Bifilac Tablet Uses In Hindi | Bifilac Capsule side Effects in Hindi | Bifilac Capsule Price

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको bifilac tablet uses in hindi इसकी डिटेल में जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है , आखिर ये bifilac tablet का सेवन ये किस कंडीशन में किया जाता है , इसके क्या क्या फायदे है , इसके नुकसान क्या है इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको इसकी प्राइस , ये कहा पर मिलेगी और इस दवा के बारे में आपके मन में जो भी सवाल है उसके बारे में डिटेल में जानकारी मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक सही से पढ़ लीजिये ।

Bifilac Tablet Uses In Hindi

bifilac tablet uses in hindi इसकी आगे की जानकारी देखने से पहले हम आपको शार्ट में जानकारी देख लेते है तो ये दवा चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम, दस्त, और बच्चों में बैक्टीरियल संक्रमण  जैसी बीमारी का इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग ये किया जाता है । बिफिलैक ग्रैन्यूल्स ये आपको पाउच में , सिरप में , लोज़ेंग और कैप्सूल के रूप में भी उपलब्ध होता है तो इस सब में आप कंफ्यूज मत हो जाए ।

बिफिलैक  कैप्सूल की बनाबट 

तो अभी हम आपको bifilac capsule में कोनसे तत्व ये डाले जाते है उसकी जानकारी देख लेते है तो निचे लिस्ट देख लीजिये उसमे आप कोनसा तत्व ये कितनी मात्रा में डाला गया है उसकी भी जानकारी दी है.

1 क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटिरकम
2 बेसिलस मेसेन्टेरिकस
3 स्ट्रेप फेसेलिस
4 लैक्टोबैसिलस स्पोरजेंस

Bifilac Capsule in Hindi | बिफिलैक कैप्सूल कैसे काम करता है

अभी हम बहुत ही शॉट में और आसान शब्दों में बिफिलैक कैप्सूल कैसे काम करता है उसकी जानकारी देख लेते है तो इस दवा का सेवन करने के बाद बुरे बैक्टीरिया जो निर्माण होते है उसको बढ़ने से रोकता है । उस ही तरह अच्छे बैक्टीरिया को बढने में मदत करता है और एक तरह से शरीर की रोग प्रतिरक्षा शक्ति को भी बढ़ने में अहम् रोल निभाता है । Bifilac का सेवन करने से पाचन तंत्र भी सही से वर्क करने में मदत करता है ।

बिफिलैक ये मूल रूप से ही प्रोबायोटिक्स होता है यानि की आसान शब्दों में ये अचे बैक्टीरिया होते है उस केटेगरी में आते है  । तो जब ये गोली आप सेवन करते हो तो एक तरह से अचे बैक्टीरिया को सेवन करते हो और जब ये पेट में जाते है तो रोगजनक अच्छे बैक्टीरिया को  खत्म कर देता है आपको उस बिमारी से आपको राहत देने का काम करता है ।

Bifilac Capsule uses in Hindi | बिफिलैक कैप्सूल का उपयोग 

तो चलिए अभी हम bifilac tablet uses in hindi इसकी जानकारी देख लेते है की इस दवा का सेवन ये किस किस कंडीशन में किया जाता है तो निचे हम आपको एक लिस्ट बता दे रहे है उसको आप देख सकते हो ।

1 गैस्ट्रिक विकार में राहत
2 गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल तकलीफ में राहत
3 गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों में राहत
4 जीवाणु संक्रमण में राहत
5 प्रतिरक्षा / Antibody में राहत

Bifilac Capsule side Effects in Hindi | बिफिलैक कैप्सूल के दुष्प्रभाव 

हर एक दवा के अपने अपने कच फायदे भी होते है उस ही तरह कुछ कुछ साइड एफ्फेट भी होते है तो उसकी भी सही से जनकारी होआ जरुरी है तो ऐसे कंडीशन में पेट दर्द, गैस, दस्त, त्वचा लाल चकत्ते, चक्कर आना, सिर दर्द, ऐसे साइड एफ्फेट हो सकते है पर इसके आलावा भी साइड एफेक्ट ये हो सकते है ।

तो ये थी कुछ बिफिलैक कैप्सूल के दुष्प्रभाव की जानकारी तो इस दवा का सेवन करने के बाद किसी भी तरह का साइड एफ्फेट आपको फील होता है तो तुरंत ही आप अपने डॉक्टर से तुरंत सलहा ले लीजिये ।

1 सिर चकराना
2 उल्टी
3 सिर दर्द
4 कब्जियत
5 एब्डॉमिनल डिस्कंफर्ट
6 पेट खराब होना
7 एक्यूट टॉक्सिटी
8 पेट फूलना और सूजन
9 स्किन में रैशेज
10 जी मचलाना

बिफिलैक की सामान्य खुराक 

सब से जरुरी आखिर ये बिफिलैक की सामान्य खुराक क्या है और कैसे सेवन की है तो सब से पहले ये दवा का सेवन आपको सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर की उचित सलहा लेने के बाद ही करना होगा आपकी अपनी मर्जी से इसकी खुराक ये नहीं लेनी है ।

इस दवा की सही खुराक ये आपकी सेहत देख कर , बिमारी की त्रीवता , लिंग , आपकी मेडिकल हिस्ट्री और बाकी सब कुछ देख कर तय होती है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का सेवन करना होगा ।

अगर एक कॉमन जानकारी के रूप में इस दवा की खुराक की बार करे तो इस दवा को खाने से पहले भी ले सकते ही या फिर खाने के बाद भी इस दवा को सेवन कर सकते हो । इसको नार्मल गोली की तरह पानी के साथ सेवन करनी है उसको कुचलना या चबाना नहीं है ये चीज का आप स्पेसेल ध्यान रखिये ।

ये दवा का सेवन करने के बाद किसी भी तरह का पॉजिटिव फरक ये आपको फील नहीं हो रहा है , या फिर किसी भी तरह का साइड एफ्फेट आपको हो रहा है तो उस कंडीशन में आप अपने डॉक्टर की फिर से राय ले लीजिये ।

इस दवा का सेवन ये डॉक्टर जितनी खुराक देते है तो उतना ही सेवन करना होगा ।

Capsule Bifilac General Warning in hindi  

हर के दवा सेवन करने से पहले उस दवा के बारे में कुछ कुछ सावधानिया होती है उसकी जानकारी देख लेते है तो सब से पहले लिवर की बीमारी है या फिर गुर्दे की बीमारि है तो उस कंडीशन में इस दवा का सेवन करने से बचना है ।

इस दवा का सेवन ये अगर गर्भवती महिलाएं या फिर जो महिला ये ब्रेस्ट फीडिंग करते है उनको ये दवा का सेवन नहीं करना है । जिन महिलाओ को मासिक धर्म में ऐंठन, पीरियड ब्लीडिंग, पेट में दर्द की प्रॉब्लम है तो उस कंडीशन में भी सब से पहले डॉक्टर की उचित सलाह लेनी है तब ही सेवन करनी है ।

इस दवा का सेवन करने से पहले आप अपनी मेडिकल हिस्री डॉक्टर को बता दीजिये , कोई सीरियस बिमारी है उसकी जानकारी और अगर कोई चालु दवा चल रही है तो उस कंडीशन में भी सब डिटेल डॉक्टर को बतानी है क्यू की कुछ कुछ दवा ये बिफिलैक को मिलकर कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते है इसलिए डॉक्टर की उचित राय ले लीजिये ।

कैसे बिफिलैक कैप्सूल स्टोर करें

इस बिफिलैक कैप्सूल स्टोर करें इस्सकी भी जानकारी होना जरुरी है तो इसको आप नार्मल कोई और दवा के जैसे इसको नार्मल कमरे के तापमान पर स्टोर कर सकते हो , बच्चो और प्राणी से दूर रखना है और छोटी मोठी सावधनिया ये आपको रखनी है ।

Bifilac Capsule Price | bifilac tablet uses in hindi 

अभी बात रही इस Bifilac Capsule Price  की ये कहा पर मिली है उसकी तो तो ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर पर 90 से 95 के बीच में इस दवा की 10 गोलिया का एक पैकेड आपको आसानी से मिल जायेगा ।

तो ये थी bifilac tablet uses in hindi इसकी जानकारी , इसके साथ ही हमने आपको bifilac tablet uses in hindi क्या है , इसका सेवन ये किस कंडीशन किया जाता है और इस ही रिलेटेड हमने आपको जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी कॉमन जानकारी के लिए ये आर्टिकल लिखा है तो आप ये सिर्फ ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से कोई भी दवा या नुस्के का उपयोग मत कीजिये ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए आप डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन कीजिये ।

 

Leave a Comment