हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको lupisulide p tablet uses in hindi इसकी डिटेल में जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है । तो आखिर ये दवा किस तरह काम करती है , इस दवा का फायदे क्या क्या है और उस ही तरह इस दवा के साइड एफ्फेट क्या है उस सब की जानकारी के साथ साथ इस दवा की कीमत और इस दवा के रिलेटेड जो भी सवाल है उसकी भी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक सही से पढ़ लीजिये ।
सब से पहले ये बता देते है की ये दवा का सेवन ये सिर्फ एक बिमारी का इलाज के लिए भी नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल ये रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोसिंग और ऑस्टियोआर्थराइटिस में जो दर्द और सूजन होती है उसका इलाज के लिए इस दवा का सेवन ये किया जाता है ।
इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल ये बुखार में जो दर्द होता है , पीठ दर्द, दांत के दर्द या कान और गले का जो दर्द होता है उसके इलाज के लिए भी डॉक्टर इस दवा का सेवन करनेकी सलहा दे सकते है ।
Table of Contents
Lupisulide P Tablet क्या है | lupisulide p tablet uses in hindi
आपको lupisulide p tablet uses in hindi इसकी आगे की जानकारी देखने से पहले आखिर ये दवा क्या है वो देख लेते है तो जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की ये दवा टी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा की श्रेणी में आती है जिस के कारन दर्द निवारक दवा के जैसे ये दवा काम करती है । अभी बात रही इस दवा को कोण निर्माण करता है तो ल्यूपिन लिमिटेड ये कम्पनी इस दवा को निर्मित किया जाता है तो आप इस दवा की विश्वनीयता की जांच कर सकते हो ।
उस ही तरह इस दवा के तत्व की बात करे तो इस में निमेसुलाइड और पेरासिटामोल ये एक्टिव तत्व होते है । अभी सब से जरुरी बात इस दवा का सेवन ये सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही सेवन करना है अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन ये नहीं करना है ।
Lupisulide P Tablet Uses In Hindi
अभी चलिए देख लेते है की lupisulide p tablet uses in hindi तो लुपिसलीड पी ये दवा नेचर में गैर स्टेरायडल टैबलेट और एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा होने के कारन ये दर्द को मिटाने के लिए इस दवा का सेवन करने की सलहा देते है ।
ये दवा किस तरह काम करती है उसकी थोड़ी बहुत जानकारी देख लेते है तो इस दवा का सेवन करने के बाद ये दवा कुछ ऐसे केमिकल रिलीज करती है इस के वजह से दर्द का फील नहीं होता है । इस दवा का सेवन करने के बाद बॉडी में प्रोस्टाग्लैंडिंस नामक जी तत्व होते है उसको कम करता है , जिस के कारन दर्द से भी राहत मिल जाती है और सूजन से भी राहत मिलने में मदत मिल जाती है ।
इन सब कारन के वजह से इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह ये पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द के इलाज में और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसे बिमारी के इलाज में भी उपयोग किया जाता है ।
Lupisulide p tablet uses in hindi
तो चलिए अभी एक एक कर के इस दवा का सेवन ये किस कंडीशन में किया जाता है उसकी जानकारी देख लेते है तो एक एक कर के एक लिस्ट दे रहे है वो आप देख लीजिये ।
रुमेटीइड गठिया ये एक ऐसी बिमारी है जो की खास कर के जोड़ों पर होती है जिस के कारन जहा पर ये बिमारी होती है वह पर सूजन भी होती है और दर्द भी होता है तो उसके इलाज के लिए ये दवा काम करती है ।
एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस भी एक गठिया रोग की ही एक बिमारी है जो की मूल रूप से पीठ को टारगेट करता है और उसके कारन रीढ़ में सूजन पैदा करता ही है उसके साथ ही पीठ, पसली के पिंजरे और गर्दन के पार्ट को एक तरह से हार्ड फीलिंग पैदा करता है और दर्द पैदा करता है उसके इलाज में भी डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह ये दे सकते है ।
गठिया का अगर सब से आम कोई बिमारी है तो वो है ऑस्टियोआर्थराइटिस तो ये बिमारी भी जोड़ो को टारगेट करती है और ये खास कर के हाथों, घुटनों, कूल्हों और रीढ़ के जोड़ों में देखने को मिलता है इस बीमरी में भी सूजन आती है , अकड़न , झंझरी सनसनी आती है उस इलाज के लिए इस दवा का सेवन ये किया जाता है ।
इसके साथ ही इस दवा का सेवन ये बुखार , सीर दर्द , ददत के दर्द के लिए इसका सेवन ये किया जाता है ये हमने आपको पहले ही बता दिया है उसके आलावा भी इस दवा का इस्तेमाल ये अलग अलग बीमारी के लिए हो सकता है उसकी सही जानकारी से जानकारी आपको डॉक्टर ही दे सकते है ।
Side Effects Of Lupisulide p Tablet In Hindi
तो जैसे की हमने आपको lupisulide p tablet uses in hindi की जानकारी देख ली उस ही तरह इस दवा के कुस्ज कुछ साइड एफकेट भी होते है उसकी ही सही जानकारी होना जरुरी है इसलिए आपको इसकी भी जानकारी होना जरूरी है । तो इस दवा के क्या साइड एफ्फेट है उसकी लिटस दे रहे है वो आप देख लीजिये आपको अनदाजा मिल जायेगा ।
1 | पेट के अल्सर |
2 | चक्कर |
3 | एसीडीटी |
4 | कब्ज या दस्त |
5 | मतली और उलटी |
6 | पेट दर्द |
7 | निंद आना |
8 | भूख में कमी |
इस सब के आलावा भी कुछ इफेक्ट ये हो सकते है तो अगर इस lupisulide p tablet दवा का सेवन करने के बाद किसी भी तरह का अलग फील होता है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से सलहा ले लीजिये ।
सावधानिया
तो अभी हम देख लेते है की इस दवा को सेवन करने से पहले किस किस तरह की सावधनिया रखनी होगी तो सब से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन कर लेना होगा ।
इस दवा का सेवन करने से पहले आपको अपनी मेडिकल हिस्री ये बतानी होगी ।
अगर आप प्रेग्नेट हो और ब्रेस्ट फीडिंग कर रहे हो तो आपको इस दवा का सेवन करने से पाबले डॉक्टर की सही सलाह लेनी बहुत ही जरुरी है ।
इस दवा को खाली पेट सेवन नहीं करना है कुछ खाने के बाद ही इस दवा का सेवन ये करना है । इस दवा का सेवन करने के बाद भी आपको पॉजिटिव रिजल्ट ये नहीं मिलता है तो आप आने डॉक्टर के साथ एक बार फिर से इस दवा के डोज के बारे में या फिर दवा बदलने के बारे में बात कर सकते हो ।
इस दवा का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग या फिर ऐसे कोई भी क्रिया नहीं करनी है क्यू की इस के बाद आपको नींद आ सकती है और कुछ गलत हो सकता है इसलिए आपको ये ध्यान रखना होगा ।
डॉक्टर ने जितनी खुराक दी है उतनी ही सेवन करनी है इस दवा का ओवरडोज नहीं करना है और गलती से हो भी जाये तो आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर की राय लेनी है ।
ल्यूपिसुलाइड पी टैबलेट की कीमत | lupisulide p tablet price
आर्टिकल के अंत में हम ये देख लेते है की ल्यूपिसुलाइड पी टैबलेट की कीमत क्या है और ये कहा पर मिलती है तो सब से पहले ये दवा आपको 40 से 50 रूपये के आस पास आसानी से कोई भी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची दिखाने के बाद आपको मिल जाएगी । उस ही तरह ये दवा आपको आजकल ऑनलाइन मेडिकल स्टोर पर भी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी ।
तो ये थी lupisulide p tablet uses in hindi इसके बारे में जानकारी और उस ही तरह हमने इस ही रिलेटेड बाकी की जानकरी देने की कोशिश की है तो आपको ये बात देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिल राइ है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जर्नल जानकारी को बढ़ाने के लिए ये आर्टिकल लिखा हुआ है तो आप ये आर्टिकल को अपढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से इस दवा का सेवन मत कीजिये एसबीएस इ पहले कीसी डॉक्टर की सलाह ले लीजिये फिर ही इस दवा का सेवन कीजिये , अपनी मर्जी से कोई भी दवा का सेवन करना ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है ।