सबसे खतरनाक नींद की गोली | नींद की गोली के फायदे | ज्यादा गोली खाने से क्या होता है

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो हमने कुछ दिन पहले नींद की गोली कोण कोण सी है उसकी हमने जानकारी दी थी और उसके ऊपर बहुत सारे लोगो का ये सबसे खतरनाक नींद की गोली कोनसी है , सबसे पावरफुल नींद की गोली ऐसे सवाल आये थे तो उसकी की ही सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है उसके साथ ही आखिर ये नींद की गोली के फायदे और नुकसान क्या है इसके हमारे हेल्थ के ऊपर क्या असर होगा नींद की गोली का असर कितनी देर तक रहता है इस सब के साथ साथ आपके मन में जो भी सवाल है उस के जवाब आपको यही पर मिलने वाले है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक देख लीजिये ।

सबसे खतरनाक नींद की गोली

सबसे खतरनाक नींद की गोली कोनसी है , नींद की गोली कितनी खानी चाहिए इस की जानकारी देने से पहले हम आपको बता देते है की ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर खुद की मर्जी से कोई भी दवा का सेवन मत कीजिये और ना ही कोई भी गलत काम कीजिये अगर आपने कुछ भी ऐसा किया तो हम इसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे आप ही पूरी तरह से जम्मेदार होंगे ।

अगर आपको नींद से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम है यानि की आपको नींद जयदा नहीं अति है , अनिद्रा की प्रॉब्लम है तो आप तुरंत ही सबसे खतरनाक नींद की गोली का सेवन करने मत जाओ । तो आपके दिमाग में ख्याल आया होगा तो क्या करे इस कंडीशन में तो सब से पहले आपको इस कंडीशन का पता करना होगा उसके लिए आप डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करवा सकते हो । और सही से कारन पता करने के बाद आप उस पर उपचार कर सकते हो और क्या पता सबसे खतरनाक नींद की गोली की जरूरत ही ना पड़े आपको ।

आपको ये नींद ना आने की बीमारी जितनी छोटी लगती है वो उतनी छोटी बीमारी नहीं है क्यू की इस के परिणाम ये बहुत ही गंभीर होता है तो इसलिए आपको समय से पहले ही आपको इसका इलाज करना होगा ।

सबसे खतरनाक नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

अभी हम देख लेते है की सबसे खतरनाक नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस क्या है तो आपको बता देते है की इस की प्राइस ये फिक्स नहीं होती है क्यू की डॉक्टर ने आपको कोनसी दवा दी है उसकी खुराक कितनी है , कोनसे ब्रांड की दवा आपको दी है ये सब कुछ देख कर सबसे खतरनाक नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस तय होता है । इस में एक और ख़ास बात ये है की ये सबसे पावरफुल नींद की गोली होने के कारन आपको डॉक्टर की पर्ची के अलावा आपको ये दवा नहीं मिल सकती है ।

1  KASLOL ( कसलोल )
2 XANAX
3 अल्प्राजोलम 0.5 ( alprazolam 0.5 )
4 Alprax 0.5
5 रेस्टिल ( RESTYL )
6 लोपेज एमडी 2 ( Lopez MD 2 )
7 एल्प्रैक्स 0.5
8 अल्प्राजोलम 0.25  ( alprazolam 0.25 )
9 लोनाज़ेप एमडी 0.5 ( Lonazep MD 0.5 mg )
10 जैपिज़ 0.25 ( Zapiz 0.25 )

सबसे खतरनाक नींद की गोलियां कैसे काम करती हैं | नींद की गोली कितनी खानी चाहिए

इस हीसे में देख लेते है की ये जो सबसे पावरफुल नींद की गोली वो कैसे काम करती है तो आपको ये नींद क्यू नहीं आ रही है ये कारन पता कर के डॉक्टर आपको नींद की गोलिया ये देते है । कारन के अनुसार गोली की रचना भी बदल जाती है । जैसे की डिप्रेशन के कारन नींद नहीं आ रही है तो उसके लिए अलग दवा होती है और अल्जाइमर रोग, पार्किंसंस रोग, अतिसक्रिय थायरॉयड के कारन ये प्रॉब्लम होती है तो भी उसके अनुसार के दवा होती है यानि की अंत में अगर आपको नींद नहीं आ रही है तो आपके लिए ये सबसे खतरनाक नींद की गोली ही काम करेगी ऐसा नहीं है ।

बहुत सारे सबसे पावरफुल नींद की गोली ये सेवन करने के बाद दिमाग में ऐसे केमिकल को रिलीज करता है जो की दिमाग को शांत करता है ओर्ब उस के कारण आपको नींद ये आने लग जाती है ये बेहद ही सिंपल एक्सप्लेशन है ये दवा कैसे काम करती है ।

Also read नींद आने की सबसे Best टेबलेट्स, गोली, दवा

नींद की गोली का असर कितनी देर तक रहता है | सबसे पावरफुल नींद की गोली

ये नींद की गोली का असर कितनी देर तक रहता है ये आप कितनी खुराक लेते हो आपकी हेल्थ कंडीशन कैसी है , आपकी उम्र , लिंग ये सब कुछ देख कर आपको नींद की गोली का असर कितना होगा ये तय होता है । इसके साथ ही आप कोनसी दवा सेवन कर रहे ही यानि की कितनी पावर की ले रहे हो उस ओर भी निर्भर होता है ।  तो बिना कुछ देख ये बताना बहुत ही कठिन है इसका असर कितना होगा इसकी अचूक जानकारी ये आपको डॉक्टर ही बता सकते है इसलिए आपको भूल कर भी अपने मन से सेवन नहीं करना है ।

ज्यादा गोली खाने से क्या होता है | सबसे खतरनाक नींद की गोली के दुष्प्रभाव क्या हैं?

हर एक दवा के अपने कुछ फायदे भी होते है उसके साथ ही इसके नेगेटिव इफ़ेक्ट भी होते है ये आप ध्यान से समज लीजिये । ये साइड एफ्फेट किसी किसी को होते है तो किसी किसी को नहीं होते है । तो सब से पहले ऐसे दवा का सेवन करने के बाद हैंगओवर ये फील होने लग जाता है और हैंगओवर होने के बाद क्या क्या होता है ये आपको अलग से बताने की जरूरत नहीं है । सब से पहले आपको रोज के काम करने में प्रॉब्लम आ जाती है । काम पर फोकस नहीं कर पाते हो उसके साथ ही निचे हम आपको एक लिस्ट दे रहे है वो वो आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते है ।

1 मतली
2 थकान
3 बासी मुंह
4 सिरदर्द
5 रेस्टिल ( RESTYL )
6 कमजोरी
7 कब्ज या दस्त
8 गैस और पाचन संबंधी  समस्याएं

इसके अलाव भी इस सबसे खतरनाक नींद की गोली के साइड एफ्फेट हो सकते है तो कुछ भी ऐसा अजीब सा फील होने के बाद तुरंत डॉक्टर की सलाह ले लीजिए ।

ज्यादा गोली खाने से क्या होता है

नींद की कोई ये कोई परमानेंट इलाज नहीं है और अगर आपने ज्यादा गोली सेवन कर ली तो आप बेहोश भी हो सकते हो और यही नहीं और अगर आपकी किस्मत ये बुरी हुई तो आपकी जान को खतरा भी हो सकता है यानि की कुछ घंटो की नींद की बजाये पूरी लाइफ ही नीद्ग में जा सकते हो । इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी नींद की गोली का सेवन नहीं करना चाहिए और बात रही गलती से अगर आपने सेवन कर लिया तो सब से पहले आपको टेशन में नहीं आना है और मेडिकल हेल्प ये जल्दी से मांगा लेनी है ।

नींद की गोली कितनी खानी चाहिए और सावधानिया 

आपको नींद की गोली कितनी खानी चाहिए ये आपकी कंडीशन देख कर डॉक्टर ही तय कर सकते है और इसके साथ ही आपको अगर कोई बीमारी है , कोई पहले से दवा चल रही है ये आपको डॉक्टर को क्लियर बता देनी है क्यू की इस से भी डॉक्टर दवा को बदल सकते है । आपको सब से पहले ये भी पूछ लेना होगा की क्या सबसे खतरनाक नींद की गोली सेवन करने के आलावा भी कोई और रास्ता है या नहीं ।

आप डॉक्टर को लौ कम पावर की गोली देने के लिए भी एक बार रिक्वेस्ट कर के देख सकते हो । दवा का सेवन करने से पहले आपको उस दवा की सही से जांच कर लीजिए यानि की डॉक्टर से पूरी डिटेल पूछ लीजिये इसकी खुराक क्या है , आपको ये दवा कब और कैसी लेनी है , इसके साइड इफ़ेक्ट क्या क्या हो सकते है उसकी भी आप सही से जानकारी ले लीजिये । ये दवा कब बंद करनी है इस सब की भी जानकारी आप पहले से ही रख लीजिए ।

साइड इफेक्ट से बचें –

जी हां नींद की गोली के फायदे है उसके साथ ही इसके साइड एफ्फेट भी है तो आपको उस दवा के क्या क्या साइड इफ़ेक्ट हो सकते है ये आपको डॉक्टर से जान लेना होगा उसके साथ ही आपको सही से उतनी ही खुराक और उस ही समय पर लेनी है आपको कोई दवा का ओवरडोज ये नहीं करना है और कुछ साइड इफ़ेक्ट हो रहा है ये फील हो रहा है तो आप डॉक्टर से तुरंत राय ले सकते हो ।

नींद की टेबलेट छोड़ने से पहले –.

ये सबसे पावरफुल नींद की गोली कोई आम दवा नहीं है की इतने दिन होने के बाद आप खुद से बंद कर सकते हो । बल्कि अपने जैसा दवा को सेवन करने से पहले डॉक्टर की राय ली थी वैसे ही आपको दवा को बंद करने से पहले भी राय लेनी चाहिए । बहुत सारे दवा का सेवन बंद करने से पहले उसकी मात्रा ये धीरे धीरे कम करनी होती है और ये सबसे खतरनाक नींद की गोली उन ही दवा में से एक है । क्यू ये दवा की आदत ये हो जाती है तो आप एकदम से बंद करोगे तो सीरियस इफ़ेक्ट ही सकते है ।

तो ये थी सबसे खतरनाक नींद की गोली का नाम क्या है , नींद की गोली के फायदे और इस ही रिलेटेड हमने आपको ज्यादा गोली खाने से क्या होता है जैसी और भी अलग अलग टॉपिक को कवर किया है और आपको बात दिया है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा गया है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर और और पढ़ कर खुद से की भी दवा या फिर नुस्के का उपयोगं मत कीजिये क्यू की ये ऐसे करना आपकी सेहत के लिए बुरा हो सकता है । इसलिए डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद ही की भी दवा का सेवन कीजिये ।

Leave a Comment