हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और आपकी हेल्थ से जुडी हुई जानकारी को लेकर तो आज आपको betonin syrup uses in hindi इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आखिर ये betonin syrup uses क्या क्या है , इस दवा के क्या क्या फायदे है उसके नुकसान क्या है उस ही तरह आपको इस दवा को सेवन करने से पहले आपको किस बात का ख़ास ध्यान ये रखना होगा इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको इसकी प्राइस क्या है , इसके साइड एफ्फेट क्या है और इन सब के आलावा आपको बाकी की जानकारी डीटेल में मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिए ।
Table of Contents
Betonin Ast की जानकारी | Betonin Syrup Uses In Hindi
आपको betonin syrup uses in hindi इसकी डीटेल में जानकारी देने से पहले इस दवा की थोड़ी बहुत आसमा शब्दों में जानकारी देख लेते है । Betonin Ast Syrup Sugar Free दवा ये एलोपैथिक दवा है और वैसे तो ये डॉक्टर के पर्चे बिना मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली एक ओवर था काउंटर दवा में से एक है पर आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का सेवन करने की सलाह ये होती है ।
बात रही इस betonin syrup uses in hindi दवा के निर्माता की और विश्वनीयता की तो इस दवा को ABBOTT HEALTH Ltd द्वारा निर्मित किया जाता है तो आप इस ब्रांड के विश्वनीयता की जांच आप कर सकते हो । इस सिरप में प्रमुख रूप से विटामिन और खनिज तत्व ये बड़े मायनो में होते है ।
बहुत ही शार्ट में इस दवा का उपयोग ये किस लिए होता है उसकी बात करे तो शरीर में को नॉर्मल कमजोरी आती है इसके इलाज के साथ साथ थकावट दूर करने के लिए और रोग प्रतिकार शक्ति को भी स्ट्रांग करने का काम ये सिरप करती है । भूक और आपकी ग्रोथ को बढ़ावा देने का काम ये सिरप करती है ।
Betonin Ast Syrup Sugar Free की सामग्री
तो चलिए अभी हम Betonin Ast Syrup Sugar Free की सामग्री की जानकारी देख लेते है तो आपको एक टेबल देखने को मिल रहा होगा तो उस में हम उस तत्तव के साथ साथ वो किंतनी मात्रा में डाला जा रहा है उसकी जानकारी दे रहे है वो आप देख लीजिये ।
1 | Zinc(10.0 Mg) |
2 | Vitamin B6 / Pyridoxine(1.5 Mg) Vitamin B9 / Folic Acid / Folate(1.0 Mg) |
3 | Vitamin B3 / Nicotinic Acid / Niacin(45.0 Mg) |
4 | L-Lysine Hydrochloride(100.0 Mg) |
5 | Vitamin B12 / Mecobalamin / Methylcobalamin(5.0 Mcg) |
Betonin Ast Syrup Sugar Free के फायदे और उपयोग
आर्टिकल के इस पार्ट में हम सब से जरुरी betonin syrup uses in hindi इसकी जानकारी देख लेते है तो सब से पहले फोलिक एसिड की कमी जो एनीमिया की सिथि ये पैदा हो जाती है इसके इलाज में ये दवा काम में आती है उस ही तरह अल्जाइमर रोग के इलाज में , भूख और बॉडी की ग्रोथ बढ़ाने के काम में इस दवा का उपयोग ये होता है , प्रतिरक्षा प्रणाली यानि की बॉडी की इम्मुनिटी को स्ट्रांग करने के लिए भी इस दवा का उपयोग ये डॉक्टर के द्वारा किया जाता है , पोषण की कमी की भर पाई करने के लिए इस दवा का उपयोग ये होता है ।
Betonin Ast Syrup Sugar Free के साइड इफेक्ट्स | Betonin Ast Syrup Sugar Free side effects in Hindi
हर दवा के अपने अपने कुछ फायदे होते है उस ही तरह इस दवा के कुछ अपने अपने कुछ साइड एफ्फेट ये होते है इसलिए कोई भी दवा की पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है । तो कुछ आम साइड एफ्फेट के रूप में पेट में गैस बन सकती है , पेट में मरोड़ जैसा फील हो सकता है और कुछ कुछ एलर्जी भी हो सकती है ।
इसके आलावा इस दवा का सेवन करने के बाद कुछ भी तरह का अजीब फील होता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।
Betonin Ast Syrup Sugar Free की खुराक | Betonin Ast Syrup Sugar Free dosage in Hindi
अभी सब से जरुरी Betonin Ast Syrup Sugar Free की खुराक की जानकारी देख लेते है तो एक बार फिर से आपको बता देते है इस दवा को आपको सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद ही आपको सेवन करना होगा आपको खुद से इस दवा का सेवन ये नहीं करना है ।
इस दवा की खुराक ये आपकी उम्र , लिंग , बिमारी की त्रीवता , मेडिकल हिस्री और बाकि की जानकारी देख कर इस दवा की खुराक ये तय की जाती है और बात रही इस दवा की जर्नल खुराक की बात करे तो इस दवा की 10 ml की खुराक ये दिन में दो बार सेवन करने की सलाह ये होती है ये खुराक ये कम जयदा हो सकती है ।
सावधानिया
कोई भी दवा लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी ही होगी इसके साथ ही इस दवा को डॉक्टर ने जितनी खुराक लेने के लिए कहा है उतनी ही खुराक लेनी होगी । आपको इस सिरप का ओवरडोज ये नहीं करना है अगर गलती से भी ओवरडोज हो जाता है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये । इस दवा का पूरा डोज सेवन करने के बाद भी कोई फरक नहीं देखने को मिलता है तो आप डॉक्टर की राय लीजिये ।
आपको डॉक्टर ने जैसा इस सिरप को सेवन करने के लिए कहा है वैसे ही आपको इस का सेवन करना है । बाकी की छोटी मोठी बात यानि की जैसे की सही जगह पर स्टोर करनी है , छोटे बच्चो , जानवर से उचित दुरी रखनी है ।
क़ीमत
अभी बात करते है इस betonin syrup uses in hindi की कीमत की तो ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर पर या फिर ऑनलाइन में डिकल स्टोर पर 180 से 200 रूपये के आस पास आपको ये दवा बहुत ही आसानी से मिल जाएगी ।
तो ये थी betonin syrup uses in hindi इसके बारे में जानकारी और इस ही आर्टिकल में हमने आपको betonin syrup के रिलेटेड बाकी की जानकारी तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिल रही है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी कॉमन यानि की जर्नल जानकारी के तोर पर ही लिखी है इसलिए आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर इस दवा का सेवन मत कीजिये सब से पहले डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन कीजिए , अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन मत कीजिये ।