हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज के इस इस आर्टिकल में आपको एक और पर्सनल हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको मलद्वार में खुजली की दवा कोनसी है आखिर ये मलद्वार में दर्द होना ये किस बीमारी का लक्षण है , मलद्वार में जलन की दवा क्या है इनके क्या क्या साइड इफ़ेक्ट होते है , आखिर ये मलद्वार में जलन , खुजली क्यू होती है , और आपको डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए इस सब की जानकारी एक साथ साथ आपको मलद्वार में खुजली की दवा के रिलेटेड लगभग करीब आपके सारे सवाल के जवाब आपको यही पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
मलद्वार में खुजली की दवा | मलद्वार में जलन की दवा
ये मलद्वार में खुजली की दवा , मलद्वार में दर्द होना इन सब की जानकारी देने से पहले कुछ अहम् बात जान लेते है तो सब से इस बीमारी को अग्रजी भाषा में प्रूराईटिस एनी इस नाम से जाना जाता है । गुदा में खुजली होना ये बहुत ही बुरा अनुभव होता है जिस में एक तो इंसान का मन भी हुआ तो इंसान खुजा नहीं सकता है और उसके साथ प्राइवेट पार्ट में नमी , डेली का काम , कपडे का स्किन के साथ सम्पर्क होने के कारन हालत ये और भी जयदा खराब हो जाती है । यही तक नहीं सब से बुरी कंडीशन में मल द्वार में खुजली के कारन से सेकेंडरी संक्रमण का भी ख़तरा ये और भी जयदा बढ़ जाता है । ये जो संक्रमण होता है वो सिर्फ मल द्वार में ही नहीं बलकि मुँह के हिस्से से बॉडी के अंदर भी जा सकता है और कंडीशन को और भी जयदा खराब कर सकती है ।
अगर हम ऊपर से मल द्वार में दर्द होना , मलद्वार में खुजली का कारन की बात करे तो कृमिरोग हो सकता है , बवासीर ये एक प्रमुख कारन हो सकता है उसके साथ ही गलत खान पान का सेवन करने के कारन उसके साथ ही कोई फंगल संक्रमण के के कारन भी खुजली हो सकती है और एंटीबायोटिक्स का साइड इफेक्ट होने के कारण और जैसे प्राइवेट पार्ट की सफाई नहीं होने के कारन भी ये प्रॉब्लम आ सकती है उसके साथ ही बहुत ही जयदा प्राइवेट पार्ट की सफाई रखने के कारन भी ये प्रॉब्लम आ सकती है ।
गुदा में खुजली या प्रूराईटिस एनी के क्या कारण हैं?
अभी हम देख लेते है की आखिर ये गुदा में खुजली या प्रूराईटिस एनी के क्या कारण हैं?
बहुत कम सफाई | मलद्वार में दर्द होना
जी हां ये प्राइवेट पार्ट होने के कारन इसकी सही से सफाई रखना ये बहुत ही जरुरी है उसके साथ ही प्राइवेट पर की जगह ये खुली हुई नहीं रहती है तो बहुत चास होता है की मल, पसीना और गंदगी ये बहुत ही आसानी से अपनी जगह बना लेनी है तो ऐसे समय में हमेशा आपको धायण से मलद्वार की सफाई रखनी होगी । उसके साथ ही आप जी अंडर गरमेन्स्टर्स पहनते हो वो ही साफ़ है या नहीं वो देख लीजिये की डायरेक्ट स्किन के साथ संबध होता है तो वो भी साफ़ ही होने चाहिए ।
बहुत अधिक सफाई
जैसे की बहुत कम सफाई के कारन भी ये प्रॉब्लम हो सकती है उसके साथ ही अगर हद से जयदा बहुत अधिक सफाई हो तो भी ये दिकत का कारन हो सकता है जैसे की अगर आप हानिकारक साबुन या फिर ऐसा ही कुछ आप बार बार इस्तेमाल करते ही तो जाहिर सी बात है कभी तो साइड इफ़ेक्ट ये देखने को मिलेगा ही ।
खुजली । मलद्वार में दर्द होना
अगर आपको खुजली की बिमारी है तो ये जो खुजली का संक्रमण होता है वो अक्सर शरीर के अलग अलग पार्ट में फैलने लग जाता है । तो ऐसे कंडीशन में आपको अपना ध्यान रखने की बहुत जयदा जरुरत होती है ।
गलत खान पान ।
जैसे की हमने पहले ही बता दिया है की जयदा बियर का सेवन करने के कारन , जयदा मीठा ख़ास कर के चॉकलेट , दूध या फिर जयदा मसाले वाला खाना सेवन करने के साथ साथ टमाटर या फिर खट्टे फल जैसे मोसम्बी , नीबू या फिर संतरा का जयदा सेवन करने के बाद भी आपको ये प्रॉब्लम आ सकती है ।
दवा का साइड इफ़ेक्ट । मलद्वार में जलन की दवा
जी हां हर एक दवा के अपने अपने फयदे भी होते है उसके साथ ही उसके साइड एफ्फेट भी होते है तो कुछ कुछ दवा या फिर एंटीबायोटिक का सेवन करने के कारन आपको ये प्रॉब्लम आ सकती है ।
कपडे । मलद्वार में खुजली की दवा
जैसे की हमने पहले ऊपर कहा था की गंदे कपडे पहनने से भी ये प्रॉब्लम होती है उसके साथ ही बहुत ही टाइट कपडे पहने के कारन या फिर ऐसे अलग ही मटेरियल के कपडे पहनने के कारण ये प्रॉब्लम होने का चास जयदा होता है ।
बवासीर के मस्से | मलद्वार में जलन की दवा
अगर आपकी उम्र ये जयदा है और आपको मलद्वार में दर्द , खुजली हो रही है और उसके साथ ही छोटे छोटे मस्से का भी अहसास हो रहा है तो जयदा चास है की ये बवासीर के कारन ही हो रहा हो ।
गुदा में खुजली या खारिश के लक्षण
मलद्वार में खुजली की दवा , मलद्वार में जलन की दवा की जानकारी देखने से पहले हम गुदा में खुजली या खारिश के लक्षण देख लेते है क्यू की बीमारी का इलाज करने से पहले बीमारी कोनसी है वो पता हो तो उसका इलाज कारन बहुत ही आसान होता है ।
तो मलद्वार में खुजली की तो होती है उसके साथ ही बहुत बार मलद्वार के अंदर के हिस्सों में भी खुजली हो सटी है और उसके साथ ही मलद्वार में दर्द ये कम भी हो सकता है या फिर कंडीशन बहुत ही ख़राब हो तो असहनीय दर्द और खुजली हो सकती है । कभी कभी प्राइवेट पार्ट में सूजन भी हो सकती है और मलद्वार के आस पास की स्किन ये लाल हो सकती है , कुछ पार्ट की स्किन ये सुखी भी हो सकती है ।
गुदा में खुजली, जलन और सूजन दूर करने के घरेलु उपाय और इलाज
तो अभी हम देख लेते है की मलद्वार में खुजली की दवा क्या है और क्या इसका इलाज ये घरेलु उपाय हो सकता है या नहीं तो जी हां इस का इलाज हो सकता है पर आपको सब से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ये जरूर लेनी चाहिए ।
सेब का सिरका
ये जो सेब का सिरका होता है उस से मलद्वार में दर्द होना , या फिर खुजली हो उसका इलाज ये आसानी से हो जाता है । इस सेब के सिरके से यीस्ट और फंगल इन्फेक्शन जैसे तत्व होते है जिस के कारन से आपको प्राइवेट पार्ट में खुजली से राहत ये आसानी से मिल जायगी । इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है आपको एक ग्लास पानी में ये सेब के सिरके के सिर्फ 2 चमच ये आपको दाल लेने है और ये आपको पानी डायरेक्ट ऐस ही सेवन कर लेना है और अगर आपको बहुत ही जयदा तेज रिजल्ट चाहिए तो आप एक बड़ा सा तब या फिर फैली हुई बालटी रख लीजिये उसको पूरा पानी से भर लीजिये और इस पानी में आपको सेब के सिरका मिला लेना है ये प्रोसेस आपको तब तक करनी है जब तक आपकी बीमारी सही ना हो जाये ।
लहसुन
लहसुन में एंटीसेप्टिक , एंटीबायोटिक और ऐसे ही अलग अलग तत्व ये पाए जाते है जिस के कारन आपको खुलजी से राहत मिल सकती है तो आपको पता है क्या मलद्वार में खुजली ये पेट के अंदर जो कीड़े होते है उस से भी होती है तो उसके लिए आपको लहसुन को जयदा से जयदा सेवन कर लेना होगा उसके लिए आप साबुत तो नहीं सेवन कर सकते हो पर अपने आहार में सेवन कर सकते हो । अगर आप डायरेक्ट ऐसे ही लहसुन को सेवन कर सकते हो तो आप डायरेक्ट 3 से 4 लहसुन के पालियां को हर सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हो ।
उसके अलाव अगर आप दूध में आधे चम्मच लहसुन की पेस्ट मिला लेते हो और ये उबाल कर सेवन करते हो तो आपको बेस्ट रिजल्ट ये आपको देखने को मिल जायेगा ।
नारियल का तेल
नारियल के तेल में कितने गुणकरका तत्व होते है ये आपको अलग से बताने की बात नहीं है एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल जैसे तत्व इस तेल में पाए जाते है । तो आप इसका दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो जिस में सब से पहले आप आपने आहार में इस नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हो उसके साथ ही अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट में लगा लेते हो तो राहत ये जरूर मिलने लगेगी पर आपको जितना हो सकता है उतना शुद्ध आपको नारियल का तेल इस्तेमाल करना होगा ।
एलो वेरा
एलो वेरा एक ऐसा तत्व है जो की लगभग स्किन के रिलेटेड हर एक बिमारी का इलाज करने के लिए इसका इस्तेमाल ये किया जाता है तो अगर आपको मलद्वार में सूजन, जलन और दर्द हो रहा है तो उसके इलाज में ये काम करती है उसके लिए फ्रेश एलो वेरा का रस होता है वो प्रभावित हिस्सों पर लगा लेना है और ये सिर्फ आपको 5 से 6 मिनिट तक ऐसे ही लगा कर रख लेना है और बाद में फेश पांणी से साफ़ कर लेना है ।
बवासीर के कारण खुजली और दर्द जो होता है वो भी इस ही दवा से हो जाता है उसके लिए आपको फ्रेश एलो वेरा के रस में थोड़ी सी हल्दी मिला लेनी है और ये जो पेस्ट त्यार होगा वो उस हिस्सों पर लगा लेना है
दही
दही ये पेट बिगड़ जाने पर जैसे इलाज करता है वैसे ही पेट के अंदर जो इन्फेक्शन होता है उसको भी सही करने का काम ये दही करता है उसके लिए आपको अपने प्राइवेट पर दही का लेप लगा लेना है ये आधे घण्टे तक ऐसा ही रख लेना है और उसके बाद आपको डायरेक्ट पानी के साथ साफ़ कर लेना है । इसके साथ ही अगर आप डायरेक्ट ऐसे ही 2 से 3 कटोरी सेवन कर लेते हो तो आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट ये देखने को मिल जाता है ।
मुलेठी
ये जो मुलेठी होती है वो गुदा में लालिमा उतपन्न होती है , और वैसे ही जलन और जलन भी निर्माण होती है उसके इलाज के लिए मुलेठी का सेवन ये किया जाता है । इस मुलेठी की एक और खास बात ये है की इस से ही क्जिमा और सोरायसिस के कारन जो खुजली निर्माण होती है उसका इलाज करने में मदत करता है । इसका सेवन कैसे किया जाये इसकी हम अगर बात करे तो मुलठी, इलाइची और हरीतकी का माहिम पाउडर बना लेनी है और सब की एक जैसी मात्रा को ले लेना है और इस मिश्रण की १/4 चम्मच मात्रा ले लेनी है और ये आपको एक कप पानी में मिक्स कर लेना है और इस पानी में आपको घोलिये और एक चम्मच शहद मिला लेना है और ये घोल आपको डायरेक्ट सेवन कर लेना है ।
गुदा में खुजली से बचाव के लिए कुछ जरुरी बातें
आपको सब से पहले कुछ बातो का ध्यान ये सब से देना चाहिए क्यू की ये बीमारी सुरु होने से पहले ही बचा सकते है । तो सब से पहले आपको पेट साफ़ करने के बाद आपको अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई अचे से करनी है उसके साथ ही नहाते समय जैसे आप अपने पुरे शरीर की सफाई करते हो उसके साथ ही अपने प्राइवेट पार्ट की भी सफाई कर लीजिये ।
प्राइवेट पार्ट ये बहुत ही सेससटिव होता है उसके लिए केमिकल वाले साबुन , डीओ जैसे प्रोडक का इस्तेमाल ना करे इस से संक्रमण हो सकता है । आप बेहतर रिजल्ट के लिए आप स्पेशल प्रोडक जो होते है उसका आप इस्तेमाल कर सकते हो ।
आपको गंदे कपडे , अंडर गारमेंट्स , दुसरो के गारमेंट्स आपको नहीं इस्तेमाल करनी है । उसके साथ ही आपको जयदा फिटिंग वाले कपडे आपको नहीं पहनने चाहिए । जितना हो सकता है उतना कम जोर लगा लीजिये क्यू की जयदा जोर लगा लेने से बावासीर भी हो सकता है तो इस बात का खास ध्यान रख लीजिये ।
प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है तो आपको खुद पर कण्ट्रोल रख लेना होगा क्यू की जयदा खुजली करने से सूजन और जख्म हो सकती है । सही मात्रा में पानी का सेवन कर लीजिये उसके साथ ही सही से खाना खा लीजिये ।
तो ये थी मलद्वार में खुजली की दवा कोनसी है , मलद्वार में दर्द होना ये आम बात है या नहीं , मलद्वार में जलन की दवा नाम क्या है और इस ही रिलेटेड सारी जानकारी तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी है वो सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर वीडियो देख कर आप खुद से कोई भी दवा या फिर नुस्के का उपयोग मत कीजिये । डॉक्टर की सही सलाह लेने के बाद आप सेवन कीजिये ।