Cor 3 Tablet benefits and uses in Hindi | कोर 3 टैबलेट के फायदे और उपयोग

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज के इस आर्टिकल में आपको एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi इसकी जानकारी मिलने वाली है , आखिर ये cor 3 tablet किस काम में आती है , इसके साइड एफ्फेट क्या है , उसके फायदे क्या है , आपको इस दवा का सेवन करने से पहले आपको किस बता का ध्यान रखना जरुरी है इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको बाकी की एक्स्ट्रा जानकारी भी यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

Cor 3 Tablet के बारे में जानकारी

अभी हम cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi इसकी जानकारी देखने से पहले cor 3 tablet इसकी जानकारी देख लेते है तो इस दवा का निर्माण ये CORONA REMEDIES PVT LTD इस कंपनी के दवारा किया जाता है तो आप इस दवा की वैश्वनियन्ता पर ट्रस्ट कर सकते हो । अगर एक वर्ड में इस दवा का वर्णन किया जाये तो ये दवा पोषण देने का काम करता है वो कैसे वो हम आगे के हिसे में डिटेल में बता देंगे ।

इस दवा का उपयोग ये खास कर के प्रेगनेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के समय और डिलीवरी के पहले की जो कमजोरी आती है उसके इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है ।

थोड़े डिटेल में इस or 3 tablet uses in pregnancy in hindi की बात करे तो न्यूट्रल ट्यूब डिफेक्ट के इलाज में , प्रेगनेंसी में जो एनीमिया और ऊंचा होमोसिस्टीन के कारण कुछ प्रेगनेंसी में कुछ गड़बड़ी से रोखने के लिए यानि की सही सलामत डिलीवरी के लिए इसका इस्तेमाल ये किया जाता है ।

कोर 3 टैबलेट की सामग्री | Cor 3 Tablet Composition in Hindi

इस दवा में कोनसे तत्व ये होते है इसकी बात करे तो cor 3 tablet दवा में L-Methylfolate, Methylcobalamin and Pyridoxine ये तत्व इस दवा में पाए जाते है ।

कोर 3 टैबलेट के फायदे और उपयोग | Cor 3 Tablet benefits and uses in Hindi

तो चलिए अभी हम देख लेते है की cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi तो सब से पहले एनीमिया के इलाज में यानि की शरीर में जो खून की कमी होती है उसके इलाज में , कभी कभी जो थकान या कमजोरी फील होती है उसके इलाज में नसों में जो दर्द होता है उसके इलाज में और ऐसे ही हाथ और पैर में झुनझुनी जो होती है उसके इलाज में इस दवा का सेवन करने की सलाह ये देते है ।

cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi इसकी जानकारी देखते है तो होमोसिस्टीन का स्तर कम होता है उसके इलाज में , न्यूट्रल ट्यूब डिफेक्ट, और खास कर के गर्भ में शिशु का विकास सही से होने के लिए अविकसित मस्तिष्क का भी विकास करने के लिए इसका इस्तेमाल ये लिया जाता है । इसके साथ ही इस दवा में  Vitamin B6 की भी मात्रा पाए जाती है जिस के कारन प्री-एक्लेमप्सिया को रोकने  के लिए जी मिचलाने जैसे प्रॉब्लम को क करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल ये डॉक्टर की निगरानी और सलाह के साथ ये दवा सेवन की जाती है ।

ये भी पढ़ लीजिये Aceclofenac tablet in hindi

कोर 3 टैबलेट की खुराक | Cor 3 Tablet dosage in Hindi

अभी तक हम cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi इसकी जानकारी देख ली तो अभी के इस हिसे में इसकी खुराक क्या है वो देख लेते है तो सब से पहले आपको डॉक्टर की राय ही लेनी होगी , डॉक्टर आपकी जांच कर के आपकी उम्र , आपकी हेल्थ की हिस्ट्री , और बाकी की जानकारी देख कर के जी सही खुराक बता सकते है । फिर भी हम अगर कॉमन इस दवा की खुराक की बात करे तो ये दिन में करीब 1 से 2 बार सेवन करनी होती है और वो भी डायरेक्ट पानी के साथ निगल लेनी है ।

आप इसको खाने के पहले या फिर खाने के बाद भी सेवन कर सकते हो डॉक्टर की सलाह पर और एक और बार आपको खुद से अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन नहीं करना है ।

कोर 3 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स | Cor 3 Tablet side effects in Hindi

जैसे की हम अपने हर आर्टिकल में कहते है हर एक दवा की जितने फायदे होते है उसके साथ ही इसके कुछ साइड एफ्फेट होते है इसलिए कोई भी दवा सेवन करने से पहले आपको साइड एफ्फेट की जानकारी होनी चाहिए तो कुछ कॉमन जानकारी देते है तो इस में कन्फूशन जैसे होना यानि की भ्रम जैसा लगना , जी मितलाना, काम में फोकस करने में प्रॉब्लम होना टेस्ट में बदलाव जैसे की कड़वा स्वाद होना , नींद आने में प्रॉब्लम होना ये सब कुछ इसके कुछ साइड एफ्फेट आपको देखने को मिल सकते है ।

1 खुजली
2 पित्ती
3 प्रबंधन के बाद चकत्ता देखा जा सकता है
4 जठरांत्रिय बेचैनी
5 चकत्ता
6 सांस लेने मे तकलीफखुजली
7 छाती में जकड़न
8 चेहरे, होठों, जीभ या मुंह की सूजन
9 नसों की दुष्क्रिया के परिणामस्वरूप सुन्नता

इसके आलावा भी आपको कोर 3 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है उसके कारन ये दवा सेवन करने के बाद कुछ भी साइड एफ्फेट नजर आते है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर की सलाह ये ले लीजिये ।

सावधानियां-

ये cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi दवा सेवन करने से पहले कुछ कुछ सावधानिया रखना ये जरुरी है तो सब से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करना होगा , आपको इस दवा का ओवरडोज या नहीं लेना है , इस दवा का ओवरडोज हो भी गया तो तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह ले लीजिये , छोटे बच्चो , जानवर की पोहोच से दूर ही रहिये ।

अगर आपको कोई सीरियस बीमारी है और अभी के समय कुछ दवा चल रही है तो आप सब से पहले डॉक्टर की राय ले लीजिये । इसके साथ ही किस किस कंडीशन में इस दवा का सवाब करने पहले चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए ।

तो ये थी cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi इसके जानकारी , इसके साथ ही हमने बाकी की भी जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकरी के लिए ही लिखा है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फ़िर आर्टिकल को पढ़ कर आप इस दवा का सेवन मत कीजिये , डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए ।

 

Leave a Comment