Monocef injection uses in Hindi | Monocef 1g Injection Uses In Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको monocef injection uses in hindi इसकी जानकारी मिलने वाली है आखिर ये monocef injection  किस कंडीशन में उपयोग ये किया जाता है , इसके क्या क्या साइड एफ्फेट होते है , इसके नुकसान क्या है ? इस सब की जानकारी के साथ साथ इसकी प्राइस क्या है ये सब की जानकारी आपको बहुत ही डिटेल में मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत तक पढ़ लीजिये । 

monocef injection uses in hindi इसकी जानकारी देख लेते है तो सेफलोस्पोरिन समूह के रिलेटेड ये एंटीबायोटिक दवा है । हमारी बॉडी ये कोई कोई वजह से जीवाणु ये बॉडी में प्रवेश कर लेते है जिस में मेनिन्जाइटिस , फेफड़े , कान, मूत्र पथ, त्वचा , हड्डियों और जोड़ों, रक्त और हृदय पर संक्रमित करते है ।  

Monocef injection | monocef 1g injection uses in hindi 

इसके साथ ही मोनोसेफ इन्जेक्शन का इस्तेमाल ये सर्जरी के दौरान जो इन्फेक्शन होने का खतरा होता है उसको रोकने के लिए के लिए भी ये प्रमुख रूप से किया जाता है । अगर आसान शब्दों की बात करे तो एक ड्रिप की मदत से डायरेक्ट नस में या मांसपेशियों में इंजेक्शन ये दिया जाता है और सब से जरुरी बात ये जो दवा है वो डॉक्टर की निगरानी और डॉक्टर की राय लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल ये करना है । 

इस monocef injection uses in hindi की बात करे तो इसकी सही खुराक ये आपको डॉक्टर आपका परीक्षण कर के ही बता सकते है । इस दवा का सेवन ये डॉक्टर की सुझाव पर निर्धारित समय और समान अंतराल पर सेवन करना बहुत ही जरुरी है । अगर आपने बीच में ही दवा का सेवन ये बंद किया या फिर खुराक को मिस किया तो संक्रमण ये फिर से वापस हो सकता है और कंडीसन ये और भी बुरी हो सकती है इसलिए एक बात का ध्यान रखिये की कुछ मोनोसेफ इन्जेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद आपको ठीक भी फील हो रहा है तो भी डॉक्टर की राय पर आपको ये दवा का सेवन ये करना चाहिए । 

अगर इस मोनोसेफ इन्जेक्शन की साइड इफ़ेक्ट की बात करे तो डायरिया, रैश और लिवर फंक्शन टेस्ट और ब्लड सेल काउंट में ये नेगेटिव बदलाव जहा पर आपने इंजेक्शन लगवा लिया है उस पार्ट में थोड़ा बहुत दर्द , स्किन ये हलकी लाल होना ये सब कुछ साइड एफ्फेट आपको देखने को मिल सकते है । 

इसके साथ ही एक बहुत ही जरुरी टिप की बात करे तो आपको कोई भी बीमारी है तो आप अपने डॉक्टर की राय ये ले लीजिये ।  

मोनोसेफ इंजेक्शन क्या है What is monocef injection in Hindi 

तो आर्टिकल के ऊपर के हिस्से में आपको monocef injection uses in hindi इसकी थोड़ी बहुत जानकारी दी है और इस हिस्से में आपको इसकी डिटेल में जानकारी दे देते है ये जो दवा है वो 1000, 500, 250 एमजी में उपलब्ध होती है और जैसे की हमने पहले ही कहा है ये एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन है जिस का इस्तेमाल ये फेफड़ों, गले, कान, हृदय, त्वचा, मूत्र पथ में जो जीवाणु संक्रमण पैदा होता है उस कंडीसन में बीमारी का इलाज करने के लिए इसका उपयोग ये किया जाता है पर एक बात ध्यान रखिये की इस दवा का इस्तेमाल ये कोई वायरस के कारन जो भी इन्फेक्शन होता है उसका इलाज इस दवा से नहीं होता है ।  इस लिए डॉक्टर की सही राय ये जरुरी होता है क्यू की डॉक्टर ये दवा के साथ दूसरी दवा का भी सेवन करने के लिए कह सकते है । 

ये जो monocef injection uses in hindi है उसको आम शब्दों में एंटीबायोटिक भी कहते है क्यू की इस दवा का इस्तेमाल ये शिशुओं, बच्चों और वयस्कों की बॉडी (मांसपेशियों) या फिर नस में ये इंजेक्ट किया जाता है ।  

मोनोसेफ इंजेक्शन का उपयोग और लाभ Monocef injection uses and benefits in Hindi 

ये जो मोनोसेफ इन्जेक्शन  है उसको बहुमुखी एंटीबायोटिक दवा है जिस का इस्तेमाल करने से संक्रमणों से पैदा होने वाले रोग जैसे की मेनिन्जाइटिस , निमोनिया , कान, पेट, मूत्र पथ, हड्डियों और जोड़ों, त्वचा, रक्त और हृदय में जो संक्रमण निर्माण होता है उसका इलाज करने इसका उपयोग होता है । तो आगे हम एक एक कर के इसका उपयोग बता देते है वो आप पढ़ लीजिए । 

त्वचा और कोमल ऊतकों में संक्रमण (Skin and soft tissue infections) 
ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) 
निमोनिआ (Pneumonia) 
श्रोणि सूजन बीमारी (Pelvic inflammatory disease) 
मूत्र पथ संक्रमण (Urinary Tract Infection) 
बैक्टेरिमिआ (Bacteremia) 
सूजाक (Gonorrhoea) 
बैक्टीरियल अन्तर्हृद्शोथ (Bacterial endocarditis) 
पेट में संक्रमण (Intra-abdominal Infections) 
10 बैक्टीरियल सेप्टिसीमिया (Bacterial septicemia) 
11 तीव्र बैक्टीरियल कान संक्रमण (Acute bacterial otitis media) 
12 बैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस Bacterial meningitis 
13 हड्डी और जोड़ों में संक्रमण (Bone and joint infections) 

बैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस Bacterial meningits 

अगर आपको बैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस क्या होता है वो नहीं तो बहुत ही आसान शब्दों में बता दे तो जब बैक्टीरिया ये खून ये इंटर कर देता है उसके बाद फिर वो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीच जाता है और उस के कारन बैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस नामक बिमारी होती है । इस कंडीशन में एडल्ट इंसान के लिए मोनोसेफ 1000 एमजी इंजेक्शन का डोज ये दिया जाता है ।  

बैक्टीरियल सेप्टिसीमिया Bacterial septicemia 

सेप्टिसीमिया ये भी एक बैक्टीरियल संक्रमण है जो की ये खून के अंदर से ही बॉडी में जाता है पर इस कंडीसन में बहुत ही जयदा मात्रा में ये बैक्टीरिया ये खून में एंटर कर लेती है फिर यही बैक्टीरिया खून में बॉडी को हानि पोहोचने के लिए जो रसायन होते है उसके कारन बॉडी की क्षति यानि की नुक्सान होता है इस कंडीसन में भी इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है । 

सूजाक Gonorrhoea 

सूजाक जिस को गोनोरिया इस नाम से भी जाना जाता है वो एसटीआई इस रोग के कैटगरी में आता है । और ये जो रोग है वो  निसेरिया गोनोरिया बैक्टीरिया के कारन ही होता है । ये रोग महिला हो या फिर पुरुष हो किसी को भी हो सकता है । ये  यौन संचारित संक्रमण है इसलिए ये सही प्रिकॉशंस ना रखने के कारन ये प्रॉब्लम होती है । 

मूत्र पथ संक्रमण Urinary Tract Infection 

आपको नाम पढ़कर ही समज आया होगा की ये मूत्र तंत्र से रिलेटेड एक प्रॉब्लम है जिस में गुर्दे, मूत्राशय, मूत्रवाहिनी या मूत्रमार्ग में जब संक्रमण होता है उसको आम शब्दों में यूटीआई ये कहते है । ये जो संक्रमण है वो सब से आम संक्रमण के लिस्ट में आता है और ये जो संक्रमण है वो महिलाओ में होने का चास ये जयदा होता है । इस सिथि में डॉक्टर आपको मोनोसेफ 1000 एमजी इंजेक्शन की खुराक दे सकते है । 

निमोनिआ 

निमोनिआ का नाम आपने स्कूल की किताबो में भी पढ़ा ही होगा ये डायरेक्ट फेफड़ों पर हमला करता है और अगर सही से समय पर इलाज नहीं किया तो कंडीशन ये बहुत ही जयदा ख़राब हो जाती है और ये जो बीमारी होती है वो आम तोर से बैक्टीरिया या वायरस शरीर में एंटर करने से होता है । इसके इलाज के लिए मोनोसेफ इंजेक्शन माइकोप्लाज्मा निमोनिया, स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया, हेमोफिलस इन्फ्लूएंजा जैसे दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है । 

मोनोसेफ़ इंजेक्शन की खुराक : Dosage of Monocef injection 

जैसे की हर एक दवा की सही खुराक होती है उस ही तरह इस दवा की भी खुराक है जिस में आपकी उम्र कितनी है , आपको बीमारी क्या है , आपकी हेल्थ की हिस्ट्री क्या है ? आपका वजन , आपका लिंग , बीमारी की गंभीरता और बाकी के सब बातो का ध्यान में रख कर इस मोनोसेफ़ इंजेक्शन की खुराक क्या होगी ये डॉक्टर ही तय करते है । इसलिए आपको कभी भी खुद से इस दवा का सेवन नहीं चाहिए । 

मोनोसेफ़ इंजेक्शन से होने वाले दुष्प्रभाव 

जैसे की आपको पता ही होगा की हर एक दवा के अपने अपने कुछ फायदे भी होते है उस ही साथ उसके कुछ साइड एफ्फेट भी होते है वो जान लेना बहुत ही जरुरी होता है आपको पहले ही बता देते है की इस दवा से कोई कोई कंडीशन में सीरियस साइड एफकेट भी हो सकते है इसलिए डॉक्टर की देखरेख के निचे ही इस मोनोसेफ़ इंजेक्शन की खुरक लेना सही है और यही राय भी दी जाती है । 

मूत्र का रंग बदलना 
त्वचा का पीला पड़ना 
बुखार आना 
कमजोरी होना 
त्वचा में खुजली होना 
गंभीर पेट दर्द 
उल्टी होना 
मूत्र में खून आना 
चक्कर आना 
10 दस्त होना 

सावधानियां monocef injection 

अभी तक हमने इस आर्टिकल में  monocef injection uses in hindi इसकी जानकारी के साथ साथ monocef 1g injection uses in hindi इसकी भी जानकारी देख ली तो अभी हम इस दवा को सेवन करने से पहले आपको किस किस बात का ध्यान ये रखना जरुरी है तो सब से पहले डॉक्टर की राय और डॉक्टर की निगरानी में ही इस दवा की खुराक ये लेनी होगी । 

इस दवा का डोज ये मांस में या फिर या नसों में ही इंजेक्ट करना जरुरी होता है । डॉक्टर ने जितना डोज तय किया है उतना ही आपको इसकी खुराक लेनी है और तय समय पर ही लेनी है ऐसा नहीं किया तो साइड एफ्फेट आपको देखने को मिल सकता है । 

 हमेशा डिस्पोजल इंजेक्शन का इस्तेमाल ही करना चाहिए इस जैसे आपको छोटी छोटी बातो का ख्याल रखना ये जरुरी होता है ।  

मोनोसेफ़ की कीमत : Price of Monocef injection 

तो monocef injection इस दवा की कीमत ये आप इस दवा की कोनसी मात्रा ये इस्तेमाल करते हो उसके ऊपर निर्भर होता उसकी डिटेल में लिस्ट आपको निचे दे रहे है वो आप देख लीजिये  

Monocef 500mg Injection 45.81 रुपये 
Monocef 250mg Injection 25.94 रुपये 
मोनोसेफ 1gm इंजेक्शन 60.52 रुपये 
Monocef Sb 500/250mg इंजेक्शन 72.97 रुपये 
Monocef 2gm Injection 131.04 रुपये 
मोनोसेफ एसबी 1.5gm इंजेक्शन 145.00 रुपये 

तो ये थी monocef injection uses in hindi इसकी जानकारी , इसके साथ ही हमने इस आर्टिकल में आखिर ये monocef injection  किस काम में आता है , इसके साइड इफ़ेक्ट क्या हो , इसको इस्तेमाल करने समय किस बात का ध्यान रखना ये रखना होता है , तो एक बात आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए है इसलिए आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और दूसरा वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर खुद से इस दवा का सेवन ये मत कीजिये , क्यू की ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सब से पहले सही डॉक्टर की राय ले लीजिये फिर ही कोई भी दवा का सेवन कीजिये । अपने डॉक्टर खुद मर बनिए ये हमारी राय है । 

Leave a Comment