Mahacef 200 tablet uses in hindi | Mahacef 200 Tablet dosage in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो अजा हम फिर से लेकर आए है एक और हेल्थ से रिलेटेड जानकारी को लेकर तो आज आपको mahacef 200 tablet uses in hindi इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है । आखिर ये दवा किस काम में आते है , इस दवा के क्या क्या साइड एफ्फेट है , इसको सेवन करने से पहले आपको ख़ास कर के किस बात का ध्यान ये रखना होगा , इस दवा की कीमत क्या है और इस ही रिलेटेड आपको बाकी की जनकारी आपको बेहद ही आसान शब्दों में और डिटेल में मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

Mahacef 200 tablet uses in hindi

तो सब से पहले mahacef 200 tablet uses in hindi इसकी डिटेल में जानकारी देखने से पहले इसकी शार्ट में जानकारी देख लेते है तो सब से पहले ये मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड इस कंपनी के दवारा ये दवा ये त्यार की जाती है तो आप इस दवा की विश्वनीयता पर ट्रस्ट कर सकते हो और आप खुद से भी चेक कर सकते हो । अभी बात रही ये दवा आखिर किस काम में आती है तो बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स के इलाज के लिए डॉक्टर mahacef 200 tablet uses in hindi दवा का सेवन करने के लिए कहा सकते है ।

बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स के में भी ख़ास कर के गोनोरिया, ब्रोंकाइटिस और नाक और गले में जो इन्फेक्शन फैलता है उसके इलाज के लिए भी इस्तेमाल ये की जाती है । पर इस बात का ध्यान रखिये की ये दवा फ्लू और बाकी के जो वायरल इन्फेक्शन होते है इस कंडीशन में ये दवा किसी भी तरह से काम नहीं करती है ।

Mahacef 200 Tablet कैसे काम करती है | 

अभी हम Mahacef 200 Tablet कैसे काम करती है? इसकी आसान शब्दों में जानकारी देख लेते है तो इस में Cefixime नामक जो घटक है वो मूल रूप से एंटीबायोटिक होने के वजह से bacterial infections का इलाज करने में मदत करता है उस ही तरह बॉडी में जो संक्रमण पैदा करने वाले जो बुरे बैक्टीरिया होते है उसको जड़ से ख़त्म करने ने मदत करता है । एक सब से जरुरी बात ये बॉडी में मोजूद बैक्टीरियल संक्रमण रोकता है पर ये वायरल इंफेक्‍शन में किसी भी तरह की मदत नहीं करती है ।

महासेफ 200 टैबलेट के फायदे और उपयोग | Mahacef 200 Tablet benefits and uses in Hindi

अभी mahacef 200 इस दवा के रिलेटेड सब से जरुरी जानकारी mahacef 200 tablet uses in hindi देख लेते है तो बैक्टीरियल संक्रमण , पेशाब का संक्रमण ,

कान में इन्फेक्शन , जैसे संक्रमण का इलाज करने के लिए तो होता ही उसके साथ ही इस दवा का उपयोग ये और कुछ बिमारी के इलाज के लिए भी किया जाता है उसकी लिस्ट आपको निचे मिलने वाली है वो आप पढ़ सकते हो ।

1 साइनसाइटिस
2 त्वचा संक्रमण
3 गुर्दे में संक्रमण
4 गले में संक्रमण
5 उपरी श्वसन पथ का संक्रमण
6 पेशाब का संक्रमण
7 पेरिटोनिटिस
8 कान में इन्फेक्शन
9 ब्रोंकाइटिस
10 टाइफाइड
11 टॉन्सिल
12 न्यूमोनिय

महासेफ 200 टैबलेट की खुराक | Mahacef 200 Tablet dosage in Hindi

आर्टिकल के इस पार्ट में अभी Mahacef 200 Tablet dosage in Hindi इसकी जानकारी देख लेते है तो सब से पहले इस दवा की खुराक ये डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद इस दवा का सेवन ये आपको करना होगा आपको अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन ये कभी भी नहीं करना है ।

इस दवा की खुराक ये आपकी बीमारी की त्रीवता , मेडिकल हिस्री , आपकी उम्र , और बाकि की सब कुछ जानकारी देख कर इस दवा की उचित खुराक ये तय की जाती है । इस दवा का सेवन ये डॉक्टर ने जितने समय के लिए कहा है उतने ही समय तक सेवन करना है ।

इस दवा का डोज ये गलती से मिस हो जाता है या फिर ओवरडोज ये गलती से हो जाता है फिर भी तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये जिस से आगे चल कर कोई सीरियस प्रॉब्लम ना हो ।

अगर जर्नल Mahacef 200 Tablet dosage in Hindi इस दवा की खुराक की बात करे तो  दिन में 1 से 2 बार खाने बाद या फिर पहले ये दवा लेने की सलाह होती है । और जैसा की हमने पहले ही कहा है की इस दवा की खुराक ये हर किसी के लिए कम जयदा हो सकती है और अंत में आपको डॉक्टर की ही राय ये लेने के बाद सेवन करनी है ।

Mahacef 200 MG Tablet के साइड इफेक्ट

जैसी की आपको पता है हर एक दवा के अपने अपने कुछ फायदे होते है उस ही तरह mahacef 200 tablet uses in hindi इसके भी साइड एफ्फेट भी होते है तो इस दवा के भी अपने अपने कुछ साइड इफ़ेक्ट है । इस दवा के क्या क्या साइड एफ्फेट होते है उसकी एक लिस्ट आपको निचे दे रहे है वो आप पढ़ लीजिये ।

1 खट्टी डकार
2 जी मिचलाना
3 दस्त
4 पेट दर्द

एक सब से बड़ी बात इस सब के आलावा भी कोई और साइड एफ्फेट भी हो सकते है इसलिए आपको इस दवा का सेवन करने के बाद कुछ भी अजीब फील होता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।

महासेफ 200 टैबलेट की कीमत (Mahacef 200 Tablet Price)

तो चलिए अभी हम महासेफ 200 टैबलेट की कीमत की जानकारी देख लेते है तो ये दवा आपको कोई भी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर का परचा दीखाने के बाद आसानी से मिल जाती है और नहीं मिलती है तो आज कल जो ऑनलाइन मेडिकल स्टोर जो होते है वह से आप एक क्लीक में घर में मगवा सकते हो ।

अभी बात रही इस दवा की कीमत की तो इस दवा का एक स्ट्रिप आपको 90 रूपये के आस पास मिल जायगी और इस एक स्ट्रिप में 10 गोलिया होती है ।

तो ये थी mahacef 200 tablet uses in hindi इसके बारे में जानकारी और इस ही आर्टिकल में हमने आपको इस गई रिलेटेड बाकी की जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता दिए है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी कॉमन जानकारी के लिए ये आर्टिकल लिखा है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर कोई और आर्टिकल को पढ़ कर आप इस दवा का खुद से सेवन मत कीजिये सब से पहले किसी डॉक्टर की सलाह ले लीजिये फिर ही इस दवा का सेवन कीजिये अपनी मर्जी से दवा का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है ।

Leave a Comment