कॉपर टी निकालने के तरीके | कॉपर टी घर पर कैसे निकाले

हेलो रीडर्स आप सभी का स्वागत हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ टॉपिक को लेकर तो आज के इस ब्लॉग में आपको कॉपर टी घर पर कैसे निकाले इसकी डिटेल में जानकारी मिलने वाली है । इसके साथ ही क्या सच में कॉपर टी घर पर निकाली जा सकती है या नहीं ? कॉपर टी निकालने के बाद क्या होता है ? इसके साथ ही कॉपर टी लगवाने में दर्द होता है इन सब की जानकारी आपको बहुत ही डिटेल में जानकारी मिलने वाली है उसके साथ ही आपको एक्स्ट्रा दूसरे इस ही टॉपिक से जुड़े हुए आपके सवाल के जवाब आपको यही पर मिलने वाली है तो आप य आर्टिकल सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।

अगर हम कॉपर टी की जानकारी देखती है तो  न गर्भ न ठहरे इसके लिए बहुत सारे उपाय है उस में कोई कोई महिलाये गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करते है पर उसके जितने फयदे है उस से भी जयदा नुसकान है , कोई कोई महिलाये ये अपने पार्टनर को निरोध इस्तेमाल करने की सलाह देते है या फिर आज के इस समय में महिलाओ के लिए भी कंडोम आते है पर वो भी पूरी तरह से रोक नहीं पाते है , एक और तरीका है वो इन्जेशन है पर वो बहुत ही खर्चीला होता है और ये सभी महिलाये ये अफोर्ट नहीं कर पाती है इसके आलावा भी और तरीके है पर इन सब में कॉपर टी को ही आज के समय में जयदा प्रावधान देते है ।

क्या है कॉपर-टी | कॉपर टी घर पर कैसे निकाले

सब से पहले हम जान लेते है की आखिर ये क्या है कॉपर-टी है क्या तो जैसे की हमने आपको ऊपर कहा है गर्भनिरोधक के क्या क्या तरीके है उस में से ये एक तरीका है ये कॉपर-टी को ही आईयूडी इस नाम से भी जाना जाता है तो आप कंफ्यूज मत हो जाये । ये जो आईयूडी डिवाइस होते है वो बहुत ही छोटा सा डिवाइस होता है जो की गर्भाशय के अंदर डॉक्टर की निगरानी में प्लेस किया जाता है , बहुत सारे महिलाये इस उपाय का चयन करते है क्यू की ये बहुत ही सस्ता होता है और ये आपको करीब 5 सालो तक आपको सुरक्षा प्रदान कर देता है उसके साथ ही ये जो कॉपर-टी होता है वो अलग अलग मटेरियल से बनी हुई होती है जैसे की प्लास्टिक बना हुआ हो सकता है या फिर कॉपर से भी बना हुआ हो सकता है आप कोनसा लगवा रहे हो उस से प्राइस भी बदल जाती है और एक अनोखी बात ये जो डिवाइस होता है वो अंग्रेजी वर्ड के टी जैसे लगता है उसके कारन इसका नाम भी ये पड़ा है ।

कॉपर-टी के प्रकार | कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिन ब्लीडिंग होती है

अभी हम देख लेते है की कॉपर-टी के प्रकार क्या क्या होते है और इनकी क्या खासियत होती है वैसे आज कल बहुत सारे कॉपर-टी के प्रकार ये आपको देखने को मिल जाते है पर जयदा कर के डॉक्टर बहुत से केस में हार्मोनल इंट्रॉब्ररिन डिवाइस आईयूडी  और गैर हार्मोनल कॉपर-टी आईयूडी इन दोनों की ही सलाह ये देते है ।

अगर हम इस गैर हार्मोनल कॉपर-टी आईयूडी की बात करे तो इसके नाम से ही आप इसका कार्य ये बता सकते हो जिस में ये जो कॉपर-टी होता है वो तांबे और प्लास्टिक के मिश्रण से बनता है जो की शरीर में जाकर किसी भी प्रकार का हार्मोन रिलीज नहीं करता है पर कॉपर से जो आयन निकलता है उस के कारन ही आपको गर्भ ठहरने नहीं देता है ।

ये जो गैर हार्मोनल कॉपर-टी आईयूडी का प्रकार होता है वो आपको 5 से 10 सालो तक गर्भ ठहरने से बचा सकता है । ये डिवाइस आप जब से आप लगा लेते हो उस समय से ही ये अपना काम करने लग जाता है ।

तो चलिए अभी हम दूसरा प्रकार जो होता है यानि की हार्मोनल इंट्रॉब्ररिन डिवाइस है उसकी हम बात करते है तो ये इस में प्रोजेस्टिन लेवोनोर्जेस्ट्रेल नामक तत्व होता है उसके कारन से गर्भ ठहरने नहीं देता है और ये डिवाइस काम करने के लिए एक हफ्ते का ये समय लग सकता है । और ये जो डिवाइस होता है ये आपको करीब सिर्फ 3 से 5 सालो तक ही सेफ्टी प्रदान करता है ।

कैसे काम करता है । copper t kya hai

आपको सब से पहले क्लियर कर देते है की कोई भी कॉपर टी होने दो ये सिर्फ आपको करीब 98% की सुरक्षा प्रदान करता है और बाकी गर्भनिरोधक तरीके के जैसा इतने सारे नियम नहीं होते है । इस डिवाइस को योनि के बहुत ही अंदर ये लगाया जाता है जिस के कारन फिसिकल होने के बाद कोई भी प्रॉब्लम नहीं आती है ।

बहुत सारे ये आपको कहते है की ये आपको 10 साल तक सुरक्षा प्रदान कर देता है पर असल में ये आपको करीब 5 साल तक ही सुरक्षा प्रदान कर देता है । ये जो डिवाइस होती है वो शरीर के बहुत हु अंदर लगाया जाता है उसके कारन कॉपर टी लगवाने में दर्द होता है ऐसे लोग कहते है ।

ये जो कॉपर टी होती ही है वो आम तोर पर महिला का पीरियड होने के करीब 5 से 7 दिन के बीच में ये लगाई जाती है ।

Also read शादी के बाद क्या होता है | शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

साइड इफेक्ट्स | copper t side effects in hindi

अभी हम देख लेते है की इस कॉपर टी के क्या क्या साइड इफ़ेक्ट हो सकते है तो सब से पहले तो ये डिवाइस लगाने के बाद कुछ महिलाओ को रक्तस्राव होने की प्रॉब्लम आ सकती है ये जो रक्तस्राव होता है वो कभी भी हो सकता है और ये कभी भी हो सकता है पर ये प्रॉब्लम सिर्फ पहले कुछ महीनो में ही होता है वो समय के साथ साथ अपने आप ये कम होने लग जाता है , इस समय में किसी किसी महिलाओ को पीरियड में जैसा दर्द होता है वैसा दर्द ये हो सकता है ।

किसी किसी महिलाओ को अगर कॉपर टी से कोई एलर्जी होती है तो योनि में खुजली भी हो सकती है उसके आलावा योनि के अंदर छोटे छोटे दाने भी आ सकते है । अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो डॉक्टर आपको दूसरे जो तरिके होते है उसकी सलाह ये दे सकते है ।

जैसे की हमने पहले ही कहा है की इस डिवाइस को लगाते समय प्राइवेट पार्ट में ये डिवाइस लगाने के समय में कट भी लग सकते है और जख्म भी हो सकते है और शरीर के अंदर ही अंदर खून बह सकता है और ऐसे समय में कोई इंफ्केशन हो सकता है ।

किस को कॉपर टी नहीं लगवानी चाहिए ।

जो महिलाये ये अभी अभी प्रेग्नेट हुई है उनके लिए ये बेस्ट ोपेशन होता है वो भी डॉक्टर की सही सलाह के बाद पर जो महिलाये ये प्रेग्नेट है अभी उनको ये नहीं लगानी चाहिए उसके बाद जिन महिलाओ में गर्भाशय की कोई भी बीमारी है या फिर जयदा या फिर कम खून ये योनि से रसाव होता है , या फिर एसटीडी जैसी बीमरी है आपको और पीरियड में अगर आपको बहुत जयदा प्रॉब्लम आती है या फिर आपके बॉडी में खून की कमी है अगर आपके पेल्विस में सूजन भी है तो भी आपको इस से दूर ही रहना चाहिए उसके आलावा भी बहुत सारे कंडीसन होते है ये डिटेल में आपको डॉक्टर ही बता सकते है ।

कॉपर टी निकालने के तरीके

तो चलिए अभी हम देख लेते है की जिस का आप इन्तजार ये कर रहे है तो जैसे कॉपर टी लगवाना आसान है वैसे ही कॉपर टी को बहार निकलना भी है जैसे आपने किसी डॉक्टर से ये कॉपर टी लगवाई थी वैसे ही आपको डॉक्टर के पास जाकर ही ये निकल सकती है । ये जो कॉपर टी होती है उसके निचे आप देख लीजिये की एक धागा जैसा होता है उसकी मदत से डॉक्टर स्पेशल फोरसेप नामक डिवाइस होता है उसकी मदत से ये बहार निकालते है तो जैसे अंदर इन्सर्ट करते समय जैसे थोड़ा बहुत ये खून ये निकलता है वैसे ही बहार निकलते समय में भी आ जाता है । ये जो कॉपर टी होता है कभी भी अपनी मर्जी से निकला सकते है ये इस की सब से अछि बात होती है

Copper T को कब निकलवाना चाहिए

किन कंडीशन में आप ये कॉपर टी  निकाल सकते हो वो देख लेते है तो सब से पहले जितने समय के लिए लगा ली थी वो समय अगर पूरा हो गया है तो जाहिर सी बात है  की निकाल देते है । उसके बाद आप फिर से लगवा सकते हो ये इस की सब से बेस्ट बात है ।

अगर कोई महिला ये प्रेग्नेट होने का सोच रही है तो उस समय में निकला सकती है । और जैसे की हमने पहले की कहा था की अगर किसी को ये लगाने से संक्रमण होता है तो निकाल कर डॉक्टर कुछ और तरीक का सुझाव दे सकते है ।

कॉपर टी घर पर कैसे निकाले

अगर आप कॉपर टी घर पर कैसे निकाले इसका जवाब खोज रहे हो तो आपको बता देते है की ये संभव नहीं है जी हां घर पर कॉपर टी ये नहीं निकल सकता है । ये बहुत ही सेंसटिव विषय है जितना ये सुनने में आसान लगता है उतना ये आसान होता नहीं है और एक बात अचे से समज लीजिये आप कोई डॉक्टर नहीं हो की सब कुछ आप खुद से कर दोगे कुछ कुछ चीजे ये प्रोफेशन पर छोड़ देनी चाहिए अगर छोटी सी भी गलती हो गए है तो आपको उसकी कीमत ये बहुत बड़ी चुकानी पद सकती है ।

तो ये थी कॉपर टी घर पर कैसे निकाले , कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिन ब्लीडिंग होती है , आखिर ये कॉपर टी होती क्या है और ऐसे ही रिलेटेड सारी जानकारी तो आपको  बता देते है की इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी है वो सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही लिखी गए है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और आर्टिकल को पढ़ कर या फिर वीडियो देख कर आप खुद से कोई भी तरीका ना अपनाए  , डॉक्टर की सही सलाह लेने के बाद ही कुछ भी कीजिये ।

Leave a Comment