हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो एक के इस आर्टिकल में आपको सांवली स्किन के लिए क्रीम इसकी डिटेल में जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है । आखिर ये चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है इस ही तरह इस सांवली स्किन के लिए क्रीम के क्या कुआ फायदे है और उसके नुकसान क्या है इस सब के साथ साथ इसको इस्तेमाल करने से पहले आपको किस किस बात का ध्यान ये रखना होगा इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको बाकी की भी डिटेल में जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।
आपको सांवली स्किन के लिए क्रीम कोनसी है इसकी जानकारी देने से पहले आखिर ऐसे क्रीम आपके लिए जरुरी भी है या नहीं तो कुछ लाइन में देख लेते है तो एक बात आप अचे से समज लीजिये की इस दुनिया में ऐसे कोई भी क्रीम नहीं है जो की आपको एकदम से सावाले से गोरा करे जी हां आपने सही सुना है । ऐसे क्रीम का इस्तेमाल कर के जयदा से जयदा आपको नेचरल निखार ये आपको वापस आने में मदत मिल जाती है ।
आज कल प्रदूषण ये इतना जयदा हुआ है और आस पास का भी मोहोल ऐसा बना गया है जिस की वजह से स्किन पर नेगटिव असर ये पढ़ जाता है जिस की वजह से गोरी और चमकदार त्वचा से स्किन ये सावली हो जाती है । तो वही निखार वापस लाने के लिए आज कल बहुत से ऐसे सांवली स्किन के लिए क्रीम मिलते है पर उस में से सही चॉइस करना बहुत ही जरुरी है तो निचे हम आपको कुछ चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है इसकी जानकारी देने वाले है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।
इंसान को अपनी स्किन का रंग ये हमारे बॉडी में जो मेलेनिन की मात्रा होती है उस पर निर्भर होता है इस में अगर बॉडी में मेलेनिन ये कम है तो आपका रंग ये गोरा होता है उस ही तरह अगर आपकी मेलेनिन की मात्रा ये जयदा है तो आपका रंग ये गहरा होता है ।
Table of Contents
सांवली स्किन के लिए क्रीम
तो चलिए दोस्तों अभी हम सांवली स्किन के लिए क्रीम , चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है इसकी जानकारी देख लेते है तो आप अपने हिसाब से अपनी जरुरत के अनुसार चॉइस कर सकते हो ।
Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Day Cream
लैक्मे इस ब्रांड का नाम सुना ही होगा और इस ब्रांड के कुछ कुछ प्रोडक के एड्स ये टीवी पर भी आते है तो आप खुद से इस क्रीम की विश्वनिययता की जांच कर सकते हो । लैक्मे ब्रांड के प्रोडक की बात करे तो इंडियन मोहोल , स्किन टोन और अचे से रिसर्च कर के तैयार होती है इसलिए आपको बाकी प्रोडक से बेहतर रिजल्ट ये मिलने में मदत मिलती है ।
इस दवा में माइक्रो क्रिस्टल्स, ग्लिसरीन, अॅलनटोइन, विटामिन B3, Niacinamide जैसे तत्व होए के कारन ये क्रीम से आपकी सवाली स्किन में निखार लाने का दावा करती है । इस क्रीम से सूरज से जो डायरेक्ट हानिकारक किरणे आते है उसका असर कम करता है और स्किन को साफ़ करने में मदत करता है ।
इस क्रीम की खास पॉइंट की बात करे तो ये क्रीम पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड क्रीम होने के कारन ये सेफ है पर आप एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लीजिये । इस ही तरह स्किन को हेल्थी , मॉइस्चराइज़ रखता है , स्किन टोन को भी हेल्थी रखने में मदत करता है ।
बात रही इस सांवली स्किन के लिए क्रीम के कुछ नेगेटिव पॉइंट की तो इस में केमिकल का इस्तेमाल ये किया है । इस क्रीम की कीमत की बात करे तो 100 ग्राम की कीमत है करीब 300 से 350 रूपये के करीब ।
Garnier Bright Complete VITAMIN C Serum Cream.
अगर आप गार्नियर इस ब्रांड की तरफ से चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है ये खोज रहे हो तो आप Garnier Bright Complete VITAMIN C Serum क्रीम। की और जा सकते हो । तो आपको यही क्रीम को चूस करनी है उसकी बात करे तो ये SPF40/PA++++ के साथ आती है और ये क्रीम Sun Protection का भी काम करता है और ये क्रीम डार्क स्किन को लाइट करने का काम भी अचे से करती है ।
अक्सर डायरेक्ट सूरज की किरणों के डायरेक्ट संपर्क में आने के कारन टैनिंग,ब्लैक स्पॉट और सनबर्न जैसे प्रॉब्लम पैदा होता है तो उस से भी बचाने का काम ये क्रीम करती है । रज की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाने का काम ये क्रीम में जो एसपीएफ़ 40 और पीए +++ घटक है वो करती हो जिस के कारन आपको एक ही क्रीम से आपको अलग अलग फायदे मिलते है ।
अभी बात रही इस क्रीम की कीमत की तो ये आपको करीब 200 रूपये में इसकी 100 ग्राम की क्रीम आपको कही पर भी मिल जाती है ।
Roop Mantra Ayurvedic Cream
शायद आपने इस क्रीम का नाम इस से पहले भी सुना ही होगा । अगर नहीं तो आपको बता देते है की ये सांवली स्किन के लिए क्रीम है वो पूरी तरह से आयुर्वेदिक तत्तव के आधार पर बानी हुई क्रीम है जिस में 12 अलग अलग जड़ी बूटियों इस्तेमाल किया है । ये जो क्रीम है वो किसी जादुई क्रीम से कम नहीं है ऐसा भी हम कह सकते है क्यू की इस एक ही क्रीम से मुँहासे, काले धब्बे, फोड़े, निशान, झुर्रियाँ का इलाज करता ही है उसके साथ ही सांवली स्किन को ग्लोइंग करने का काम भी ये दवा करती है ।
ये क्रीम आयुर्वेदिक होने के कारन इसके साइड इफ़ेक्ट ये नहीं होते है और हां ये क्रीम कोई भी मर्द या फिर महिला भी लगा सकती है । इतने सारे फायदे होने के साथ साथ कुछ नेगेटिव पॉइंट भी है तो इस क्रीम को अगर आपकी स्किन ये ऑयली है तो आपके लिए ये क्रीम नहीं है उस ही तरह कुछ कंडीशन में पिंपल्स भी बढ़ सकते है ।
Lotus Professional Phyto Rx Brightening Creme
अगर आप चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है जो की नेचरल तत्व से बनी हुई है तो ये लोटस की क्रीम आपके लिए बेस्ट है । ये काम कैसे करती है उसकी बात करे तो तो ये क्रीम बॉडी में जो मेलेनिन की मात्रा होती है उसको एक तरह से कॉन्ट्रल करता है और काले धब्बे, पिग्मेंटेशन को कण्ट्रोल कर के स्किन को साफ़ कर के ग्लोइंग स्किन भी प्रदान करता है ।
आप सच नहीं मानोगे पर इस क्रीम का इस्तेमाल करने के सिर्फ 7 दिन के बाद हो आपको पॉजिटिव रिजल्ट ये आपको देखने को मिलता है । ये सिर्फ 7 दिन के अंदर ही आपकी स्किन को कोमल कर के स्किन का रंग ये हलका कर देता है । इस क्रीम की एक और बेटस बात ये है की ये क्रीम पूरी तरह से नेचरल होने के कारन पैराबेन, प्रिजर्वेटिव, सिलिकॉन और ऐसे ही हानिकारक तत्व से मुक्त है ।
Biotique Face Glo Adveance Brightening Fruit Cream
हर एक क्रीम की अपनी अपनी कुछ ख़ास बाते होतो है कोई । बहुत से लोग इन क्रीम का इसलिए इस्तेमाल नहीं करते है क्यू की इस से स्किन ये ऑयली बन जाती है तो आपको भी यही प्रॉब्लम है तो आप इस Biotique Face Glo Adveance Brightening Fruit Cream का सेवन कर सकते हो । अगर आपने इस का नाम ध्यान से पढ़ा होगा तो आपने फ्रूट्स ये वर्ड देखा ही होगा तो इस क्रीम में अनानास, टमाटर और नींबू और इस तरह के अलग अलग नेचरल तत्व का इस्तेमाल कर के ये क्रीम त्यार की है और ये भी क्रीम हर्बल फार्मूला पर ही तैयार हुई है ।
इतने सारे तत्व होने के कारन स्किन ये कोमल, चिकनी , यंग , फिट और स्किन का निखार भी एक जैसा बना रहता है जिस के कारन कुछ ही दिनों में आपको खुद से फरक ये देखने को मिल जाता है ।
ये क्रीम लगभग हर स्किन टाइप के लिए असरदार रहती है जी हां अगर आपकी स्किन ये जयदा सेंसटिव भी है तो भी ये क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो आपको सही रिजल्ट ये मिल जायेगा । बात रही इस क्रीम की प्राइस की तो ये आपको 80 से 10 रूपये के आस पास कोई भी शॉप में मिल जायेगा ।
Glow & Lovely Advanced Multivitamin Face Cream
इस Glow & Lovely Advanced Multivitamin Face क्रीम का नाम सुन कर कुछ याद आ रहा है क्या ? तो जी हां आप सही सोच रहे हो ये फेयर एंड लवली ही है कुछ ही समय पहले इस का नाम ये चेंज हुआ है पर प्रोडक वही है । ये सांवली स्किन के लिए क्रीम की लिस्ट में सब से पहले आती है क्यू की आज जो आप बड़े बड़े ब्रांड के नाम सुनते हो ना उस से भी पहले ये से ये क्रीम भारत में लॉन्च हुई थी और बहुत लोगो को पोस्टिव रिजल्ट भी मिल रहा है ।
भारत में इस क्रीम को इस क्रीम का इस्तेमाल किया ही होगा या फिर कम से कम टीवी पर इसका एड्स तो देखि ही होगी । तो ये क्रीम कैसे काम करती है उसकी बात करे तो इस क्रीम में प्रमुख रूप से विटामिन बी3 , सी और ई और ऐसे ही एडवांस मल्टीविटामिन जैसे पोषक तत्व होते है और यही फार्मूला स्किन के करीब 15 लेयर के अंदर जाकर अपना काम करती है जिस के कारन स्किन पर ग्लो भी आ जाता है , स्किन का निखार भी आने में मदत करता है जिस के कारन अंत में आपको कुछ ही दिनों में बेहतर रिजल्ट ये देखने को मिलता है ।
इस क्रीम की एक और बेस्ट बात ये है की इस क्रीम में किसी भी तरह का ब्लीचिंग एजेंट नहीं डाला जाता है जिस के कारन इसका कोई सीरियस साइड एफ्फेट ये स्किन पर देखने को नहीं मिलता है ।
इतने सारे पॉजिटिव पॉइंट होने के बाद भी इस क्रीम की स्मेल यानि की खुसबू ये पसंद नहीं अति है और अभी बात रही इसकी कीमत की तो ये आपको 200 रूपये में आपको ये मिल जाएगी ।
POND’S Bright Beauty SPF 15 Day Cream
पोंड्स इस ब्रांड को आप जानते ही होंगे अगर आपके घर में भी स्किन टोन पाउडर है तो 90% है की ये पोंड्स ब्रांड का ही हो । इस सांवली स्किन के लिए क्रीम में प्रो-विटामिन बी3 के साथ एंटी-स्पॉट का फार्मूला होने के कारन ये एक तरह से बॉडी में जो मेलेनिन का लेवल होता है उसको कंट्रोल करता है जिस के कारन स्किन भी साफ होने में मदत मिलती है , काले धब्बों को भी साफ करने का काम करता है उस ही तरह UV a, UV b जैसे हानिकारक जो किरणे होती है उस से भी बचता है ।
अभी बात रही ये क्रीम किस तरह इस्तेमाल चाहिए तो धुप में बहार जाने से पहले इस क्रीम को 15 से 20 मिनिट पहले लगनी है और उसके बाद 90 मिनिट के बाद आपको फिर से सेम प्रोसेस आपको करनी है ।
Cetaphil Bright Day Protection Cream
Cetaphil प्रोडक का नाम आपने जयदा नहीं सुना होगा पर ये मेकअप , ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए ये बहुत पॉपुलर है । आप इस ब्रांड की विश्वनीयता आप खुद से भी जांच कर सकते हो । इस प्रोडक का एक छोटा सा नेगेटिव पॉइंट ये है की इन प्रोडक की कीमत जी हां ये बाकी प्रोडक से थोड़ी महगी हो होती है पर आपको रिजल्ट ये जरूर देती है ।
अगर आपकी स्किन ये बहुत ही जयदा सेंसटिव हो तो ये क्रीम बहुत ही बेस्ट क्रीम है । इस क्रीम के अंदर ये कोनसे तत्व ये डाले जाते है उसकी बात करे तो इस में डैफोडिल , बी 3 जैसे तत्व ये पाए जाते है ।
ये फेस के काले धब्बे का इलाज करती ही है उसके साथ ही सूजन और लाली का भी इलाज करती है और बाकी क्रीम जैसे ही इस क्रीम में भी SPF15 तत्व होने के कारन ये सूरज के हानिकारक किरणों से बचाव भी करता है । इस क्रीम की नेगेटिव बात ये है की इसकी खुसबू जी हां सच में इस प्रोडक की जो स्मेल है वो थोई अजीब है और बात रही इसकी कीमत की तो ये आपको आपको ऐमज़ॉन पर 1000 रूपये के आस पास मिलती है ।
Maybelline Dream Fresh BB Cream
Maybelline इस ब्रांड का नाम आपने प्रमुख रूप से लिपस्टिक ही सुना होगा पर नहीं ये ब्रांड सांवली स्किन के लिए क्रीम भी तैयार करती है । इस क्रीम की बेस्ट बात में एक है की ये आपको इंस्टंट रिजल्ट देती है । उसके साथ ही ये क्रीम स्किन को हेल्थी रखने के काम में भी आती है जिस के कारण आपको अलग से दूसरी क्रीम लेने की जरुरत नहीं हैं । आपको भी पता ही है की ऐसे जो प्रोडक होते है वो नेचरल फिनिश नहीं देते है पर ये क्रीम ऐसा नहीं करती है और आपको बेस्ट रिजल्ट देती है ।
बात रही इस क्रीम की कीमत की तो ये बाकि सब क्रीम से महंगी है तो ये आपको करीब 1600 रूपये के आस पास ये क्रीम मिल जाती है ।
तो ये थी कुछ सांवली स्किन के लिए क्रीम की जानकारी और इस ही आर्टिकल में आपको चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है , और इस ही रिलेटेड बाकी की जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही लिखी है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से कोई भी क्रीम का इस्तेमाल मत कीजिये सब से पहले किसी जानकार की सलाह ले लीजिए ।