Patanjali Lohasava Syrup Uses In Hindi | पतंजलि लोहासव सिरप के फायदे व उपयोग

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज आपको एक और पतंजलि की दवा की जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है और उस दवा का नाम है पतंजलि लोहासव सिरप जी हां आपको lohasava syrup uses in hindi इसकी डिटेल में जानकारी तो मिलने वाली है जिस में हम आपको आखिर ये दवा किस काम में आती है , इस दवा के क्या क्या फायदे है उस ही तरह इस दवा के क्या क्या साइड एफ्फेट है उस ह तरह इस दवा की साइड एफ्फेट है या नहीं इस दवा को सेवन करने से पहले आपको किस बात का ध्यान ये रखना होगा इस सब के आलावा इस दवा के रिलेटेड जो सवाल है उसकी भी जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

आपको lohasava syrup uses in hindi इसकी डिटेल में जानकारी देने से पहले कुछ लाइन में इसकी जानकारी देख लेते है तो ये दवा बॉडी में जो आयरन की कमी होती है उसको सही लेवल में लाने के लिए , खून की कमी को दूर करने के लिए , ह्रदय ,त्वचा रोग ,और लिवर से रिलेटेड जो बीमारी होती है उसके लिए इस दवा को इस दवा को सेवन करने की सलाह ये दी जाती है ।

लोहसाव सिरप क्या है | what is lohasava syrup in Hindi

तो चलिए अभी हम लोहसाव सिरप क्या है इसकी जानकारी देख लेते है तो ये काम में आता है उसकी थोड़ी बहुत जानकारी ये इसके नाम से ही पता चल जाता है फिर भी समज नहीं आया तो हम बता देते है तो ये आयुर्वेदिक टॉनिक है जो की बॉडी की लोहा यूक्त सिरप होने के कारन शरीर की आयरन की मात्रा ,को बढ़ाने के लिए इस दवा को प्रमुख रूप से इस्तेमाल ये किया जाता है ।

इस ही दवा के रिलेटेड थोड़ी और डिटेल में  बात करे तो इस दवा को किंवन विधि के अनुसार ये तैयार किया जाता है और इस में लोह ये प्रमुख तत्व होता है और उसके साथ ही इस दवा में 4 %से 12 % तक एल्कोहल की भी मात्रा होती है । इस दवा का रेगुलर सेवन करने के वजह से हीमोग्लोबिन का भी लेवल ये बैलेंस में आने लग जाता है और पाचन क्रिया भी स्ट्रांग होतो है , बवासीर से रिलेटेड कुछ कुछ प्रॉब्लम को भी कम करने में ये मदत करता है ।

इन सब के अलावा इस दवा का उपयोग ये पाण्डु ,गुल्म ,सूजन ,अरुचि ,संग्रहणी ,जीर्णज्वर ,दमा ,क्षय रोग ,उदर रोग ,तिल्ली रोग ,यकृत रोग जैसे बिमारी के इलाज के लिए भी डॉक्टर के द्वारा ये किया जाता है ।

लोहसाव सिरप के घटक

आर्टिकल के इस पार्ट में लोहसाव सिरप के घटक की जानकारी देख लेते है तो इस दवा में कोनसे कोनसे घटक ये पाए जाते है इसकी हम निचे एक लिटस दे रहे है वो आप देख लीजिये ।

1 Saunth
2 Baheda fruit rind
3 Vindinga
4 Pipal ajmod
5 Dhataki pushp
6 Nagar motha
7 Harad chilka
8 Chitrak mool
9 Black papper
10 Loha bhasm
11 Lohasava prakshep
12 Gud
13 Dry amla

लोहसाव सिरप के फायदे

अभी सब से जरुरी लोहासव के फायदे व नुकसान इसकी जानकारी देख लेते है तो इस पार्ट में इसके फायदे की जानकारी देख लेते है तो सब से बड़ा फायदा इस दवा का ये है ये आपकी पाचन क्रिया को स्ट्रॉग बनाता है और आपको पता ही है की अगर इंसान का पेट साफ़ होगा तो बीमारिया ये इतनी जल्दी ये नहीं भटकती है ।

कफ और  वात दोष से आप परेशन हो तो आप इस दवा की तरफ जा सकते हो उसके आलावा किसी किसी को पेट में कीड़े होने की भी प्रॉब्लम ये होती है तो उस कंडीशन में भी ये दवा अचे से काम करती है ।

ये दवा का नाम लोहासव है तो इस दवा का प्रमुख काम ये एनीमिया का इलाज करना है यानि की खून की मात्रा को बढ़ाना , खून साफ करना , हीमोग्लबिन की मात्रा सही लेवल में लाने के लिए भी इस दवा का उपयोग ये होता है ।

इसके आलावा इस दवा का उपयोग ये सूजन को ठीक करने के लिए , लिवर की कमजोर दूर करने के लिए , कुछ कंडीशन में बवासीर के इलाज के लिए भी इस दवा को सेवन करने की सलाह ये डॉक्टर देते है ।

लोहसाव सिरप के नुकसान/दुष्प्रभाव

हर एक दवा के कच फायदे होते है उस ही तरह कुछ उसके साइड एफ्फेट भी होते है उसकी भी जानकारी होना बेहद जरुरी होती है तो सब से पहले ये भले ही आयुर्वेदिक ही क्यू ना हो आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा को सेवन करना है ।

तो कुछ कॉमन साइड इफ़ेक्ट की जानकारी देख लेते है तो सीने में जलन होना , पेट में गैस पैदा होना , बॉडी में छोटे मोठे दाने आना , कुछ कंडीशन में बॉडी पर चकते भी निकल सकते है ।

हमने जो आपको लोहसाव सिरप के नुकसान की जानकारी दी है वो सिर्फ कॉमन साइड एफ्फेट है इसलिए इसके आलावा भी अलग अलग ये लोहसाव सिरप के नुकसान हो सकते है इसलिए अगर इस दवा का सेवन करने के बाद कुछ भी अजीब फील होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।

लोहसाव सिरप की सेवन विधि/खुराक

आर्टिकल के इस पार्ट में लोहसाव सिरप की सेवन विधि और खुराक की जानकारी देख लेते है इस दवा की खुराक ये आपकी बिमारी , लिंग , उम्र और बाकि की कंडीशन को देख कर ये तय होती है इसलिए डॉक्टर की सही सलाह के बाद ही इस दवा का सेवन कीजिये ।

एक जर्नल जानकारी के लिए इस दवा की खुराक की बात करे तो एक दिन में 2 बार इस दवा को सेवन करने की खुराक ये होती है वो भी सुबह में नाष्ते के बाद एक बार ऐसे ही रात के खाने के बाद ये सेवन करने की जर्नल सलाह ये होती है ।

अभी बात रही इस दवा को किस तरह से सेवन किया जाये तो इसको नॉर्मली पानी में मिक्स कर के सेवन करने की सलहा होती है ।

लोहसाव सिरप का उपयोग किन बीमारियों में किया जाता है

अभी तक हमने आपको लोहासव के फायदे व नुकसान म इसकी खुराक की जानकारी देख ली अभी हम lohasava syrup uses in hindi इसकी जानकारी देख लेते है वो भी डिटेल में ।

एनीमिया

एनीमिया ये एक ऐसी बिमारी है जो की खून से रिलेटेड होती है और आकड़ो की बात करे तो ये बीमारी पुरे भारत में 1 करोड़ जयदा लोग शिकार होते है ।  एनीमिया ये ऐसी बिमारी है जो की खून में हिमोग्लोबिन की कमी और रेड ब्लड सेल्स के कारन ये पैदा होती है । कोई भी बिमारी हो उसका अगर सही से और सही समय पर इलाज ये नहीं किया गया तो आगे चल कर ये कंडीशन और भी जयदा ख़राब हो जाती है इसलिए ये लोहासव सिरप ये सब से बेस्ट दवा में से एक दवा मानी जाती है ।

पाचन क्रिया 

आज कल बहुत से लोगो की पाचन क्रिया ये कमजोर होने लग रही है इसके पीछे बहुत सारे अलग अलग कारण होते है और आपको भी पता है अगर पाचन क्रिया में ही अगर कुछ प्रॉब्लम आ जाये तो क्या क्या होता है । इसके कारन कब्ज, गैस और acidity की प्रॉब्लम होना ये बेहद ही आम हो गया है । तो इस दवा के कारण पेट से रिलेटेड इन प्रॉब्लम का इलाज करता ही है उसके साथ ही पाचन क्रिया को भी स्ट्रांग बना देता है जिस के कारन फुचर में इस से फिर से गुजरना ना पड़े ।

बवासीर

बवासीर में कितना पेन , दर्द होता है ये जिस को होता है वही समज सकता है । बवासीर ये बहुत ही जयदा खरतनाक बिमारी हो सकती है अगर समय पर सही से इलाज ये नहीं किया गया तो । ये बिमारी बहुत ही जयदा पर्सनल बिमारी होने के कारन डॉक्टर के पास भी जाने से शर्माते है पर ऐसा आपको नहीं करना है क्यू की ये बीमारी का जितनी जल्दी आप इलाज शुरू कर देते हो उतनी ही जल्दी ये आपको इस से छुटकारा भी मिल जायेगा ।

लोहसाव सिरप की कीमत

अभी हम लोहसाव सिरप की कीमत की चर्चा करते है तो इस दवा को भारत में डाबर, पतंजलि, वैद्यनाथ जैसे अलग अलग ब्रांड तैयार करते है तो आप किस ब्रांड की ये लोहसाव दवा ले रहे ही उस पर डिपेंड करता है । आज के के इस समय में पतंजलि की और से जो लोहसाव सिरप आता है उसकी डिमांड जयदा है तो हम उसकी ही बात करने वाले है 225ml, 450ml और 680ml की मात्रा में ये मार्किट में उपलब्ध है उसके अनुसार इसकी प्राइस की बात करे तो ये आपको 85 रूपये से मिलना शुरू हो जाती है ।

ये आपको कोई भी पतंजलि के स्टोर पर आसानी से मिल जाती है और ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाएगी ।

तो ये थी lohasava syrup uses in hindi इसकी जानकारी और इस ही आर्टिकल में आपको लोहासव के फायदे व नुकसान और इस ही रिलेटेड बाकी की जानकारी देने की कोशिश है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जर्नल जानकारी के लिए ये आर्टिकल लिखा है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से इस दवा का सेवन मत कीजिये सब से पहले डॉक्टर की सलाह ले लीजिये फिर ही इस दवा का सेवन कीजिये ।

Leave a Comment