चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए | chehre ke gadde kaise bhare | Open Pores Treatment in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो आज हम एक बार फिर से लेकर आये है आपकी खूबसूरती से जुडी हुई जानकारी को लेकर तो आज हम आपको चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए इस की जानकारी आपको यह पर मिलने वाली है उसके साथ ही face ke gadde ki best cream क्या है , उसके आलावा गाल के गड्ढे भरने की दवा क्या है सब सब की जानकारी आपको यही पर मिलने वाली है उसके साथ ही निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम कोनसी है और ऐसे क्रीम के कोई साइड इफ़ेक्ट है या नहीं , इनकी कीमत क्या है ये सब की जानकारी आपको यही पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।

Table of Contents

चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए

तो ये जो चेहरे के गड्ढे होते है वो लड़का हो या फिर लड़की हो उसकी खूबसूरती के ऊपर कही ना कही पर ये असर ये छोड़ ही देता है उसके ये बहारी खूबसूरती पर तो असर कर ही देती है इसके साथ साथ कही ना काही मानसिक तनाव भी निर्माण ये पैदा करता है । ये जो फेस पर गड्ढे  होते है वो अलग अलग कारन से बनते है जिस में जो हम आपको आगे डिटेल में बता ही देंगे जिस में अगर हम थोड़ी जानकारी बता देते है तो फोड़े फुंसी या फिर पिम्पल्स के कारण ये फेस पर गड्ढे ये त्यार होते है । इसके अलाव ये तनाव, आनुवंशिकी और अस्वस्थता के कारन भी ये दिकत हो सकती है ।

 चेहरे पर गड्ढे होने के कारण: Gaddhe hone ke karan

अभी हम आपको एक एक कर के चेहरे पर गड्ढे होने के कारण क्या होते है वो बता देते है जिस में सब से पहले फोड़े फुंसी के ठीक होने के बाद ये आ जाते है । उसके अलाव फेस पर चोट लगने के कारन ,जलने के कारण या फिर कटने के कारन भी ये दिकत ये हो सकती है ।

चिकेनपॉक्स जैसे बीमारी होने के कारन जिस को आम तोर पर चेचक या फिर देवी आना जो कहते है उस के बाद स्किन पर लाल दाने आते है और वो ठीक होने के बाद ये चेहरे के गड्ढे पढ़ जाते है । इसके अलावा भी कोई कोई कारन हो सकते है जो डॉक्टर ही आपकी जांच के बता सकते है ।

चेहरे के गड्ढे मिटाने का इलाज | निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम

अभी हम देख लेते है की गाल के गड्ढे भरने की दवा हो या चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए इनके आलावा और कोई तरीका है या नहीं । तो सब से पहले अगर आप किसी स्पेशलिस्ट से अपना इलाज करवाते हो तो डॉक्टर आपको कुछ गोलिया दे सकते है , कुछ क्रीम भी दे सकते है , आपकी डाइट पर भी कंट्रोल ला सकते है इसका आलावा ये लेज़र ट्रीटमेंट की भी सलाह ये दे सकते है जरुरत के अनुसार  ऐसे इलाज ये कारगार होता है क्यू की डॉक्टर सब कुछ धयान में रख कर ही  ट्रीटमेंट करते है तो कुछ गलत होने का चास ये बहुत ही कम है ।

इनके आलावा चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम भी बाजार में आते है उस में से कोई क्रीम ये इलाज करते है या नहीं कोई कोई करते है ऐस क्रीम का एक सब से बड़ा खतरा ये होता है की अगर आप किसी जानकारक के सलाह के बिना इस्तेमाल करते हो तो साइड इफ़ेक्ट हो सकते है तो आप कभी भी निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम का इस्तेमाल ये डॉक्टर की सलाह पर ही ले खुद से कोई भी प्रयोग मत कीजिये ।

chehre ke gadde kaise bhare इसके लिए आपको कोई स्पेशल डॉक्टर की ही जरुरत है ऐसा नहीं है तो अगर बहुत ही कम फेस पर दाग है तो हमारे आयुर्वेद में भी ऐसे बहुत सारे दवा है जो की नेचरल होने के साथ साथ इनके साइड एफ्फेट ये बहुत ही कम है तो आप जानकर की सलहा के बाद आप इस ऑप्शन का भी सहार ले सकते हो ।

स्क्रब – Scrub for Open Pores Treatment | चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए

तो स्क्रब का नाम सुनकर स्किप मत कीजिये क्यू की हम आपको कोई केमिकल युक्त स्क्रब नहीं बताने वाले है तो ये जो चेहरे के गड्ढे भरने का स्क्रब है जो चीनी और शहद से बनने वाला है तो ये बनाने की प्रोसेस जान लेते है तो आपको सब से पहले जो मोठी वाली चीनी आती है उसको हल्का सा पीस लेना है एक दम से पाउडर नहीं करना है ये चीनी में आपको आधा चम्मच शहद मिला लेना है और ये जो घोल है ये आपको ऐसे ही 5 मिनिट के लिए रेस्ट करने के लिए रख देना है ।

इस समय में आपको अचे फेस वाश से आपको अपना फेस ये साफ कर लेना है और जो चीनी का घोल त्यार किया था उसको अपने फेस पर लगा कर हल्के हाथ से ही सिर्फ 30 से 40 सेकंड के लिए मसाज कर लेना है उसके बाद ऐसे ही 5 मिनिट के लिए छोड़ दीजिये और 5 मिनिट हो जाने के बाद आप नार्मल या फिर हलके गर्म पानी से अपना फेस साफ़ कर लीजिये ।

इसके बाद बेहतर रिजल्ट के लिए आप  फेस पैक का भी इस्तेमला कर सकते हो ।

पुदीने से मिटायें चेहरे के गड्ढे । chehre ke gadde kaise bhare

हल्दी और पुदीने में कितने गुणकारक तत्व होते है ये आपको अलग बताने की जरूत नहीं नहीं है फिर भी शार्ट में कहा जाये तो हल्दी में एंटीबैक्टीरियल तत्व ये भरा हुआ होता है उसके कारण से ही कील मुहांसों और दाग धब्बों को दूर करता ही है इसके साथ ही पिंपल्स के कारण को फेस पर गड्ढे होते है उसका भी इलाज ये करता है ।

तो अभी हम देख लेते है की आखिर ये पुदीने से चेहरे के गड्ढे मिटाने की दवा कैसे बनती है तो सब से पहली एक चमच हल्दी लेनी है और आधा चमच ये पुदीने का जूस लेना है और ये पेस्ट को अचे से मिक्स कर लेना है और ये जो त्यार हुई पेस्ट को फेस पर लगा लेनी है और उसके 15 से 20 मिनिट के बाद हलके गर्म पानी से फेस ये साफ कर लेना है अगर आप ये एक हफ्ते में 2 से 3 बार करते हो तो कुछ ही महीनो में आपको रिजल्ट ये देखने को मिल जाता है ।

दही और नींबू का जूस है फेस के गड्ढे भरने के उपाय  | pimple ke gadde kaise bhare in hindi

रोज के जीवन में इस्तेमाल में आने वाले दही और नीबू जैसे तत्व से भी चेहरे के गड्ढे भरने के काम में आता है तो इसका इस्तेमाल कैसे करे तो फेश दही में आपको कुछ नीबू के कुछ बून्द दाल लेनी है और अचे से मिक्स कर के ये अपने फेस पर लगा लेनी है और ये पेस्ट आपको ऐसे ही 15 से 20 मिनिट के लिए रख देनी है और उसके बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लेना है ।

फेस के गड्ढे को मिटाने के काम ये करता ही है उसके साथ ही डार्क सर्कल हो या फिर मुहाँसे, दाग धब्बे को दूर करने में भी मदत ये करता है ।

एलोवेरा से चेहरे के गड्ढे भरने के तरीके | chehre ke gadde kaise bhare

स्किन की कोई प्रॉब्लम हो और उस में एलोवेरा का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता है तो अगर आप एलोवेरा जेल और Vitamin E का जो त्यार घोल होता है उसका अगर आप एक दिन में 2 बात इस्तेमाल कर लोगे तो कुछ ही दोनों में चेहरे के गड्ढे ये कम कम ये होने दिखने लग जाते है । बेस्ट रिजल्ट के लिए अगर आप रात को सोने से पहले आप लगाते हो तो बेहतर रिजल्ट ये मिल जाता है ।

आप सच नहीं मानोगे पर इसकी मदत से चिकन पॉक्स के कारण जो चेहरे के गड्ढे त्यार होते है उसको भी कम करने का काम ये नुस्खा करती है ।

दालचीनी से गाल के गड्ढे भरने का उपाय | pimple ke gadde kaise bhare in hindi

दालचीनी का इस्तेमाल ये मसाले के जैसे इस्तेमाल होता है पर दालचीनी का उपयोग ये गड्ढे भरने के लिए भी किया जाता है तो इसके लिए आपको एक चमच ये दालचीनी लेनी है उसके प्रमाण में ही शहद ले लेना है और ये आपको अचे से मिक्स कर लेना है और यही लेप आपको फेस पर लगा लेना है ये लेप आपको अपने फेस पर करीब 30 मिनिट के लिए रख देना है और बाद में हल्के पानी के साथ फेस को साफ़ कर लेना है ।

ये प्रोसेस आपको एक हफ्ते में करीब 2 से 3 बार कर लेना है फिर आपको कुछ ही हफ्तों में सही रिजल्ट में देखने को मिल जायेगा ।

गुलाब जल और चन्दन से चेहरे के गड्ढे भरे | गाल के गड्ढे भरने की दवा

तो अगर आप  गुलाब जल में थोड़ा सा चन्दन का पाउडर मिक्स कर दोगे तो एक बहुत ही माहिम सी पेस्ट ये त्यार हो जाएगी तो ये पेस्ट आपको फेस पर लगा एक रात को लगा रखनी है और अगली सुबह नार्मल थड़े पानी से फेस को साफ़ कर लेनी है ऐसा आपको एक दिन का गैप रख कर इस्तेमाल कर लीजिये ।

बेकिंग सोडा से फेस के गड्ढे के निशान ठीक करना । pimple ke gadde kaise bhare in hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर के स्किन के रिलेटेड प्रॉब्लम ठीक हो जाती है उसके लिए आपको खाने का जो सोडा होता है उसका भी इस्तेमाल कर सकते हो । इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है जिस में बेकिंग सोडा ये पानी में मिक्स कर लेना है और ये जो लेप होता है वो आपको जहा जहा पर फेस के गड्ढे के निशान है वह पर उंगली से लगा लेना है और ये आपको सिर्फ 5 मिनिट के लिए ऐसा ही लगा रहना है और उसके बाद नार्मल पानी से धो लेना है । आप बेहतर रिजल्ट के लिए फेस को साफ़ करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हो ।

आलू से चेचक के गड्ढे भरने का उपाय। गाल के गड्ढे भरने की दवा

ये जो चेचक के गड्ढे होते है वो बहुत ही मुशिकल से भरते है पर क्या आपको पता है आलू की मदत से आप चेचक के गड्ढे भर सकते हो तो ये आलू सब से पहले स्किन की अंदर जो डेड सेल्स होते है उनको हाट देता है उसके साथ ही स्किन का कलर ये भी हलका करने का काम ये करता है ।

इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है आपको सिर्फ आलू को काट कर उसका रस निकाल लेना है और ये रस आपको अपने फेस पर लगा लेना है ये रस लगा लेने के बाद आपको 20 मिनिट के लिए रख लेना है और बाद में आपको पानी के साथ साफ़ कर लेना है ।

संतरे से चेहरे के गड्ढे भरने का तरीका ।गाल के गड्ढे भरने की दवा

संतरे जो होते है उसका इस्तेमाल कर के आप आसानी से आप चेहरे के गड्ढे भर सकते हो उसके लिए आपको कुछ नहीं करना जय सिर्फ संतरे के छिलके ये आपको अचे से सूखा लेने है और उसकी माहिम सी पाउडर बना लेनी है और यही पाउडर में आपको गुलाबजल मिला लेना है और ये जो पेस्ट है ये आपको अपने फेस पर लगा लेनी है बस ऐसा आपको कुछ दिन तक करते रहना चाहिए कुछ दिनों के बाद आपको रिजल्ट ये अपने आप देखने को मिल जाता है ।

नींबू का जूस

जी हां नींबू का जूस अभी तक आपने पिया ही होगा पर ये नींबू से चेहरे के गड्ढे भरने में मदत मिलती है ये आपको पता है ? तो  चलिए अभी हम देख लेते है की आखिर इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो सब से पहले थोड़ा सा नीबू का रस ये ले लेना है और उसके साथ ही शहद भी मिला लेना है और ये जो लेप होगा ये आपको अपने फेस पर एक दिन में 2 से 3 बार लगा लेना होगा तो इस से सब से पहले फेस पर जो गड्ढे होते है वो धीरे धीरे ये भर जाते है  उसके साथ ही  पिंपल, दाग-धब्बे का खात्मा भी इस ही लेप से होता है ।

बेसन से चेहरे के गड्ढे भरने का तरीका | चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए

बेसन का इस्तेमाल ये पहले से बहुत सालो से ये स्किन में निखार लाने के लिए उपयोग ये किया जाता है और इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है आपको सिर्फ बेसन में शहद और नींबू का रस और  गुलाब जल को मिला लेना है और ये आपको सीधे 25 से 30 मिनिट के लिए लगा रखना है और समय के बाद आपको नार्मल पानी के साथ पी लेना है कुछ ही हफ्तों के बाद रिजल्ट ये देखने को मिल जायेगा ।

Marks go, Retino A 0.5% face ke gadde ki best cream

तो अभी हम बात करते है की face ke gadde ki best cream’ कोनसी है तो सब से ये जो क्रीम है वो आपको करींब 100 रूपये में आपको नजदीगी मेडिकल स्टोर या फिर की भी ऑनलाइन स्टोर में मिल जाती है । ये क्रीम का असर ये अगर आपकी स्किन ये ऑयली है तो ये सही से काम नहीं करती है इस में एलो वेरा ये प्रमुख तत्व है । इसको इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह ये जरूर ले लीजिए ।

MARKSCLEAR मुँहासे पिंपल निशान क्रीम | चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए

ये जो MARKSCLEAR face ke gadde ki best cream’ है वो अमेज़न पर उपलध है इसके साथ ही ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर में भी मिल जाती है । ये जो गाल के गड्ढे भरने की दवा है उसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है सोने से पहले आप अगर ये क्रीम लगा देते हो तो आपको बेहतर रिजल्ट ये मिल जायेगा ।

इस क्रीम की कुछ बून्द ये आपको लेनी है उस से पहले अपना फेस ये साफ़ कर लेना है और ये क्रीम को अचे से अपने फेस पर लगा लेना है और बहुत ही हलके हाथ से मालिश कर लेना है कुछ ही हफ्तों में आपको खुद चेहरे के गड्ढे भरते दीख जायगे ।

तो ये थी चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम बताइए , face ke gadde ki best cream’ और ऐसे ही गाल के गड्ढे भरने की दवा के बारे में जानकारी तो आपको बता देते है की हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा है तो ये आर्टिक्ल को पढ़ कर आप खुद से या फिर इंटरनेट का और कोई भी आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से गाल के गड्ढे भरने की दवा हो या फिर कोई नुस्खा हो वो अपने से इस्तेमला ना करे ऐसा करना आपकी सेहत के लिए खरनाक हो सकता है । कभी भी डॉक्टर की सलाह लेने ले बाद ही ऐसे दवा और नुस्के का इस्तेमाल करे ।

Leave a Comment