Clearstone Drops Uses in Hindi | पथरी की होम्योपैथिक दवा

हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज आपको clearstone drops uses in hindi इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है । आखिर ये दवा किस काम में आती है , इस दवा को किस किस बिमारी का इलाज करने के लिए उपयोग होता है उस ही तरह इस दवा से रिलेटेड क्या क्या सावधनिया रखनी ये जरुरी होती है , इसके क्या क्या साइड एफ्फेट है और फायदे भी क्या है , ये दवा आपको कहा पर मिल सकती है और इस दवा की कीमत और बाकी की जानकारी भी आपको यही पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

clearstone drops uses in hindi

इस पथरी के दर्द की टेबलेट , पथरी की होम्योपैथिक दवा की आगे की जानकारी देखने से पहले इस दवा की थोड़ी बहुत जानकारी देख लेते है तो ये दवा पूरी तरह से होम्योपैथिक तत्व के आधार पर बनी हुई दवा है जो की किडनी स्टोन के इलाज में इसका प्रमुख रूप से ये सेवन किया जाता है । उस ही तरह जिगर की बीमारी, सूजाक, मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूटीआई), पेट दर्द, दस्त और ऐसे ही कुछ कुछ और बिमारी के इलाज के लिए इस दवा का सेवन ये किया जाता है ।

SBL Clearstone Drops के फायदे और जानकारी

तो चलिए अभी हम clearstone drops uses in hindi इसकी जानकारी देख लेते है तो जैसे की हमने आपको पहले ही कहा है की इस दवा का इस्तेमाल ये किडनी स्टोन के इलाज के लिए किया जाता है और हां इस दवा का इस्तेमाल ये किडनी स्टोन के कारन जो पेन होता है दर्द होता है उसके इलाज में इस दवा का ख़ास कर के इस्तेमाल ये होता है ।

1 त्वचा का लगाव; सिफिलिटिक रोग
2 बुखार; आमवाती स्नेह
3 गुर्दे और मूत्राशय की परेशानी; तलछट के साथ गहरा मूत्र
4 गुर्दे और मूत्राशय में पथरी; धमनी अध: पतन
5 दबा हुआ मासिक धर्म; मूत्र संबंधी रोग
6 आमवाती दर्द; सभी हड्डियों में दर्द

पर हां ये दवा भी कुछ स्पेसल कंडीशन में ही असर करती है जैसे की 15 MM तक का स्टोन अगर है तो अगर सही तरिके से सेवन किया जाता है तो 3 महीने में के आस पास ये स्टोन को पिघाला देता है । इस दवा ये मूत्रवर्धक के रूप भी किया जाता है इसलिए ये और भी अचे तरह से असर करता है ।

यह काम किस प्रकार करता है

इस पार्ट में आखिर ये दवा किस तरह बॉडी में जाकर काम करती है वो देख लेते है तो इस में जो Berberis Vulgaris Q नामक तत्व होता है उसके कारन पेट में जो दर्द होता है , किडनी की साइड में जो एक तरह ही जलन होती है उसका इलाज होने में भी मदत मिलती है , पेशाब भी खुल कर नहीं आता है यानि की जो पेशाब रुक-रुक कर होने की जो प्रॉब्लम होती है उसका इलाज भी होने में मदत करता है , मूत्र का रंग ये भी कुछ कंडीशन में लाल होता है उसका भी इलाज इस दवा से होने में मदत मिलती है ।

Sarsaparilla Q – ये जो तत्व इस दवा में पाया जाता है जिस के कारन गठिया, गठिया, गाउट, सोरायसिस, यकृत रोग ,मूत्र पथ में अगर संक्रमण है तो उस से भी राहत पाने में मदत करता है । इस तत्व से ही खून ये साफ़ होने में मद मिल जाती है और पेट की भी हेल्थ ये सही होने में मदत मल जाती है और स्किन के लिए उपयोगी तो है ही ।

Ocimum canum –

इस तत्व की बात करे तो ये नेचर में ही एंटीसेप्टिक होने के कारन ख़ास कर के गुर्दे की पथरी के इलाज में बहुत जयदा प्रभावी साबित होती है ।

सॉलिडैगो विरगौरिया –

ये तत्व की खास बात करे तो ये तत्व गुर्दे के अंदर जाकर बॉडी में जो जहरीले तत्व ये जमा होते है उसको खत्म करने में मदत करता है । इस सॉलिडैगो विरगौरिया में जो स्पेसल तत्व होते है उसके कारन गुर्दे की पथरी का जड़ से इलाज होने में मदत मिलती है । इस की वजह से गुर्दे में खून का बहाव भी सही होने में मदत मिल जाती है ।

परेरा ब्रावा 

इस तत्व की बात करे तो मूत्र पथ में जो संक्रमण होता है उसका इलाज तो इस से होता ही है उसके साथ ही बुरे बैक्टीरिया जो होते है उसको एक तो मूत्राशय में आगे बढ़ने से रोकता है और गुर्दे में फैलने भी जाने से रोकता है जिस के वजह से जल्दी राहत मिलने में आसानी होती है ।

सावधानी और खुराक 

हर एक दवा सेवन करने से पहले आपको उस दवा की सावधानिया की भी जरूर जानकारी होनी ही चाहिए तो सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की उचित सलाह ले लेनी ही है उसके बाद ही आपको इस दवा का सेवन करना है ।

इस दवा की मात्रा ये आपकी बीमारी की त्रीवता को देख कर तय की जाती है उस ही तरह आपकी हेल्थ , आपकी उम्र , मेडिकल हिस्री और बाकी सब कुछ बात देख कर दवा की खुराक ये कम जयदा होती है इसलिए अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन मत कीजिये ।

उस ही तरह अगर आप प्रेगनेंट हो या फिर ब्रेस्टफीडिंग करते हो तो आपको खास कर के डॉक्टर की राय ये लेनी है उसके बाद ही सेवन करना है । आपको कोई भी बिमारी है या फिर चालु दवा चल रही है तो उस कंडीशन में दोनों दवा का रिएक्शन हो सकता है इसलिए पहले ही अगर सावधानी रखी तो बेहतर साबित हो जाएगी ।

एक कॉमन जर्नल जानकारी के लिए इस पथरी की होम्योपैथिक दवा की खुराक की बात करे तो ये एक आधे कप पानी में इस दवा की सिर्फ 20 ड्रॉप यानि की बुँदे ये मिक्स कर के सेवन करनी है।

 कीमत

अभी लास्ट में इस clearstone drops की कीमत की जानकारी देख लेते है तो ये दवा आपको करीब 130-150 रुपये के आस पास आपको कोई भी मेडिकल स्टोर पर ख़ास कर के जो आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर होते है वह पर आसानी से मिल जाती है और आज कल दुनिया में कही ओर भी ऑनलाइन स्टोर से बेहद ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है ।

पथरी के दर्द की टेबलेट / उपाय

इस पार्ट में पथरी के कारन जो पेट में दर्द होता है उसके लिए क्या देसी , घरेलू उपाय है उसकी जानकारी देख लेते है तो सब से पहला उपाय है हर्बल चाय ये बॉडी के लिए हमेशा से ही फ़ायदेमद रहती है और ये सच भी है इस से केवल पेट ही साफ़ नहीं होता बलकि किडनी स्टोन का करने के लिए भी उपयोग ये होता है , इसके कारन जो दर्द पैदा होता है उसको भी कम करने में बेहद असरदार मानी जाती है और ये पथरी की ग्रोथ को भी कम करने में मदत करता है ।

गर्म पानी का इस्तेमाल ये नार्मल दर्द में भी होता है उस ही तरह इसका इस्तेमाल ये पथरी के कारन जो ददर्द होता है उस में भी उस ही तरह उपयोगी होता है तो इसके लिए गर्मं पानी का भी उपयोग कर सकते हो या फिर गर्म पानी से नाहा भी सकते हो ।

नारियल पानी | पथरी की होम्योपैथिक दवा

सिंपल सा दिखने वाला नारियल पानी में फाइबर के साथ साथ एंटी लिथोजेनिक ये तत्व ये पाया जाते है जो की किडनी स्टोन के कारन को पेन पैदा होता है उस से राहत पाने में मदत करता है।

उचित पानी

आपने भी बहुत बार सुना ही होगा अगर आप पानी कम पीते हो तो स्टोन होने का चास ये सब से जयदा होता है तो ये भी कही ना कही ये सच है किडनी स्टोन हो या फिर न हो आपको हर रोज 8 से 9 ग्लास पानी का सेवन ये करना ही होगा इससे आपको एक दिन में रिजल्ट ये नहीं मिलेगा अगर आप रेगुलर ही सेवन करोगे तब ही आपको पोस्टिव रिजल्ट ये दिखेगा ।

निम्बू

निम्बू आज के समय में थोड़ा सा महगा तो हो गया है पर इसके फायदे के आगे 10 -20 रूपये कुछ भी नहीं है , छोटे से इस निम्बू में सिट्रेट नाम का जो तत्व होता है वो डायरेक्ट कैल्शियम के जो डिपॉजिट होते है उसको तोड़ कर पथरी को कम करता ही है उसके साथ ही इसके कारन जो दर्द पैदा होता है उस से भी राहत पाने में एक तरह से मदत निलती है ।

तुलसी। clearstone drops uses in hindi

तुलसी का सेवन तो लगभग हर एक बिमारी के लिए किया जाता है उस ही तरह इस किडनी स्टोन के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । आपको तो पता ही है की तुसली के पत्तो में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व ये बहुत बड़ी मात्रा में पाए जाते है उस ही तरह और भी हेल्थ के लिए ऐसे तत्व होते है जिस के कारन यूरिक एसिड लेवल को सही रखता है जिस के कारन आपको कुछ ही समय में पॉजिटिव रिजल्ट ये मिल जायेगा ।

पथरी की होम्योपैथिक दवा

आर्टिकल के इस पार्ट में आपको पथरी की होम्योपैथिक दवा के नाम की एक लिस्ट दे रहे है वो आप अचे से देख लीजिये और हां ये भी हम आपको सिर्फ कॉमन जानकारी के लिए यहाँ पर जानकारी दे रहे है तो आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही सेवन कीजिये ।

1 लाइकोपोडियम क्लैवाटम
2 थलासपी बरसा पास्टोरिस
3 आर्जेन्टम नाइट्रिकम
4 कोकास कैक्टि
5 परेरा ब्रावा
6 बर्बेरिस वल्गैरिस
7 डायोस्कोरिया विलोसा
8 बेंजोइक एसिड
9 सारसपरिला
10 कैन्थरिस

तो ये थी clearstone drops uses in hindi इसकी जानकारी और इस ही आर्टिकल में आपको पथरी के दर्द की टेबलेट , पथरी की होम्योपैथिक दवा की जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिल रही है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जर्नल जानकारी के लिए ये आर्टिकल लिखा है इसलिए आप सिर्फ ये आर्टिकल क पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और आर्टिकल या फिर वीडियो देख कर आप खुद से इस दवा का सेवन मत कीजिये सब से पहले डॉक्टर की सलहा ले लीजिये फिर ही कोई भी दवा का सेवन कीजिये ।

Leave a Comment