फ्लेक्सन टैबलेट क्या है | flexon tablet uses in hindi

हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आये है एक और हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको एक बार फिर से flexon tablet uses in hindi इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है उसके साथ ही ये गोली किस काम में आती है , इस गोली का उपयोग ये किस कंडीशन में किया जाता है , इस दवा के क्या क्या फायदे है और उस ही तरह इस दवा के क्या क्या साइड एफ्फेट है इस सब की जानकारी के साथ साथ इस दवा को सेवन करने से पहले आपको किस बात का ख्याल रखना होगा और ये डा आपको कहा पर मिलती है और इसकी प्राइस कितनी है इस सब बात की जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

इस दवा के बारे में डिटेल में जानकारी देखने से पहले इसकी शार्ट में कुछ जानकारी देख लेते है तो इस दवा का इस्तेमाल ये ख़ास कर के  पेट दर्द, सिरदर्द, और मांसपेशियों में जो दर्द होता है , जोड़ों के दर्द के लिए इस दवा का प्रमुख रूप से इस्तेमाल ये किया जाता है ।

फ्लेक्सन टैबलेट क्या है | flexon tablet uses in hindi

तो चलिए अभी हम flexon tablet uses की जानकारी से पहले आखिर ये फ्लेक्सन टैबलेट क्या है? उसकी जानकारी देख लेते है तो इस दवा में इबुप्रोफेन या पेरासिटामोल के तत्व होने के कारन ये दवा एक दर्द निवारक दवा जैसे भी काम करती है । इस दवा का इस्तेमाल ये बुखार, दर्द और सूजन का इलाज करने के लिए इस दवा का सेवन करने की सलहा ये डॉक्टर देते है , उसके आलावा भी अलग अलग बिमारी का इलाज करने के लिए इस दवा का सेवन ये किया जा सकता है ।

वैसे तो ये गोली होने के कारन रेगुलर दवा को बाकी गोली जैसे ही सेवन किया जाता है , पर कुछ स्पेसल कंडीशन में इस दवा को इंजेक्शन के रूप में भी सेवन किया जाता है ।  ये गोली टैबलेट, इंजेक्शन के रूप में भी आती है और जो आपके लिए सही होगा वो डॉक्टर हो सुझाव देते है ।

बात रही इस flexon tablet दवा के मेकर्स की तो ये दवा अरिस्टो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड दवारा निर्मित की जाती है तो आप इस के विश्वनीयता की खुद से जांच कर सकते हो ।

फ्लेक्सन मिस्टर टैबलेट किस तरह काम करती है ।

तो चलिए अभी हम सब से जरुरी फ्लेक्सन मिस्टर टैबलेट किस तरह काम करती है उसकी जानकारी बेहद ही आसान शब्दों में देख लेते है तो जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की ये दवा दर्द को कम करने के लिए इस्तेमाल ये किया जाता है । इस दवा का सेवन करने के बाद दिमांग में जो दर्द पैदा करने वाले जो रसायन होते है उसको एक तरह से रोकता है जिस के कारन आपको दर्द फील नहीं होता है ।

फ्लेक्सोन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें | flexon tablet uses in hindi

हर एक दवा के सही परिणाम पाने के लिए उसका सेवन भी सही तरीके से कारन बेहद ही जरुरी है तो एक बार फिर से डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही सेवन करना है । इस दवा की खुराक ये डॉक्टर ये आपकी हेल्थ की जांच कर के ही तय करते है इसलिए आपको खुद की मर्जी से सेवन नहीं करनी है ।

ये दवा भी छोटा, मध्यम और बड़ा मात्रा में उपलब्ध है और ये बिमारी की गंभीरता को देख कर तय की जाती है । इस दवा का सेवन करने के बाद दर्द को कम करता ही है उसके साथ ही खून के प्रवाह को भी बढ़ा देता है जिस के कारन बड़ी में एक नए एनर्जी प्रदान करता है ।

इस दवा को भी बाकि दवा के जैसे ही सेवन करनी है नार्मल पानी के साथ आपको सेवन करना है और हआ आपको इस गोली को चबा कर या फिर तोड़ कर या फिर और अलग तरीके से सेवन नहीं करना है ।

वैसे तो इस दवा को भोजन के साथ ही सेवन करने की सलहा दी जाती है पर आपको डॉक्टर की सलाह का ही पालन करना होगा ।

सिर्फ कॉमन जानकरी के लिए इस दवा की flexon tablet की खुराक की बात करे तो एडल्ट इंसान के लिए 6 से 8 घंटे के अंदर इस की एक टेबलेट लेनी है और एक दिन में आपको एक गोली सुबह और एक गोली शाम को यानि की रात को ऎसी खुराक होती है ये कम जयदा हो सकती है ।

छोटे बच्चो की खुराक की बात करे तो 15 मिलीग्राम  की इस दवा को हर 6 से 8 घंटे में लेनी होती है और ये भी खुराक कम जयदा हो सकती है इसलिए डॉक्टर की सलहा के बाद ही सेवन करनी है ।

फ्लेक्सोन टैबलेट के अन्य उपयोग  | flexon tablet uses in hindi

आर्टिकल के इस पार्ट में अभी flexon tablet uses in hindi इसकी जानकारी देख लेते है तो सब से पहला इसका फ़ायद ये है की इस दवा में जो पैरासिटामोल और इबुप्रोफेन ये दो तत्व होने के कारन दर्द, सूजन और सूजन के इलाज में ये अलग अलग तरह से काम करती है । माइग्रेन के कारन जो दर्द होता है उसके इलाज में , पीठ में दर्द होतं है इसके लिए , बहुत से महिलाओ को पीरियड में ऐठन होती है तो बहुत से डॉक्टर इस कंडीशन में इस दवा का भी सेवन करने की सलाह ये देते है , उसके साथ ही दांत के दर्द के लिए , आमवाती और मांसपेशियों में जो दर्द होता है उसके इलाज में भी खूबी से इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है ।

इस flexon tablet uses in hindi दवा की और भी डिटेल में बात करे तो इसका उपयोग ये बुखार के इलाज में भी किया जाता है इसमें जो एसिटामिनोफेन तत्व होते है उसके कारन सर्दी, फ्लू, गले में खराश और बुखार को कम करने में भी मदत करता है ।

आपको तो पता ही है की ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारन जो दर्द पैदा होता है उसके इलाज में भी इस दवा का उपयोग ये किया जाता है ।

1 बुखार
2 सर्दी
3 गाउट
4 सूजन
5 मासिक धर्म दर्द
6 ऑस्टियोआर्थराइटिस
7 शरीर में दर्द
8 रूमेटाइड अर्थराइटिस

flexon tablet side effects in hindi

हर एक दवा के अपने अपने कुछ साइड इफ़ेक्ट ये होते है इस ही तरह इस दवा के भी अपने अपने कुछ साइड इफ़ेक्ट है उसकी सही से जानकारी होना बेहद जरुरी है और हां हर किसी को यही साइड इफ़ेक्ट हो ऐसा नहीं है इसलिए आपको कुछ भी अजीब फील होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलहा ले लीजिए । एक कॉमन जानकारी के लिए बोले तो निचे एक लिस्ट दे रहे है वो आप देख लीजिये । इसके साथ ही बॉडी के अनुसार ये साइड इफ़ेक्ट ये अलग अलग हो सकते है ।

1 चक्कर आना
2 मतली
3 अपच उल्टी
4 तंद्रा
5 पेट दर्द
6 भूख में कमी
7 दस्त
8 त्वचा पर चकत्ते
9 अमसाय फोड़ा
10 पेट में जलन
11 वर्दी
12 बहता नाक
13 घबराहट
14 कब्ज
15 पेट की ऐंठन

सावधानिया

हर एक दवा का सेवन करने से पहले उस दवा से जुडी हुई कुछ सावधानिया रखना भी बेहद जरुरी है तो उस दवा को खुराक ये आपकी मेडिकल कॉन्डीशन , आपकी उम्र , लिंग और बाकी सब चीजे देख कर ही तय होती है । इस दवा को नार्मल दूसरी दवा के जैसे ही लेनी है आपको इसको शराब या फिर नशीले तत्व के साथ सेवन नहीं करनी है ।

अगर आप गर्भवती हो या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कर रहे हो या फिर आपको कोई भी तरह की कोई भी तरह की सीरियस बिमारी है किसी भी प्रकार की दवा चल रही है तो आप एक बार डॉक्टर की सलाह ले लीजिये क्यू की कभी कभी दो दवा मिक्स हो कर कुछ अलग साइड एफ्फेट पैदा कर सकती है इसलिए सावधानी जरुरी है ।

इसके आलावा जो छोटी छोटी सावधानिया जो होती है जैसे की इस दवा का ओवरडोज नहीं करना है , जितने समय के लिए दवा को सेवन करने के लिए कहा है उतनी ही करनी है और हां अगर इस दवा सेवन करने के बाद कुछ पॉजिटिव रिजल्ट ये नहीं मिलता है तो डॉक्टर को बता दीजिये वो कुछ बदलाव कर सकते है ।

flexon tablet की कीमत

आर्टिकल के इस पार्ट में अभी flexon tablet  की कीमत की बात करे तो ये दवा अलग अलग पावर की आती है उसके अनुसार इसकी कीमत ये कम जयदा ये देखने को मिलती है । तो बात रही उस दवा की कीमत की तो जो 15 गोलिया की जो स्ट्रिप आती है वो आपको 26 से 30 रुपये आपको देखने को मिलती है और हां ऐसे की हमने आपको पहले भी ऊपर कहा है ये दवा टैबलेट, कैप्सूल और क्रीम के रूप में भी उपलब्ध है ।

बात रही ये कहा कहा पर दवा मिलती है तो ये दवा आपको कोई भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है और ये आज कल ऑनलाइन मेडिकल स्टोर में भी ये दवा आपको आसानी से मिल जाती है ।

तो ये थी flexon tablet uses in hindi इसके बारे में जानकारी और इस ही रिलेटेड हमने आपको बाकि की भी जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जर्नल जानकारी के लिए ये लिखी है तो आपको बता देते है की ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या अर्तिक्ले को पढ़ कर खुद से इस दवा का सेवन मत कीजिये सब से पहले किसी जानकार की सलाह ले लीजिये फिर ही इस दवा का सेवन कीजिये ।

 

Leave a Comment