी किया जाता है ।

तो चलिए अभी हम देख लेते है की इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है , तो गर्म गर्म एक कप पानी में  1 चम्मच लॉन्ग का पाउडर ये मिक्स कर लेना है और ये अचे से मिक्स कर के आपको इस पानी को ऐसे ही रख लेना है करीब 15 से 20 मिनिट के लिए ।

यही तैयार घोल को आपको एक दिन में 3 बार सेवन करना है और यही प्रोसेस आपको करीब एक हफ्ते तक कर लेना है ।

गाजर | पेट के कीड़े की टेबलेट नाम

गाजर आखो के लिए जितनी फायदेमद होती है उस ही तरह ये पेट के लिए भी उपयोगी होता है । तो अगर आप एक माध्यम आकार का गाजर सेवन करते हो तो पेट के अंदर इन्फेक्शन और पेट के कीड़े का भी खात्मा होने में मदत मिलता है ।

तो ये थी पतंजलि पेट के कीड़े की दवा , पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा और उस ही तरह हम आपको इस ही आर्टिकल में pet me kide hone ke lakshan के साथ साथ बाकी की जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा , जर्नल जानकारी के लिए ये आर्टिकल लिखा है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से कोई भी दवा या फिर नुस्के का उपयोग ये मत कीजिये क्यू की ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकरक हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई भी दवा या नुस्के का उपयोग कीजिये ।

 

Leave a Comment