1 दिन में कोर्ट मैरिज कैसे करें | Court Marriage In 1 Day | court marriage process in hindi

हेलो दोस्तों आज हम फिर से आये है बहुत ही अनोखी जा जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको 1 दिन में कोर्ट मैरिज कैसे करें इस की जानकरी मिलने वाली है जी हां हमारे पिछले आर्टिकल में यानि की कोर्ट मैरिज कैसे करे इस आर्टिक्ल पे बहुत से युवा को जानकारी चाहिए थी की आखिर हम उस ही दिन कैसे शादी कर सकते है तो अगर आपको भी इस टॉपिक पर डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप ये आर्टिकल सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये आपको डिटेल में और बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी मिलने वाली है ।

सब से पहले सब से आसान तरीका देख लेते है और वो है कोर्ट मैरिज जी हां आप कैसे क्र सकते हो क्यू की मूवी अहो या फिर कोई भी शो हो वह पर मदिर या फिर कोर्ट मैरिज ही करते हमको देखने को मिलते हो तो क्या इस बात में कितना सच है ये देख लेते है ।

1 दिन में कोर्ट मैरिज कैसे करें Court Marriage In 1 Day

तो आपको बता देते हैं की भारत में जितने भी हिन्दू की शादी होती है वो मैरिज एक्ट 1955 या फिर स्पेशल मैरिज एक्ट 1954  के तहत सब शादी को लीगल रूप से रजिस्टर किया जाता है ।

तो जो भी कपल रजिस्टर करना चाहता है तो कुछ जरुरी होते है वो आप देख लीजिये हमने निचे दिया है

 1.  Aadhar Card आधार कार्ड
 2.  Voter ID Card मतदान कार्ड
3.  T.C Xerox स्कूल सर्टिफिकेट / 10th Class Marksheet
 4.  Announcement Letter आवास पत्र
 5. 8 Passport Size Photo
 6  सबूत के तौर पर जो चार लोग हैं उनकी आधार कार्ड Xerox और 2 Passport Size Photo

कोर्ट मैरिज कितने दिनों में हो जाती है | court marriage rules in hindi

तो अभी सब से जरुरी बात देख लेते है की आखिर कोर्ट मैरिज कितने दिनों में हो जाती है तो सब से पहले आपको डायरेक्ट बता देते है की कोर्ट मैरिज ये एक दिन में नहीं हो सकती है ये आप समज लीजिए ।

ये कोर्ट मैरिज करने के लिए भी बहुत अलग अलग हिस्से होते है तो सब से पहले आपको शादी करने से 30 दिन पहले आपको ये निदेवन देना होगा वो भी सब डॉक्युमेंट सही होने पर ही आगे वो निवेदन दिया जाता है ।

एक बार ये शादी का निवेदन स्वीकार होने के बाद ये जानकारी ये रजिस्ट्रार ऑफिस से दोनों के घर पर एक नोटिस दिया जाता है उसके बाद यही नोटिस ये आपके एरिया के लोकल न्यूज़ पेपर में भी जानकारी दी जाती है और उसके बाद ये नोटिस पब्लिश होने के बाद 30 दिन समय के अंदर किसी को भी इस शादी से प्रॉब्लम है तो आपकी शादी की आगे की प्रोसेस ये रोकी जाती है और ये सब कुछ एक दिन में नहीं हो सकता है ।

तो आपको अगर इतना ही एक दिन में शादी करनी है तो कुछ रास्ते है पर वो सभी के लिए लागु नहीं पड़ते है अगर आप हिन्दू विधि के साथ कोई मदिर में विवहा करते तो तो उसके बाद वह से आपको एक प्रमाण पत्र ये लेना होगा और यही प्रमाण पत्र को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए निवेदन करना होगा और ये जो मैरिज सर्टिफिकेट है वो उस ही दिन में बन जाता है तो एक बार ये मैरिज सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप लीगल तरह से शादी शुदा बन  जाते हो ।

मंदिर में विवाह कैसे करें | court marriage process in hindi

अभी हम देख लेते है की मंदिर में विवाह कैसे करें तो सब से पहले आपकी शादी लायक उम्र ये होनी चाहिए उसके बाद आपको मंदिर में भी आपकी उम्र का एक डॉक्युमेंट देना होगा जिस से साबित हो जाये की आपकी उम्र ये लीगल उम्र है या नहीं

एक बार ये सारे पेपर वर्क होने के बाद मदिर के जो पंडित होते है वो शादी कर देंगे । पर इतना करने से आप लीगल तरह से शादी शुदा नहीं माने जाते जब तक आप मदिर से प्रमाण पत्र लेकर रजिस्टर नहीं करवाते हो जब आप अपनी शादी को लीगल तरिके से रजिस्टर करवा देते हो तब आपकी शादी ये लीगल मानी जाती है ।

मंदिर में विवाह करने के नियम क्या है । लव मैरिज करने के लिए क्या-क्या चाहिए

तो ऐसे ही आप कोई भी मंदिर में शादी कर के आपको लीगल शादी का दर्जा नहीं मिलने वाला है तो आपका जो डॉक्युमेंट्स पर पता है वही के मंदिर में आप शादी कर सकते हो या फिर कोर्ट मैरिज कर सकते हो । पर इस में भी कुछ कुछ कंडीशन है जिस में आप कोर्ट मैरिज कही पर भी कर सकते हो जैसे की अगर लड़की ये भाग कर शादी करना चाहती है तो लड़के का मूल पता होता है वह पर आप शादी कर सकते हो ।

दूसरी परिस्तिथि में अगर लड़का ये लड़की के पते पर भाग कर शादी करने के लिए चला जाता है तो इस सिथि में आप लड़की के पते का आधार लेकर आप कोर्ट मैरिज कर सकते हो ।

लड़का और लड़की अगर एक ही जगह पर रहते है तो आप वही पर कोर्ट मैरिज कर सकते हो इस में कोई प्रॉब्लम ही नहीं है ।

तो ये थी 1 दिन में कोर्ट मैरिज कैसे करें? , court marriage rules in hindi और इस ही संबध में जानकारी और वो भी बहुत ही आसान शब्दों में तो आपको ये जानकारी कैसे लगी ये सब हम आपको निचे बता दीजिये ।

Leave a Comment