जुदाई कैसे करते हैं

हेलो दोस्तों आज हम फिर से एक बार लेकर आये है पर्सनल जीवन के सम्बध्तित जानकारी को लेकर और आज के इस आर्टिकल का विषय होने वाला है जुदाई कैसे की जाती है जी हां आज तक आपने ऐसे हजारो आर्टिकल पढ़े होंगे की कैसे रिश्ते बनाये जाते है कैसे प्यार किया जाता है , कैसे नए नए रिश्ते बनाये जाते है पर अगर वही रिश्ता ये आपको जीने ही ना दे तो रिश्ते से बहार कैसे आये जुदाई कैसे की जाती है इस सब की जानकारी कहि पर भी नहीं मिंलने वाली है । आपको लगता होगा की कोई भी रिश्ता तोडा या फिर उस की रिश्ते की जुदाई कारणा बहुत ही आसान है पर नए रिश्ते बनाने से जयदा तो किसी रिश्ते तो तोड़ना होता है आपकी भासा में जुदाई कैसे की जाती है कोई रिश्ते से । आपको बता देते है की हम कोई भी रिश्ते को तोड़ने की सलाह नहीं देते है कुछ करने से पहले बाद में क्या इफ़ेक्ट होंगे , क्या जुदाई करना ही सही है या फिर और कुछ रास्ता निकल सकता है तो आप भी सोच समझकर कोई भी निर्णाय के लीजिये ।

तो हम कुछ ऐसे आपको टिप्स देने वाले है जिस को अपनाने से जुदाई कैसे की जाती है इसकी आपको समज आ जाएगी तो ये तरीका आपकी मन शांति के लिए भी सही रहेगा और सामने वाले को भी जयदा दुःख नहीं होगा ।

1 साफ साफ बोल देना | जुदाई कैसे करते हैं

तो सब से ाचा तरीका है कोई भी रिश्ते से जुड़ा होने का और वो है डायरेक्ट आप बोल दीजिये की आपको अभी इस रिश्ते से  जुदाई करने का मन हो रहा है तो आप किसी को सोचने के लिए मजबूर मत कीजिये और सामने वाले की परेशानी मत बढ़ा दीजिये । एक एडल्ट इंसान के जैसे आप बता कीजिये की ये कारणों के कारण आपको अभी इस में नहीं रहनां है । अगर आप सही कारन दोगे तो समाने वाला समज ही जायेगा ।

बहुत लोग ऐसे भी करते है की नहीं नहीं आज नहीं करनी है जुदाई किसी और दिन , फिर कुछ वक्त के बाद किसी और दिन हो जाता है इस से प्रॉब्लम तो km नहीं होती है बल्कि और भी बाद जाती है ।

2 निर्णय ले लीजिए | judaai

जैसे की हमने पहले की कहा था की नया रिश्ता बनान बहुत आसान होता है पर किसी रिश्ते से जुदाई करना बहुत ही कठिन होता है तो आप सब से पहले मन को क्लियर कर लीजिये की आपको ये रिश्ता तोडना है तो सब से पहले अगर आप छोटे बचे हो तो यानि की जो नया नया प्यार बोलते है स्कूल वाला प्यार ऐसे में ही आप हो तो वो प्यारा नहीं है वो आपको लगता है वो सिर्फ और सिर्फ आकर्षण है । पर आप एडल्ट हो तो शांत दिमांग से सोच लीजिये क्या में जो रहा हु वो सही है या नहीं अगर आपको फिर भी समज नहीं आ रहा है तो आप एक काम कर सकते हो जिस में आप एक पेपर पर जुदाई क्यू करनी चाहिए ये लिख लीजिये और दूसरी तरफ आप जुदाई क्यू नहीं करनी चाहिए ये लिख लीजिये । आप इसके लिए समय ले सकते हो जिस में आपको जयदा पॉइटंस देखने को मिले वो आप फैसला ले सकते हो ।

3 पुराणी यादो से छुटकारा

तो एक बार आपने रिश्ता तोड़ भी दिया पर उस इंसान के साथ जो यादे होती है उसको आप कैसे हैंडल करोगे तो सब से पहले आपको जिस जिस कारणों से आपको उसकी याद आती है उस से आपको  छुटकारा पाना है तो आप डायरेक्ट निकाल तो नहीं सकते हो पर नए नए याद तो बना सकते हो ना तो बस आपको यही करना है अगर वो गणा पसद है या फिर वो सुनकर आपको याद आती है तो मत सुना करो । उस जगह पर जाकर उसको मिस करते हो तो आप उस जगह पर मत जाया करो और कब तक जुदाई के यादो में रहोगी तो उसके लिए आपको भहार तो आना ही होगा ।

4 बहार जाये | जुदाई कैसे की जाती है

किसी की जुदाई के बाद बहुत से लोग एक रूम में कैद हो जाते है अपने आप को दोष देते है । जो अभी हो नहीं सकता है उस ही को अपने मन में सोचते रहते है जैसे की मैंने उस दिन ऐसा किया होता तो ऐसा नहीं हुआ होगा । वैसा बोलै होता तो जुदाई नहीं होती । तो सब से पहले आपको मन लेना होगा की वो सब हो गया वो समय अलग था ये समय अलग है तो आपको सब से पहले जुदाई से निकलने के लिए आपको रूम से तो भहार आना होगा ना ।

आप ऐसा समय समज सकते हो की आप अभी बासुंदी नहीं मिली इसके लिए रो रहे हो पर बहार आपके लिए वेनिला आइस क्रीम इन्जार कर रही है , क्या पता उस से भी बेहतर कुछ इंजतजार कर रही हो तो इसके लिए बहार जाना ही होगा आपको नए लोगो को चसा तो देना ही होगा

5 नए रिश्ते 

तो आज कल बहुत से लोग गलती कर बैठते है की जुदाई के बाद लोग तुरत नए रिश्ते में आ जाते है सिर्फ और सिर्फ पुराने रिश्ते को भुलाने के लिए पर ऐसे समय में जब हम कोई भी रिश्ते में आ जाते है तो कुछ समय के लिए तो राहत तो दे ही देते है पर कुछ ही दिनों में ये नए रिश्ते में भी और भी जयदा प्रॉब्लम आने लग जाते है तो आप एक बार अपने आपको वक्त दे दीजिये और बाद में ही नए रिश्ते में आ सकते हो ।

6 भावना | जुदाई कैसे की जाती है

जी हां अगर आपको जुदाई से जल्दी से जल्दी निकलना है और आपके साथ अगर धोका हुआ या या फिर कुछ ऐसा ही हुआ है तो आप अपनी भावना निकाल सकते हो जिस में आप जी भर के रो सकते हो । खुल कर गुस्सा निकल सकते हो , जब तक अंदर की भवन खतम ना हो तब तक करते रहिये अंदर से जब आप खाली हो जाओगे तब आपको बहुत ही सही लगने लग जायेगा ।

7 दूर रहिये 

जी हां जब आपको जुदाई करनी है और आपने यही फैसला लिया है तो आपको आगे बढ़ने के लिए दूर रहना होगा ना ही सिर्फ फीसीक्ली बल्कि मेंटली तोर से भी इसके लिए आप सभी जगह से उसको ब्लॉक कर लीजिए , उसकी याद दिलाने वाले को चीजे को बाजू में नहीं बल्कि फेक ही दीजिये और उसके बाद सब से जरुरी आपको उसकी जिंदगी में क्या चल रहा है ये जानने की कोई  भी जरूरत नहीं है और बहुत से लोग अपने दूसरे नंबर से या फिर दूसरे अकॉउंट से जय चल रहा है ये देखने की बहुत इच्छा होती है तो वो आपको वैसा नहीं करना है ।

8 बहार जाये | जुदाई कैसे की जाती है

बहुत से लोग जुदाई को मान नहीं पाते है और उसके दर्द में ही एक रूम में रहते है तो आपको वैसा नहीं करना है आपको फिर से आपके पहले वाले रुटीन पर आना होगा क्या वो जब नहीं थी तब भी क्या आप ऐसे ही हे नहीं ना तो आप अभी क्यू रो रहे हो एक दिन ठीक है दो दिन ठीक है पर आप हमेशा के लिए नहीं रहे सकते ना । तो इसके लिए आपको अपना मन ने दूसरी जगह पर लगाना होगा और उसके साथ ही आपको कुछ आपको क्या ाचा लगता है वह देख लेना होगा और अगर एक बार आपने सही काम चुन लिया तो आपके लिए 1 जुदाई क्या 100 जुदाई भी आप हैंडल कर सकते हो ।

9 दोस्त 

आपको पता है क्या लड़किया जुदाई से जल्दी बाहर आती है अगर हम तुलना लडको से करे तो । उसका एक kran unke paass बहुत jyda opishan hote है और लड़कियों के दोस्त बहुत ही सपोर्ट करते है ऐसे वकत में और आपको तो पता ही होगा की जितना आप दुःख शेयर करते हो उतना ही कम होता है और उस तरफ लडको का कोई नहीं bhai चल बैठे है । तो अगर आपके भी ऐसे ही दोस्त है तो आप भी उसको फरोस कीजिये नहीं तू सुन एक बार दिल का सारा बोज़ः ये निकाल दीजिये । और हर एक किसी की लड़की दोस्त तो होनी ही चाहिए क्यू की जितनी लड़की इमोशनल सपोर्ट देगी उतना कोई भी नहीं समज सकता है ।

तो ये थी जुदाई कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी तो आपको बता देते है की ये सब के ऊपर लागु नहीं होने वाली है क्यू की हर किसी का स्वाभाव अलग होता है । हर किसी की रिलेशन अलग होता है , उनकी जीवन शैली अलग होती है तो उसके ऊपर ही सब निर्भर होता है तो आप भी अपनी मर्जी से थोड़ी बहुत जुदाई के लिए कुछ कर सकते हो ।

Leave a Comment