हेलो मेरे दोस्तों तो आज हम देखने वाले है इंटरनेट पर सब से जयदा पूछने वाला सवाल और वो सवाल है ” How To Use Prega News In Hindi” यानि की प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट को कैंसे इस्तेमाल करते है . ये आखिर हैं क्या इसको कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और इस प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितनी सही होती है ये कैसे काम करता है और बाकि सारी जानकारी आपको यही आर्टिकल में मिलने वाली है और इस आर्टिकल को आप शुरु से अंत तक सही से पढ़ लीजिये आपको बहुत कुछ जानकारी मिलने वाली है.
Table of Contents
प्रेगा न्यूज़ क्या है? | Prega News Kya Hai?
अगर आसान शबदो में देखा जाये तो प्रेगा न्यूज़ ये होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट है यानि की आप प्रेग्नेंट हो या फिर नहीं हो इस से पता चल जाता है प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आप डॉक्टर के पास भी जा सकती हो या फिर आप इस प्रेगा न्यूज़ क्या है? | Prega News का भी इस्तेमाल कर सकते हो.इस किट से आप अपने घर पर ही टेस्ट कर सकते हो.
ये Prega News किट बाजार में बहुत आसनी से उपलब्ध भी हो जाती है और प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए डॉक्टर को भरी फीस भी देनी नहीं पड़ती इसलिए आजकल लगभग प्रेगा न्यूज़ का इस्तेमाल करते है.
प्रेगा न्यूज़ कैसे इस्तेमाल करे .
१. सब से पेहेले आपको आपका सुबह का जो पहला यूरिन होता है उसको आप एक कप में इकट्ठा कर लीजिये और हां टेस्ट के लिए सुबह का जो पहला यूरिन होता उसको ही इस्तेमाल करना होगा अगर आप ये सही से नहीं करते हो तो आपके रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी हो सकती है.
२.Prega news Pregnancy टेस्ट किट के साथ आपको एक ड्रॉपर मिल जायेगा उस ड्रॉपर से आपका जो यूरिन है वो उस से उस ड्रॉपर में लेना है आप सिर्फ एक बार प्रेस करने के बाद उस ड्रॉपर में यूरिन आजायेगा
३.एक बार यूरिन ड्रॉपर में कलेक्ट होने के बाद आपको जो प्रेगा न्यूज़ की किट मिली है वह पर आपको एक गोल जैसा कुछ देखिइ देगा उसी में आपको आपने जो ड्रॉपर में यूरिन कलेक्ट किया था उस से आपको कुछ २ या ३ यूरिन की बूंदे वह पर डालनी है.
४.एक बार यूरिन की बूंदे डालने के बाद आपको Rectangular Window में आपको कुछ ही समय के बाद रिजल्ट मिल जायेगा
परेगा न्यूज़ टेस्ट रिजल्ट कैसे जाने.
तो हम सब से पेहेले परेगा न्यूज़ की किट में सिर्फ आपको एक गुलाब लाइन देख जाती है तो उसका मतलब आपका Prega News Pregnancy Test टेस्ट नेगेटिव आया है यानि गर्भवती नहीं हो .
वैसे ही आपको परेगा न्यूज़ टेस्ट किट में आपको दो गुलाबी लाइन देख जाये तो आपके लिए खुश खबर है दो गुलाबी लाइन का मतलब आपका न्यूज़ टेस्ट रिजल्ट पोस्टिव आया है यानि आप प्रेगनेंट हो.
अगर परेगा न्यूज़ टेस्ट करने के बाद आपको उस किट में कुछ भी बदलाव यानि एक भी गुलाबी लाइन देखिइ नहीं देती तो आपने जो ये किट लाया है वो इनवैलिड (Invalid) रिजल्ट बता रहा है यानि वो किट ही खराब थी तो इसलिए आपको फिर से टेस्ट करनी होगी.
Prega News Me C and T Meaning | Prega News Kit C and T Meaning In Hindi
तो अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हो तो अपने देखा ही होगा परेगा न्यूज़ टेस्ट किट कैसे देखती है तो आप ने देखा ही होगा वह पर आपको कंट्रोल लाइन (Control Line) C और टेस्ट लाइन (Test Line) यानि टी ऐसा आपको देकने को मिलता है तो उसका मतलब होता है की कंट्रोल लाइन (Control Line) C के मदत से पता चलता है की आपकी जी किट है वो सही से काम कर रही है. और दूसरी जो टेस्ट लाइन (Lest Line) यानि T होती है उससे हमको टेस्ट का रिजल्ट पता चलता है.अगर आप गर्ब्वती हो तो वो लाइन गुलाबी हो जाती है.
परेगा न्यूज़ प्राइस इन मेडिकल स्टोर (Prega News Price In Medical Store) | Prega News Test Kit Price
आपको हम बता देते है की ये परेगा न्यूज़ आपको अपने नजदीगी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जायेगा और इस को खरादने के लिए आपको कोई डॉक्टर की पर्ची भी नहीं लगती है. और इस परेगा न्यूज़ प्राइस ५० रुपए होती है.आप एक किट को आप सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हो.
प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में आवश्यक सावधानियाँ
१.प्रेगनेंसी टेस्ट किट जब आप इस्तेमाल करोगे तो वो जगह साफ़ होनी चाहिए
२.आपका पीरियड मिस होने के बाद अगर प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आता है तो आपको ये प्रेगनेंसी टेस्ट ७२ घंटो में २.३ बार फिर से करना होगा क्यू की शुरुवाती कुछ दिनों में हार्मोन की मात्रा बहुत ही कम होती है इसलिए वो बहुत बार गलत नेगेटिव रिजल्ट देखता है इसलिए आपकी संतुष्टि होने के लिए २,३बार टेस्ट के लीजिये.
३.एक बार प्रेगनेंसी टेस्ट किट ओपन करने के बाद १० घंटो में इस्तेमाल करना ही होगा .
4.प्रेगा न्यूज़ का उपयोग करने से पेहेले जयदा कोफ़ी , चाय ना पिए इस से रिजल्ट गलत आसकता है
5.प्रेगा न्यूज़ इस्तेमाल करने से पेहेले एक्सपाइरी डेट देख लीजिये
प्रेगा न्यूज़ किट (Prega News Kit) के साथ एक Capsule का पॉलिथीन में कुछ आता है वो क्या है?
आपने बहुत बार देखा ही होगा की इस प्रेगा न्यूज़ किटी में सफ़ेद कलर का एक छोटा सा पाउच आता है उस पाउच को सिलिका जेल भी कहा जाता है उसका कोई हमारे लिए कुछ काम का नहीं है पर आप ये सिलिका जेल कोई भी वस्तु को खराब होने से बचाता है. ये आपने कपड़ो में , नये जूतों में भी मिलता है और है इस सिलिका जेल को खन्ना नंही है ये कोई दवा नहीं है
अगर टेस्ट किट में बहुत हल्की गुलाबी लाइन आये तो क्या करे?
अगर टेस्ट करने के बाद भी किट में बहुत ही हल्की गुलाबी लाइन आपको देखने को मिलती है तो आपको ये टेस्ट फिर से एक या फिर दो दिन के बाद करना होगा. हल्की गुलाबी लाइन मतलब ये नहीं है की आप का रिजल्ट ये पोस्टिव है या फिर नेगटिव इसलिए सटीक रिजल्ट के लिए आपको फिर से टेस्ट करना होगा.
क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है?
जी है प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत भी हो सकती इसके भी बहुत अलग अलग कारन हो सकते है सब से पेहेले आपने सही से टेस्ट नहीं किया हो या फिर वो किट ही खराब हो सकती है या फिर आप समय से पेहेले ही इसका इस्तेमाल करते हो तो रिजल्ट सही नहीं आएगा.
प्रेगनेंसी टेस्ट कब और कैसे करें? | प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे?
प्रेगनेंसी टेस्ट का इस्तेमाल ये आपको जब आपका पीरियड मिस होता है उस के १ या २ दिन के बाद आपको ये टेस्ट करवा लेह है इसको आप घर पर ही कर सकते हो आपको सिर्फ आपका जो दिन क पहला यूरिन होता है उसकी कुछ २ ३ बुंदे वह पर डालनी है.
प्रेगा न्यूज़ कितने में मिलता है? | प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट प्राइस?
प्रेगा न्यूज़ आपको अपने पास के मेडिकल स्टोर में आसानी से ५० रुपए में मिल जाएगा.
एक प्रेगा न्यूज को कितनी बार उपयोग कर सकते हैं?
एक एक प्रेगा न्यूज की कीरत आप एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हो अगर आपको फिर से टेस्ट करना है तो फिर से नया एक प्रेगा न्यूज किट लेना होगा.