हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आये है इंटरनेट पर सब से जयदा पूछने वाला सवाल और वो है realme किस देश की कंपनी है . ” realme ” पिछले कुछ सालो से भारत में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और लोग इस ” realme ” का प्रोडक्ट भी ले रहे है पर बहुत से लोगो को अभी तक ये पता नहीं है की ” realme “किस देश की कंपनी है क्यू की आज कल के लोग चीनी प्रोडक्ट लेना पसंद नहीं कर रही है और बार बार ये भी देखा गया है की चीनी कंपनी अपने यूज़र का डाटा लीक कर रहा है और भारत की सरकार भी आये दिन कोई ना कोई चीनी अप्प पर बैन कर देती है इसलिए बहुत से लोग दर रहे है की उनके साथ ही ऐसा ना कुछ हो जाये इसलिए अभी लोग चीनी प्रोडक्ट का विरोध कर रहे है.
तो फिर आज हम इस आर्टिकल में आपको realme किस देश की कंपनी है ये ? ” realme ” ये चीनी कंपनी है या नहीं है और इसको लेना सही है या फिर नहीं इस सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगे तो फिर ये आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिये
Table of Contents
Real Me किस देश की कंपनी है
तो अगर सही सही बताया जाये तो Real Me ये कोई एक कंपनी नहीं है ये सिर्फ एक ब्रांड है . Real Me ये चाइनीस कंपनी का हिस्सा है और वो कंपनी का नाम है BBK Electronics Corporation जी हां और आपको यकींन नहीं होगा पर सिर्फ Real Me ही नहीं बलिक दूसरे और भी फेमस ब्रैड इस ही BBK Electronics Corporation का हिस्सा है और हां Oppo, OnePlus,Realme , iQOO, इस ही कंपनी का हिस्सा है.
रियल मी कौन से देश की कंपनी है ?
तो चलिए अभी देख लेते है की रियल मी कौन से देश की कंपनी है तो अभी तक आपको समज आया है होगा की रियल मी ये चीन की कंपनी है और रियल मी के जीतने भी प्रोडक्ट होते है वो चीन में ही बनते है और फिर पूरी दुनिया में भेजते है.
रियल मी का हेड ऑफिस कहां पर है ? Realme company ka head office kahan per hai .
तो अभी तक तो आपने पढ़ ही लिया होगा की रियल मी कहाँ की कंपनी है तो इसका भी ऑफिस भी और कहि नहीं बल्कि चीन में ही है और इसका पूरा पता शेंज़ेन Shenzhen, Guangdong, China में है .
‘Realme india’ :
तो चलिए अभी देखते है की ‘Realme india’ की थोड़ी जानकारी माधव सेठ ये ‘Realme india’ के सीईओ और सीओ फाउंडर है और आपको पता है क्या रियल मी इंडिया में अपने अपने टोटल प्रोडक्टमें से ५०% प्रोडक्ट ये भारत में बेचता है. इसका मतलब आप समज रहे हो रियल मी का सब से बड़ा मार्किट ये इंडिया ही है.
भारत रियल मी का सब से बड़ा मार्किट होने के कारन बाहत बार रियल मी का कोई भी प्रोडक्ट सब से पेहेले इंडिया में लॉच होता है .
realme made in india? क्या रियल मी भारत की कंपनी है.
तो फिर इसका जवाब भी बहुत ही आसान है अभी तक तो रियल मी का अपना खुद का प्लाट नहीं है जहा पर वो प्रोडक्ट बनाते है . आपको हमने पेहेले ही कहा था की रियल मी BBK Electronics Corporation का हिस्सा है तो फिर ये रियल मी अपने प्रोडक्ट ये और कही नहीं Oppo’ के प्लाट में अपने प्रोडक्ट बनता है पर इस में भी रियल मी और Oppo’ पूरा प्रोडक्ट भारत में नहीं बनता सिर्फ जो पार्ट्स होते है उनको एक साथ मिलकर फाइनल प्रोडक्ट बनता है. पर इस में भी बहुत सारे पार्ट्स ये चीन से ही आते है मतलब ये थोड़ा बहुत दिमाग हिलाने वाला है पर ये रियल मी के प्रोडक्ट मेड इन इंडिया है भी और नहीं भी .
पेपर ये कितना भी रियल मी मेड इन इंडिया लिख दे पर ये चीनी प्रोडक्ट ही होगा.
realme mobile company के संस्थापक कौन थे ?
रियल मी इस कंपनी की स्थापना 4 मई 2018 को हुई थी और इस ही दिन चीन में ष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है और इस कंपनी को “Sky Li” स्तापित किया था .रियल मी के अभी के लिए तो “Sky Li” ही कंपनी के प्रमुख सीईओ है .
रियल मी के पहले उत्पाद का नाम क्या है ? Realme company ka pahla utpad kya hai. .
अगर आपको भी First product of realme company जानना है तो इस आर्टिकल को सही से पढ़ लीजिये और है वैसे तो रियल मी ने भारत में २०१८ में अपना पहला प्रोडक्ट लॉच किया था और इस प्रोडक्ट का नाम था realme १ .
ये प्रोडक्ट भारत में आते ही बहुत तेजी से फेमस हो गया क्यू की realme १ बहुत हि कम दामों में बेच रहा था . पर इस फ़ोन में सिर्फ एक ही दिकत थी और वो थी फेस उनलोक .
BBK Electronics company का मालिक कौन है
आपको पता है क्या Daun Yongping BBK Electronics company का मालिक है और है और ये चीन के ही निवासी है . तो फिर आपको लगता होगा की BBK Electronics कंपनी के इतने सारे ब्रांड है तो फिर इसका सीधा और सिंपल जवाब है मार्किट में अपना वर्चस्वा बनाना क्यू की अगर आप देखो तो OnePlus,ये थोड़े बहुत महंगे मोबाइल बनता है , Oppo, ये आम तोर पर २० से २५ हजार के मोबाइल बनता है और रियल मी ७ से १५ हजार के बीच के मोबाइल बनता है और हां ये इनका मार्केटिंग का एक तरीका भी है .
तो दोस्तों ये थी किस देश की कंपनी है ? इस विषय में सारी जानकरी . और ये रियल मी सिर्फ मोबाइल नहीं बनती हेडफोन, चार्जर और बाकि सारे भी सामान बनता है.