कोजी केयर क्रीम के फायदे | kozicare cream uses in hindi | स्किन क्रीम लगाने से क्या होता है

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको कोजी केयर क्रीम के फायदे बताने वाले है उसके साथ ही kozicare cream uses in hindi क्या है , इसका इस्तेमाल ये आखिर क्यू और कैसे करते है उसकी जानकारी के साथ साथ इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट है या नहीं और इस की कीमत क्या है और ये कहा पर आपको मिल सकती है इस सब की जानकारी आपको यही पर इस ही आर्टिकल में मिलने वाली है और उनके आलावा भी आर्टिकल के बीच बीच में एक्स्ट्रा जानकारी मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल सुरु से अंत तक पूरा पढ़ लीजिये ।

ये जो कोजी केयर क्रीम है वो मेडिकल दर्जे के एक क्रीम है और ये कोजी केयर नाम से साबुन भी आता है तो आप कंफ्यूज मत हो जाये । तो कोजी केयर क्रीम के फायदे देखने से पहले हम आपको आखिर ये कोजी केयर क्रीम है वो तो देख लेते है अगर हम बहुत ही शार्ट में बात करे तो स्किन को गोरा करने वाली ये क्रीम है । और ये एक तरह की मेडिकेटेड क्रीम है जो की आपकी स्किन को भी गोरा करती है उसके साथ ही फेस के ऊपर जो धब्बे होते है उसको भी कम करने काम यही क्रीम करती है । ये एक मेडिकल क्रीम है जो की आपको नार्मल शॉप पर नहीं बलकि ये मेडिकल स्टोर में मिल जाती है ।

कोजी केयर क्रीम किन किन सामग्रियों से बना हुआ है । कोजी केयर क्रीम के फायदे

 
1 Light Liquid Paraffin,
2 Vitamin C,
3 Cetostearyl Alcohol,
4 Stearic Acid
5 Benzoic Acid,
6 Cyclomethicone
7 White Soft Paraffin
8 Methyl
9 Vitamin E
10 Octyl Methoxycinnamate

कोजी केयर क्रीम के फायदे बताएं | kozicare cream uses in hindi

तो अभी हम कोजी केयर क्रीम के फायदे आपको एक एक कर के बता देते है जिस में आप एक बात समज लीजिए की इस दुनिया में कोई भी ऐसे क्रीम , फेसवाश , फेसपैक ऐसा नहीं बना है जो की आपको काले से डायरेक्ट गोरा बना दे पर हां थोडा सा ये फर्क होता है ऐसे क्रीम या फिर और कुछ कुछ लगाने के बाद तो आपको सब से पहले उसका सही से इस्तेमाल करना चाहिए उसके बाद ही आपको रिजल्ट ये देखने को मिलता है ।

तो ये जो kozicare cream; या फिर साबुन है उसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी स्किन ये गोरी होने लग जाती है उसके साथ ही फेस पर जो काले दाग होते है उसको भी धीरे धीरे कम होने लग जाते है बढ़ती उम्र के कारन जो स्किन डैमेज होती है उसको भी सुधार करने का काम ये kozicare cream; करती है । और बात रही स्किन की ग्लो की तो भी ये कोजी केयर क्रीम के फायदे में से एक फयदा है ।

कोजी केयर क्रीम के, नुकसान, साइड इफेक्ट, क्या हैं । स्किन क्रीम लगाने से क्या होता है 

हर एक दवा हो , क्रीम हो या फिर कोई साबुन हो उसका कोई ना कोई तो साइड इफ़ेक्ट होते ही है तो इस कोजी केयर क्रीम के भी अपने अपने साइड इफ़ेक्ट है वो देख लेते है तो आप सच नहीं मानोगे पर इस के कोई भी ऐसे साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलते है पर आपकी स्किन ये बहुत ही सेंसटिव है तो आपको कुछ हलके फुल्के परिणाम ये देखने को मिल सकते है । 

कोजी केयर क्रीम का उपयोग कैसे करे । ( kozicare cream uses in Hindi. ) 

तो अगर हम ये कोजी केयर क्रीम का उपयोग कैसे करे उसकी जानकारी देखते है तो इसकी प्रोसेस ये बहुत ही सिंपल है जिस में आपको अपने फेस को अचे से साफ़ कर लेनी होगी इसके बाद स्किन को सुका लेना है और इसके बाद ये जो कोजी केयर क्रीम है उसकी कुछ बुँदे आपको लेनी है और पुरे फेस पर लगा लेना है अपने हाथो से पुरे फेस पर अचे से मसाज कर लेना है पर बहुत ही हलके हाथ से ये प्रोसेस आपको एक दिन में दो बार कर देना है आपको रिजल्ट ये कुछ ही दिनों में देखने को मिल जायेगा । 

kozicare cream का उपयोग कब करें और कब ना करें इस क्रीम का उपयोग कौन कर सकता है ? 

जैसे की हमने पहले की कहा है की ये कोजी केयर क्रीम आपको कोई भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता है पर इसको आप खुद से अपनी मर्जी से इस्तेमाल नहीं कर सकते है । 

इसका इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए उसके बाद ये कोजी केयर क्रीम महिला और मर्द दोनों ही इस्तेमाल कर सकते है पर जिनकी उम्र ये 18 साल के ऊपर है वो ही ये क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है यानि की बच्चो से इस क्रीम से दूर रखना होगा । 

क्रीम को लगाने के पहले मेकअप या फिर और कुछ लगा हुआ है वो अचे से साफ कर लेना है अचे से साफ़ टॉवेल से फेस को सूखा लेना है अपने हाथ को भी अचे से साफ़ कर लेना है और फिर ही ये कोजी केयर क्रीम को लगाना है । 

  क्रीम को लगाने के बाद डायरेक्ट सूरज के सामने मत जाए और बेहतर रिजल्ट के लिए आप रात में ये क्रीम लगाने के बाद अगली सुबह साफ़ कर लीजिये । 

कोजी केयर क्रीम प्राइस कितना है ? ( kozicare cream price. ) 

तो अभी हम देख लेते है की ये कोजिक एसिड क्रीम के फायदे इतने सारे है तो आखिर प्राइस क्या है तो आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए जेब जयदा खाली करना नहीं होगा ये कोजिक एसिड क्रीम की  15 ग्राम का पैक ये 160 रूपये में कोई भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता है और अगर नहीं मिला तो ऑनलाइन अलग अलग साइट्स है वह पर आसानी से मिल जाता है सिर्फ डेलिवर चार्ज ये देना होगा । 

  तो ये थी कोजिक एसिड क्रीम के फायदे ,स्किन क्रीम लगाने से क्या होता है , इसकी कीमत क्या है और kozicare cream uses in hindi, के बारे में जानकारी तो आपको बता देते है की ये आर्टिकल में जो जानकारी दी है वो सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जांनकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और आर्टिकल को पढ़ कर या फिर वीडियो देख कर खुद से कोई भी क्रीम का इस्तेमाल न करे । हमेशा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही ये क्रीम का सेवन करे । 

Leave a Comment