पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा | यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से आये है आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ टॉपिक को लेकर और आज के इस आर्टिकल में आपको पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा की जानकारी मिलने वाली वाली है उसके साथ ही यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी की डिटेल में जानकारी आखिर ये बीमारी होती क्यू है पेशाब रोग के लक्षण क्या क्या है आपको डॉक्टर एक पास कब जाना चाहिए उसके साथ ही पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा के साइड इफ़ेक्ट है या नहीं इनको कैसे सेवन किया जाता है और ये दवा कहा पर मिलती है इन सब की जानकारी के साथ साथ बाकि की एक्स्ट्रा जानकारी भी आर्टिकल के बीच बीच में मिलने वाली है तो आप इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।

Table of Contents

पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा | यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी

वैसे तो ये  पेशाब में जलन ये बहुत ही कॉमन ही प्रॉब्लम है जिस में अक्सर हम अगर जयदा ही तेज मसाले वाला खाना खा लेते है तो हमको ये प्रॉब्लम ये होने लगती है वो कुछ ही घंटो में ठीक भी हो जाती है । उसके साथ साथ ही ये जो पेशाब में जलन की प्रॉब्लम है जो मर्दो से जयदा महिलाओं ये प्रॉब्लम ये देखने को मिल जाती है उसके अगर हम ऊपर से कारण बात देते है तो उसमे महिलाओ में यूरिन की थैली होती है उसमे गर्मी भी अधिक होती है उसके साथ ही मूत्र विसर्जन करने की जगह के कारन भी महिलाओ में ये प्रॉब्लम हो जाती है ।

पेशाब में जलन के कारण –  infection in urine in hindi

तो सब से पहले हम जान लेते है की पेशाब में जलन के कारण क्या होते है तो सब से पहले मूत्राशय के संक्रमण के कारन ये दिकत हो सकती है । प्रोस्टेट ग्रंथि में संक्रमण होने के कारण , मूत्राशय में पथरी है है तो भी ये दिकत हो सकती है , स्पेशल किस्म का कैंसर होने के कारन

प्रेगनेंसी के दौरान भी पेशाब में जलन होना ये बहुत ही आम बात है उसके साथ ही कोई ऑपेरशन या फिर सर्जरी में कैथेटर का इस्तेमाल होता है तो उसके कारन भी ये प्रॉब्लम हो सकती है ।

उसके साथ ही मधुमेह की बीमारी होना , अल्सर , लिवर की कोई बीमारी होने के कारन या फिर शरीर में पानी की कमी के कारन भी पेशाब में जलन हो हो सकती है ।

अगर आप बहुत जयदा समय तक आप पेशाब रोकते हो तो भी आपको ये प्रॉब्लम महसूस हो सकती है ।

पेशाब में जलन के लक्षण नीचे दिए गए हैं, ध्यानपूर्वक पढ़ें –

तो पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा की जानकारी देखने से पहले हम पेशाब में जलन के लक्षण पता कर देते है क्यू की हमको अगर सही से लक्षण पता होंगे तो उसका इलाज करना भी आसान होगा तो सब से पहले पेशाब में नार्मल से जयदा ही बदबू आ रही है पेशाब की जगह पर दर्द होना पेशाब करते समय , पेशबा के साथ साथ खून आना , पेट के निचले भाग में दर्द होना , उल्टी, मतली, घबराहट जैसा लगना , उसके साथ ही पेशाब का कलर ये सफ़ेद से पीला या फिर हलका लाल होना , हलका बुखारा आना भी पेशाब में जलन के लक्षण में से एक लक्षण हो सकता है ।

पेशाब में जलन एवं दर्द की होम्योपैथी दवाई कौनसी है | Peshab me jalan evm dard ki homyopaithi dva

अभी हम आपको बता देते है की पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा कोनसी है तो सब से पहले आप ये समज लीजिये की इस आर्टिक्ल में जो आपको दवा की जानकारी मिलने वाली है वो आपको कॉमन जानकारी के लिए ही है तो आप इस आर्टिक्ल को पढ़ कर खुद से कोई भी दवा का सेवन मत कीजिये । डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही सेवन कीजिये ।

1 स्टाफायसेगरिया
2 तेरेबिनथिना ओलेयम
3 बेलाडोना 
4 सारासपरिल्ला
5 केन्थेरिस
6 नाइट्रिक एसिड
7 नक्स वोमिका
8 बोरेक्स
9 बर्बेरिस वल्गेरिस
10 एपिस मेललिफिका 
11 मेरकुरीयस कोर

केन्थेरिस (Cantharis) 30, 200 –  पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा

ये जो पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा है वो सब से असरदार दवा में से एक मानी जाती है तो जिन इंसान को बार-बार पेशाब की इच्छा होती है , या फिर पेशाब करते समय ये अगर अधिक प्रेशर लगाना पद रहा है , या फिर पेशाब करते समय ये और करने के बाद टिप पर जलन होती है और पेशाब में खून जो आता है उसका इलाज भी ये केन्थेरिस (Cantharis) 30, 200 दवा से हो जाता है ।

इस दवा को कैसे सेवन करे इसकी बात करे तो ये गोली आपको करीब 3 से 4 बार कर लेना होगा ।

नक्स वोमिका  पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा

ये जो नक्स वोमिका  पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा है वो स्पेशल उन रोगियों को सेवन करने की सलाह दी जाती है जिनको ब्ज , गैस एवं एसिडिटी की दिकत होती है उसके साथ ही जिन इंसान को पथरी है उनके लिए ये दवा दी जाती है ।

ये भी दवा ऊपर जो दवा दी है उसके जैसे ही ये भी दवा काम करती है जिस में पेशाब करते समय जान होना , पेट के निचले हिस्से में दर्द हो जाता है , पेशाब में खून भी आ जाता है उसके इलाज के लिए भी उसके साथ ही साथ पेशाब ठीक से ना आने के इलाज के साथ साथ बाकी के बिमारी के लिए भी इसका उपयोग ये किया जाता है ।

पेशाब में जलन एवं दर्द का घरेलु इलाज | Peshab me jalan ko dur karne ke upay

तो चलिए भी हम देख लेते है की यूरिन इन्फेक्शन में घरेलू उपाय क्या क्या है और इनका सेवन कैसे करना है । थोड़ी विषय से हटकर अगर हम बात करे तो आपको आपने आहार पर अपने लाइफ स्टाइल पर धायण देना होगा क्यू की जयदादर जो बीमारी होती है वो हमारी ही गलती के कारन होती है तो अगर आप थोड़ा सा भी धायण रखते हो तो आपको ये प्रॉब्लम से बच सकते हो ।

मैथी से पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा

मेथी ये एंटी ओक्सिडेंट और एंटी बेक्टिरियल ऐसे तत्व होते है जिस से पेशाब में जलन जैसे प्रॉब्लम का इलाज होता है । मेथी से ही यूरिन का जो ph लेवल ये सही होता है इसका सेवन करना भी बहुत ही आसान है आपको सिर्फ रात को एक ग्लास में मेथी को भीगा कर पूरी रात के लिए रख लेना है और अगली सुबह ये डायरेक्ट थोड़े शहद मिलाकर आप ये पानी सेवन कर लीजिये ऐसे करने से यूरिन से रिलेटेड लगभग सभी बीमारी का इलाज ये होने में मदत मिल जाएगी और जो पथरी एक कारण जो पेट में दर्द होता है उसे से भी राहत लेने का काम ये मेथी का पानी कर देता है ।

पेशाब में दर्द होने की दवा खीरा और आंवला

खीरा और आंवला ये ऐसे तत्व है जिस में पानी की भी मात्रा भी होती है उसके साथ ही विटामिन c की भी मात्रा ये भरपूर होती है उसके कारण हमारे बॉडी के अंदर के यूरिया में कोई इन्फेक्शन है तो उसको दूर करने का काम ये खीरा और आंवला करती है । इस खीरा और आंवला का सेवन करने के बाद सब से पहले यूरिया के ph मान को सही कर देता है ।

धनिया से पेशाब में जलन का घरेलु उपचार 

ये जो रोज के इस्तेमाल में आने वाला धनिया इस से बह इलाज हो सकता है तो पेशाब में जलन और दर्द को दूर करने के लिए इस में ओक्सिडेंट और बेक्टिरियल तत्व ये भरपूर होता है उसके कारन मूत्र में जो भी विषाक्त तत्व होते है उसको साफ़ करने का काम ये धनिया करती ही है उसके साथ ही बॉडी का जो तापमान होता है उसको भी नियंतरण में रखने का काम ये कर देता है ।

ये धनिया से पेशाब में जलन का घरेलु उपचार करने की विधि भी बहुत ही आसान है जी हां आपको सिर्फ सब से पहले धनिया के बीज को अचे से पीस लेना होगा एकदम से आपको पाउडर नहीं बना लेनी है और यही पाउडर को आपको हलके गुनगुने पानी के साथ मिला लेना है और अचे से मिलाकर ये घोल को ऐसे ही पी लेना है ।

दही से पेशाब में जलन का घरेलु उपचार

दही का इस्तेमाल ये दस्त के इलाज में भी किया जाता है उसके साथ ही पेशाब में जलन आने की बिमारी के लिए भी किया जाता है। दही में भी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल तत्व होते है बाकी के उपचार जैसे ही  मूत्र का ph मान को भी सही करने का काम ये करता है , इसका सेवन करना भी बहुत ही आसान है आपको सिर्फ बिना चीनी नमक के ये ऐसे ही आपको डायरेक्ट एक एक कप सुबह और शाम को सेवन कर लेना होगा ।

निम्बू और मिश्री से पेशाब में जलन का उपचार ।

अगर आपको पेट से जुड़े हुए कुछ बीमारी जैसे गैस , कब्ज , एसिडिटी है तो उसका इलाज ये निम्बू और मिश्री से हो जाता है । निम्बू और मिश्री में विटामिण सी की मात्रा भरपूर होती है उसके कारन अगर आप खाली पेट ठंडे पानी के साथ आप  2 निम्बू के रस में आप थोड़ी मिश्री पावडर मिलाकर आप ये दिन में अगर आप 4 से 5 बार सेवन कर देते हो तो आपको कुछ ही दिनी में आपको रिजल्ट ये मिल जायेगा ।

तो ये थी पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा , यूरिन इन्फेक्शन होम्योपैथिक मेडिसिन इन हिंदी और ऐसे ही रिलेटेड सारी जानकारी तो आपको एक बार फिर से बता देते है की हमने जो जानकारी दी है वो सिर्फ आपकी ही जानकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा गया है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का और कोई आर्टिकल पढ़ कर या फिर वीडियो देख कर खुद से सेवन मत कीजिये ।

पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल ये सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही कीजिए ।

Leave a Comment