Immu C Plus Tablet Uses In Hindi | इम्मू-सी प्लस टैबलेट के फायदे एवं नुकसान

हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक अनोखी जानकारी को लेकर और आज के इस आर्टिकल में आपको immu c plus tablet uses in hindi इसकी जानकारी मिलने वाली है आखिर ये immu c plus tablet क्या है , इसके सेवन कोण कर सकता है , इसके फायदे नुकसान क्या है उसके साथ ही इसके साइड इफ़ेक्ट और इसकी प्राइस की भी जानकारी आपको यही इस ही आर्टिकल में मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

इम्मू सी प्लस टैबलेट क्या है |What is Immu c plus tablet in Hindi 

सब से पहले आपको immu c plus tablet uses in hindi इसकी जानकारी देने से पहले आप आखिर ये इम्मू सी प्लस टैबलेट क्या है इसकी जानकारी देख लेते है तो सब से पहले वैजिटैरियन दवा है और उसके साथ ही पूरी तरह एलोपैथी दवा है और इस दवा को सब से बड़ी और ट्रस्टेड कंपनी यानि की MANKIND Pharma Limited कम्पनी ने निर्माण किया है तो उसके कारन आप इस दवा पर विस्वास रख सकते हो ।

अगर हम बहुत ही शार्ट में immu c plus tablet uses in hindi इसकी जानकारी दे तो ये दवा का सेवन करने से म्युनिटी बढ़ाने, विटामीन की कमी और स्कर्वी जैसे बीमारी ठीक होने में मदत मिलती है । इस दवा का उपयोग ये सिर्फ यही बीमारी को ठीक करने के लिए नहीं किया जाता है बलकि हजारो दूसरे और बिमारी का इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग ये किया जाता है ।

इस आर्टिकल को शरुवात में ही आपको बता देते है की आपको कोई भी दवा का सेवन ये अपनी मर्जी से नहीं करना है आपकों सब से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही आपको सेवन करना चाहिए ।

Immu c plus tablet Ingredient | immu c plus

इम्मू सी प्लस टैबलेट में कोनसे कोनसे तत्व ये डाले जाते है इसकी बात करे तो इस दवा में खास कर के तीन सामग्री ये पाए जाते है जिस में निचे दिए गए पाए जाती है वो आप देख सकते हो ।

1 Vitamin D2
2 Vitamin C
3 सुक्रोस
4 Zinc

Immu c plus tablet कैसे काम करता है? 

तो चलिए अभी हम आखिर ये दवा पेट में जाने के बाद Immu c plus tablet कैसे काम करता है ये देख लेते है तो इस दवा में विटामीन सी और एस्कॉर्बिक ये भर भर के तत्व होते है ये हमने आपको पहले ही बता दिया था उसके कारन बॉडी के ग्रोथ के लिए मदत मिलती है । उस ही तरह विटामीन सी कॉलेजेन की भी मात्रा शरीर में बढ़ने में मदत करता है । और बात रही इम्युनिटी की तो ये भी स्ट्रांग करने में एक तरह से मदत करता है घाव भरने,हड्डियों की मरम्मत और दाँतों की अछि हेल्थ के लिए ये Immu c plus tablet बहुत काम में आती है ।

इस ही Immu c plus tablet में जिंक और विटामीन डी भी बड़े मायनो में तत्व पाए जाते है उसके कारन शरीर को जिंक और विटामीन डी का भी पोषण मिल जाता है ।

ये भी पढ़ लीजिये टीएलसी कम करने की मेडिसिन

Immu c plus tablet के फायदे और उपयोग | immu c plus tablet uses in hindi

आप कब से जिस टॉपिक का इन्तजार कर रहे थे उसकी जानकारी आखिर देख लेते है

इस immu c plus tablet uses in hindi का इस्तेमाल ये सब से पहले इम्युनिटी बूस्टर किया जाता है जिस का सेवन करने से हमारी इम्युनिटी यानि की रोग प्रतिरोधक ये और भी जयदा स्ट्रांग बन जाती है ।

स्कर्वी ये एक ऐसी बीमारी है जो की बॉडी में जब विटामिन सी का आभाव होता है तब होती है तो ऐसे बीमारी का इलाज करने के लिए इसका इस्तेमाल ये किया जाता है । उस ही तरह स्किन को ग्लव और हेल्थी रखने के लिए इस का खास कर के सेवन किया जाता है ।

इसके आलावा विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए इसका उपयोग ये किया जाता है इस ही तरह किसी तरह का संक्रमण और सूजन के इलाज करने के लिए इसका सेवन ये किया जाता है ।

Immu c plus tablet के नुकसान –

जैसे की हमने आपको Immu c plus tablet के फायदे और उपयोग देखे है उसके साथ ही इस के कुछ नुकसान भी होते है वो आप अचे से समज लीजिये । तो जैसी की हम आपको बार बार कह रहे है की आपको कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी होगी उस ही तरह आपको ये दवा सेवन करने के बाद कुछ भी असहजकता फील होती है तो तुरंत ही डॉक्टर की राय ले लीजिये ।

अगर हम आम साइड एफ्फेट की बात करे तो उलटी जैसा फील होना , सिर में दर्द होना , चक्कर जैसा फील होना, पूरा दिन ये सुस्ती जैसा लगाना ये कुछ कॉमन साइड इफ़ेक्ट है इसके आलावा भी और साइड एफकेट आपको देखने को मिल सकते है वो आप जब डॉक्टर से मिलोगे तब आप पूछ कर सब कुछ क्लीयर कर सकते हो ।

Immu c plus tablet की खुराक –

अभी हम देख लेते है की इस Immu c plus tablet की खुराक क्या है तो आपको यहाँ भी आपको बता देते है की आपके लिए कितनी खुराक लेनी होगी ये सब आपकी उम्र कितनी है , आपको बीमारी कोनसी है , आपका लिंग ये क्या है , इस सब को ध्यान में रख कर इस दवा की खुराक ये तय की जाती है तो उस में अगर हम एक जर्नल खुराक की बात करे तो इसकी एक गोली दिन में एक बार लेनी होती है ।

Precaution or safety advice

तो आर्टिकल इस के हिस्से में देख लेते है की आखिर ये Immu c plus tablet का सेवन करने से पहले किस बात का ध्यान रखना होगा तो उस में अगर आप प्रेग्नेट हो तो , या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कर रहे हो तो इस कंडीशन  में आपको इस दवा का सेवन ये नहीं करना है ।

अगर आपको कोई सीरियस बीमारी जैसी की किडनी की बीमारी है या फिर लिवर , मधुमेह , उच्च रक्तचाप की प्रॉब्लम है तो आपको ये दवा का सेवन नहीं करना है । इसके आलावा अगर आपको कोई भी बिमारी है या फिर दवा चल रही है तो आप बिना कुछ भूले आप अपने डॉक्टर को बता दीजिये ।

इनके आलावा डॉक्टर की राय के बिना ये दवा सेवन नहीं करनी है , आपको डॉक्टर ने जितनी खुराक बता दी है उतनी ही सेवन करनी है , आपको दवा का सेवन ये शराब या फिर नशीले चीज के साथ सेवन नहीं करना चाहिए । इस दवा का ओवर डोज ये नहीं लेना होगा ।

बच्चो की पहोच से दूर रखना होगा , दवा को जैसे स्टोर करने के लिए कहा है वैसे ही आपको स्टोर करना है । दवा का सेवन करने से पहले आपको उसकी एक्सपयरी डेट ये चेक कर लेनी होगी ।

Immu c plus tablet की कीमत कितनी होती है?

इस Immu c plus tablet की कीमत कितनी होती है? और ये कहा मिलती है ये आपके मन में सावला आया ही होगा तो ये दवा की कीमत ये 55 से 60 रूपये के आस पास आपको मिल जाती है उस में 10 गोलिया आपको मिल जाते है । और बात रही ये दवा कहा पर मिलती है तो ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर में मिल जाती है उसके साथ ही ऑनलाइन स्टोर पर बहुत ही आसानी से डॉक्टर का परचा उपलोड कर के आपको मिल जाती है ।

तो ये थी कुछ immu c plus tablet uses in hindi इसकी जानकारी और इसके फायदे क्या है  , इसके साइड एफ्फेट क्या है और कीमत और बाकी सब की डिटेल्स तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही हमने ये आर्टिकल लिखा है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन मत कीजिये क्यू की ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है । डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद ही आप ऐसे कोई भी दवा का सेवन कीजिये ।

Leave a Comment