diclofenac gel ip uses in hindi |diclofenac gel ip

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो आज हम फिर से एक बार लेकर आये है एक और आपकी हेल्थ से हुई जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको diclofenac gel ip uses in hindi डिटेल में जानकारी मिलने वाली है आखिर ये diclofenac gel ip है क्या इसको कैसे इस्तेमाल करना होता है इसके कुछ साइड एफ्फेक्ट है या नहीं आखिर ये किस इलाज के लिए इस्तेमाल होती है । ये को diclofenac gel ip है वो आपको कहा पर मिल सकती है और इस की कीमत क्या है इस सब की जानकारी के साथ साथ इस के बारे में और एक्स्ट्रा टिप्स आर्टिकल के बीच बीच मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल सुरु से अंत तक जरूर पढ़ लीजिये ।

डिक्लोफेनाक जेल का उपयोग (Diclofenac gel uses in hindi)

1कंधे में दर्द
2साइटिका
3एड़ी में दर्द
4माइग्रेन
5मांशपेशियों में दर्द
6दांत में दर्द
7गठिया संबंधी दर्द
8ऑस्टियोआर्थराइटिस
9स्पॉन्डिलाइटिस
10सिरदर्द
11जोड़ों में दर्द
12रूमेटाइड आर्थराइटिस
13कलाई में दर्द
14वैरीकोसेल
15पैर में फ्रैक्चर
16वृषण में दर्द
17जोड़ों में अकड़न

Diclofenac gel क्या होता है? (What is Diclofenac gel in Hindi).

तो सब से पहले हम अभी आखिर ये Diclofenac gel क्या होता है? वो देख लेते है तो ये आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की ये एक जेल है जो की डायक्लोफेनैक एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स यानि की  (NSAIDs) दवा है।

इस जेल में डिक्लोफेनाक ये प्रमुख तत्व होता है जिस के कारन आप इसका नाम भी इस के ऊपर ही रखा गया है । तो अगर हम इस diclofenac gel ip uses in hindi की बात करे तो ये क्रीम लगभग हर दर्द से रहात देने का काम करती है जिस में अगर आपको कोई भी पुराने से पुर्राना दर्द ही क्यू ना हो उस से राहत देने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ।

 Diclofenac Gel का उपयोग कैसे करें ?(How to use Diclofenac Gel in Hindi)-

तो अभी हम देख लेते है की आखिर ये जो Diclofenac Gel का उपयोग कैसे करें तो सब से पहले आपको अपनी डॉक्टर की सलाह ये जरूर लेनी है आपको कभी भी खुद से कोई भी दवा का सेवन या फिर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

तो ये Diclofenac Gel का उपयोग आपको बाहरी स्किन के लिए करना है जिस में भी अगर आपको जहा पर दर्द हो रहा है वह पर कोई जख्म या फिर संक्रमण या चकत्ते है तो उस पार्ट में आपको ये गलती से भी नहीं लगानी है ।

आपको डॉक्टर ये आपकी जांच कर के आपकी उम्र , लिंग , आपको कितना दर्द हो रहा है ये सब कुछ देख कर डॉक्टर ये Diclofenac Gel का उपयोग कितनी बार लगाना है वो आपको बता देंगे उसके साथ ही आपको अगर कॉमन जानकारी के तोर पर इस की खुआर देखते है तो लगभग 3 से 4 बार इस Diclofenac Gel का उपयोग करने की सलाह दे सकते है डॉक्टर ।

पर आपकी हालत के अनुसार खुराक चेंज कर सकते है । इस दवा की खुराक ये आप इस दवा को कहा पर लागते हो उस पर भी निर्भर होता है जिस में अगर आप इस Diclofenac Gel का उपयोग घुटने, टखने, पैर जैसे निचले अंग पर कर रहे हो तो उस में डॉक्टर आपको करींब 16 ग्राम की से ऊपर लगाने की सलाह नहीं देते है वो भी पुरे दिन में ।

तो जैसे शरीर के निचे हिस्से के लिए इस की खुराक अलग है वैसे ही शरीर के ऊपर के हिस्स्से के लिए भी इसकी खुराक ये अलग है जिस में जैसे हाथ, कलाई, कोहनी पर ये क्रीम लगानी है तो आपको एक दिन में इस Diclofenac Gel का उपयोग  8 ग्राम से जयदा नहीं करना चाहिए ।

आप अगर जोड़ों का इलाज कर रहे हों तो भी आपको 32 ग्राम से जयदा इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए । आपको अलग से बताने की बात तो नहीं है फिर भी आपको बता देते है ये क्रीम आपको आंखों, नाक या मुंह में किसी भी भाग पर नहीं लगानी ऐसा करना हानिकारक हो सकता है ।

पर फिर से गलती से ये क्रीम आप लगा लेते हो तो आपको सब से पहले आपको साफ़ पानी से वो हिसे को अचे से साफ करना है और फिर आप डॉक्टर की सलाह ये ले सकते हो ।

एक और बात आपको बता देते है की ये जो Diclofenac Gel है वो कोई जादुई जेल नहीं है तो आप एक बार आपको रहत मिल जायेगा तो ऐसा पॉसिबल है और उस में भी गठिया जैसे बीमारी में आपको ये क्रीम 2 हफ्ते इस्तेमाल करनी पद सकती है ।

इस diclofenac gel ip uses in hindi की जानकारी तो देख ली अभी हम आपको एक कॉमन जानकारी बताने वाले है तो अगर आप कोई भी बिमारी का इलाज ये जब बीमारी के लक्षण कम होते है तब आप करते हो तो बिमारी की इलाज ये जल्दी होता है तो आप भी कोई दर्द ये हद से जयदा होने पर करते हो तो इलाज के जयदा समय लग सकता है ।

Diclofenac gel से जुड़ी सावधानी (Precautions for diclofenac gel ip uses in hindi)-

तो लगभग हर एक दवा से जुडी हुई सावधानिया होती है इस वैसे ही इस Diclofenac gel से जुड़ी सावधानी है वो ऐसे है की ये जेल शरीर पर लगाने के बहार डायरेक्ट सूरज के रोशनी में ना जाये । और ये जेल लगा लेने के बाद आप उस हिस्से को कवर करने के लिए ढीले कपडे पहन लीजिए ।

आप अगर सारी सावधानी रखने के बाद बहार जाते हो और वह पर फफोले या लालिमा होती है तो आप तुरत डॉक्टर की सलाह ये ले लीजिये ।

अगर आप प्रेग्नेट हो तो आप सब से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ये जरूर के लीजिये । आप अगर गर्भवती होने का सोच रहे हो तो भी आप डॉक्टर से पूछ लीजिये आम तोर पर अंतिम तिमाही में इस दवा का सेवन ना करने की सलाह देते है ।

स्तनपान करने वाली महिलाये भी इस क्रीम का सेवन करना है या नहीं वो आप अपने डॉक्टर से पूछ लीजिये ।

डिक्लोफेनाक जेल के अन्य नाम –

1डिक्लोफेनाक जेल आई पी
2डाईक्लोफेनाक जेल एल.पी. 1 डब्ल्यू डब्ल्यू,
3डिक्लोफेनाक जेल ip
4diclofenac diethylamine gel in hindi
5diclofenac gel bp 1 hindi

डिक्लोफेनाक जेल के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Diclofenac Gel in Hindi)-

अगर हम इस डिक्लोफेनाक जेल के साइड इफेक्ट्स की बात करे तो ये क्रीम लगाने के बाद हलकी जलन हो सकती है उसके साथ ही स्किन थोड़ी बहुत लाल भी हो सकती है ।

इस क्रीम का लगातार सेवन करने के बाद रक्तचाप यानि की ब्लड पेशर में बदलाव आ सकता है उसके साथ ही पेशाब ये कम जयदा होना या रुक रुक आना जैसी आपको प्रॉब्लम हो सकती है ।

पैर मे सूजन, असामान्य थकान, असामान्य या अचानक का वजन बढ़ना ये सब हृदय के विकार के लक्षण हो सकते है उसके कारन आप तुरंत ही डॉक्टर की राय ले लीजिये ।

ये Diclofenac gel से बहुत ही कम बार लिवर पर असर है जिस में लगातार मतली और उल्टी जैसा लगना , भूख न लगना , आँखों का पीला पड़ना जैसे लक्षण आपको नजर आये तो डॉक्टर की राय ये लीजिये ।

सब से जयदा साइड इफ़ेक्ट ये आपको आपकी स्किन के ऊपर देखने को मिल सकता है जिस में स्किन का कलर ये बदल जाना , खुजली होना , सूजन आना ऐसे आपको साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते है ।

इसके साथ साथ सास लेने में दिकत हो सकती है और गंभीर चक्कर आना जैस साइड एफ्फेट ये देखने को मिल सकते है तो ये कोई Diclofenac gel के सारे इफ़ेक्ट नहीं है इसके अलाव और भी आपको दिकक्त हो सकती है उसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ये जरूर ले लीजिये जिस में आप इस्तेमाल करने से पहले ही सब बात डॉक्टर को पूछ लीजिये ।  

तो ये थी diclofenac gel ip uses in hindi, इसके बारे में डिटेल में जानकारी तो ये जो आर्टिकल वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा के लिए ये आर्टिकल लिखा गया है जिस के कारन आप ये आर्टिकल को पढ़ कर खुद से कभी भी सेवन ना करे आपको हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही इस diclofenac gel का इस्तेमाल करना होगा . खुद से सेवन करने के बाद आपकी सेहत पर बुरा असर पद सकता है ये आप जान लीजिये
.

Leave a Comment