Follihair Tablet Uses In Hindi | Follihair Tablet Side Effects | Follihair Tablet Review In Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम एक बार फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको follihair tablet uses in hindi इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है । आखिर ये follihair tablet side effects क्या क्या है उसके साथ ही follihair गोली लाभ क्या है । इस गोली को किस कंडीशन में सेवन किया जाता है इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको follihair tablet review की भी डिटेल में जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है इसके साथ ही आपके सारे सवाल के जवाब भी यही पर मिलने वाले है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

आपको follihair tablet uses in hindi इसकी आगे की जानकारी देने से पहले फोलीहेयर टैबलेट की थोड़ी ऊपर से जानकारी देख लेते है तो आपको इस के नाम से पता लग गया होगा की आखिर ये किस काम में आती है तो ये दवा खास कर के  बालों के झड़ने के इलाज और विकास करने के लिए इस दवा का उपयोग ये प्रमुख रूप से होता है । इस दवा के तत्व की बात करे तो इस में खास कर के बायोटिन, फोलिक एसिड, जिंक, कॉपर और अन्य पोषक ये पाए जाते है । इस दवा की खास बात ये है की ये दवा गोली के रूप में भी उपलब्ध है और ये कैप्सूल रूप में भी उपलब्ध हो जाती है ।

इस दवा की विश्वनीयता की बात करे तो इस दवा को एबॉट लेबोरेटरीज दवारा निर्मित की जाती है तो आप इस दवा को ट्रस्ट कर सकते हो ।

फॉलीहेयर टैबलेट क्या है | follihair tablet

अभी तक हमने फोलीहेयर टैबलेट की थोड़ी बहुत जानकारी देख ली अभी डिटेल में जानकारी देख लेते है तो ये बालो के इलाज के लिए प्रमुख रूप से इस्तेमाल होता है ये तो हमने पहले ही आपको बता दिया है । तो इस दवा में फाइनस्टेराइड ये तत्व होता है जिस के कारन डीएचटी ने निर्माण को एक तरह से रोकता है । अगर आपको नहीं पता तो आपको बता देते है की इस के ही वजह से मर्दो में पैटर्न गंजापन आ जाता है ।

इस दवा का इस्तेमाल ये पुरुषों और महिलाओं में जो बालो की झड़ने की प्रॉब्लम होती है उसके लिए इस दवा का इस्तेमाल ये प्रमुख रूप से होता है ।

ये बालो को झड़ने के इलाज के लिए उपयोगी होती है ये तो हमने बता दी है । इस दवा में प्रमुख रूप से मिनोक्सिडिल 5% पाया जाता है जिस की वजह से वैसोडिलेटर्स इस ग्रुप से बिलोंग करती है ।

फोलीहेयर टैबलेट का सेवन करने के कारन सिर में खून का बहाव ये तेज हो जाता है और बालों के विकास की गति ये तेज कर के बालो को झड़ने से रोकता है ।

Follihair Tablet Uses In Hindi । Benefits of Follihair Tablet

1 बालों को झड़ने से बचाना
3 बालों के जड़ो को स्ट्रांग करना
4 नए बालों को वृद्धि को बढ़ावा देना
5 बालों को जड़ों से स्ट्रांग करना
6 सफ़ेद , भूरे बालो का इलाज करना
7 समय से पहले सफ़ेद जो बाल सफ़ेद होते है उस को सही करना , और आगे इस प्रॉब्लम से बचाना भी

जड़ो को मजबूत करना | follihair गोली लाभ

बाल ये आखिर क्यू गिरते है तो इसका सिंपल जवाब होगा बालो की जड़े कमजोर होना । हलका सा हाथ फैराने के बाद , बाल सुखाते समय , कंगी करते समय बाल ये आसानी से बाल ये झड़ रहे है तो इसका यही मतलब है की बालो की जड़े का कमजोर हो गए है । तो follihair गोली लाभ में से बालो की जड़े मजबूत बनाना भी एक फायदा है ।

बालो को मजबूत करता है

बाल के एक तो जड़ से भी टूटते है और बीच से भी टूटते है तो इस दवा का सेवन करने के बाद ये आपके पुरे बालो को ही स्ट्रांग बना देता है । जिस की वजह से डायराकली पोस्टिव असर ये दीखने को मिल जायेगा ।

डैंड्रफ से आजादी | follihair tablet uses in hindi

डैंड्रफ से क्या क्या होता है ये कोई अलग से बताने की बता तो नहीं है बालो में खुजली से लेकर , बाल गिरना , कभी कभी तो बालो में जू भी बनने लग जाते है । इस दवा का सेवन करने से डैंड्रफ कम होने में मदत मिल जाएगी , और हां सिर्फ यही दवा का सेवन करने से डैंड्रफ कम नहीं होंगे आपको बालो का बहार से भी अचे तरिके से ख्याल रखना होगा तब ही सही रिजल्ट ये पता लगेगा ।

बालो में चमक

अलग अलग वजह से हमारे बाल ये बहुत ही जयदा खुश्क और ड्राई हो जाते है और हां विटमिनिस की कमी के कारन भी बालो की चमक ये फीकी पढ़ जाती है तो उसको भी रिपेयर करना का काम ये दवा बहुत ही अचे से करती है  और है इस दवा का सेवन करने से बाल चमकदार और खिलखिले भी होने में मदत मिलती है ।

सफ़ेद बाल

आज कल उम्र से पहले बाल सफ़ेद होना ये बहुत ही आम बात हो गए है और आजकल आपने भी देखा ही होगा की 20 साल के बच्चो के बाल भी सफ़ेद हो जाते है । कभी कभी बाल ये सफ़ेद नहीं होते है पर कभी कभी बाल ये अपना नेचरल रंग ये खो देता है तो फिर से अपने नेचरल कलर में आने के लिए ये दवा मदत करती है ।

follihair tablet side effects

जैसे इस दवा के फायदे है उस ही तरह इस दवा के अपने अपने कुछ साइड एफ्फेट भी है तो ये भी जान लेना बहुत ही जरुरी है तो निचे हम आपको एक लिस्ट दे रहे हो वो आप पढ़ लीजिये आपको एक आईडिया मिल जाएगी ।

1 त्वचा के चकत्ते
2 छाती में जकड़न
3 सूखे बाल
4 उल्टी
5 दस्त
6 पेट की परेशानी
7 भूख में कमी
8 गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल गड़बड़ी
9 जी मिचलाना

इनके साथ आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट ये फील होता है तो आप तुरंत आप अपने अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।

Follihair टेबलेट की सामान्य खुराक | Follihair Tablet Uses in Hindi

तो चलिए अभी हम देख लेते है की Follihair टेबलेट की सामान्य खुराक क्या है तो सब से पहले ये दवा डॉक्टर की सही खुराक के बाद इस दवा को सेवन करने की सलहा होती है । अपनी मर्जी से इस दवा को इस दवा को सेवन नहीं करना है । तो एक जर्नल जानकारी के तोर पर इसकी जानकारी दे तो ये 3 महीने का कोर्स होता है और ये सही से सेवन करोगे तब ही ये आपको पोसीवे रिजल्ट ये देगा ।

आपको एक ही समय पर इस दवा का सेवन ये करना होगा , इस दवा का ओवरडोज ये हो जाता है तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये इस दवा का कोई खुराक ये छूट जाता है तो भी आप एक बार  अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।

इस दवा का सेवन करने से पनले आपको अपनी मेडिकल हिस्री ये बतानी होगी उस ही तरह अगर कोई चालु दवा चल रही है उसकी भी जानकारी आपको देनी होगी । कुछ खाने के बाद ही इस दवा को सेवन करने की सलाह ये दी जाती है ।

बाकी दवा के जैसे ही इस दवा को कोई नशीले तत्व के साथ सेवन नहीं करना है शराब के साथ सेवन नहीं करना है ।

उस ही तरह अगर आपको कोई सीरियस बिमारी है जैसे की क्रोनिक किडनी रोग, अंडरएक्टिव थायराइड या त्वचा कैंसर तो इस दवा का सेवन ये बेहद ही धायण से करना है  की इस से कुछ शरीर पर नेगविव एफ्फेट भी हो सकते है ।

Follihair का उपयोग कैसे करें | Follihair Tablet Uses in Hindi

अभी तक हमने follihair tablet uses in hindi , follihair tablet side effects , follihair गोली लाभ की जानकारी देख ली तो अभी हम इस दवा का सेवन कैसे किया जाता है उसकी जानकारी देख लेते है तो इस दवा को पानी के साथ ही नार्मल गोली के जैसे सेवन करने की सलाह ये दी जाती है ।

जैसे की हमने पहले की कहा है की इस दवा को कुचलने, तोड़ने या चबा कर सेवन नहीं करना है ऐसे ही साबुत दवा सेवन कर लेनी है । और कुछ खाने के बाद ही यानि की भोजन करने के बाद ही इस दवा का सेवन कर लेना है तब ही इस दवा का असर सही से होगा ।

कीमत 

अभी आर्टिकल के अंत में ये देख लेते है की follihair tablet की कीमत कितनी है और कहा पर मिलती है तो ये दवा गोली के रूप में भी उपलब्ध होती है और ये टेबलेट  के रूप में भी उपलब्ध होती है । और बात रही इसकी कीमत की तो इसकी जो 10 गोलिया होती है वो करीब 180 के आस पास मिल जाती है उस ही तरह इस की जो 30 गोलिया होती है वो 500 रूपये के आस पास मिल जाती है ।

ये जो गोलिया है वो आपको कोई भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है और उस ही तरह ये दवा ऑनलाइन मेडिकल स्टोर में भी बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है ।

फोली हेयर की रचना

तो अभी हम देख लेते है की इस दवा में कोनसे तत्व ये डाले जाते है तो इसके लिए भी हम एक लिस्ट दे रहे है वो आप देख सकते हो ।

1 नियासिनमाइड – 50 मिलीग्राम
2 जिंक – 25 मिलीग्राम
3 एल-लाइसिन – 20 मिलीग्राम
4 डि-मेथियोनीन – 40 मिलीग्राम
5 कैल्शियम पैंटोथेनेट – 50 मिलीग्राम
6 मैंगनीज – 5 मिलीग्राम
7 आयरन – 8 मिलीग्राम
8 एल-सिस्टीन – 5 मिलीग्राम
9 बायोटिन – 10 मिलीग्राम
10 सेलेनियम – 50 एमसीजी
11 कॉपर – 2 मिलीग्राम

तो ये थी follihair tablet uses in hindi इसकी जानकारी और इस ही रिलेटेड हमने follihair tablet side effects , follihair गोली लाभ और बाकी की जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिल रही है वो सिर्फ आपकी जर्नल जानकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप इस दवा का सेवन मत कीजिये सब से पहले उचित डॉक्टर की सलहा के बाद ही इस दवा का सेवन कीजिये .

Leave a Comment