हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आते है एक और हेल्थ से रिलेटेड जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको neeri tablet uses in hindi की जानकारी मिलने वाली है । आखिर ये neeri tablet क्या है इसको सेवन कैसे करना चाहिए इसके साथ ही आपको इस गोली के फायदे क्या है , इसके साइड एफ्फेट क्या है क्या ये आयुर्वेदिक दवा है या होम्योपैथिक दवा है ये सब की जानकारी आपको बहुत ही डिटेल में मिलने वाली है तो आप भी ये आर्टिकल शरू से अंत तक पढ़ लीजिये क्यू की इस से जुड़े हुए कुछ एक्स्ट्रा जानकारी भी आपको मिलने वाली है ।
Table of Contents
नीरी टैबलेट क्या है | What Is Neeri Tablet In Hindi
सब से पहले neeri tablet uses in hindi की जानकारी देखने से पहले नीरी टैबलेट क्या है तो बहुत ही सिम्पल शब्दों में ये पथरी को ख़तम करने वाली एक आयुर्वेदिक दवा है जो की लिवर, किडनी, मूत्र विकार या पथरी जैसी बिमारी के इलाज के लिए इसका इस दवा का सेवन ये किया जाता है । बॉडी को फिट रखने के लिए इस गोली में बहुत सारे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है ।
ये दवा कैसे काम करती है इसकी बात करे तो जब आप इस दवा का सेवन करते हो तो आपकी पथरी ये पिघलने लग जाती है और पेशाब से बाहर आने लग जाती है । इसके साथ ही पेशाब करते समय जल होती है , मल त्याग करते समय भी जो जलन जैसी प्रॉब्लम होती है इस प्रॉब्लम का इलाज भी इस दवा का सेवन करने के बाद हो जाता है ।
ये दवा ये पूरी तरह से एंटी ऑक्सीडेंट और आयुर्वेदिक होने के कारन इसके साइड एफ्फेट आपको नहीं मिलते है उसके साथ ही पथरी से रिलेटेड लगभग सारी प्रॉब्लम का इलाज ये इस दवा से हो जाता है । और बात रही कोण इसका सेवन करता है तो इस दवा को बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति कोई भी ले सकता है पर डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद ही सेवन कर सकते हो ।
तो ये थी सिम्पल वर्ड में नीरी टैबलेट क्या है इसकी जानकारी आगे हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले है तो आप आगे का आर्टिकल जरूर पढ़ लीजिये ।
नीरी टेबलेट में कोनसी सामग्री होती है Neeri Tablet Ingredients
अभी हम देख लेते है की आखिर ये इस नीरी टैबलेट में कोनसे कोनसे तत्व ये डाले जाते है तो आर्टिकल की शरुवात में आपको पहले ही बता दिया था की ये आयुर्वेदिक दवा है तो ये पूरी तरह नेचरल तरीके से बनी हुई एक दवा है । तो निचे हम आपको एक एक कर के कोनसे तत्व डाले गए है स्की जानकारी देते है ।
1 | लाजवंती |
2 | पलाश के फूल |
3 | गोक्षरु |
4 | श्वेत पर्पटी |
5 | शिलाजीत |
6 | तृणपंचमूल |
7 | हजरुल यहूद भस्म |
शिलाजीत
शिलाजीत का इस्तेमाल आपने बहुत बार कुछ अलग ही विषय के लिए सुना हगा पर उसके साथ साथ पेशबा से रिलेटेड जो भी प्रॉब्लम होती है उसके लिए ये बहुत ही फायदेमद है । इसके साथ ही किडनी स्टोन को कम करने के लिए बहुत मदत करता है ।
हजरुल यहूद भस्म
अगर पथरी ये छोटी है यानि की अपने शुरुआती कंडीशन में है तो तो उसका इलाज करने के लिए हजरूल यहूद भस्म का उपयोग ये होता है । और हजरूल यहूद भस्म किस से बनता है इसकी बात करे तो ये ये बेर पत्थर से तैयार होती है।
तृणपंचमूल
इस तृणपंचमूल की बात करे तो गुर्दे की बीमारी का इलाज करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है । ये तत्व भी आयुर्वेदिक होने के कारन ये आपको कोई भी मेडिकल स्टोर से ये मिल जायेगा । यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से लढने की ताकद इस दवा में होती है इसलिए ये नीरी टैबलेट में डाला जाता है ।
गोक्षरु
गोक्षरु ये अलग अलग बीमारी के इलाज करने के लिए इसका उपयोग ये होता है उसके साथ ही किडनी की पथरी और यूरिक एसिड का इलाज करणे के लिए भी इस दवा का उपयोग ये होता है । गोक्षरु ये शाखा-प्रशाखायुक्त पौधा है जिस में पोटैशियम और नाइट्रेट ये बहुत जयदा प्रमाण ये पाए जाते है ।
लाजवंती
आपने लाजवंती यानि छुई मुई से बचपन खेला ही होगा और ये जितना मनोरजन करती है उसके साथ उतनी ही गुणकारी भी है जैसे की मर्दो की अंडकोष की सूजन ठीक करने के लिए , मूत्र रिलेटेड बीमारी का इलाज करने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है ।
पलाश के फूल
पलाश के फूलो में बड़ी संख्या में एंटी इन्फ्लामेट्री तत्व ये पाए जाते है जिस के कारन गुर्दो में हुई सूजन को कम करने में मदत मिलती है
नीरी टैबलेट किस तरह कार्य करती है How Does Neeri Tablet Work
अभी तक हमने नीरी टैबलेट क्या है , नीरी टेबलेट में कोनसी सामग्री होती है इसकी जानकरी भी देख ली तो इस हिस्से में आखिर ये नीरी टेबलेट किस तरह काम करती है इसकी जानकारी देख लेते है ।
सब से पहले इस दवा का इस्तेमाल ये प्रोस्टेट, पथरी, मूत्र पथ की बीमारी का इलाज करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है । इस नीरी टैबलेट में खास कर के एंटीबैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबिक्ट्रीयल पाए जाते है जिस की वजह से मूत्राशय से रिलेटेड बीमारी का इलाज करने के लिए इसका उपयोग ये किया जाता है । इसके साथ ही किडनी को हेअल्थी बनाये रखने काम भी ये दवा बहुत ही खूबी से करती है ।
नीरी टैबलेट का उपयोग | Neeri Tablet Uses In Hindi
आपको तो पता ही होगा कोई भी आयुर्वेदिक दवा सिर्फ एक बीमारी का इलाज करने के लिए ही इस्तेमाल नहीं होती है वैसे ही ये भी दवा सिर्फ किडनी स्टोन ठीक करने के लिए ही नहीं इस्तेमाल होती है उसके साथ और भी बीमारी का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होती है उसकी जानकारी निचे दी है वो आप पढ़ लीजिए ।
1 | किडनी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी |
2 | गुर्दे के अंदर होने वाली पथरी |
3 | डिहाइड्रेशन |
4 | गुर्दो का इन्फेक्शन |
5 | यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन |
6 | पेशाब में जलन |
7 | पेशाब की थेली या नली में हुई पथरी |
8 | शारीरिक गर्मी दूर करने में सहायक |
9 | हाइड्रोनेफोसिस |
10 | मूत्र मार्ग में हुए संक्रमण |
गुर्दे की पथरी का इलाज करे
गुर्दे की पथरी यानि की किडनी स्टोन भी कहते है इसके इलाज के लिए ख़ास कर के नीरी टैबलेट का इस्तेमाल ये किया जाता है । इस दवा का सेवन करने से किडनी स्टोन ये धीरे धीरे कम हो जाता है और किडनी की भी हेल्थ सही रखने में मदत करता है इस बीमारी में इस नीरी टैबलेट की एक गोली दिन में 2 से 3 बार सेवन करने की सलाह दे सकते है पर आपकी कंडीशन देख कर इसकी खुराक कम जयदा हो सकती है ।
किडनी की सूजन ।
किडनी ये जब सही से काम करना बंद हो जाती है ख़ास कर के किडनी का फ़िल्टर ये खराब हो जाता है तो उस कंडीशन में सूजन हो जाती है तो इस कंडीसन में Aimil Neeri Tablet का यूज़ करते हो तो किडनी में आयी सूजन ये कम होने को मदत मिलती है ।
यौन संबंधी परेशानियां
इस नीरी टैबलेट में ऐसे तत्व भी है उसके कारन गोनोरिया, क्लामिडी, सिफलिस और ट्राइकोमोनिएसिस जैसे बिमारी का इलाज होने होने में मदत मिलती है ।
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
आज के इस समय में यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन ये बहुत ही कॉमन हो गए है और ये बीमारी खास कर के महिलाओ को होती है उसके इलाज के लिए भी नीरी टेबलेट का सेवन ये किया जाता है ।
शारीरिक गर्मी
कभी कभी हमारी खाने की बुरी आदते यानि की बहुत ही जयदा तेल वाला , मसाले वाला खाना हद से जयदा सेवन करने के कारन हमारी बॉडी में भी गर्मी आ जाती है और गर्मी बढ़ने के कारण क्या क्या प्रॉब्लम आ जाती है ये आपको अलग से बताने की जरुरत नहीं है तो इस दवा का सेवन करने के बाद शरीर की गर्मी कम होने में मदत मिलती है ।
नीरी टैबलेट लेने का सही तरीका
अभी हम देख लेते है की आखिर इस नीरी टैबलेट लेने का सही तरीका क्या है तो इसका सेवन करना बहुत ही आसान है और ये बाकी के दवा जैसे ही सेवन करना चाहिए । तो सब से पहले आपको डॉक्टर की राय के अनुसार ही और उतनी ही सेवन करनी चाहिए । आपकी उम्र , आपकी बीमारी , आपका लिंग क्या है ये सब देख कर इसकी खुराक ये कम जयदा हो जाती है इसलिए डॉक्टर की राय जरुरी है ।
वैसे तो इस गोली को नार्मल पानी के साथ भी ले सकते हो उसके साथ ही आप गुनगुने पानी के साथ भी सेवन कर सकते हो । या फिर आप कोई जूस के साथ भी सेवन कर सकते हो पर एक बार डॉक्टर से पूछ लीजिये ऐसा करना सही है या नहीं ।
आपको सिर्फ ये दवा का सेवन करने से मदत नहीं मिलेगी उसके साथ साथ आपको अपने आहार पर भी भी ध्यान रखना होगा और सही प्रमाण में पानी का भी सेवन करना होगा ।
सावधानिया
सब से पहले आपको अपनी मर्जी से इसका दवा का सेवन नहीं करना है आपको डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही ये दवा लेनी है । पथरी को बढ़ने का और मौका मिले ऐसा आपको कुछ भी नहीं करना है और हेल्थी ही आपको आहार सेवन करना है ये सब से जरुरी है ।
आप ये दवा का सेवन करो या नहीं करो पर आपको अपने शरीर ले अनुसार पानी पीना है उस में आप दिन में कम से 3 से 4 लीटर पानी पी सकते हो । उस में भी अगर आप गुनगुना पानी सेवन कर लेते हो तो वो बहुत ही बेहतर होगा ।
अगर आपका हाल में ही कोई भी ऑपरेशन हुआ है या फिर कोई बिमारी है और उसकी दवा आप सेवन कर रहे हो तो आप डॉक्टर से एक बार जरूर सलाह ले लीजिए । कोई भी दवा का सेवन ये पहले और बाद में शराब का सेवन नहीं करना होता है ये बात इस neeri tablet पर भी लागु होती है ।
नीरी टैबलेट की कीमत Neeri Tablet Price
तो चलिए अभी हम देख लेते है की किडनी स्टोन की ये रामबाम neeri tablet की कीमत क्या है तो आपको बता देते है की ये पूरी तरह से नैचरल इंग्रेडिएंट्स और आयुर्वेदिक से बनी हुई दवा होने के कारन भी ये पोकैड फ्रेंडली भी है । ये 30 टैबलेट्स आपको 155 से 160 के आस पास मिल जाती है और इस का बड़ा पैक ₹265 में आपको मिल जायेगा ।
अभी बात रही ये दवा आपको कहा ओर मिल सकती है तो बड़े सिटी में बेहद ही आसनी से कोई भी मेडिकल स्टोर में मिल जाती है और उसके साथ ही ये आयुर्वेदिक स्टोर में मिलने के चास ये जयदा है । आपको नजदीगी स्टोर में आ मिले तो ऑनलाइन बेहद ही आसनी से मिल जाती है सिर्फ कुछ पैसे डेलिवेरी के पैसे लग सकते है ।
तो ये थी neeri tablet uses in hindi इसके बारे में जानकारी तो इसके साथ ही हमने आपको नीरी टैबलेट क्या है , इसकी प्राइस लय है इसको कब और किस लिए इस्तेमाल करते है और बहुत सी अलग अलग जानकारी आपको देने की कोशिश की है । तो आपको बता देते है की ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए लिखा गया है । तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल पढ़ कर खुद से सेवन मत कीजिये ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है । आपको सब से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी होगी और उसके बाद ही दवा का सेवन करना होगा ।