9e5 Health Drink Side Effects In Hindi | 9e5 health drink side effects in hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको 9e5 health drink benefits in hindi इसकी जानकारी आपको यह पर मिलने वाली है , आखिर ये 9e5 for weight loss सच में काम करता भी है या नहीं , उसके साथ ही आपको 9e5 health drink side effects in hindi इसकी डिटेल में जानकारी भी यहाँ पर मिलने वाली है उसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है , इसकी प्राइस क्या है , इसका सेवन करने से पहले आपको किस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है इन सब बातो के साथ साथ आपको इस से जुड़े हुए सारे सवाल के जवाब आपको यही पर मिलने वाले है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक पढ़ लीजिए ।

आपको 9e5 health drink benefits in hindi इसकी जानकारी या फिर इस से रिलेटेड कोई और जानकारी देने से पहले इसकी बेसिक जानकारी दे देते है की आखिर ये है क्या ? तो आप सभी को तो पता ही है की आज की दुनिया कितनी फ़ास्ट हो गए है उस ही बीच में हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति भी कमजोर हो गए है जिस के कारन हमारी बॉडी ये जल्द ही बीमार पद जाती है तो उसके ही इलाज के लिए ये एक ऐसा ड्रिंक है जिस की वजह से एक तरह से शरीर ये मजूबत हो जाता है और छोटी मोठी बीमारी से लड़ने की ताकद मिल जाती है क्यू की इस 9e5 health drink में खास कर के प्राकृतिक फलों और औषधियों से त्यार की है ।

आगे की कोई भी जानकारी बताने से पहले ये जान लीजिये की इस 9e5 health drink का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर की उचित सालाह ले लीजिये फिर ही इस दवा का सेवन कीजिए आप अपनी मर्जी से इस ड्रिंक का सेवन मत कीजिये क्यू की इसका साइड एफ्फेट भी हो सकता है ।

9e5 हेल्थ ड्रिंक क्या है | 9e5 health drink side effects in hindi

तो अभी हम देख लेते है की आखिर ये 9e5 हेल्थ ड्रिंक क्या है ? तो बहुत ही आसनसान शब्दों में 9e5 health drink ये अपने नाम की तरह ये एनर्जी बूस्टर दवा है । इस दवा  का सब से अहम काम ये बॉडी में एक तरह की ऊर्जा निर्णाम करना है और बीमारी से लड़ने की तकादा देना ये इस ड्रिंक का प्रमुख काम है । ये एनर्जी हेल्थ बूस्टर ड्रिंक आयुर्वेदिक तत्व के आधार से बनी हुई है और इस में खास कर के जंगली बेर और उगाए गए बेर का इस्तेमाल किया गया है । अगर कुछ बेर के नाम आपको बता देते है तो उस में ब्लैक बेरी, स्ट्रा बेरी , ब्लू बेरी, ब्लैक करंट, क्रेन बेरी, अकाई बेरी, गूज बेरी जैसे अलग अलग बेर का इस्तेमाल ये किया जाता है ।

हर एक बेरी की अपनी अपनी खास बात होती है जैसे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने में मदत मिलती है  , कुछ बेरी से पेट साफ होने में मदत मिलती है , और इनके आलावा भी नोनी , आंवला,  एलोवेरा जैसी जड़ीबूटियां भी मिक्स की जाती है । ये 9e5 health drink ये पूरी तरह से अंदर से भी बॉडी को फायदा पहुँचता है बहार से भी ये ड्रिंक बहुत उपयोगी होता है जैस की स्किन से लेकर आंखों से जुडी बीमारी , हड्डी के लिए बहुत फायेदमत होता है पर बेस्ट और सही रिजल्ट के लिए आपको अपने डॉक्टर की राय ये हमेशा  ही लेनी होगी ।

Also read पेट सफा चूर्ण के फायदे और नुकसान | pet saffa churan ke fayde

9e5 हेल्थ ड्रिंक के फायदे | 9e5 health drink benefits

तो चलिए अभी हम 9e5 health drink benefits in hindi इसकी जानकारी देख लेते है तो असल में इसके फायदों की लिस्ट ये बहुत ही लम्बी है पर आपको कुछ जरुरी ही फायदे की बात करने वाले है जिस में सब से पहले अगर आपको कमर का दर्द है तो ये आपके लिए बेस्ट है ।

अगर आप डॉक्टर की निगरानी में इस ड्रिंक का सही से सेवन कर लेते हो तो थॉयराइड जैसी सीरियस बीमारी का भी इलाज होने में आपकप मदत मिल जाती है ।  शुगर के पेशंट के लिए भी एक वरदारन की तरह ये ड्रिंक काम में आती है ।

अगर कोई इंसान ये माइग्रेन जैसे बीमारी से भी गुजर रहे है तो अगर आप इसका नियमनित सेवन कर लेते है तो आपको कुछ ही दिनों में आपको पॉजिटिव रिजल्ट ये आपको देखने को मिल जाता है ।

आपको उच्च रक्तचाप या कम रक्तचाप जैसी बीमारी से गुजर रहे है तो 9e5 हेल्थ ड्रिंक का सेवन करने से रक्तचाप ये कॉन्ट्रल में रहने में मदत मिल जाती है । उस ही तरह पाइल्स , गैस का बनना, पथरी, नार्मल खांसी के इलाज के लिए भी इसका सेवन करने की सलाह ये डॉक्टर दे सकते है ।

ये ड्रिंक महिलाओ के लिए भी बहुत फायेदमद होता है जिस में अनियमित पीरियड को सही करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । अगर मर्दो की बात करे तो वीर्य की क्वालिटी बेहतर करने के लिए , नपुंसकता का भी इलाज ये करने के लिए इसका इस्तेमाल ये होता है ।

कुछ सीरियस बीमारी की बात करे तो फाइलेरिया के इलाज के लिए भी इसका सेवन ये किया जाता है , आंखें कमजोर का इलाज , स्ट्रेस को दूर करने के लिए , मेमोरी को पॉवरपफूल बनाने के लिए और ऐसे ही अलग अलग बीमारी का इलाज होने के लिए इसका इस्तेमाल ये डॉक्टर कर सकते है ।

9e5 हेल्थ ड्रिंक के साइड इफेक्ट्स | 9e5 health drink side effects in hindi 

यो जैसे की हम अपने हर आर्टिकल कहते है की हर एक दवा के कुछ फायदे भी होते है तो कुछ कुछ साइड एफ्फेट भी आपको देखने को मिल जाते है वैसे तो ये दवा पूरी तरह से आयुर्वेदिक तत्व के आधार से बनी हुई है उसके कारन इसके सीरियस साइड एफकेट तो आपको देखने को नहीं मिलते है पर इसका सेवन अगर सही से नहीं करते हो तो आपको साइड एफ्फेट फील हो सकते है इसलिए भी डॉक्टर की राय लेना बहुत ही जरुरी है ।

साइड एफ्फेट में आपको उल्टी जैसे लग सकता है , सर में दर्द हो सकता है , पेट में भारी भारी लग सकता है , कुछ कुछ कंडीसन में दस्त भी हो सकते है । तो आपको कोई भी साइड एफ्फेट आपको होते है तो आप तुरंत ही आप अपने डॉक्टर की राय ले लीजिए ।

9e5 health drink की खुराक ।

अभी हम देख लेते है की आखिर 9e5 health drink की खुराक कैसे ली जाती है तो सब से पहले 250 ml पानी ये ले लेनी है और उस में आपको 9e5 हेल्थ ड्रिंक का पूरा पकैड़ ये आपको मिक्स कर लेना है पर एक बात अचे से ध्यान रखना है की आपको ये मिश्रण ये करीब 1 मिनिट तक सही से अचे से मिक्स कर लेनी है और ये आपको बहुत ही धीरे धीरे सेवन कर लेना है ।

आपकी सेहत के अनुसार , बीमारी की त्रिवदा के अनुसार और बाकी की सब कंडीसन देख कर 9e5 health drink की खुराक ये कम जयदा हो सकती है ।

तो अभी इसकी सावधनिया की भी बात कर लेते है तो सब से पहले अगर आप प्रेगनेंट हो या फिर ब्रेस्ट फीडिग कर रहे हो तो ये ड्रिंक से आपको परहेज करना होगा । डॉक्टर ने आपको जितनी खुराक बोली है उतनी ही आपको सेवन करनी है । डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्री भी बता दीजिये और कोई चालु दवा चल रही है तो भी बता दीजिये । आज कल इस प्रोडक की भी नकली कॉपी ये बहुत मर्कटे में फ़ैल रही है तो आप वो 9e5 health drink की विश्वनीयता की जांच करने के बाद ही सेवन कीजिये ।

9e5 health drink की प्राइस

तो ये 9e5 health drink ये आपको शहरों में कोई भी बड़े मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है और बात रही इसकी कीमत की तो ये आपको करीब 1500 से 2500 रूपये के आस पास आपको मिल जाती है । ऑनलाइन भी ये 9e5 health drink आपको बहुत ही आसानी से मिल जाती है पर डायरेक्ट खरीद लेने से पहले रिव्यु और बाकी सब कुछ अचे से जांच कर लीजिये फिर ही लीजिये ।

तो ये थी 9e5 health drink side effects in hindi , 9e5 health drink benefits in hindi और इस ही रिलेटेड जानकारी आपको देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ आपकी जर्नल जानकारी के लिए ये आर्टिकल लिखा है तो आप आर्टिकल या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप डायरेक्ट सेवन मत कीजिये क्यू की ऐसा करना आओकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सब से पजल डॉक्टर की सलहा के बाद ही सेवन कीजिए ।

Leave a Comment