हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आये है एक और भरपूर जानकारी से भरा हुआ टॉपिक को लेकर और आज के इस आर्टिकल का विषय होने वाला है पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम जी है(pimple ke daag mitane ki cream ) की बहुत ही डिटेल में और आसान भाषा में जानकारी मिलने वाली है तो अगर आप मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम भी खोज रहे हो तो आप इस आर्टिकल को पढ़ लीजिये । और आपकी जानकारी के लिए हम इस आर्टिकल में आखिर ये त्वचा पर काले धब्बे के कारण क्या होते है इसके लिए कोई घरेलु नुस्खा है या नहीं इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको एक्स्ट्रा टिप भी आपको इस ही आर्टिकल में बीच बीच में मिलने वाली है तो इस आर्टिकल को आप सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
त्वचा पर काले धब्बे के कारण | pimple ke daag mitane ki cream
तो पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम की जानकारी देखने से पहले आखिर त्वचा पर काले धब्बे के कारण वो तो जान लेते है क्यू की अगर आपको सही से कारन पता होगा तो आप सही इलाज कर सकते हो और आगे भी फुचर में फिर से ऐसी दिकत से बच सकते हो ।
1 | डायबिटीज (Diabetes) |
2 | सूजन (Inflammation) |
3 | हार्मोनल बदलाव (Hormonal changes) |
4 | त्वचा पर खुजली या जलन (Irritation on skin) |
5 | दवाइयों का दुष्प्रभाव (medication side effects) |
6 | सूरज की हानिकारक किरणें |
सूरज की हानिकारक किरणें | पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम
जी है ये जो सिर के ऊपर जो आग का गोला है उस से हानिकारक किरणें निकलती रहती है तो अगर आप ऐसे हानिकारक किरणें में जयदा देर डाक रहते हो तो आम सी बात है की वो तो अपना निशान छोड़ ही देगा । इन हानिकारक किरणों के कारन जो दाग होते है उसको सनस्पॉट और सोलर लेंटिगिन्स भी कहते है ।
दवाइयों का दुष्प्रभाव (medication side effects)
जी हां आप जो दवा लेते हो उसके कुछ न कुछ तो साइड इफ़ेक्ट होते ही है तो कोई कोई दवा के साइड एफ्फेट ये भी होते है की जिस का सेवन करने से स्किन पर फेस पर काले धब्बे आने लग जाते है ।
त्वचा पर खुजली या जलन (Irritation on skin)
अगर आप अपने स्किन पर फेस पर कोई भी दवा लोशन या फिर केमिकल से भरा हुआ आप मेकउप या फिर कुछ भी इस्तेमाल करते तो वो आपकी कोमल त्वचा उन केमिकल का सामना नहीं कर पाती है और उसके कारन से आपके स्किन पर ऐसे दाग आते है ।
हार्मोनल बदलाव (Hormonal changes)
जी हां हार्मोनल बदलाव के कारण मेलास्मा नाम का स्किन में तत्व होता है वो ऊपर निचे होने के कारण हमारे स्किन पर फेस पर ये दाग देखने को मिल जाता है और ये ख़ास कर के लड़कियों में जयदा देखने को मिलता है । और आपको तो पता ही होगा एक उम्र हो जाने के बाद यानि की 15 16 साल के हो जाने के बाद कुछ लोगो में अपने आप ये पिम्पल्स आने लग जाते है और उसके कारन भी त्वचा पर काले धब्बे ही जाते है ।
डायबिटीज (Diabetes)
जी हां अगर आपको किसी भी प्रकार की डायबिटीज हो तो उस कारन से भी आपके फेस पर ये काले धब्बे हो सकते है तो अक्सर ऐसे लक्षण को इग्नोर करते है पर आप ऐसे कंडीशन में डॉक्टर की सलाह ले लीजिये
सूजन (Inflammation)
ये तो बहुत ही आम बात है अगर आपके फेस के ऊपर अगर कोई जखम हो जाए या फिर और कुछ हो जाये तो कभी कभी उसके मार्क्स ये चले जाते है पर कोई कोई केस में ये जो मार्क्स होते है वो वैसे ही रहते है
पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम | pimple ke daag mitane ki cream
1 | वाडी हर्बल्स एंटी-एक्ने क्रीम |
2 | बेला वीटा एंटी एक्ने फेस जेल क्रीम |
3 | जोविस एंटी-एक्ने और पिंपल क्रीम |
4 | न्यूट्रोगेना ऑन-द-स्पॉट मुँहासे उपचार |
5 | मेडी प्लस नंबर |
6 | हिमालय हर्बल्स क्लेरीना एंटी एक्ने क्रीम |
7 | विको टर्मरिक स्किन केयर |
8 | ममर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम |
9 | Reiquil Pitsop Gel |
10 | बायोटिक बायो विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग |
चेहरे के दाग और पिम्पल्स हटाने वाली हिमालया ब्लेमिनोर एंटी-ब्लेमिश क्रीम
अगर आपको कुछ ही दिनों में अच्छा रिजल्ट चाहिए तो आपको Himalaya Bleminor Anti-Blemish Cream का इस्तेमाल करना होगा ये पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम तो का करती ही है उसके साथ साथ फेस और स्किन के रिलेटेड लगभग सभी प्रॉब्लम जैसे की खिंचाव के निशान, घाव भरना, खुजली, उम्र बढ़ना, जलन का अहसास, त्वचा रोगों, सिर और गर्दन के कैंसर में विकिरण / रसायन चिकित्सा के दुष्प्रभाव, सूजन, छालरोग जैसे प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए इस क्रीम का उपयोग ये किया जाता है
इस pimple ke daag mitane ki cream की खास बात ये है की ये क्रीम को कोई भी लगा सकता है यानि की मर्द या फिर कोई महिला भी लगा सकती है इस क्रीम का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है आपको सिर्फ अपने हाथ को अचे से धो लेना है और इस क्रीम को होने उंगली पर लेकर अपने फेस पर लगा लेनी है आप ध्यान रख लीजिये की आपको आँख , मुँह में नहीं नहीं लगानी है ।
इस pimple ke daag mitane ki cream की कीमत की बात करे तो ये आपको करीब 200 रूपये में 30 मिली की क्रीम में मिल जायगी
मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम पतंजलि ब्यूटी क्रीम
बहुत सारे लोगो की पहली पसंद ये पतंजलि ही होती है तो ये चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम आपके लिए है तो ये Patanjali Beauty Cream है ये पूरी तरह से नेचरल तत्व होने के कारण इसके साइड इफ़ेक्ट ये न के बराबर आपको देखने को मिलते है ।
अगर आप इस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल करते रहोगे तो आपकी स्किन तो तरोताजागा तो रहेगी ही और ये Patanjali Beauty Cream पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम की तरह भी काम करती है । इस क्रीम को भी कोई भी इस्तेमाल कर सकते है ये क्रीम की कीमत अगर बोले तो आपको ये क्रीम आपक 70 से 80 रूपये में आपको कही पर भी मिल जाएगी ।
रीइक्विल पिटसॉप जेल फॉर पिम्पल्स (Reiquil Pitsop Gel)
पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम बात हो और Reiquil Pitsop Gel का नाम ना आये ऐसा हो नहीं सकता है । इस दवा को दूसरी कोई भी दवा से अलग बनाता है इस क्रीम में इस्तेमाल होने वाले यूरोपीय ओलिव और अल्लियम सेपा पत्तियों जैसे तत्व । तो सब से पहले ये क्रीम नए पिम्पल्स होने से रोकता है और दूसरी तरह जो पुराने पिम्पल्स के जो मार्क्स होते है उसको भी धीरे धीरे ये कम होने लग जाते है ।
तो आपको बता देते है की ये जो pimple ke daag mitane ki cream है वो अपना असर करने में समय लगा सकती है ये इस का साइड इफ़ेक्ट है ।
बायोटिक बायो विंटर ग्रीन स्पॉट एंटी-एक्ने क्रीम फॉर पिम्पल्स
अगर आप कोई पूरी तरह से नेचरल तत्व से बनी हुई क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हो तो बायोटिक बायो विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग एक ाचा विकप्ल हो सकता है । इस क्रीम में हल्दी और नीम और ऐसे हिअ अलग अलग नेचरल तत्व से मिलाकर ये क्रीम बनी हुई है और इस कारन ही इसके साइड एफ्फेक्ट ये न के बराबर के है ।
ये भी क्रीम बाकी क्रीम की तरह जैसे ही काम करती है जिस तो ये भी पिंम्पल होने से रोकती है , स्किन को ये अलग ही निखार देता है , और स्किन को पिम्पल के कारन जो असहजकता होती है उस को भी कम करता है ।
ममर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम
आज के समय में शयद ही कोई होगा जो की ममर्थ इस ब्रांड को नहीं जनता है तो ये ममर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम फॉर पिम्पल्स है ये चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम में से एक है । इस क्रीम की सब से बड़ी खास बात ये है की इस में आपको सल्फेट, पैराबेंस, एसएलएस, पेट्रोलियम, कृत्रिम संरक्षक जैसे कोई भी आपकी स्किन को हानि पोहोचाने वाले तत्व नहीं इस्तेमाल किये जाते है ।
ये जो क्रीम है उसका एक और फयदा ये है की ये स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है और ये भी क्रीम कोई भी इस्तेमाल कर सकता है । इस क्रीम की एक ही नेगेटिव बात ये है इसका स्मेल तो सुरु के कुछ दिन आपको कुछ अलग सी लग सकती है पर कुछ दिनों के बाद आपको भी ठीक लगने लग जाएगी इसकी स्मेल ।
विको टर्मरिक स्किन केयर pimple ke daag mitane ki cream
ये जो विको टर्मरिक स्किन केयर फॉर पिम्पल्स है वो कोई आज का ब्रांड नहीं है आपकी उम्र के कितनी भी हो आपने इसकी जाहिरात अपने बचपन में टीवी हो या बेब्स पेपर में तो देखनी ही होगी ।
तो इस क्रीम में कोनसा प्रमुख तत्व होगा ये कोई अलग से बताने की बता नहीं है हल्दी इस क्रीम में डाली जाती है । और इस क्रीम में चंदन का तेल भी पाया जाता है जिस के कारन आपके स्किन को अलग ही निखार देने का काम करता है ।
इस क्रीम की एक नेगेटिव पॉइंट है और वो है अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल ये ठंड के दिनों में करते हो तो ये क्रीम आपकी स्किन को और भी जयदा सुखी कर सकती है ।
मेडी प्लस नंबर 1 फॉर पिम्पल्स
ये जो मेडी प्लस नंबर है ये लगभग स्किन के रिलेटेड सभी प्रॉब्लम को ठीक करने का काम ये करती है । आप सच नहीं मानोगे पर इस इस दवा में ए, सी और ई जैसे विटामिन पाए जाते है इस क्रीम से झुर्रियों का भी इलाज होता है और आपकी स्किन है ये और भी जयदा यंग दीखने को लगती है । इस क्रीम की अगर कोई नेगेटिव पॉइंट है तो वो है की ये क्रीम थोड़ी चिपचिपा है तो कुछ लोगो को पसद नहीं आ सकती है और ये कोई टिउब में नहीं आती है जिस के कारण इसको निकालते हुए क्रीम मि मात्रा य कम जयदा होती है
वादी हर्बल्स एंटी-एक्ने क्रीम pimple ke daag mitane ki cream
अभी तक हमने करीब करीब सभी क्रीम को बेस्ट पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम कहा है और उस के एक और नाम ये वादी हर्बल्स एंटी-एक्ने क्रीम फॉर पिम्पल्स का आता है । तो सब से पहले इस क्रीम में नीम और संतरे का अर्क और लौंग का तेल भी डाला गया है जिस के कारण आपको ये बाबत ही तेजी सी रिजल्ट देता है । तो सब से पहले आपकी स्किन में से एक्स्ट्रा जो तेल होता है उसको कम करता है और उसके स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है और सबसे जरुरी मुँहासे के धब्बे को बहुत ही कम करता है ।
जितना हमने देखा है ये मेडिकल स्टोर में सभी जगह नहीं मिलती है पर ये आपको आराम से ऑनलाइन मिल जाएगा ।
बेला वीटा एंटी एक्ने फेस जेल क्रीम फॉर पिम्पल्स
अगर आप चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम के बजाये आप फेस जेल की तलाश कर रहे हो तो आपके लिए है तो इसमें तुलसी, नीम, एलोवेरा और जोजोबा तेल जैसे नेचरल तत्व इस्तेमाल किये गए है । इस जेल की एक और खास बात ये है की इस जेल में पैराबेन, सल्फेट्स, एसएलईएस और ऐसे ही स्कीज को हानि देने वाले कोई भी तत्व पाए नहीं जाते है ।
इस क्रीम को लगाने के बाद स्किन में जो भी पिम्पलस पैदा करने वाले बैक्टीरिया होते है उसको खत्म करने का काम ये जेल करती है ।
तो ये थी हमारी और से pimple ke daag mitane ki cream , पिम्पल्स के दाग हटाने की क्रीम और इस के ही रिलेटेड चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम की डिटेल में में जानकारी और वो भी बहुत ही आसान शब्दों में तो एक सब से जरुरी बात आपको कोई भी चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम हो या फिर कोई भी दवा हो उसका इस्तेमाल आपको खुद से कभी नहीं करना है यानि की आपको सब से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी होगी उसके बाद ही आप कोई भी दवा का सेवन या फिर इस्तेमाल करे । इंटरनेट पर कोई भी आर्टिकल या फिर यूट्यूब वीडियो देख कर आप खुद से इस्तेमाल ना करे ।