हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो आज हम फिर लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज आपको beplex forte tablet uses in hindi इसकी डिटेल में जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है आखिर ये beplex forte tablet uses in hindi क्या है , इसका इस्तेमाल ये कब और किस कंडीशन में आपको करना होगा । इस सब की जानकारी के आलावा आपको इस की सही खुराक क्या है , इसके साइड एफकेट क्या है , इसकी प्राइस और बाकी की जानकारी भी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये
अभी हम beplex forte tablet uses in hindi इसकी आगे की जानकारी देखने से पहले इसी शार्ट में जानकारी देख लेते है तो बॉडी के अंदर जो विटामिन और मिनरल की कमी होती है उसको दूर करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है । इस दवा का इस्तेमाल ये अलग अलग एंटीबायोटिक दवाओं के साथ सेवन किया जाता है जिस के कारन बॉडी की कमजोरी ये दूर होने में लिए मदत मिलती है ।
Table of Contents
बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट क्या है | beplex forte tablet uses in hindi
तो अभी हम डिटेल में देख लेते है की आखिर ये बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट क्या है तो Beplex Forte ये एक तरह की मल्टी विटामिन की दवा है , जो की शरीर की कमजोरी दूर करने के लिए इसका प्रमुख रूप से डॉक्टर सेवन करने की सलाह देते है । उस ही तरह इस दवा का सेवन ये एनीमिया जैसी रोग का इलाज करने के लिए इसका उपयोग ये होता है ।
जिस इंसान के बॉडी में खून की कमी ये होती है उस कंडीशन में भी डॉक्टर ये सेवन करने की सलाह ये दे सकते है । अगर हम थोड़ी और डिटेल में इसका उपयोग ये होता है ये बात करे तो मधुमेह, हृदय, बालों के जुड़ी बिमारियों में भी डॉक्टर की उचित सलाह के बाद इसका सेवन किया जाता है ।
वैसे तो हमारे शरीर में विटामिन और खून की कमी ये अलग अलग कारन से हो सकती है पर उस में कुछ कारन की बात करे तो कोई सीरियस बीमारी होना , संतुलित आहार न लेना, प्रेगनेंसी की सिथि में और ऐसे बहुत सारे कारन हो सकते है इसलिए आपको beplex forte tablet uses का इस्तेमाल ये डॉक्टर की उचित सलाह के बाद ही लेना होगा ।
बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के घटक | Composition of Beplex Forte Tablet in Hindi
आर्टिकल के इस पार्ट में हम देख लेते है की Beplex Forte Tablet में किस किस घटक का इस्तेमाल किया है , तो हम उसकी लिस्ट निचे दे रहे है वो आप पढ़ लीजिये उसके आलावा इस दवा के पैकेड के पीछे भी जानकारी लिखी हुई होती है उसका भी अआप आधार ले सकते हो ।
1 | विटामिन सी — Vitamin C |
2 | कैल्शियम पैंटोथेनेट — Calcium pantothenate |
3 | विटामिन बी2 — Vitamin B2 |
4 | निकोटिनिक एसिड — Nicotinic acid |
5 | विटामिन बी6 — Vitamin B6 |
6 | बायोटिन — Biotin |
7 | विटामिन बी12 — Vitamin B12 |
8 | नियासिनमाइड— Niacinamide |
9 | विटामिन बी1 — Vitamin B1 |
10 | नियासिनमाइड— Niacinamide |
11 | मौलिक मैग्नीशियम— Elemental magnesium |
12 | फोलिक एसिड — Folic acid |
बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट कैसे काम करती है | beplex forte tablet uses in hindi
इस आर्टिकल में अभी तक हमने beplex forte tablet uses in hindi उसकी जानकारी देख ली , इस दवा में कोनसे तत्व ये मिलाये जाते है उसकी भी जानकारी देख ली पर इस पार्ट में बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट कैसे काम करती है उसकी जानकारी देख लेते है । तो जैसे की हमने आपको पहले ही कहा है की इस दवा का इस्तेमाल ये ख़ास कर के विटामिन और खनिज तत्वों की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है ।
बॉडी में हर एक चीज का संतुलन होना बहुत जरूरी होता है इस में अगर विटामिन और खनिज तत्वों की कमी हुई तो घाव का हील होने में प्रॉब्लम होना , जल्दी संक्रमण हो जाना, पैट की परेशानी जैसी अलग अलग प्रॉब्लम का का सामना करना पढ़ सकता है । इस दवा में प्रमुख रूप से विटामिन सी बड़े मायनो में पाया जाता है । जो की एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और एक तरह से प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का काम करता है । उस ही तरह कैंसर और हृदय रिलेटेड बिमारी होने का चास ये कम हो जाता है ।
ये दवा किस तरह काम करती है उसकी अगर हम थोड़ी तकनीकी भाषा में बात करे तो Beplex Forte की गोली में Biotin पदार्थ भी पाया जाता है जो की पूरी तरह से पानी में घुल जाता है और पोषक तत्वों को ऊर्जा में कन्वर्ट होने में मदत करता है । इस दवा का इस्तेमाल करने से बॉडी के अंदर सफेद रक्त कोशिकाओं को भी ग्रो करने में मदत करता है जिस के कारन संक्रमण से भी सुरक्षा मिलने में मदत मिल जाती है ।
बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे – Beplex Forte Tablet Benefits in Hindi
तो निचे हम आपको बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे क्या क्या होते है उसकी लिस्ट बात देते है वो आप अचे से देख लीजिये ।
1 | दस्त |
2 | स्कर्वी |
3 | बालों की समस्या |
4 | मुंह के छाले |
5 | मधुमेह |
6 | तंत्रिका रोग |
7 | खून की कमी |
8 | मांसपेशियों में ऐंठन |
9 | गर्भावस्था |
10 | कोलेस्ट्रॉल |
11 | प्रतिरक्षा में सुधार |
12 | कैल्शियम की कमी |
13 | खनिज और विटामिन की कमी |
14 | पुराने गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग |
बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट की खुराक – Beplex Forte Tablet Dosage
अभी सब से जरुरी बात बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट की खुराक क्या है उसकी जानकारी देख लेते है ये एक मल्टीविटामिन दवा होने के कारन आपको इसका सेवन अपनी मर्जी से कभी भी नहीं करना है सब से पहले आपको डॉक्टर की उचित सलाह लेनी है उसके बाद ही आपको सेवन कर लेना है । इस दवा की खुराक ये आपकी कंडीशन कैसी है , मेडिकल हिस्री , आपकी उम्र , और बाकी सब कुछ चीजे देख कर खुराक ये तय होती है ।
फिर भी एक जर्नल जानकारी के तोर पर बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट की खुराक की बात करे तो वयस्क व्यक्ति यानि की एडल्ट इंसान को इस गोली की एक या दो टैबलेट सेवन करने की सलाह ये दी जाती है ।
इस गोली को ऐसी ही नार्मल पानी के साथ सेवन करनी है और सब से जरुरी बात इस दवा को चबाना नहीं है सिर्फ निगलना है । जैसी की हमने पहले की कहा है की इस दवा की खुराक में बदलाव ये डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना है अपनी मर्जी से इसमें कोई भी बदलाव नहीं करना है ।
इस दवा का सेवन ये छोटे बच्चो को नहीं करना है , और इस दवा की ओवर डोज ये होती है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर की सलहा लेनी है ।
बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के नुकसान
हर एक दवा के अपने अपने कुछ फायदे होते है उस ही तरह इस दवा के भी साइड एफ्फेट भी है तो आपको इस दवा के साइड एफकेट ये हर किसी के लिए एक जैसे नहीं हो सकते है बलकि हर किसी को साइड एफ्फेट ये अलग अलग आपको फील हो सकते है । इसलिए इस दवा का सेवन करने के बाद कोई भी तरह की असजकता फील होती है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।
तो beplex forte साइड एफ्फेट की लिस्ट आपको निचे बता देते है वो आप देख लीजिए ।
1 | मतली |
2 | उल्टि |
3 | कब्ज |
4 | सिरदर्द |
5 | चक्कर आना |
6 | कमजोरी |
7 | पेट में गैस |
8 | जिगर की जटिलताओं |
9 | ऐंठन |
10 | एलर्जी प्रतिक्रियाएं |
11 | एसिडिटी |
12 | दृष्टि दोष |
बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट लेते समय की सावधानियां – Precautions of Beplex Forte Tablet in Hindi
हर एक दवा सेवन करने से पहले कुछ उसके निर्देश भी होते है तो आपको अचे से फोल्व कर लेनी है । तो सब से पहले आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही आपको सेवन करना है । इस दवा का सेवन ये कोई भी नशीली चीजों के साथ नहीं करनी है । कोई भी तरह की आपको एलर्जी है तो भी आपको सब से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी है उसके बाद ही सेवन करनी है ।
आप अगर ब्रेस्टफीलिडिंग कर रहे हो या फिर प्रेग्नेट हो तो भी आपको डॉक्टर की उचित राय ये ले लेनी है । खाली पेट भी इस दवा का सेवन ये आपको नई करना है और आपको अपनी मेडिकल हिस्री भी डॉक्टर के साथ साजा कर लेनी है उसके बाद ही आपको ये दवा सेवन कर लेनी है ।
Beplex forte Tablet Price / बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट की कीमत
तो ये थी beplex forte tablet uses in hindi इसकी जानकारी और इस ही रिलेटेड हमने आपको beplex forte बाकी की भी जानकारी देने की कोशिश की है , और ते आर्टिकल सिर्फ आपकी जर्नल जानकारी जे किये ही ये आर्टिकल लिखा है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर कोई और आर्टिकल पढ़ कर इस दवा का खुद सेवन मत कीजिये क्यू की ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही सेवन कीजिये ।