हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक पर अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल पेट सफा चूर्ण के फायदे और नुकसान की जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है । आखिर ये pet saffa churan ke fayde पाने के लिए आपको इसका कैसे सेवन करना चाहिए ? आखिर ये पेट सफा टेबलेट के नुकसान होते है तो आखिर क्यू होते है ? ये pet saffa churan सही में काम करता भी है या नहीं इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको बाकी की डिटेल में जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत ता पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
pet saffa churan | पेट सफा चूर्ण
सब से पहले आपको डायरेक्ट पेट सफा चूर्ण के फायदे और नुकसान की जानकारी देने से पहले आखिर ये pet saffa churan है क्या इसकी जानकारी देख लेते है तो आपको इसके नाम से ही पता चल गया ही होगा की आखिर ये है क्या । तो फिर भी डिटेल और आसान शब्दों में जानकारी बता देते है तो सब से पहले ये Divisa Herbal इस कपनी के दौरा ये पेट सफा चूर्ण ये बनाया जाता है तो आप इसकी विश्वनीयता की जांच कर सकते हो ।
ये दवा ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारन पेट से जुड़े विकार जैसे की कब्ज और बाकी की छोटी मोठी बीमारी का इलाज करने के लिए इसका इस्तेमाल ये किया जाता है । फिर भी पुराणे से पुराना कब्ज का इलाज करने के लिए , पाचन क्रिया में सुधार लाने के लिए , पेट अचे से साफ़ होने के लिए इसका इस्तेमाल ये प्रमुख रूप से किया जाता है ।
पेट सफा चूर्ण से ही रिलेटेड एक जानकारी देते है तो ये आयुर्वेदिक दवा होने के साथ ही 11 अलग अलग जड़ीबूटी के मिश्रण से ये दवा त्यार की जाती है और ये दवा ओवर-द-काउंटर दवा होने के बाद भी ये दवा का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी बहुत ही जरुरी है । हमने अभी तक pet saffa churan की शार्ट में जानकारी देख ली आगे हम एक एक कर के जानकारी देख लेते है ।
पेट सफा चूर्ण के घटक / सामग्री Pet Saffa Churna ingredients in Hindi
जैसे की आर्टिकल के पहले ही हिस्से में कहा था की इस में करीब 11 अलग अलग आयुर्वेदिक तत्व को मिलाकर ये त्यार की जाती है तो उसकी थोड़ी बहुत जानकारी देख लेती है ।
कैस्टर
तो कैस्टर ये सब से बेस्ट बॉडी क्लीन्ज़र में से एक है जो की बॉडी के अंदर जो जहरीले तत्व होते है वो बॉडी से बहार करने के लिए इसका इस्तेमाल ये किया जाता है उसके साथ ही इसका उपयोग ये पेट को अचे से साफ़ होने के लिए और शक्तिशाली रेचक भी है ।
अरंडी का तेल | pet saffa churan
ये जो अरंडी का तेल होता है वो खास कर के बालो की मजबूती के लिए इस्तेमाल किया जाता है पर इसका इस्तेमाल ये पेट के जो जंतु त्यार होते है उसका ख़ात्मां करने के लिए होता है ।
त्रिफला | pet saffa har rog dafa
त्रिफला ये पेट साफ होने के लिए मदत करता है उस ही तरह पाचन क्रिया को भी मजूबत करने के लिए इसका इस्तेमाल ये किया जाता है ।
जीरा पाउडर
पेट की कोई भी प्रॉब्लम हो तो सब से पहले जीरा पाउडर सेवन करने के लिए कहा जाता है क्यू की सब से पहले ये ये प्राकृतिक पाचन बूस्टर है जिस के कारन खाना ये जल्दी पचने में मदत मिलती है । जीरा ये नेचरल तरह से ठंडा भी होता है उसके कारन बॉडी के लिए बहुत फायदेमद होता है । अगर आप गर्म पानी में जीरा पाउडर मिलाकर सेवन कर लेते हो तो कुछ ही मिनिट में आपको रिजल्ट ये देखने को मिल जाता है ।
पेट सफा चूर्ण के फायदे और नुकसान | pet saffa churan ke fayde
तो आर्टिकल के इस हीस्से में देख लेते है की पेट सफा चूर्ण के फायदे क्या क्या तो एक बहार आपको फिर से बता देते है इस इसका सेवन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह ये लेनी होगी उसके बाद ही कोई भी दवा का सेवन करना होगा ।
कब्ज से राहत | pet saffa har rog dafa
आज कल कब्ज की प्रॉब्लम ये बहुत ही बड़ी बन गए है और कब्ज ये ऐसी बिमारी है जो की अपने साथ बाकी की भी बिमारी ये फ्री में लेकर आती है जिस के कारन और भी जयदा तकलीफ पैदा हो जाती है ।
पेट में हुए भारीपन को दूर करता है | pet saffa churan ke fayde
बहुत बार कुछ भी खाने के बिना ही पेट में अलग तरह का भारीपन ये लगता है । कभी कभी इसके साथ पेट दर्द भी होने लग जाता है तो ऐसे कंडीशन में भी पेट सफा चूर्ण का सेवन करने से मदत मिल जाती है ।
अगर आपको बार बार गैस की प्रॉब्लम होती है तो उसके लिए भी ये बहुत फायदेमद होती है गैस के कारण जो सर भारी हो जाता है , बाकी की प्रॉब्लम भी आपको होती है तो उसका इलाज भी इस चूरन से होने में मदत मिलती है ।
पेट के साथ साथ आंतों की सफाई करने के काम ये बहुत फायदेमंद होता है और अगर आपकी आंतों सही से साफ होंगी तब ही आपको मल त्याग करने में आसानी हो जाती है और एक तरह से शरीर भी फिट रखने के लिए इसका इस्तेमाल ये होता है ।
आज कल बहुत से लोगो को पेट में एसिड बनने की प्रॉब्लम होती है उसके इलाज के लिए भी डॉक्टर की राय के बाद आप इसका सेवन कर सकते हो । इसके साथ हमने आपको पहले ही कहा था की पुरानी कब्ज का इलाज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल ये होता है ।
इसके साथ ही इस पेट सफा चूर्ण के फायदे ये बहुत है वो आपको आपके डॉक्टर ही बता सकते है ।
पेट सफा चूर्ण के नुकसान / दुष्प्रभाव | pet saffa churna side effects in hindi
सब से पहले आपको डॉक्टर की राय के अनुसार ही ये पेट सफा चूर्ण का इस्तेमाल करना चाहिए । इसकी खुराक ये आपकी कंडीसन कैसी है , आपकी मेडिकल हिस्री , लिंग , वजन सब कुछ देख कर डॉक्टर जितनी खुराक बोलते है उतनी ही लेनी है । अगर आपने ये सब कुछ अचे से कर लिया तो तो इसके साइड एफ्फेट होने का चास ये बहुत ही कम रहता है ।
kabhi गलती से इसकी खुराक ये जयदा हो गए तो साइड इफ़ेक्ट के रूप में आपको दस्त लग सकते है । और अगर आप ये बार बार जयदा सेवन कर लेते हो तो आपको एक दिन में बार बार मॉल त्यार करने लग सकता है जिस के कारन आगे चल कर कुपोषण जैसी सीरियस बिमारी का सामना करना पढ़ सकता है । आपको कोई भी ये पेट सफा चूर्ण सेवन करने के बाद साइड इफेक्ट ये दीखता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर की राय ये ले लीजिये ।
पेट सफा का सेवन कैसे करे | pet saffa churan
अभी तक हमने ये pet saffa churan क्या है ? पेट सफा चूर्ण के फायदे और नुकसान ? क्या है और बाकी की जानकारी देख ली तो अभी हम आखिर ये पेट सफा का सेवन कैसे करे इसकी जानकारी देख लेते है तो सब से पहले जैसे की हमने आपको पहले ही कहा है की इसकी खुराक ये तय नहीं है ये आपको डॉक्टर की सही से बता सकते है आपकी जांच कर के ।
फिर भी हम आपकी जर्नल जानकारी के लिए बता देते है तो 2-3 चम्मच पेट सफा पाउडर को आपको लेना है और ये आपको डायरेक्ट गर्म पानी में अचे से मिक्स कर के हर रोज या फिर 6 दिन आप रात को सोने से पहले इसका सेवन कर सकते हो । एक बार फिर से ये सिर्फ जर्नल जानकारी है आप डायरेक्ट सेवन मत कीजिये सब से पहले डॉक्टर की सलाह ये ले लीजिये ।
Pet Saffa कहां से खरीदे और इसकी कीमत क्या है?
अभी अंतिम में बार रही इस Pet Saffa कहां से खरीदे और इसकी कीमत क्या है तो सब से पहले ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर में और आज कल ऑनलाइन स्टोर में भी बहुत ही आसानी से मिल जाता है। बात रही इसकी कीमत की तो 120 ग्राम की एक बॉटल ये आपको करीब 80 रूपये के आस पास मिल जाती है ।
तो ये थी पेट सफा चूर्ण के फायदे और नुकसान क्या है , pet saffa churan ke fayde सही से होने के लिए आपको क्या क्या करना होगा इसकी जानकारी देख ली तो एक बात बता देते है इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए लिखा है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और आर्टिकल या फिर वीडियो देख कर आप इसका सेवन मत कीजिये सब से पहले डॉक्टर की उचित सलहा लेने के बाद ही आपको इसका सेवन कर लेना होगा । आपको खुद से इसका सेवन कभी भी नहीं करना चाहिए यानि की अपनी मर्जी से ।