हेलो गमेरस आज हम फिर से एक बार लेकर आये है एक और गेमिंग से जुडी हुई जानकारी से लेकर और आज के इस आर्टिकल का टॉपिक होने वाला है Free Fire नहीं चल रहा है? तो क्या करे जी हां बहुत लोगो को ये प्रॉब्लम कभी का कभी तो आती ही है तो कैसे पता करे की आखिर क्या दिकत है और ये आपकी प्रॉब्लम कैसे सही होगी क्या आपको फिर से Free Fire को इंस्टाल करना होगा या फिर कुछ सेटिंग में करना होगा या फिर और कुछ करना होगा उस सब की जानकारी आपको इस ही आर्टिकल से मिलणे वाली है तो इस Free Fire नहीं चल रहा है? तो क्या करे आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये जिस के कारन अगर आपको कभी भी ऐसी दिकत आ जाये तो आप खुद से ठीक कर सकते हो ।
Table of Contents
Free Fire क्या है ? | Free fire open nahi ho raha hai
सब से पहले ये देख लेते है की आखिर ये क्या है तो अगर आप ये आर्टिकल को पद रहे हो तो आपको पता ही होगा फिर भी अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता देते है की ये भी ओपन वर्ड गेम है यानि की पाबजी जैसे ही ये गेम है पर ये गेम थोड़े लौ एन्ड डिवाइस को रखते हुए बनाया है इस गेम में 50 प्लेयर होते है और आपको लास्ट में बैटल को जित कर आपको कुछ अवार्ड मिलता है बस यही है ये गेम ।
1 इंटरनेट सही नहीं है । free fire open nahi ho raha
जी हां ये ऑनलाइन गेम है इसलिए इंटरनेट का सही होना बहुत ही जरुरी है अगर आपकी स्पीड ये कम जयदा होती है इसलिए आप अपना नेट सही कर लीजिये और अगर आपके नेट की स्पीड बहुत जयदा कम जयदा हो रही है तो आप फ़ोन का इंटरनेट को बंद कर के आप अपने गेम को एक wifi; से कनेक्ट कर के ओपन कर के देख लीजिये । ऐसे करने से Free Fire नहीं चल रहा है तो चलने लग जायेगा ।
2 फ़ोन । Free Fire नहीं चल रहा है?
जी हां हर एक गेम के लिए ख़ास फीचर्स होना जरुरी होता है तो सब ये Free Fire गेम के लिए आपके फ़ोन में कम से कम 2gb का रैम होना जरुरी है और फोन का जो प्रोसेसर है वो भी सही होना चाहिए । ये गेम पुराने फ़ोन में नहीं चल सकता है पर अभी के जो 6 7 हजार के फ़ोन होते है उस में भी चल जाता है । इसलिए आप अपने फ़ोन को देख लीजिये की आखिर उस फ़ोन में चलता भी है या नहीं ।
3 सर्वर | Free Fire नहीं चल रहा है? तो क्या करे
हर एक गेम को सही से चलाने के लिए एक सर्वर चाहिए होती है और उसको सही से चलाने के लिए और नए नए फीचर उसमे डालने के लिए गेम के जो डेवलपर होते है वो कुछ वक्त के लिए सभी के लिए बंद कर देते है पर ऐसे ही डायरेक्ट बंद नहीं करता है 5 6 दिन पहले से ही नोटिफिक्शन देता है इसलिए गेम नहीं चल रहा होगा । तो ऐसा है तो जब सर्वर फिर से ओपन हो जाये तो उसके बाद अगर कोई अपडेट आया है तो वो आप डाउनलोड कर लीजिये । अगर कोई अपडेट नहीं है तो गेम डायरेक्ट ओपन हो जाएगा ।
4 डाटा क्लियर ।
जी हां अगर सब कुछ ठीक है यानि की इंटरनेट भी सही या , कोई सर्वर में दिकत भी नहीं है और आपका फ़ोन भी सही है तो आप एक बार Free Fire गेम का पूरा का पूरा डाटा क्लियर कर दीजिये । उसके लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर अप्प में जाइये और वह पर Free Fire को क्लिक कर के सारा डाटा क्लियर कर लीजिये ।
ये सब करने के बाद आपका Free Fire नहीं चल रहा है तो भी चलने लग जाएगा । अगर ये सब कुछ करने के बाद भी नहीं चलने लगता है तो आपका आकउंट ये ससपेंड तो नहीं हुआ है ये देख लीजिये । और अगर सस्पेंड हो गया है तो नए ईमेल के साथ लोग इन कर लीजिये । अगर आपके फ़ोन का ip बैन हुआ है तो कुछ वह पर 10 15 साल का वक्त होता है तो तब तक आप Free Fire नहीं चला सकते हो इसलिए ऐसा कुछ हुआ है तो 10 15 साल के लिए भूल हो जाओ ।