Gf Se Kaise Kare Romantic Chat | Baat Karne Ka Naya Tarika | How to impress a girl with chatting

हेलो दोस्तों आज हम फिर से एक बार लेकर आये है एक और नया इंटरस्टिंग जानकारी को लेकर और आज के इस ब्लॉग का विषय होने वाला है girlfriend se funny chat kaise kare’ जी हां आपको इस ही आर्टिकल में इसके अलावा how to impress a girl with chatting’ इस भी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है । सब से पहले आपको सही से व्हटसअप पर चैट करनी आणि चाहिए यानि की आप सब से पहले सामने वाले को समज आये ऐसे आपको लिखना होगा नहीं तो अगर आपके पास लड़की का नंबर भी हो पर सामने वाले को आप क्या बोल रहे हो वो ही समज नहीं आये तो क्या ही आप इम्प्रेस कर सकते हो ।

How to impress a girl with chatting | Girlfriend se funny chat kaise kare

तो सब से पहले अगर आप हम जैसे बोल रहे है वैसे ही आप ऐसे करते हो तो बहुत ही बड़ा चांस है की आप इम्प्रेस कर सकते हो । और हम इस आर्टिकल में ऐसे ऐसे ladki ko impress karne wale dialogue’ बताने वाले है जिस से आपके प्यार में पद ही जाएगी और अगर आपकी पहले से ही गर्लफ्रेंड है तो आपका प्यार और भी जयदा हो जाएगा । इसलिए अगर आपको भी सच्चा प्यार चाहिए , girlfriend se funny chat kaise kare’ इस्सकी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।

तो सब से पहले हम आपको how to impress a girl with chatting’ इसकी जानकारी देने वाले है

1 फ्रेंडशिप | how to impress a girl with chatting

जी हां आपको सब से पहले जिस लड़की को इम्प्रेस करना है उसके साथ आपको फ्रेंडशिप तो करनी ही होगी । हमको आशा करते है की आपके पास उस लड़की का नंबर तो होगा ही । अगर नंबर खुद से अगर देती है तो वो आपके ऊपर ट्रस्ट करती है तो आपने पहेली लड़ई जीत ही ली ।

2 एक बार नंबर मिलने के बाद कुछ हलकी बात ही करनी होगी डायरेक्ट लव यू नहीं बोलना है । आपको सुरुवात में आपको आप दोनी की कॉमन बात होगी जैसे की स्टडी कैसे रही थी । ऑफिस में क्या हुआ और खन्ना क्या खाया ऐसे ही कुछ कुछ बोलना होगा । जब वो फी होगी तब ही आपको मैसजे डालना है और अगर समाने से मैसजे नहीं आया और ये बार बार होता है तो आप उम्मीद छोड़ दीजिये और किसी और पर ट्राय मार सकते हो ।

3 स्पेशल दिन पर विश ।

किसी भी लड़की को अगर सस्पेशल दिन पर पर स्पेशल वक्त पर विश करते हो तो कोई भी भूल नहीं पाएगी यानि की अगर उसका बर्थडे होगा तब आप जब उस्का जन्मदिन खम्त्म होने वाला होता है उसके पहले अगर आप 1 मिनिट पहले विश करते हो तो अगर वो लड़की को आपकी थोड़ी भी कदर होगी आपका ये मैसजे या सालो साल याद रख सकेगी ।

4  दोस्ती से आगे | how to impress a girl with chatting

अगर आपकी ये चैटिंग ये रोज हो रही है और और सब कुछ सही से जा रहा है तो आपके चास है की वो लड़की आपसे इंप्रेस हो जाए । पर सब से पहले आप इंप्रेस करने के लिए उसकी नजर में आना बहुत ही जरूरी है । जब वो स्टोरी पोस्ट करती है व्हाटअप पर , फोटो बदलती है तब आप तुरंत नहीं आराम से ाचा सा कमेंट लिख कर पोस्ट कर सकते हो । अगर रिप्लाई आया तो ठीक है और अगर नहीं आया और ऐसे 2 से 3 बार होता है तो आप अपनी इज्जत उठाकर आगे बढ़ जाइये ।

5 इंतजार

अगर लड़की का पहले से कोई लफड़ा नहीं चल रहा है और आपको पोसिटिव सिग्नल मिल रहा है तो आप कुछ और समय ले लीजिये और एक दोस्त के तरह से पूरा उसको जान लीजये क्यू की एक बार रिलेशन में आने के बाद हनीमून पीरियड जो की 4 से 5 महीने का होता है उसके बाद दिकत अति है इसलिए आप पहले से ही सावधान हो जाओ ।

Girlfriend se funny chat kaise kare | whatsapp funny chat of gf bf in hindi

तो अगर आपको भी girlfriend se funny chat kaise kare’ ये जानना है तो हम जैसे बोल रहे है वैसे ही आप कीजिये ।

1 नेचर को समजे

सब से पहले आपको सामने वाले का नेचर समज लेना होगा आपको girlfriend se funny chat kaise kare’ जे जनाना है तो सब से पहले उस लड़की को जोक्स पसद आता भी है या नहीं या फिर वो लड़की अगर सीरियस किसम की होगी तो आप जितनी भी कोशिश कर लीजिये उसको हसी नहीं आने वाली हैं । उल्टा आपका ही रास्ता कट हो सकता है ।

2 मीम्स भेज दीजिये | whatsapp funny chat of gf bf in hindi

आज कल मीम्स किस को पसंद नहीं है हर किसी को मीम्स अचे लगते है तो आप भी एक दूसरे को मीम्स भेजना सुरु कर दीजिये जयदा कर के रिलेशन के जो फनी मीम्स होते है वो ही आप शेयर कीजिए ऐसे पोस्ट आपको इंस्टाग्राम , फेसबुक पर मिल जाते है । इस से एक बात होगी आपको बात करने के लिए रोज रोज टॉपिक मिल जायगे और रिलेशन में बोरियत नहीं होगी ।

3 मूवी के ऊपर चर्चा ।

अगर आपके पास कोई टॉपिक नहीं है तो आप की भी कॉमेडी मूवी को लेकर उसके एक दो डायलॉग मार सकते हो । या फिर अगर girlfriend se funny chat kaise kare’ ये जनाना है तो इसका सब से सिंपल तरीका है आप कोई भी डायलॉग उठा लो फिर देखो कैसे चैट रोमांटिक बनती है । आप रोज लव यू तो बोलते ही होंगे पर चैट को और रोमांटिक बनाने के लिए यू ये एक नेटफ्लिक्स की सीरीज है वह पर लव यू बोलने के बजाए ऑय वुल्फ यू बोलते है ऐसे ही आप कुछ बोल सकते हो । पर हां सामने वाले को उसका मतलब मालूम होना चाहिए ।

4 फुचर की बात

किस को अपने फुचर की बात करना ाचा नहीं लगता  हर किसी को ाचा लगता है फुचर की बात करना यानि की ये नहीं है की आप खुद के ही फुचर की बात करे तो आपको ये नहीं करना है आपको दोनों के फुचर की बात करनी है । आप ऐसा सीरियस भी बात मत कीजिये जिस से माहौल ही बिगड़ जाये । तो आपको ऐसे ही कुछ हलकी फ़ुल्की बात करनी है जैसे की सुबह उठकर मेरे लिए क्या करोगी । बच्चो को स्कूल से कोण लेकर आएगा ऐसा वैसे ही बात करनी है । इस में ही आप थोड़ी बहुत नटखट बात कर सकते हो ।

5 टांग खिचाई करके | whatsapp funny chat of gf bf in hindi

सब से ाचा तरीका है girlfriend se funny chat kaise kare’ ये करने का आप एक दूसरे की थोड़ी बहुत टांग खिचाई कर सकते हो । पर इतनी भी टांग खिचाई मत कीजिये की उसको गुसा आ जाये । आप सब से पहले छोटी छोटी बात की टांग खिचाई कर सकते हो जैसे की कोई किस्सा होगा उस को याद कर के टांग खिचाई कर सकते हो और एक मस्ती भरा मोहाल कर सकते हो ।

Ladki ko impress karne wale dialogue

1.तुम ऑक्सीजन और मैं डबल हाइड्रोजन… हमारी केमेस्ट्री एकदम पानी की तरह है…’

2.Jab koi pyaar mein hota hai toh koi sahi galat nahin hota.”

3. ‘तुम ऑक्सीजन और मैं डबल हाइड्रोजन… हमारी केमेस्ट्री एकदम पानी की तरह है…’

4.‘रिश्ते सिर्फ खून से नहीं होते… मोहब्बत से भी बनते हैं।’

तो ये थे कुछ Ladki ko impress karne wale dialogue’ इसके आलावा बहुत सारे ऐसे डायलाग मिल जाते है अगर आप ये सब सही समय बोल देते हो तो आपका इम्प्रेशन ये एक हीरो के जैसे पद जायगा

तो ये थी girlfriend se funny chat kaise kare’ और how to impress a girl with chatting’ की थोड़ी बहुत जानकारी और आपको बात देते है की अगर लड़की आपमें सच में इंटरस्टेड होगी तो भी आप से पट जाएगी बिना बात किये भी और अगर वो लड़की को आपमें इंटेरस्डेड नहीं होगी तो आप कुछ भी कर लो आप रोमांस के बादशा भी बन जाओ आपसे वो नहीं पटणे वाली है और ऐसे लड़कियों के पीछे अपना समय बर्बाद करने से ाचा है की आप कोई काम कर लो कुछ पैसे कमाओ फिर देखो लड़कीओ लाइन लग जाएगी ।

Leave a Comment