हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है इसकी डिटेल में जानकारी यहाँ पर मिलने वाली है , इसके साथ ही आपको गर्भ में जीव कब आता है , प्रेगनेंसी में पीरियड जैसा दर्द होना क्या है और इस हो रिलेटेड हम आपको और भी विषय की जानकारी यहाँ पर देने वाले है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक सही से पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है | pregnancy me pet kam nikalna
तो चलिए अभी हम देख लेते है की आखिर प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है तो इसका सीधा और सिम्पल जवाब है गर्भधारण कंसीव करने के करीब 84 से 112 दिन में यानि की 12 से 16 सप्ताह के बीच साफ साफ प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है । और भी आसानी से बात करे तो जब दूसरी तिमाही लगती है तब पेट निकलना शुरू हो जाता है ।
आप ये बात जान लीजिये की नार्मल केसेस में पहले तीन महीनो तक किसी भी तरह का बेबी बम्प ये नजर नहीं आता है । उस ही तरह दूसरी तिमाही में बेबी बम्प ये नजर आता है तो ये कोई घबराने की बात नहीं है , पर आप अपने डॉक्टर की राय ले लीजिये आने वाले कुछ ही दिनों में आपका भी बेबी बम्प ये देखने को मिल जायेगा इसलिए तनाव से मुक्त रहिये ।
twins pregnancy me pet kab dikhta hai | गर्भ में जीव कब आता है
गर्भ में जीव कब आता है , प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है के साथ साथ बहुत से लोगो के मन में twins pregnancy me pet kab dikhta hai ये भी सवाल होता है तो उसका जवाब ये है की जिस महिला को जुड़वाँ बच्चे ये पैदा होने वाले है उसकी बॉडी पहले से ही कुछ लक्षण देती है । तो इसके बारे में अगर ऊपर से जानकारी दे तो सब से पहले एचसीजी हार्मोन का लेवल ये बढ़ने लग जाता है ।
जुड़वा बच्चा पैदा होने वाला है तो उस कंडीशन में प्रेगनेंट महिलाये ये मॉर्निंग सिकनेस का अनुभव कर सकती है । मॉर्निंग सिकनेस में उल्टी , मितली आने जैसे फील होना और ये ख़ास कर के अगर प्रेगनेंसी के 14 हफ्ते बाद भी मॉर्निंग सिकनेस फील हो रहा है तो ये सब से बड़ा पॉइंट है ।
वैसे तो बेबी बम्प को देख पर भी अंदाजा लगा सकते हो पर ये पूरी तरह से सही नहीं है क्यू की अकसर बेबी का वजन , उसकी पोजीशन और भी बहुत सारे कंडीशन देख कर ये बेबी बम्प ये छोटा बड़ा देख सकता है ।
जब बेबी पेट में होता है तो बच्चे की मूवमेंट को देख कर भी आप अंदाजा लगा सकते हो खास कर के अगर दूसरी तिमाही के आसपास ही बेबी मूवमेंट करने लग जाता है तो आप समज लीजिए की जुडवा ही पैदा होने वाले है ।
प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा बड़ा होता है पेट
प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा बड़ा होता है पेट ये बहुत ही आम बात है और पूरी तरह से नेचरल बात भी है अगर सिम्प्म्ल शब्दों में ये क्यू होता है ये आपको बात देते ही इसका एक ही मतलबल है बच्चा गर्भ में सही से बढ़ रहा है ।
प्रेग्नेंसी के दौरान पेट कम बाहर आना , जयदा बहार आना ये सब कुछ प्रेग्नेंट महिला की लंबाई पर भी डिपेंड होता है इसलिए आपने देखा होगा की जिन महिला की लंबाई जयदा होती है उनका पेट ये प्रेग्नेंसी में कम बहार आता है । उस ही तरह अगर लंबाई कम है तो महिला का पेट ये जयदा बहार आता हुआ नजर आएगा ।
उस ही तरह पेट में बच्चे की पोजीशन कैसे है इस पर भी पेट का बम्प का साइज डिपेंड होता है । उस ही तरह प्रेगनेंसी के आखिरी तीन महीनों में बेबी बम्प का साइज ये तेजी से ग्रो करता है ।
नार्मल प्रेग्नेंसी महिलाओ में एमनियोटिक फ्लूड की मात्रा के करीब 1 लीटर तक होती है उस ही तरह अगर ये 1 लीटर से ज्यादा है तो उस कंडीशन में उस महिला का पेट ये जयदा बड़ा दीख सकता है ।
प्रेग्नेसी में हर एक छोटी सी से छोटी बात का सही तरीके से करना होगा तो उस में ही गलत तरीके से उठने बैठने और चलने के कारण भी प्रेग्नेसी में पेट का आकार ये छोटा बड़ा हो सकता है ।
सब से आम बात अगर पेट में जुड़वा बच्चे है तो जाहिर सी बात है बेबी बम्प ये बड़ा ही होगा ।
प्रेगनेंसी में पेट पर लाइन कब बनती है
आपने बहुत बार प्रेगनेंसी में पेट पर लाइन बनती हुई देखि होगी तो पेट पर उभरी काली लाइन कब बनती है क्यू बनती है उसकी जानकारी शार्ट में देख लेते है तो आम शब्दों में इस लाइन को Linea Nigra कहते है । ये जो लाइन होती है वो जयदा कर के दूसरी तिमाही में दिखने को मिलती है । ये जो लाइन बनती है वो छाती से शुरू हो जाती है और नाभि के निचले भाग तक जाती है ।
गर्भ में बच्चे की धड़कन कब आती है
तो चलिए अभी सब से जरुरी सवाल गर्भ में जीव कब आता है तो इस सवाल को हम गर्भ में बच्चे की धड़कन कब आती है इसके रूप में देख कर जवाब देते है तो 5 वें हफ्ते के आसपास गर्भ में जीव आने लग जाता है और बात रही और अल्ट्रासाउंड की मदत से आप 3 महीने में बच्चे की धड़कन भी आप अचे से सुन सकते हो । अगर आपको ये जानना है की बच्चे की धड़कन ये कितनी होती है तो 100 से 160 बिपीएम के आस पास बच्चे की धड़कन होती है ।
गर्भावस्था में पेट का आकार | गर्भ में जीव कब आता है
अभी तक हमने आपको प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है , गर्भ में जीव कब आता है और इस ही रिलेटेड हमने आपको इस ही बाकी की भी जानकारी देने के कोशिश की है तो अभी हम आपको महिलाओं की बॉडी टाइप के अनुसार भी प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है कितना निकालता है ये तय होता है तो उसके ही रिलेटेड कुछ जरुरी जानकारी देख लेते है
उम्र
जैसे जैसे हमारी उम्र ये बढ़ती है वैसे वैसे प्रेगनेंट महिलाओं का बैली बटन कमजोर होने ये लगा जाता है तो यानि की एब्डोमिनल मसल्स जो होती है वो एक तरह से कमजोर हो जाती है उसके अनुसार उनका ही बेबी बम्प ये जयदा बहार आया हुआ नजर आता है । उस ही तरह जिन महिलाओ की एब्डोमिनल मसल्स ये स्ट्रांग होती है उनका बेबी बम्प ये थोड़ा छोटा नजर आता है । जिन महिआलों का बैली बटन काफी स्ट्रांग होता है वो पूरी प्रेगनेंसी के सफर में सिर्फ जयदा से जयदा 13 से 16 किलो तक ही वजन ये गेन करती है और बात रही डॉक्टर की तो इतना ही वजन ये प्रेगनेंसी में सही माना जाता है ।
लंबाई
जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की अगर आपकी लंबाई ये बड़ी बड़ी है तो उनका पेट ये कम बहार नजर आता है इसके विपरीत जिनकी लंबाई ये कम होती है उन में बेबी बंप ये थोड़ी जल्दी और थोड़ा जयदा देखने को मिल जाता है ।
वज़न
अगर आपका वजन ये कम है तो उस कंडीशन में भी बेबी बंप ये करीब 16 वें हफ्ते तक देखने को मिलता है । जिनका वजन ये जयदा होता है तो उनमे बेबी बंप ये करीब 12वें हफ्ते के आस पास ये देखने को मिल जाती है ।
बेबी पोजीशन
बेबी पोजीशन इस पर भी प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है ये डिपेंड होती है तो उस में अगर बेबी का सर ये अगल बगल में है तो उस कंडीशन में बेबी बंप ये चौड़ा दिखने को मिलता है और उस ही कारन बेबी बम्प ये बड़ा दिखने को मिल सकता है ।
दूसरी प्रेगनेंसी
जी हां अधिकतर दूसरी प्रेगनेंसी में पेट की मांसपेशियां ये पहले से ही खींची हुई होती है तो उस कंडीशन में पेट थोड़ा ढीला पड़ जाता है उसके वजह से ही दूसरी प्रेगनेंसी में पहले तिमाही के आस पास भी बेबी बम्प ये दिखने को मिल सकता है ।
फीटस का वजन
फीटस का वजन ये भी बहुत बड़ा पॉइंट है और फीटस का वजन यानि की गर्भ में बेबी की ग्रोथ । इसको आसनी से ये समज लीजिये की अगर आपकी प्रेगनेंसी ये 6 से 7 महीने की है पर गर्भ में बच्चे का वजन , उसकी ग्रोथ ये कम है तो जाहीर सी बात ये है की आपका बेबी बम्प ये नार्मल जैसा नहीं दिखने वाला है तो सिंपल वर्ड में गर्भ में बेबी की ग्रोथ ये कम है तो यूट्रस भी कम फैलेगा और इस के वजह से ही बेबी बम्प ये कम जयदा दिखने को मिलता है ।
यूट्रस की संरचना
जी हां ये पॉइंट थोड़ा समजने के लिए हार्ड हो सकता है तो आसान शब्दों में बात करे तो बेबी बंप ये जल्दी बहार आएगा या और थोड़ा वक्त ये लगेगा ये यूट्रस की पोजीशन कैसी है इस पर डिपेंड होता है यूट्रस अगर आगे की तरफ झूका हुआ होगा तो इस कंडीसन में बेबी बंप जल्दी बहार आएगा और यूट्रस अगर अंदर की तरफ होगा तो बेबी बंप देरी से देखने को मिलता है ।
पेट में बच्चा कितने महीने में घूमता है
बहुत लोगो का ये भी सवाल होता है की पेट में बच्चा कितने महीने में घूमता है तो इसका आसान शब्द में जवाब ये है की 4 से 6 महीने के दौरान बच्चा ये पेट में हलचल करने लग जाता है , यही बात अगर वीक यानि की हफतो में करे तो 16 से 25 सप्ताह होने के बाद ही बच्चा ये हलचल करने लग जाता है । वैसे तो कुछ कुछ समय के बाद डॉक्टर रेगुलर जांच करते ही है पर अगर आपको भी ऐसा फेल हो रहा है की बच्चा ये हलचल नहीं कर रहा है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये । और हां जब बच्चा ये पेट में हलचल करता है तो प्रेगनेट महिला को फील होता है ।
इसके आलावा जयदादार केसेस में ये भी देखा गया है की जब महिला की दूसरी गर्भ धारणा होती है तो वो बच्चे को मोवेमेंट ये 13 वें हफ्ते से ही फील कर सकती है ।
प्रेगनेंसी में ज्यादा बैठने से क्या होता है?
आपने सुना ही होगा बड़े बुजुर्ग कहते है की हलाकि आप प्रग्नेंट हो पर आपको पूरा समय ये आराम करते नहीं रहना चाहिए थोड़ी बहुत ही हलचल करनी ही चाहिए ये आपकी केस पर लागू होगा या नहीं ये तो सही से डॉक्टर ही बता सकते है । पर इस पर थोड़ी अगर जानकारी दे तो अधिक झुक के आपको एक ही जगह पर बैठाना नहीं है , झुक करके आपको काम नहीं करना है , और ऐस ही को ह कुछ छोटी मगर बहुत जरुरी चीजे आपको ध्यान रखना होगा ।
तो ये थी प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है , गर्भ में जीव कब आता है और इस ही रिलेटेड हमने आपको बाकी की भी जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपक्को जो भी जानकारी लिखी है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी जर्नल जानकारी के लिए ही लिखी है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और आर्टिकल का फिर वीडियो देख कर कोई भी नुस्खा , दवा या फिर उपाय ये मत कीजिए सब से सब से पहले डॉक्टर की सलाह लेने ले बाद ही कीजिये ।