फिटकरी से पथरी का इलाज | Fitkari Se Pathri Ka ilaj | पथरी की देशी दवा

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज आपको फिटकरी से पथरी का इलाज होता भी है या नहीं इसकी आपको प्रमुख रूप से जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है  । इसके साथ ही आपको बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज सम्भव हैए या नहीं उसके साथ ही आपको इस ही आर्टिकल  में आपको पथरी की देशी दवा कोनसी है और ये किस सिथि में काम करती है इन सब के साथ साथ बाकी के सवाल की भी डिटेल में जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक सही से पढ़ लीजिये ।

अगर आपको पथरी क्या है ये नहीं पता तो उसकी थोड़ी बहुत जानकारी आपको बता देते है तो पथरी की किडनी स्टोन कहते है और आज के समय में ये बहुत ही कॉमन बीमारी है जिस में किडनी के के अंदर एक पत्थर तैयार हो जाता है , वो असल में रस्ते में पत्थर मिलता है वैसा नहीं होता है पर लगभग उस ही तरह का होता है । इसकी साइज भी एक जैसी नहीं होती है , जिस इंसान को पथरी होती है उसको असहनीय दर्द से गुजरना पड़ता ही है । वैसे तो अगर किडनी स्टोन ये छोटा हुआ तो कुछ दवा देकर ही उसको मिटा देते है पर कुछ कुछ कंडीशन में सर्जरी ही एक इलाज ये रह जाता है ।

पथरी का कारण क्या है  | फिटकरी से पथरी का इलाज

हम जानते है की इस आर्टिकल का मूल विषय ये फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे करे ये है पर इलाज से पहले आखिर ये क्यू होता है उसकी भी सही जानकारी होना बहुत ही जरुरी है क्यू की अगर आपको मूल कारन पता होगा तो ही बीमारी का जड़ से इलाज हो सकता है ।

किडनी स्टोन के कुछ अहम कारण की बात करे तो उस में कम पानी पीना , लम्बे समय तक पेशाब रोके रहना उसकी वजह से बॉडी के अंदर ये क्षार का लेवल ये बढ़ जाता है और ऐसा बार बार होने से किडनी के अंदर यही क्षार ये पत्थर का रूप लेते है और यही पेट में चुभन पोहोचाते है और उसके कारन ही पेट में दर्द होने लग जाता है । उसके आलावा भी और कारन हो सकते है उसकी सही से जानकारी आपको डॉक्टर ही बता सकते है ।

पथरी होने के लक्षण क्या हैं | पथरी की दवा

अभी आर्टिकल में इस पार्ट में देख लेते है की पथरी होने के लक्षण क्या हैं वो देख लेते है तो कुछ कॉमन लक्षण की बात करे तो उस में पेशाब करते पेट के आस पास थोड़ा बहुत दर्द होना , पेशाब करते समय कभी कभी प्रॉब्लम हो सकती है उसके साथ साथ कुछ कंडीसन में पेशाब से खून भी आ सकता है । उल्टी और मतली जैसा फील होना , बार बार पेशाब होना और उसके साथ पेशब को भी आप ज्याद देर तक होल्ड नहीं कर सकते हो ।

इसके आलावा भी पथरी के कुछ कुछ और लक्षण हो सकते है , आपको जो लक्षण हो रहे है वो आखिर किडनी स्टोन के ही है या नहीं उसकी सही से जानकारी आपको डॉक्टर ही बता सकते है ।

फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे करें | बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज

तो चलिए अभी हम देख लेते है की फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे करे तो अगर आप पथरी की देशी दवा खोज रहे हो तो ये भी एक विकल्प है ये आप जान लीजिये । पथरी का इलाज करने के लिए आपको सब से पहले आपको थोड़ा सा पिने का पानी लेना है और उस में फिटकरी मिक्स कर लेनी है और उसको ही अचे से उबाल लेना है और हल्का थड़ा होने के बाद आपको सुबह , शाम , रात को ये पानी सेवन कर लेना है ।

इसके साथ ही आप नार्मल को पानी पीते हो उस में भी ये थोड़ी सी मिक्स कर के रेगुलर पानी की तरह सेवन कर सकते हो । तो अभी आपके दिम्माग में भी ख़याल आया होगा हो की आखिर ये किस तरह काम करता है तो जब आप इसका सेवन करते हो तो पेट के अंदर ही अपने आप ये धीरे धीरे पिघलने लग जाता है और उसके वजह से ये पेशाब की मार्ग से ये बहरा फेक देता है और इस तरह से फिटकरी से पथरी का इलाज ये हो जाता है ।

ये पथरी को भी जड़ से मिटा देता है उस ही तरह किडनी की सूजन भी करने के लिए इसका इस्तेमाल ये किया जाता है ।

पथरी के कुछ अन्य घरेलू उपचार | बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज

आर्टिकल के ऊपर के पार्ट में हमने आपको फिटकरी से पथरी का इलाज और इस ही रिलेटेड आपको जानकारी दी है तो आर्टिकल के इस पार्ट में हम आपको नींबू से पथरी का इलाज , पथरी की देशी दवा इस सब की जानकारी देख लेते है तो आए की जानकारी अचे से देख लीजिये ।

Also read कायाकल्प वटी के फायदे और नुकसान

नींबू से पथरी का इलाज कैसे करें | पथरी की देशी दवा

नींबू से पथरी का इलाज ये होता है उसके लिए आपको कुछ जयदा कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ पूरा फ्रेश रस वाला नीबू लेना है और ये आपको एक ग्लास पानी में पूरा निम्बू निचोड़ लेना है और उस में थोड़ा सा नमक मिला लेना है और ये पानी को अचे से मिक्स कर लेना है और यही पानी आपको सुबह सुबह सेवन कर लेना है ।

नीबू भी फिटकरी जैसे ही काम करता है , नीबू में कितने औषधीय गुण होते हैं ये आपको कोई अलग से बताने की बात नहीं है । तो इसका सेवन करने से जो किडनी में पहले से ही जो स्टोन बने है उसको धीरे धीते पिघला देता है । निम्बू का सेवन अगर आप रोजाना सेवन करते हो तो आगे भी पथरी को बनने से रोकता है।

बियर के साथ पत्थरों का इलाज कैसे करें | पथरी तोड़ने की दवा

बहुत से लोगो से आपने ये सुना ही होगा की बीयर पी लो सब ठीक हो जाएगा । तो अभी हम सच देख लेते है । तो ये कही ना कही सच भी है पर वही पर दुसरो तरफ उसके साइड एफ्फेट भी है जैसे की ये नशीला तत्व गॉन के कारण नशा ये होता ही है । कोई कोई कंडीशन में बदहजमी , उलटी और ऐसा ही कुछ कुछ आपको आपको फील हो सकता है । इसलिए डॉक्टर भी उसका सेवन करने की सलाह ये नहीं देते है ।

जामुन के साथ पत्थरों का इलाज कैसे करें | पथरी की देशी दवा

जामुन ये इतनी आसनी से बजारो में नहीं मिलता है पर इसका उपयोग आप सही से करते हो तो कुछ ही समय में किडनी स्टोन का इलाज ये हो जायेगा । इसका सेवन करना बहुत ही आसान है आप इसको डायरेक्ट ऐसे भी खा सकते हो या फिर इसका रस निकाल कर भी सेवन कर सकते हो । बॉटल का जूस का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलहा जरूर ले ।

अलसी | पथरी तोड़ने की दवा

अलसी का इस्तेमाल ये प्रमुख रूप से आयुर्वेदिक औषधि को त्यार करने के लिए किया जाता है । तो अलसी ये गांव के आस पास आपको बहुत ही आसनी से मिल जाती है पर किसी जानकार की सलाह के बाद ही आपको इसका इस्तेमाल करना होगा क्यू की अलसी ये अलग अलग टाइप के होते है । इसका इस्तेमाल ये पथरी के इलाज के लिए कैसे करना है इसकी बात करे तो अलसी को अचे से पीस लेना है और एक कप पानी में इसको मिक्स कर अचे से मिक्स कर लेना है और इस रस को अचे से छान लेना है और ये आपको सुबह शाम को एक एक ग्लास आपको सेवन कर लेना है ।

अगर आपको बार बार पथरी ये हो जाती है तो अगर आप डेली इसका सेवन करते हो तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट ये देखने को मिल जाता है ।

यो ये थी फिटकरी से पथरी का इलाज कैसे करे , बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज , पथरी की देशी दवा और इस ही रिलेटेड आपको बाकी की जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको पहले ही बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी देने के लिए ही लिखी है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर कोई और आर्टिकल को पढ़ कर की भी दवा या फिर नुस्के का उपयोग खुद से मत कीजिये ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सब से पहले डॉक्टर की सलाह ले लीजिये फिर ही सेवन कीजिये ।

 

Leave a Comment