मासिक धर्म के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए | पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए | पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखा आर्टिकल को लेकर और ये आर्टिकल महिलाओ के लिए है उनके मन में कुछ मासिक धर्म के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए , और कैसी करनी चाहिए इसके साथ ही पीरियड के तीसरे दिन पूजा कर सकते हैं या नहीं पीरियड के पांचवें दिन पूजा कर सकते हैं या नहीं अगर कर सकते है तो आपको किस बात का ध्यान रखना ये जरुरी होगी उसके साथ ही इसके पीछे कारन क्या है क्या आपको ये सब पर विस्वास करना भी चाहिए या नहीं ऐसे ही आपको बहुत से लोग ये भी कहते सुना होगा की  पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए तो इस सब की डिटेल में जानकारी आपको यही पर मिलेंगे इसके पीछे कुछ तथ्य है या नहीं वो भी आपके सामने रखने की पूरी कोशिश करने वाले है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक देख लीजिये आपको जरूर अनोखी जानकारी मिलेगी ।

मासिक धर्म के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए | पीरियड के पांचवें दिन पूजा कर सकते हैं

सब से पहले हमने ये जान लेने होगा की आखिर ये विषय दिमाग में आय ही कैसे ये किसी बड़ो ने बोलै होगा की ये मासिक धर्म के लिए महिलाओ के लिए ये ये नियम है ये उनको करना चाहिए वो नहीं करना चाहिए और यही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ऐसे चलते आ रहा है है पर शायद ही कोई होगा जिस को इसके पीछे का सही से कारन पता होगा हमारे पूर्वज ने बहुत सारे ऐसे ऐसे बात भी बोले है वो 21 वि सदी में भी सही से लागु होती है पर कुछ कुछ बाते ऐसे भी है जिस का आज के समय में सेन्स नहीं बनता है और ऐसे ही बातो पर विश्वास रखने से अंधश्रद्धा निर्णाम ये हो जाती है ।

आखिर आपने सोचा है क्या जो प्रोसेस ये पूरी तरह से नेचरल है वो कैसे अपवित्र हो सकती है , जिस प्रोसेस से नए जान को जन्म मिलता है वो कैसे आखिर अपवित्र हो सकती है यही नहीं अगर कोई महिला को पूजा करते समय मासिक धर्म हो जाये तो क्या उसको आशर्वाद के बदले कुछ शार्प मिलेगा , किसी ने व्रत रखा और इस बीच में गलती से मुहावरी आ जाये तो क्या उसका व्रत मान्य नहीं होगा ऐसे सवाल आपके दिमाग में आने ही चाहिए और यही सवाल आप किसी भी इंसान को पूछोगे तो मोस्टली लोग यही कहेंगे की ये पुरखो से आ रही प्रथा है 

मासिक धर्म के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए

जैसे की हमने पहले भी कहा है की हमारे पूर्वज ने बहुत सारे ऐसे कुछ कुछ नियम , बाते कही थी उसके पीछे कारन भी था पर मासिक धर्म के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए , पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं , पीरियड के तीसरे दिन पूजा कर सकते हैं या नहीं इसके पीछे भी कुछ कारन थे पर आप जैसा समज रहे हो की उन दोनों में महिला ये अशुद्ध होती है तो ऐसा कुछ नहीं है ।

आपको तो पता ही होगा कोई पूजा ये कितने समय तक चलती रहती है और पुराने जमाने में तो इस से भी लबे समय तक पूजा ये चलती थी पूजा में अनुष्ठान जो होता है वो करीब घंटो तक चलता रहा है और पूजा में सिर्फ एक जगह पर बैठना नहीं होता है बलकि पुरे मन के साथ श्रद्धा के साथ मंत्र भी बोलने पड़ते है तो मुहावरी में महिला की बॉडी में ऐसे बदलाव होते है उस के कारन थकान , दर्द और ऐसे ही अलग अलग प्रॉब्लम से गुजरना पड़ता है तो आप ही बता दीजिये इस कंडीशन में आप पूजा कर सकते हो या नहीं ।

Also read पीरियड में पेट दर्द की टेबलेट नाम

इसके साथ ही बात रही शुदादः की पूजा के समय इस लिए भी नहीं बैठेंने किया जाता था क्यू की आज के इस समय के जैसे अलग अलग साधन भी आ चुके है जिस की मदत से पहले जैसे दाग लग जाते थे कपडे भी खराब हो जाते थे तो इस लिए ही महिलाओ की सुविधा के लिए ये नियम बनाये थे और उस ही कारन से महिला को कोई असुविधा ना हो इसलिए इन दिनों में अलग से सोने के लिए जगह दी जाती थी इसके पीछे और ऐसा कारन नहीं था पर धीरे धीरे समय के साथ साथ इस कारन के बजाए कुछ और ही कारन समाज ने महिलाओ पर थोप दिए

पर पहले भी महिलाओ को मानसिक तोर पर पूजा करने से रोका नहीं जाता था ये आपको भी जानने की जरूरत है । हमने जितनी भी रीसर्च की उस में कही ओर भगवान् ने ऐसा नहीं कहा है की तुम्हारी अभी मुहावरी चल रही है इसलिए में तुम्हारी प्राथना स्वीकारक नहीं करूँगा ये हर किसी का अपना अपना बेलिफ है आपको क्या करना है क्या नहीं ये हम नहीं बताने वाले है इस आर्टिकल से आप आर्टिकल पढ़ लीजिये और बाकी तो आप समझदार हो ही ।

पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए | पीरियड के तीसरे दिन पूजा कर सकते हैं

बहुत से लोगो के मन में ये भी अभी सवाल आया होगा की पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए इसके पीछे का क्या राज है तो हर के महिला का शरीर ये अलग अलग होता है और मुहावरी भी साधरण ये 3 दिन 5 दिन या फिर कभी कभी 7 दिन भी चलती है तो पीरियड सही से आने के लिए महिला की बॉडी का तापमान ये सही होना चाहिए यानि की थोड़ा बहुत गर्म होना चाहिए ।

तो इस कंडीसन में अगर आप बाल धो लेते हो तो बॉडी का तापमान ये अचानक से कम हो जाता है और अगर आपने पीरियड के शरू के ही दिनों में अगर नाहा लिया तो पीरियड खुल कर आने में प्रॉब्लम आ जाती है इसलिए जितना हो सकता है उतना एक तो पीरियड के बाद या फिर कम से कम पीरियड के पहले 3 दिन बहुत ही जरुरी होते है तो दिन दिन के बाद अगर बाल धो लेते हो तो वो बेस्ट होगा ।

पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं

ये भी हर किसी की अपनी अणि चॉइस हो सकती है और अपना अपना बिलीफ होता है तो आप भी अपने अनुसार तय कर सकते हो पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं ये आप कोनसा सिंदूर लगा रहे हो यानि की वो बंधन सिंदूर है या नार्मल सिंदूर है इस पर भी निर्भर होता है सिंदूर से जुए हुए नियम भी बहुत अलग अलग है इसलिए हम आपको एक बताने वाले नहीं है ।

तो ये थी मासिक धर्म के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए और कैसे करनी चाहिए इस से जुए हुए नियम क्या है इसके पीछे का सइंस क्या है उस सब की जानकारी हमने देने की कोशिश की उसके साथ ही पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए , पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं इसकी हमने जानकारी लिखी है तो आपको बता देते है की हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य कोई भी प्रथा को निचा दिखाना नहीं है अगर हमारी बातो से किसी को बुरा लगा हो तो हम पहले ही माफ़ी मांगते है ।

1 thought on “मासिक धर्म के कितने दिन बाद पूजा करनी चाहिए | पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए | पीरियड में सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं”

Leave a Comment