शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे | नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैंहेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग इ तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है , इसके साथ ही आपको नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट , नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें , यही नहीं इसके साथं ही चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे इसकी भी जानकारी भी आपको यहाँ पर मिलने वाली है उसके साथ ही क्या ये सच में काम करती भी है या नहीं और ये टेस्ट कितने सही होते है इसके कुछ सइंटिफ़िक आधार है या नहीं इस सं की डिटेल में जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Shampoo Se Pregnancy Test In Hindi

तो सब से पहले ये क्लियर कर देते है है की शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसका अभी तक कोई भी सइंटिफ़िक आधार ये मिल नहीं पाया पर इस टेस्ट का इस्तेमाल ये बहुत सालो से हो रहा है और लोगो को भी पोस्टिव रिजल्ट ये मिल रहा है । शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसके आलावा नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट , कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं ये ऐसे बहुत सारे अलग अलग ट्रिक है और ये प्रयोग ये ख़ास कर ये जो महिलाए ये डॉक्टर के पास जाना नहीं चाहती है या फिर किट का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है या फिर और कोई वजह हो सकती है उस कंडीशन में ये पूरी तरह सही रिजल्ट नहीं देता है पर एक थोड़ा बहुत अनदाजा देता है ।

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसकी सब से बेस्ट बाय ये है की इस से इस से आपकी हेल्थ पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ता है ।

कैसे काम करता है शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्‍ट 

तो चलिए अभी हम कैसे काम करता है शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्‍ट ये बात की जानकारी देख लेते है तो प्रेगनेंसी में वो भी ख़ास कर के प्रेगनेंसी के पहले कुछ दिनों में महिला की बॉडी ये ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन जिस को ही एचसीजी हार्मोन्स भी कहते है ये कहते है इसका लेवल ये बहुत जयदा है और ये मात्रा ये यूरिन से आसानी से पता चलता है जिस के कारन आप पता लगा सकते हो की रिजल्ट ये पोस्टिव है या नहीं । आप फ़िक्र मत कीजिये आपको ये टेस्ट कैसे करना है , इसका रिजल्ट ये कैसे पता करना है और बाकी सब की जानकरी आपको आगे मिलने वाली है ।

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए

आपने प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए जो किट होता है उसको इस्तेमाल करने के लिए भी एक निश्चित समय ये बता देते है वैसे ही शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसके लिए भी सही कंडीशन ये बहुत जरुरी है ।

प्रेगनेंसी की टेस्ट ये नॉर्मली पीरियड मिस होने के 10 दिन बाद करने की डॉक्टर भी सलाह देते है और नॉर्मली यही सही वक्त होता है क्यू की प्रेगनेंसी होने के बाद करीब करीब 10 दिन के बाद हार्मोस में बदलाव होने लग जाते है ।

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे 

अभी सब से जरुरी घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे वो भी खास कर के शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसकी जानकरी देने वाले है तो ध्यान से पढ़ लीजिये तो इसके लिए कुछ जयदा चीजे नहीं बस शैंपू , थोड़ा सा पानी और पेशाब की कुछ बुँदे चाहिए होती है ।

तो सब से पहले आपको एक शैम्पू की सिरह करीब 3 से 4 बुँदे ये एक ग्लास में दाल लेनी होगी और उस ग्लास में थोड़ा सा पानी ये डालना होगा पर एक बात का ध्यान रखिये की पानी ये बहुत ही धीरे से डालना होगा पर इस से झाग न हो इस बात का ध्यान ये रखना होगा ।

उसके बाद इस ही मिश्रण में सुबह का पहला जो पेशबा होता है उसकी सिर्फ कुछ बुँदे उसमे मिक्स करनी होगी ।

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें?

आर्टिकल के इस पार्ट में शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें इसकी जानकारी देख लेते है तो जब रिजल्ट ये पोस्टिव ये होता है तो आपने जो शैम्पू का मिश्रण त्यार किया होगा वो झागदार होने लग जायेगा तो आप समज लीजिये आप प्रेग्नेंट हो ।

जब ये मिश्रण में किसी भी तरह का बदलाव ये नहीं देखने को मिलता है तो रिजल्ट ये नेगेटिव है यानि की आप प्रेग्नेंट नहीं हो ये समज लीजिये ।

कितना सही होता है शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट 

अभी सब से लास्ट में शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने पर जो रिजल्ट मिलता है वो सही होता है या नहीं तो इसका अगर सही जवाब दे तो 50 % ही सही होता है तो आप ही सोचिये इस पर आपको ट्रस्ट करना चाहिए या नहीं तो हमारे ख्याल से अगर रिजल्ट ये 50 % आ रहा है तो इसका कुछ भी मतलब नहीं है अगर आपको सही रिजल्ट चाहिए तो आप मार्किट में जो pregnancy kit मिलते है उसका आप उपयोग कर सकते हो वो करीब 40 रूपये से आसानी से मिलते है ।

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

अभी तक हमने आपको शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसकी जानकारी देख ली तो अभी हम नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें इसकी जानकारी देख लेते है । तो नमक तो हर घर में होता है तो आपको इस प्रयोग के लिए भी सुबह का पहला पेशाब चाहिए होता है इसलिए आपको वो एक कप में कलेक्ट कर लेना है और उस में थोड़ा सा नमक ये दाल लेना है और कुछ समय के बाद उस में बुलबुले नजर आते है तो आप समज लीजिये की आपके पास खुश खबर है ।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे

नमक के साथ साथ चीनी भी हर घर में आसानी से पाया जाता है इसलिए भी आपको सुबह का पहला पेशाब आपको एक कप में जमा करना है और उस में थोड़ी सी  चीनी ये मिक्स करनी है । अगर वो चीनी ये कुछ ही समय में घुल जाती है तो आप समज लीजिये आप प्रेग्नेंट नहीं हो और अगर उस मिश्रण में चीनी ये ऐसे ही रह जाती है तो बहुत हद तक रिजल्ट ये पॉजिटिव है ।

कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं

नमक , चीनी , शैम्पू के आलावा भी एक और तरीका पॉपुलर है और वो है कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं तो आपको बाकी के प्रयोग के जैसे ही आपको सुबह का पहला पेशाब ये लेना है और एक दूसरे ग्लास में थोड़ी सी कोलगेट की पेस्ट ये लेनी है और उस ही गलास में आपने जो पेशाब जो लिया था उसको कोलगेट वाले ग्लास में दाल लेना है ।

तो अगर आप प्रेग्नेंट हो तो उस कोलगेट का पेस्ट का रंग ये बदल जायेगा जिस में वो पेस्ट ये हलका नीला रंग का हो जायेगा या फिर थोड़ा बहुत झाग जैसा आपको देखने को मिलता है तो आपके पास गुड न्यूज़ है और कुछ भी बदालव नहीं होता है तो टेस्ट नेगेटिव है समज लीजिये ।

तो ये थी कुछ शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें , नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें, कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं और इस ही रिलेटेड जो जो घरेलु तरिके है जिस से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है उसकी जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जनरल जानकारी के लिए ही लिखी है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर की भी नुस्के का प्रयोग मत कीजिये ।

हमारी राय में ऐसे सब तरिके सिर्फ और सिर्फ वक्त की बर्बादी है , इन सब से आलावा अगर आप बाजार में जो प्रेगनेंसी टेस्ट आते है उसका उपयोग ये कीजिये वो ब्रांड के अनुसार 98 % सही होते है वही दूसरी तरफ ये देसी नुस्के 50 % तक ही सही होते ही तो अगर आप एक बार टेस्ट करते हो तो आप किस पर ट्रस्ट करोगे और अपना कॉन्फूशन बढ़ाओगे इस से सही तो 50 -10 रूपये की किट से टेस्ट कर के मन को भी शांति हो जाएगी और हां ये किट भी हर समय सही नहीं होते है इसलिए हेल्थ की कोई भी बात हो डॉक्टर की ही राय ये बेस्ट और सही होती है ।

 

Leave a Comment