कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान | कॉन्फिडो खाने का तरीका | Confido Tablet Uses In Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान क्या है ? आखिर ये confido tablet uses in hindi की भी जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है उसके साथ साथ आपको हिमालय confido साइड इफेक्ट है या नहीं अगर है तो वो क्या है और इस दवा का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की राय लेना जरुरी है या नहीं और कॉन्फिडो खाने का तरीका क्या है जिस से आपको बेस्ट रिजल्ट ये मिल जाये इस सब की जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आपको भी ये आर्टिकल चाहिए तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक पढ़ लीजिये क्यू की इसके आलावा भी आपको एक्स्ट्रा जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है ।

Confido Tablet Uses In Hindi

इस कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान की जानकारी देखने से पहले हम आखिर ये कॉन्फिडो है क्या वो देख लेते है तो ये हिमालय की तरफ से एक और आयुर्वेदिक दवा है जो की पुरुषों के लिए बेस्ट दवा में से एक है जो की यौन जीवन में प्रॉब्लम जैसे शीघ्रपतन और बाकी के बीमारी का इलाज करने के लिए इस का उपयोग ये किया जाता है । उसके साथ ही म कामेच्छा, प्रजनन अंग में कम रक्त प्रवाह, टेस्टोस्टेरोन की कमी, मानसिक तनाव का इलाज करने के लिए भी उपयोग होता है ।

अगर इन्शोर्ट में बात करे तो कॉन्फिडो टेबलेट ये मर्दो के लिए एक टॉनिक की तरह काम करती है । आज का जीवन ही ऐसा बन गया है जिस के वजह से किसी को काम का तनाव , फ़ास्ट लाइफस्टाइल के कारन शरीर को सही पोषण न मिलने के कारन , ये प्रदूषित मोहोल होने के कारन इसका इफ़ेक्ट ये हेल्थ पर हो ही जाता है और उसके कारण यौन रोग होने का प्रमाण ये और भी बढ़ जाता है और उसके लिए ही स्पेसल हिमालय की कॉन्फीडो त्यार की है ।

हिमालया Confido Tablets मे पायी जाने वाली जड़ीबूटिया | कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान

अभी इतना सब जानने के बाद आपके दिमाग में भी ख्याल आया ही होगा की आखिर ये आयुर्वेदिक दवा में कोनसे तत्व ये डाले जाते है । वैसे तो इस दवा में बहुत सारे नेचरल तत्व डाले जाते है पर उस में कौंच बीज , गोक्षुरा , कापिकाच्चू ,अश्वगंधा , ये जरुरी होते है और निचे हम आपको डिटेल में लिस्ट दे ही देंगे की इस में क्या क्या डाला जाता है ।

आगे हम डिटेल में इन सब के क्या क्या उपयोग है वो भी बता देंगे तो आप पढ़ लीजिये एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ।

1 कोकीलाक्षा 38 ग्राम
2 सर्पगंधा 19 ग्राम
3 शैलियम 20 ग्राम
4 स्वर्णवंग 20 ग्राम
5 जीवन्ति 20 ग्राम
6 कॉपिकच्छु 20 ग्राम
7 वान्यकहु 20 ग्राम
8 गोखरू 38 ग्राम
9 अश्वगंधा 78 ग्राम

कौंच बीज | कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान

इस कॉन्फिडो की गोली में ये ताव बहुत ही जरुरी होता है और ये बहुत ही असरदार भी होता है वो क्यू कैसे बता देते है तो इसका सेवन करने से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में मदत मिल जाती है । ये जो नेचरल हर्ब है उसका इस्तेमाल ये हजारो सालो से उपयोग किया जाता है उसके कारन आप इस पर ट्रस्ट कर सकते हो ।

गोक्षुरा | confido टेबलेट के फायदे

गोक्षुरा इस नाम को सुन कर आपको कुछ कन्फूशन हुआ है तो इसको आम शब्दों में गोखरू भी कहते है और ये जो तत्व होता हो उसके कारन टेस्टोस्टेरोन की मात्रा ये बढ़ने में मदत मिल जाएगी । इसके साथ ही टेस्टोस्टरॉन लेवल को लेवल में करने के लिए भी इसका उपयोग ये किया जाता है । उसके साथ ही शुक्राणुओं की संख्या और प्रजनन की क्वालिटी पर भी पॉजिटिव असर डालता है ।

कापिकाच्चू | कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान

ये कापिकाच्चू भी वो भी गोक्षुरा की तरह ही काम करती है और उसकी मदत से शुक्राणुओं की संख्या और टेस्टोस्टेरोन की संख्या को बड़ाने में मदत करता है

हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के फायदे तथा उपयोग | कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान

तो चलिए अभी हम देख लेते है की कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान क्या है तो सब से पहले कॉन्फिडो के फायदे की बात करे तो शीघ्रपतन का इलाज करने में मदत करता है , शुक्राणुओं की संख्या में अगर कुछ असुंतलाता है तो भी उसको ठीक करने के लिए इसका उपयोग होता है , टेस्टोस्टेरोन का भी लेवल संतुलित करने में मदत करता है , नपुंसकता जैसी सीरियस बीमारी है तो भी उसका इलाज इस ही दवा से होता है वैसे ही वासोडिलेशन की मदत से मेल के प्राइवेट पार्ट में खून के बहाव को भी सही करने का काम करता है ।

इसके आलावा भी इस कॉन्फिडो के फायदे आपको देखने को मिल जाते है आप अधिक और सटीक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की राय ले सकते हो ।

कॉन्फिडो खाने का तरीका | खुराक Himalaya Confido Tablet Dosage in Hindi

अभी सब से जरुरी कॉन्फिडो खाने का तरीका क्या है तो आपको इसकी कितनी खुराक लेनी है ये आपको सिर्फ और आपके डॉक्टर की सही से बता सकते है क्यू की इसकी सही खुराक ये आपकी कंडीशन कैसी है , आपको उम्र कितनी है , किस वजह से आपको ये प्रॉब्लम आ रही है , आपका जेंडर क्या है इस सब बातो का ख्याल रख कर इसकी सही खुराक ये बता देते है ।

अगर हम एक कॉमन खुराक की बात करे तो एक दिन में एक या फिर दो गोली लेने की होती है पर ये आपको खुद से अपनी मर्जी से सेवन मत कीजिये ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है ।

इस दवा की खुराक मिस होने के बाद आप क्या कर सकते हो तो कुछ ही मिनिट हो गया है खुराक को मिस हुए तो आप सेवन कर सकते हो पर खुराक का समय ये बहुत ही जयदा हो गया है और दूसरी खुराक का समय ये नजदिग आ गया है तो आप इस दवा का खुराक उस समय मत कीजिये और आपको कोई भी कन्फूशन है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिए ।

Also read पतंजलि नामर्दी दवा | नामर्द को मर्द बनाने की दवा

हिमालय कॉन्फिडो के दुष्प्रभाव : Himalaya Confido Side Effects

हर एक दवा के अचे इफ़ेक्ट होते है उसके साथ साथ उसके साइड इफ़ेक्ट भी होते ही है तो आपको सब से पहले कोई भी दवा ये सेवन करने से पहले उसके क्या क्या साइड इफ़ेक्ट है उसकी भी जांनकारी होनी चाहिए तो सब से पहले ये एक आयुर्वेदिक दवा होने के कारन इसके साइड इफेक्ट ये बहुत ही कम होते है फिर भी रिस्क क्यू लेना एक बार आप अपने डॉक्टर से राय ले लीजिये ।

अगर आपको कोई भी और बीमारी है तो इस कंडीशन में भी आप सब से पहले डॉक्टर की राय ले लीजिये क्यू की आपको छोटो सी भूल आपकी जान पर भी आस ाक्ति है ।

इस दवा को लेने के बाद कुछ कुछ कॉमन साइड एफ्फेट हो सकते है उसकी हम आपको लिस्ट दे देते है । पर आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट अगर नजर आता है तो आप तुरंत नजदीगी डॉक्टर की सलाह ले सकते हो ।

1 स्किन लाल होना
2 एलर्जी की प्रतिक्रिया
3 थकान
4 उल्टी जैसा लगना
5 सिरदर्द
6 बहुत ज़्यादा पसीना
7 उच्च रक्त चाप
8 विषाक्तता

हिमालय कॉन्फिडो का मूल्य : Himalaya Confido Price 

अभी बात रही इस कॉन्फिडो गोली की कीमत और ये कहा मिलती है इसकी तो ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर में और ऑनलाइन मेडिकल स्टोर में भी बहुत ही आसानी से मिल जायेगा । इस दवा की कीमत की बात करे तो ये आपको हिमालय कॉन्फिडो की  130  रूपये की पकैड़ में आपको  60  गोलियों  मिल जाती है ।

सावधानी | हिमालय confido साइड इफेक्ट

इस कॉन्फिडो के फायदे और नुकसान की भी जानकारी देख ली प्राइस भी देख ली पर अभी हम देख लेते है की आखिर ये दवा का सेवन करते समय किस बात का ध्यान रखना होगा ।

ये जो हिमालय confido दवा है वो सिर्फ और सिर्फ स्पेसल तरिके से मर्दो के लिए ही त्यार की है तो इसका सेवन ये मर्द ही कर सकते है । ये महिलाओ और छोटे बच्चो के लिए ये दवा नहीं है ।

ये कोई आम दवा नहीं है की कोई भी सेवन कर सकता है सब से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए की आपके बॉडी के लिए ये दवा चाहिए या नहीं या फिर कोई दूसरी दवा ये सेवन करनी है इसकी भी जानकारी डॉक्टर ही बता देते है तो आप डॉक्टर की राय ले लीजिये ।

अगर आप कोई नशा यानि की शराब , तंबाकू और ऐसे ही नशीले चीजों का सेवन करते हो तो हिमालय confido का असर होने में प्रॉब्लम आ सकती है और इसका विपरीत परिणाम भी हो सकता है अगर सही से दवा नहीं की तो ।

अगर आपने नसबंदी का ऑपेरशन किया है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ऐसे ही कोई सीरियस बीमारी जैसे की ब्लड प्रेषर या फिर ऐसे ही कोई भी बीमारी से जूझ रहे हो तो आप राय ले सकते हो ।

Leave a Comment