कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है | सबसे खतरनाक नींद की गोली | नींद की गोली से मौत

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो एजाज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है आखिर ये नींद की गोली से मौत होना संभव भी है या नहीं उसके साथ ही आपको सबसे खतरनाक नींद की गोली  का नाम क्या है अगर किसी ने सेवन किया तो आपको इस कंडीशन में आपको क्या करना है इस सब के साथ साथ इस से जुड़े बाकी के जुड़े सारे सवाल के जवाब आपको यही पर मिलने वाले है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

आज कल बहुत से लोग को चैन की नींद ये क्या होती है ये एक तरह से भूल ही गए है आज कल स्ट्रेस से भरा हुआ जीवन , गलत खान पान , गलत आदते , कुछ डिप्रेशन जैसी कंडीशन में नींद पर असर ये पड़ता है और आपको भी पता है की इ हेल्थी जीवन के लिए सही नींद ये कितनी जरुरी होती है तो इसके लिए बहुत से डॉक्टर ये नींद की गोली सेवन करने की सलाह ये देते है ।

कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है | सबसे खतरनाक नींद की गोली

अभी सब से जरुरी कॉमन ये सवाल ये पूछा जाता है कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है तो सब से पहले आपको अपनी मर्जी से नींद की गोली का सेवन ये नहीं करना है जी हां डॉक्टर जितनी खुराक देते है उतनी ही आपको सेवन करनी है ।

हर एक दवा के अपने अपने कुछ फायदे भी होते है उस ही तरह उनके कुछ साइड एफ्फेट भी होते है इसलिए डॉक्टर भी इस दवा को इतनी जल्दी ऐसे ही सेवन करने को नहीं देते है कुछ और नेचरल तरीके से को फायदा हो होता है तो ही ऐसे दवा की तरफ जाते है ।

जैसे की हमने कहा हर दवा के साइड एफ्फेट होते है तो ऐसे दवा का सेवन करने के बाद कुछ समय के लिए वो खुराक से आपको फ़ायद मिल जाएगी पर एक बार आपके बॉडी को ऐसे दवा की आदत पद गए तो उतनी दवा से असर नहीं होता नहीं आपको ऐसे दवा की जयदा खुराक ये लेनी पड़ती है और ये किसी भी कंडीशन में सही नहीं आपकी हेल्थ के लिए ।

ये जो दवा होते है वो भी एक तरह से नशे की खुराक जैसे ही होती है जी हां एक बार आपके शरीर को इसकी आदत लगने के बाद इसको छुड़ा पाना बहुत कठिन हो सकता है ।

कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है इसका सही जवाब ये किसी के पास भी नहीं होगा क्यू की आपको भी पता ही होगा हर एक दवा के अलग अलग रूप ये आते है यानि की एक ही दवा अलग अलग mg की हो सकती है जिस के कारन उसका असर  भी कम जयदा ये हो सकता है । आप अगर डॉक्टर की उचित सलाह के बाद उचित तरिके से दवा सबसे खतरनाक नींद की गोली का भी अगर आप सेवन करते हो तो आपको डरने की बात नहीं है क्यू की ये डॉक्टर ने ही सुझाया है ।

हम आपको सबसे खतरनाक नींद की गोली , नींद की गोली को लेकर डरना नहीं चाहते है पर एक स्टडी के अनुसार अगर हेल्थी इंसान एक साल में 18 से नींद की गोली का सेवन ये करता है तो आपकी उम्र पर असर पढ़ सकता है जी हां बहुत सेशोधकर्ता ऐसा भी कहते ही की इतनी मात्रा में नींद की गोली का सेवन करने के बाद अगले 2 से 3 सालो में मृत्यु होने का खतरा ये 3 से 4 प्रतिशद से बढ़ जाता है ।

इतना ही नहीं जो इंसान इन गोलियों का सेवन करता है तो उनके शरीर में अगले ढाई साल में कैंसर पनपने का खतरा ये 35 प्रतिशत बढ़ जाती है और कुछ कुछ कंडीशन में हालत इतनी ख़राब हो जाती है उस में इंसान ये मोटापे का शिकार हो जाता है ।

10 नींद की गोली खाने से क्या होगा | नींद की गोली से मौत

पता नहीं ये सवाल कहा से आया पर बहुत से लोगो को 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा , 20 नींद की गोली खाने से क्या होगा ये जनना होता है तो इसका सीधा और सिम्पल सा जवाब है ये कोई नार्मल खाने की तो चीज है नहीं । आप खाना भी जयदा खा लेते हो तो पेट दर्द , बदहजमी जैसे प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है तो आप तो नींद की गोली का ओवरडोज सेवन करोगे तो कोई पोस्टिव इफ़ेक्ट तो नहीं ही पड़ेगा ।

सबसे खतरनाक नींद की गोली दवा हो या फिर कोई और दवा का दिए गए खुराक से जयदा सेवन  करते हो तो तुरंत डेथ भी हो सकती है नहीं तो कोमा में जा सकते हो इसके आलावा कोई सीरियस असर हो सकता है ।

नींद की गोली खाने से क्या नुकसान है | सबसे खतरनाक नींद की गोली

तो चालिया अभी हम नींद की गोली खाने से क्या नुकसान है उसकी डिटेल में बट कर लेते है तो सब से पहले आपको आपको इन दवा कोई आदत पढ़ सकती है और किसी भी चीज की आदत पढ़ना ये शरीर के लिए कभी भी फायदेमद नहीं होता है ।

अगर आप गर्भवती हो या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कर रही हो तो उस कंडीसन में आपको ही नहीं आपके बच्चे पर भी असर ये होगा इसलिए सावधानी के साथ आपको सेवन करना होगा ।

जिस इंसान को खराटे लेने की आदत होती है उसको इन दवा का सेवन ये नहीं करना चाहिए क्यू की इस सिथि में इंसान की सास ये बंद हो सकती है और एक बार सास रुक जाएगी तो आपको पता ही है क्या हो सकता है ।

नींद की गोली खाने से मौत कैसे होती है?

बहुत से लोगो को ये भी जानना होगा की नींद की गोली खाने से मौत कैसे होती है? तो जब इन दवा का ओवरडोज ये होता है स्लीप एपनिया की वजह से यानि की नींद में ही सांस रुकने के कारन इंसान की डेथ ये हो जाती है ।

नींद की गोली का असर कैसे खत्म करें?

अभी हम देख लेते है की नींद की गोली का असर कैसे खत्म करें? जी हां आपको पता नहीं है तो आपको बता देते है की जब कोई नशीला पधारत सेवन करने के बाद एक अलग तरह की फीलिंग ये अलग दिन भी फील होती है तो उसको कैसे कम किया जाये उसकी हम जानकारी देने वाले है ।

योगा

नींद की गोली का असर ये खतम करने का सब से अच्छा तरीका है योगा , अनुलोम-विलोम और कपालभाति प्राणायाम करना अगर आप सिर्फ 5 से 10 मिनिट तक भी प्राणायाम जैसे आसान करते हो तो आपको कुछ ही मिनिट में फ्रेश फील करने लग जाओगे ।

पानी और नीबू पानी का सेवन ।

बॉडी में अगर पानी कम है तो बहुत अलग अलग तरके साइड एफ्फेट ये होते है उस ही इस कंडीशन में बेहोशी जैसा भी फील होता है तो हर एक-दो घंटे में थोड़ा बहुत पानी का सेवन करते हो तो कुछ ही समय में आपको ठीक लगने लग जायेगा । उस ही तरह नींबू पानी में अगर आप थोड़ा सा नमक मिक्स कर के सेवन करते हो तो हैंगओवर कम होने में मदत मिल जाएगी ।

दही

नींद की गोली सेवन करणे के बाद जो हैंगओवर होता है उसका असर खत्म करने के लिए आप दही का सेवन करते हो तो आपको कुछ ही समय में आपको ठीक लगने लग जायेगा । दही में प्रमुख रूप से प्रोबायोटिक तत्व ये पाए जाते है जिस के वजह से बॉडी को एक तरह से डिटॉक्स करने में मदत करता है जिस के कारन अंत में एक्टिव फील होने लगता है ।

नींद की गोली का ओवरडोज 

आर्टिकल के अंत में अभी देख लेते है की अगर गलती से नींद की गोली का ओवरडोज ये होता है तो किस किस तरह के साइड एफ्फेट ये हो सकते है तो निचे हम आप एक लिस्ट दे रहे है वो आप पढ़ लीजिये ।

1 ब्लड प्रेशर कम होना
2 हार्ट अटैक का खतरा
3 सांस लेने में कठिनाई
4 सोते हुए मौत
5 स्मरणशक्ति में कमी
6 सोते हुए मौत
7 अल्जाइमर का खतरा
8 ह्रदय गति का कम होना

इसके अल्वा भी कोई और नींद की गोली के साइड एफ्फेट ये हो सकते है इसलिए इस दवा का आपने ओवरडोज ये किया है या फिर आपके किसी पहचान वाले ने सेवन किया है तो कोई डायरेक्ट तुरंत बिना किसी देरी के डॉक्टर के पास जाये कुछ कंडीशन में ये जान भी जा सकती है इसलिए आप शांत रहिये और सही फैसला लीजिये क्यू और जितनी जल्दी डॉक्टर के पास जाओगे उतना ही सही होगा ।

तो ये थी कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है , सबसे खतरनाक नींद की गोली क्या है और इस ही रिलेटेड बाकी की जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है इस आर्टिकल का सिर्फ एक ही मकसद है इस विषय में जागरुकता फैलाना । इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी दी है वो सिर्फ आपकी जर्नल , कॉमन जानकारी के लिए लिखी है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर व फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर कोई भी दवा या नुस्के का खुद से सेवन मत कीजिये सब से डॉक्टर की सलहा ले लीजिये उसके बाद ही कोई दवा का नुस्के का उपयोग कीजिये ।

Leave a Comment