हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और दवा की जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको metronidazole tablet uses in hindi इसकी जानकारी मिलने वाली है , इसके साथ ही आखिर ये metronidazole tablet का इस्तेमाल किस कंडीशन में किया जाता है , आखिर इसके फायदे क्या है इसके साइड इफ़ेक्ट क्या है ? आपको metronidazole tablet का इस्तेमाल करने से पहले किस बात का ध्यान रखना ये जरुरी है इसकी जानकारी के साथ साथ आपको बाकि की एक्स्ट्रा जानकारी भी यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
मेट्रोनाइडाजोल का उपयोग किस लिए होता है?
metronidazole tablet uses in hindi इसकी जानकारी देखने से पहले हम आखिर ये metronidazole tablet है क्या इसकी जानकारी देख लेते है तो बहुत ही आम शब्दों में ये दवा एक एंटीबायोटिक है जो की अलग अलग संक्रमण का इलाज करने के लिए इसका इसका इस्तेमाल ये किया जाता है जिस में प्रजनन प्रणाली में संक्रमण , पथ, त्वचा, हृदय, हड्डी, जोड़, फेफड़े, रक्त, तंत्रिका तंत्र और शरीर के अन्य हिस्स्से में जो संक्रमण होते है उसके इलाज में इस का सेवन के किया जाता है ।
आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए आपको बता देते है की ये जो दवा है वो एंटीबायोटिक नाइट्रोमाइडाजोल के गत से ये बिलोंग करती है । ये दवा बैक्टीरिया के साथ साथ प्रोटोजोआ को भी बढने से रोकता है ।
इस metronidazole tablet दवा की एक जरुरी बात करे तो इस दवा का इस्तेमाल ये वायरल इंफेक्शन के लिए नहीं होता है वायरल इंफेक्शन जैसे की सर्दी-जुकाम, फ्लू इत्यादि बीमारी में । इस दवा का इस्तेमाल ये पेट में जो अल्सर होता है उसके इलाज में इस दवा का इस्तेमाल ये एंटी-अल्सर दवाओं का साथ मिलाकर भी इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है ।
मेट्रोनाइडाजोल का इस्तेमाल कैसे किया जाए?
आर्टिकल के इस हिस्से में अभी देख लेते है की आखिर ये मेट्रोनाइडाजोल का इस्तेमाल कैसे किया जाए यानि की metronidazole tablet uses in hindi इसकी जानकारी देख लेते है । तो सब से पहले आपको इस दवा का सेवन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह ये लेनी बहुत ही जरुरी है । अगर आप इस दवा का सेवन ये पानी या दूध के साथ लेते हो तो आप पेट की बदहजमी के प्रॉब्लम से बच सकते हो ।
अभी बात रही इस metronidazole tablet दवा की खुराक की बात करे तो ये सब आपकी कंडीशन कैसे है उस पर निर्भर करता है इसके बाद ही डॉक्टर आपको सलाह दे सकते है ।
इस दवा का सेवन करने से बाद कुछ ही दिनों में आपको बेहतर भी लग भी जाये तो आपको इसकी खुरक आपको बंद नहीं करनी है क्यू की इसका सेवन बीच में ही बंद करने से बैक्टीरिया और प्रोटोजोआ ये फिर से बढ़ने लग सकते है मतलब फिर से संक्रमण ये फिर से वापस आ सकता है और कंडीसन और भी जयदा ख़राब हो सकती है ।
मेट्रोनाइडाजोल को कैसे स्टोर करें?
यहाँ तक हमने metronidazole tablet दवा किस काम में आती है इसका इस्तेमाल ये कैसे करे इसकी जानकारी देख ली तो अभी सब से जरुरी इस दवा का स्टोर करने का सही तरीका क्या है वो भी देख लेते है तो तो हर एक दवा की तरह इस दवा को भी डायरेक्ट सूरज की किरणे जहा पर लगती है वह पर नहीं रखना है और जहा पर नमि का मोहोल भी होता है उसमे भी आपको इस दवा नहीं करना है ।
ये तो हुई कॉमन जानकारी और आपको तो पता ही होगा की metronidazole tablet दवा कोई एक ही ब्रांड निर्मित नहीं करता है जिस के कारन हम आपको अचूक जानकारी नहीं बता सकते है की आपको ऐसे ही स्टोर करनी है तो अलग अलग ब्रांड के दवा के अनुसार इसको स्टोर करने के तरिके में कुछ बदलाव आ सकते है इसलिए आपको हमेशा पकैड़ के पीछे जो जानकारी होती है उसको देखना होगा इसके अलाव डॉक्टर भी बता देते है ।
आपको छोटे बच्चो से भी दूर रखना है और जानवर की पोहोच से भी दूर रखना है क्यू की गलती से सेवन कर लिया तो विपरीत परिणाम हो सकते है । बहुत सारे लोग ये दवा को ऐसे ही खुले में ही घर के टॉयलेट में फ्लश कर देते है या फिर नाली में फेक देते है तो आपको ऐसा नहीं करना है इससे पर्यावरण को नुकसान हो सकता है ।
Metronidazole tablet Side effect in Hindi – मेट्रोनिडाजोल टैबलेट का साइड इफेक्ट्स
हर के दवा के जितने फायदे होते है उस ही तरह उस दवा के कुछ साइड एफ्फेट भी होते है तो उस ही तरह इस Metronidazole tablet के साइड एफ्फेट भी है इसके साथ ये भी क्लीयर कर देते है की हम आपको बता रहे है उतने ही साइड एफ्फेट नहीं है बलकि इसके आलावा भी साइड इफ़ेक्ट हो सकते है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूर ले लीजिये ।
1 | मुंह का सूखना |
2 | पेट खराब होना |
3 | भूख ना लगना |
4 | सुस्ती |
5 | मिचली |
6 | सिरदर्द |
7 | उल्टी |
8 | कब्ज़ |
9 | मेटैलिक स्वाद महसूस होना |
इस दवा का सेवन करने के बाद आपको कुछ भी साइड एफकेट फील होता है तो तुरंत ही आप अपने डॉक्टर की राय ये ले लीजिये ।
चेतावनी: Warnings in hindi
इस दवा को सेवन करने से पहले कुछ सावधानिया की भी बात कर लेते है तो सब से पहले हमने यहाँ पर metronidazole tablet uses in hindi इसकी जानकारी दी है पर आपको हमेशा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन लेना होगा ।
इस दवा की जितनी खुराक आपको बता दी है इतनी ही आपको सही वक्त पर सेवन करना है , आपको इस दवा का ओवरडोज नहीं करना है , आप अपने डॉक्टर से ये भी पूछ लीजिये अगर किसी दिन इस दवा का खुराक छूट जाती है तो आगे की कैसे लेनी है ये आपको पता होना चाहिए ।
आपको कोई भी दवा लेने से पहले आपको अपनी हेल्थ हिस्ट्री और आपको इस समय कोण कोनसी दवा ये चल रही है इसकी जानकारी आपको डॉक्टर को बता देना है जिस के कारन नेगेटिव रिएक्शन होने से आप बच सकते हो ।
इसके साथ कुछ कॉमन जानकारी जैसे की एल्कोहल या फिर कुछ नशीले तत्व के साथ आपको इसका सेवन नहीं करना है ऐसे ही छोटी छोटी बातो का ध्यान आपको इसका सेवन करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा ।
तो ये थी metronidazole tablet uses in hindi इसकी जानकारी के साथ साथ आखिर इसके साइड एफ्फेट क्या है , इसके फायदे क्या है और इसका सेवन करने से पहले आपको किस बात की सावधानिया लेनी होगा इसकी जानकारी तो इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा है जिस के कारण आप सिर्फ ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर खुद से इस दवा का सेवन ये मत कीजिये क्यू की ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही आपको इसका सेवन करना है । आपको अपना डॉक्टर खुद कभी नहीं बनना है ।