हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज हम आये है एक बार फिर से रोचक जानकारी को लेकर और आज के इस आर्टिकल का विषय होने वाला है आखिर पाद के प्रकार, पाद कितने प्रकार के होते हैं (paad kitane prakaar ke hote hai) जी हां अपने सही सुना है आज हम पाद के बारे में ही आपको जानकारी देने वाले है हुमंको पता है की ये ऐसा विषय है जिस के कारण बहुत से लोग 99% लोग इसके बारे में बात करने में पसद नहीं करते है और अगर आप इंटरनेट पर भी सर्च करते हो तो आपको पाद कितने प्रकार के होते हैं इस के बारे में फालतू जानकारी ही मिलती है तो आपको इस आर्टिकल में इस के बारे में सटीक जानकारी यही पर मिलने वाली है इसलिए इस को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
Pad Kise Kahate Hain
तो सब से पहले ये तो जान लेते है की आखिर ये पाद होता क्या है सब से ये पाद आना कोई बुरी बात नहीं है पर हम सब को अपने बचपन से ही ये गलत होता है ऐसा सिख्या जाता है । ये दुनिया में जितने भी लोग है उन सब को पाद आती है और ये कोई शर्मिंदा करने वाली बात नहीं है क्यू की ये नेचुरल प्रोसेस है । सास लेने कैसे नॉर्मल और नैचरल है । सब से पहले आप जभी खाना खाते हो उसके बाद आप वो खाना पेट के अंदर पचन होने के लिए जाता है । पेट के अंदर कुछ केमिकल होते है है जिस से वो खाना में से पोषक तत्व वो शरीर के स्टोर करता है और जो बचा हुआ वेस्ट होता है वो आगे जाता है और उस में ही गैस बनने लगती है और शरीर के अंदर बहरा से ही गैस चली जाती है आपको यकीन नहीं होगा पर आपको बता देते है की हर एक इंसान हर रोज करीब करीब 3 से 4 कप गैस बन जाती है और वो गैस तो शरीर के कुछ काम की नहीं होती है इसलिए उस गैस को तो बहरा आना ही है और बहार आने के सिर्फ दो ही रस्ते है जिस में से एक है मुँह से डकार के दवार से और दूसरा तरीका है वो पद के मदत से यानि की गुदा दवार से ।
बहुत लोगो को पाद ये बुरी लगती है क्यू की इसमें से बदबू आती है पर आपको भी लगता होगा ना आखिर कभी कभी पाद से बदबू आती है ओर कबि कभी नहीं आती है तो इसका का सीधा सा जवाब है आपका खाना जी हां आप क्या खाते हो उसके ऊपर ही निर्भर होता है पाद से दुग्ध आएगी या फिर बिना दुग्ध के ायगे । तो कोई कोई खाने में सल्फर होता है और ये सल्फर वाले पधारत जब पेट में जाते है और पचन होता है तब हाइड्रोजन सल्फाइड ये गैस बनती है और ये गैस की खुसबू बहुत ही बुरी होती है हम आपको बता भी नहीं सकते है इतनी बुरी होती है । तो ये सल्फर आम तोर पर सभी फ़ूड में होता है जैसे की रेड मीट, पत्तागोभी, डेरी उत्पाद, बीन्स और हरी गोभी तो इसका ये मतलब नहीं है की आप ये खाना ही छोड़ दो । अगर आप सही वक्त पर पेट साफ करते हो तो आपको ये प्रॉब्लम नहीं आएगी
पाद के प्रकार, पाद कितने प्रकार के होते हैं
तो चलिए अभी हम देख लेते है की पाद के प्रकार, पाद कितने प्रकार के होते हैं तो अगर 8 से 10 अलग अलग टाइप के प्रकार होते है ये आप कहा पर हो कोनसी सिथि में हो उसके साथ सात ये पाद कितने प्रकार के बदलते जाते है तो एक एक कर के हम अभी देख लेते है ।
पाद कितने प्रकार के होते हैं स्कूल वाली पाद ।
आप सभी टी स्कूल में तो गए ही होंगे तो आपने ये बहुत बार किया होगा । आम तोर पर स्कूल ये सबुहा की होती है और आपको तो पता ही है की स्कूल में जाने के लिए बचे कितना नाटक करते है और कोई कोई इतने आलसी होते है जो सुबह फ्रेश होकर भी नहीं आते है और फिर क्लास के बीच में जब पेट में गड़बड़ होती है तब ये धीरे से अपना काम कर लेते है और पाद की आवाज तो नहीं आती है सिर्फ और सिर्फ दुरघद ही आती है तब समज आता है की किसीने ने तो बम फोड़ा है । और अगर दुनिया का सब से कठिन केस होगा तो ये क्लास में चिपके से पाद छोड़ेने वाले को पदकना हो होगा क्यू की ऐसे ये पड़के ही नहीं जातें है ।
2 रनिंग पाद पाद कितने प्रकार के होते हैं
जी हां आप सभी लोग तो रनिंग , वाकिंग या फिर कोई स्पोर्ट्स खेलने के लिए तो जाते ही होंगे पर इसके बीच में ही आपके पेट में एक वो अहहास आता है की अभी तो रुका नहीं जाएगा । और आपको तो पता ही होगा ये जो पेट के अंदर से आने वाला अलार्म होता है उसको कोई भी जयदा समय के लिए रोक नहीं सकता है तो जब कोई धीरे से एक जगह पर रूककर धीरे से एक पाँव उठाकर जो पाद छोड़ी जाती है उसको स्पोर्ट्स पाद बोलते है ।
3 साइलेंट पाद के प्रकार
जी है एक भी एक पाद का एक ख़ुफ़िया प्रकार होता है इसमें आपको नाम से ही पता चल गया होगा की ये कैसे होगा । इसमें कोई व्यक्ति बम फोड़ कर चला भी जाता है तब भी समज नहीं आता है जब तक बाआस ना आये । ऐसे लोग बहित ही चालू होते है क्यू की इनकी मासूमियत इतनी होती है की आप समज ही नहीं पाओगे ।4 बम वाली पाद कितने प्रकार के होते हैं
ऐसे जो पाद के प्रकार होते है वो सब से जयदा शर्मनाक होता जिस में आपको लगता तो है कोई आवाज नहीं आने वाली है पर जब आप तोडा सा भी प्रेशर लगाते तो तो आप का कंट्रोल पूरी तरह से खो जाता है और बम फटने जैसी आवाज आने लग जाती है कभी कभी कुछ स्मेल नहीं आता है पर कभी कभी बुरी स्मेल भी आ जाती है । उसके कारन सभी के सामने शर्मिंदा होना पद जाता है ।
5 नकली पाद के प्रकार
जी हां ये सब से डेंजर पाद के प्रकार होते है जिस में आपको तो लगता है की आपको सिर्फ पाद आने वाली है और आप कॉन्फिडेन्स से पाद करने लग जाते हो और जैसे ही आप पाद करते हो उसमे मल भी निकल जाता है ये स्तिथि बहुत ही शर्मनाक होती है । अगर आपके साथ ऐसा हुआ तो आप क्या करोगे ये निचे हमको बता देना
6 मस्ती वाली पाद कितने प्रकार के होते हैं
लड़के मजे के लिए कुछ भी कर सकते है उसमे से एक है पाद का कॉम्पिटिशन जी है बॉयज लोग अक्सर स्कूल में ये जब खली समय होता है तब ये कॉम्पिटिशन किया जाया है जिस में एक एक कर के सभी पाद मरते है जिस ने जयदा आवज वाली पाद मरी वो जित जाता है । अकसर ऐसे हमारे स्कूल में होता था तो सभी लड़किया क्लास से भाग जाती थी और कभी कभी टीचर को शिकयात करने के बाद मार भी उतनी ही पड़ती थी ।
लड़कियों को पाद आती है | लड़कियों के पाद के प्रकार
आप सच सच बताओ आपने कभी लड़की को पाद करते हुए सुना है तो ये बहुत ही कम बार सुना होगा मैंने अपने लाइफ में ना के बराबर सुना है तो क्या लड़की को पाद आती नहीं या फिर कुछ और तो आपको बात देते है की लड़कियों को भी पाद आते है पर ये लड़को के जैसे बेशर्म नहीं होती है । हमारे समाज में इतना लड़कीओ को जज कर के रखा है जो की अपनी मर्जी से कुछ कर भी नहीं सकती है । और ये हमारा समाज ये पहले से ही इतना पाद जैसे नेचुरल प्रोसेस को इतना शर्मनाक बना कर रखा है अगर में पादती हु तो लोग क्या बोलगे , मेरे बारे में क्या सोचेंगे इसके कारन लड़किया पाद नहीं मरती है ।
पाद के प्रकार, पाद कितने प्रकार के होते हैं और इसके बारे में कुछ जनकारी ।
1 लड़कीओ की पाद से बहुत दुर्गंद आती है अगर हम लड़को की पाद से तुलना कर्रे तो । 2 पाद ये किसी को कभी भी आ सकती है उसमे अगर प्लान ने पाद आ जाये तो बहुत ही कठिन परिस्थि खड़ी हो जाती है वैसे तो प्लान में फ़िल्टर भी होते है पर ये फ़िल्टर से भी पाद की बबदु जाती नहीं है तो प्लान को बीच में लैंड करवाना पद जाता है और ऐसा ये बहुत बार हुआ है ।
3 क्या आपको पता है आप अपनी पाद की खुसबू बदल सकते हो जी हां ये संभव है कुछ कुछ दवा ऐसे है जिस का सेवन करने के बाद पाद की खुसबू ये कोई सेट के जैसे आपको अति है जिस से किसी को पता भी नहीं चलेगा की किसी ने पाद भी मारी है । 4 इंसान के मरने के बाद करीब 3 घंटे तक पाद मार सकता है
5 नींद के अंदर हमारा शरीर अपने आप पाद को निकालता रहता है । नींद में हमारा कोई कण्ट्रोल नहीं होता है हमारी पाद पर ।
6 अगर आपको पता नहीं है तो तो आपको बात देते है की सब से जयदा आवाज करने वाली पाद ये चिंपांज़ी मरते है ।
pad kise kahate hain
तो दोस्तों ये थी पाद के प्रकार, पाद कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल से क्या क्या नया सिखने को मिला इस में आपको कोनसी बात सब से ाची लगी ये अभी आप हमको निचे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर भेज दीजिये ।