सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी | Alcohol Business in India Hindi | Sharab ka theka | Desi sharab ki dukaan

हेलो व्यपारियो कैसे हो आप आप भी कुछ नए बिज़नेस करने का सोच रहे हो जो की साल भर हर सीजन में चल सकता है और कही पर भी तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है तो आज के इस आर्टिकल में आपको सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी इसकी जानकारी तो मिलने ही वाली है उसके साथ साथ आप angreji sharab ki dukaan , sharab ka theka कैसे खोल सकते हो उसकी आपको बहुत ही डिटेल में जानकारी मिलने वाली है । तो क्या ये शराब की दुकान ओपन करना भारत में लीगल भी है या नहीं उसके साथ साथ आपको ये बिज़नेस में क्या क्या परेशानी आ सकती है , इसके लिए आपको कोनसे कोनसे डॉक्युमेंट लगाने जरुरी होते है और कहा पर देने होते है ।

शराब की दुकान सुरु करने के लिए आपको खुद की दुकान होना जरुरी है या नहीं ऐसे छोटे मोठे सवाल के जवाब आपको यही पर  मिलने वाले है । भारत में शराब की दुकान कितनी चलती है ये कोई बताने की बात नहीं है क्यू की इंसान जो शराब का सेवन कर लेते है वो एक बार सब्जी के लिए भवतोल कर सकता है पर शराब की दुकान पर पैसे ना होने पर भी कही से पैसे लेकर ले ही लेता है ।

तो उस से आपको समज आया ही होगा और आपने महामारी के काल में  भगी देखा होगा की सब से पहले sharab ka theka को ओपन करने की बात की थी

शराब की दुकान | Sharab ka business kaise kare

तो सब से पहले ये आपको बता देते है की ऐसे कोई भी Sharab ka business नहीं कर सकता है और ना ही बेच सकता है भारत में शराब बेचने के लिए अलग अलग नियम है अलग अलग आपको लइसेंस लेनी होगी तब ही आपको ये Sharab ka business करने की इजाजत मिल सकती है ।

इसमें भी भारत के अलग अलग हिस्से में इसके नियम अलग है जैसे की महारष्ट्र में सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले  उसके लिए प्रोसेस अलग है और वैसे ही गुजरात में वो नियम अलग है ।

Alcohol Business in India की डिमांड

तो अभी देख लेते है की भारत में Alcohol Business in India की डिमांड कितनी है क्यू की अगर डिमांड होगी तो ही आप पैसे कमा सकते हो उसके आलावा भी आगे यानि की फुचर में ही इसकी सिथि क्या होगी वो भी जरुरी है ।

तो जैसे की हमने पहले ही बता दिया है की ये बिज़नेस कभी कम नहीं हो सकता है क्यू की ये कोई आज का बिज़नेस नहीं हैं ये तो राजा महाराज काल से चलता आ रहा है अगर ये बिज़नेस खतम होना होगा तो ये कब का ही हो जाता । भारत में करोड़ो की आबादी है और सिर्फ आपको कुछ लोगो को ही अपनी दुकान पर लाना है जो की बहुत ही ासना है । 

अभी जैसा जैसा समय ये गुजर रहा है वैसे वैसे आपको भी अपना दिमाग लगाना होगा तो ही आप आगे फुचर में भी इस शराब की दुकान को स्केल कर सकते हो । अभी भी आपको कुछ सही नहीं लग रहा है तो आप खुद घर के बहार के जो शराब की दुकान है वह ओर देह लीजिये सुबह हो , शाम ही या पजीर रात हो आपको भीड़ ये देखने को ही मिल जाती है ।

हां हर एक  बिज़नेस जैसे साल में कुछ दिन आते है जब धंदा ये कम होता है तो अगर कोई बड़ा त्यौहार हो उसमे कभी कभी कम होती है तो कभी कभी सेल बढ़ भी जाती है । पर सब से जयदा ये बारिश के मौसम में सेल्स पर असर होता है ये सच बात है ।

शराब की दुकान के प्रकार

अभी हम देख लेते है आखिर शराब की दुकान के प्रकार कितने होते है और उसमे क्या क्या डिफैंस है वो देख लेते है ।

Desi sharab ki dukaan

desi sharab ki dukaan ये सब से पहला प्रकार है जिस में ऐसे दूकान में सिर्फ और सिर्फ देसी शराब ही बेचने की इजाजत होती है । ये जो देसी शराब की दुकान के नियम होते है वो बहुत ही अलग होते है और इसके लोए जो लाइसेंस होता है वो भी अलग ही होता है । तो ये देसी शराब के दुकान का बिज़नेस ये सब जगह पर नहीं हो सकता है क्यू की देसी शराब की कीमत ये कम होती है तो जहा पर कम आय वाले लोग रहते है उस जगह पर ही ये देसी शराब का बिज़नेस सफल हो सकता है ।

ये आम तोर पर ग्रामीण जगह पर , गांव में या फिर जहा पर फैक्ट्रिया होती है वह पर ही सफल हो सकता है । शहर में ये मैंने सिटी में इतना सफल नहीं हो सकता है ।

अंग्रेजी शराब की दुकान (अंग्रेजी ठेका)

तो आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की इसमें अंग्रेजी शराब ही मिलती होगी यानि की ऐसे अंग्रेजी ठेका में ब्रांड वाली शारब मिलती है इसमें जो शारब मिलती है वो महगी होती है इसलिए जहा पर मिडल क्लास और पैसे वाले लोग रहते है वह पर ही ये सफल होगा ।

इसको सुरु करने के लिए भी पैसे जयदा लग सकते है अगर आप देसी शराब की तुलना में देखते है तो इसके लिए जो देसी शराब का लाइसेंस होता है वो नहीं चल सकता आपको अलग से ही लाइसेंस लेना होगा ।

बार (Bar)

ये तो सब से अलग ही होता है और इस से सब से ज्यादा पैसे लगते है और आपको जितने भी लोग बोले की इसको सुरु करना बहुत आसान है पर इस का लाइसेंस लेना बहुत ही मुश्किल है ।

होटल, डिस्को, या फिर ऐसे ही हाई प्रोफाइल जगह पर ही होता हैं और इस में पैसे वाले लोग ही जायदा आते है उतना ही जयदा प्रॉफिट होता है ।

शराब की दुकान के लिए लाइसेंस के प्रकार

अभी तक हमने देख लिया की शराब की दुकान के प्रकार कितने होते है अभी हम जान लेते है की तो शारब का कोठा या फिर अंग्रेजी ठेका हो उसके लिए भारत सरकार के दवारा ये दो तरिके के लाइसेंस दिए जाते है

  • ऑन लाइसेंस (On Licence)
  • ऑफ लाइसेंस (Off Licence)

ऑन लाइसेंस (On Licence)

तो इन दिनों लाइसेंस के फयदे ये अलग अलग होते है तो ऑन लाइसेंस (On Licence) की बात करे तो इस से आपको देसी शराब की दुकान (देसी ठेका) , अंग्रेजी शराब की दुकान (अंग्रेजी ठेका) खोलने के लिए आपको अनुमति ये ऑन लाइसेंस से मिल जाती है ।

ऑफ लाइसेंस (Off Licence)

अभी हम ऑफ लाइसेंस (Off Licence) की बात करे तो ये लाइसेंस मिलने के बाद आप  बार, होटल डिस्को में ही शराब बेच सकते हो यानि की आपको दूकान या फिर अलग से ठेका ओपन करने की अनुमति नहीं मिलती है ।

शराब की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज

तो शराब की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जी जरुरी है अगर एक भी डॉक्युमेंट में गलती हुई तो आपको शराब की दुकान के लाइसेंस से हाथ धोना पद सकता है ।

तो सब से पहले आपको हाल फिलहाल के ही खुद के फोट लग सकते है ।

आज कल आधार कार्ड ये सभी जगह पर लगता है तो आधार और उसके साथ साथ पैन कार्ड भी लग सकता है ।

इनकम टैक्स रिटन की कॉपी लग सकती है ।

चरित्र प्रमाण पत्र आपको नए से बनाना पद सकता है अगर आपके पास नहीं है तो ।

हैसियत प्रमाण पत्र की भी कॉपी आपको लगाना जरुरी पद सकता है ।

अनुभव प्रमाण पत्र की भी जरुरत पद सकती है

तो ये कुछ कॉमन डॉक्युमेंट लग सकते है उसके आलावा भी आम छोटे मोठे डॉक्युमेंट आपके राज्य के अनुसार बदल सकते है तो आपको जिस जगह पर ये शराब की दुकान हो या फिर angreji sharab ki dukaan सुरु करनी है तो इसके लिए आप सब से पहले आप इंटरनेट पर सर्च कर लीजिए की आपके राज्य के क्या नियम है और कोनसे डॉक्यूमेंट लग सकते है तो आप angreji sharab ki dukaan की अर्जी देने से पहले से ही ये आप ये सब रेडी कर के रख लीजिए ।

शराब का लाइसेंस कहा बनता है?

अभी हम सब से जरुरी टॉपिक पर आते है की आखिर ये शराब का लाइसेंस कहा बनता है? तो इस सेक्सन में हम सिर्फ आप कहा पर बनवा सकते हो उसकी बात करने वाले है और ये शराब का लाइसेंस के लिए कैसे अर्जी भरनी है वो हम आगे देखने वाले है ।

तो ऊपर हमने दो टाइप के शराब का लाइसेंस देखे है तो ये सब  Excise Department of India नामक एक डिपार्टमेंट होता है वो ही सब ये काम करती है और हां इनका ऑफिस ये आपको हर के राज्य में मिल जाता है तो उसके लिए आपको अपने राज्य से बहार जाने की जरुरत नहीं है ।

ये Excise Department of India है वो तो आपक फ्री में शराब का लाइसेंस नहीं देगा तो उसके लिए भी आपो कुछ मामूली फीस देनी होगा तो आम तोर पर 5000 हजार से 15000 में आपको ये शराब की दुकान का लाइसेंस जायेगा ।

अगर सब कुछ डॉक्युमेंट्स सही हुए तो सभी नियम का पालन किया तो आपको कुछ ही दिनों में angreji sharab ki dukaan सुरु करने का या फिर desi sharab ki dukaan सुरु करने का लाइसेंस मिल जाता है ।

एक बहुत ही अहम् बात भारत में कुछ राज्य ऐसे भी है जहा पर ये शराब ये पूरी तरह से बैन है तो वह पर आप जितना भी चाहो आपके पास जितना भी पैसा होने दो आपके लिए ये लाइसेंस नहीं मिलने वाला है जैसे की बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप, नागालैंड राज्य हो गए ।

शराब के बिज़नेस में लगने वाली लागत

सब से जरुरी सवाल होता है किसी भी बिज़नेस शरू करने से पहले पैसे कितने लगते है तो ये सब कुछ आप कहा पर angreji sharab ki dukaan सुरु करने वाले हो या फिर कहा पर desi sharab ki dukaan सुरु करने वाले हो उसके ऊपर निर्भर होता है ।

तो जैसे की आपने देख लिया की सिर्फ जयदा से जयदा 15000 लगते है लाइसेंस के लिए पर बाकि का जो आप दूकान का खर्चा , आप अपने दूकान पर कोनसा ब्रांड का माल लेते है कहा से लेते हो अगर आप कम लेते हो तो उसके लिए आपको कुछ ख़ास ऑफर नहीं मिलता है पर वही तरफ आप बल्क में लेते हो तो आपको जयदा डिस्काउंट मिलता है और अंत में प्रॉफिट जयदा मिलता है ।

शारब का अगर आपको बिज़नेस करना है तो कोई भी ग्राहक को जाने नहीं देना चाहिए उसके लिए आपको छोटी सी लेकर बड़े बड़े ब्रांड की बोतल होना जरुरी है तो आप सब से पहले मार्किट में देख लीजिये आपके ग्राहक कोण है और उसके हिसाब से ही आप आगे माल का आर्डर दे दीजिए ।

उसके आलावा अभी desi sharab ki dukaan या angreji sharab ki dukaan सुरु करने वाले हो तो सब से पहले आपको उसको रखने के लिए दूकान चाहिए उसके आलावा आपके पास स्टोरेज भी होना जरूरी है ठंडा रखने के लिए भी आपको फ्रीज होना जरुरी है उसके अलाव बिजली की बिल हो गया ।

आप हर समय दुकान पर रह सकते हो तो अछि बात है नहीं तो आप जिस पर विश्वास रख सकते हो ऐसा आदमी होना जरुरी है और कम से कम 2 लोग तो चाहिए दूकान को सँभालने के लिए ।

तो अगर हम लाइसेंस को छोड़कर लागत की बात करे तो आपको एक ग्रमीण इलाके में 7 से 8 लाख में आप ये desi sharab ki dukaan का बिज़नेस सुरु कर सकते हो और वही पर शहर की बात करे तो ये खर्चा ये 20 से 27 लाख तक जा सकता है ।

अगर आप दुकान में एक्सटर कुछ करते हो तो उसका खर्चा ये अलग होगा ।

शराब के बिज़नेस को शुरू करने की नियम और शर्ते

आपको कोई भी बिज़नेस को शुरू करने की नियम और शर्ते मालूम होनी बहुत ही जरुरी है अगर आप बिना समजे बिज़नेस को शुरू करने जाये तो एक ना एक दिन आपको बहुत जयदा घटा हो सकता है । जैसे की हम आर्टिकल की सुरुवात से कह रहे है की बिज़नेस को शुरू करने के लिए नियम ये अलग अलग हो सकते है वो आप सभी डिटेल में अपने अपने राज्य के  Excise Department पर जाकर देख सकते हो ।

अभी तक आपने सुना होगा की शारब का सेवन करने के लिए एक उम्र का होना जरुरी है पर क्या आपको पता है आपको अगर शराब के बिज़नेस को शुरू करने के लिए भी आपको एक उम्र का होना जरुरी है ।

तो अभी हम आपको बता देते है दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, दादर और नागर हवेली, दमन और दीप ये राज्य में ार्ज करता की उम्र ये 25 साल होना जरुरी है , आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, मिजोरम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बगाल जैसे राज्य में निवेदक की उम्र ये 21 साल ही होना जरुरी है ।

शराब के ठेके के लिए कैसे अप्लाई करते है?

सब से पहले आपको बता देते है की अगर आपको लगता है की आपने अभी सोच लिया और आपको कल से शराब के ठेके के लिए लाइसेंस मिल जाता है तो ऐसा नहीं है आपको तो आसान शब्दों में सरकारी नौकरी के लोए जैसे अलग अलग विज्ञापन चलता है वैसे ही शराब के ठेके के लिए भी विज्ञापन ये चलते रहते है वो की आपको पेपर और और उनकी वेब साइट्स पर देखने  मिल जाती है ।

शराब के ठेके के लिए अप्लाई करना है तो सब से पहले आपको उनकी वेब साइट्स में जाकर लॉगिन करना होगा जिस के लिए आपको नार्मल फोन नंबर , नाम , आधार कार्ड नंबर , कभी कभी पैन कार्ड नंबर दाल लेना होगा ।

उसके बाद आपको सब से पहले फ्रॉम भरने की प्रोसेसिंग फीस जो होतो है वो भरनी होगी उसके बाद GST और डिमांड ड्राफ्ट भी आपको बैंक में जाकर देना होगा तो उसके बाद जो सब से जयदा फीस सरकार तो देता है अंत में शराब के ठेके के लिए लाइसेंस मिल जाता है ।

ये जो विज्ञापन आते है उस में ही सब कुछ डिटेल में जानकारी दी गए होती है पर ये विज्ञापन होते है वो ऑनलाइन पर भी आते है और ऑफलाइन में भी तो आपको दोनों जगह पर एक्टिव होना जरुरी है ।

ऐसे मामलों में खास तोर से ऑफलाइन में घपले होते है तो कोई कोई राज्य ने पूरी तरह से ये प्रोसेस को ऑनलाइन ही कर दिया है ।

शराब के बिज़नेस में मुनाफा

इस आर्टिकल में अंत में देख लेते है की इतना सारा पैसा , इतनी मेहनत करने के बाद आपके हाथ में पैसा कितना आएगा तो ये ऐसा बिसनेस है जो की पहले दिन से ही प्रॉफिट करने लग जाता है आपके कस्टमर कोण है , आपके दुकान की लोकेशन क्या है ये सब कुछ देख कर और पास में ही कोई और शराब के ठेके है या नहीं आज कल तो गूगल पर वाइन शॉप कहां पर है ये डालने पर आपके दुकान का नाम आता है या नहीं वो सब कुछ काउंट कर के मोटा मोटी बात करे तो एक दिन में आपको 5000 से 10000 का मुनाफ हो सकता है ।

उसमे हमने कुछ नहीं जोड़ा है जैसे की रेंट हो गया , नौकर हो गए , बिजली और ऐसे छोटे मोठे खर्चे ये छोड़कर आपको एक महीने में 80 हजार से 1 लाख 20 हजार का मुनफा हो सकता है ।

अगर आपको सच नहीं लगता है तो आप खुद ही जान लिजिएं आज तक कितने desi sharab ki dukaan; हो या फिर अंग्रेजी शराब की दुकान हो वो बंद हो गए है वो भी मुनाफ ना होने के कारण तो उसका जवाब होगा 0.00000099 .

तो ये थी बहुत ही आसान शब्दों में सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi तो इसमें हमने आपको हर पहेलु बता दिए है की कोनसा प्रॉफिट वाला होगा , आपको कितना खर्चा आएगा और ऐसे ही बहुत जानकारी तो अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप हमको निचे पूछ सकते हो ।

 

Leave a Comment