Sabse Jyada Kamai Wali Fasal | तुलसी की खेती सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल | जून, जुलाई में बोई जाने वाली फसल

हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आये है एक और बहुत ही जानकारी से भरा हुआ आर्टिकल को लेकर और आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल है जिस से आपको जयदा से जयदा मुनाफा हो और इसके साथ ही इस आर्टिकल में आपको सटीक जानकारी मिलने वाली है तो और लहसुन की खेती से कमाई कितनी होती है और क्या चन्दन सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल है या नहीं और इस ही आर्टिकल में आपको जानकारी मिलने वाली है इसलिए आप इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।

सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल

आज के इस समय में भी खेती ही गांव के इलाके में प्रमुख उत्पन देने वाला वाला साधन है पर आज भी हमारा देश के किसान ये पुराणी तकनकी के सहारे ही खेती कर रहे है इसलिए भी आज के समय में सिथि ये इतनी अछि नहीं है जितनी होनी चाहिए । तो आपको सब से पहले Sabse Jyada Kamai Wali Fasal कोनसी है ये जान लेने से पहले आपको आधुनिक खेती क्या है इसके तरफ आपको जाना होगा क्यू की आज कल जो काम ये 10 से 15 मिनिट में हो जाता है वो भी सिर्फ एक मशीन से वही काम अगर आपको पारमपरिक खेती से करोगे तो आपको बहुत जयदा वक्त तो लग ही जाता है और उसके साथ साथ बहुत पैसा भी लग जाता है तो सिर्फ जायद पैसे देने वाले फसल से कुछ जयदा मुनाफा नहीं मिलने वाला है जब तक आप सही से नियोजन नहीं करोगो ।

सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल (Sabse Jyada Kamai Wali Fasal) का नाम

तो आज के इस समय में भी हर घर घर में जो तुलसी होती है वही तुलसी की खेती आपको अछि खासी कमाई कर के दे सकती है । तुलसी का मूल्य ये भारत में कितना है ये किसी को बनाते की कोई बात नहीं है तुलसी ये हिन्दू धर्म में अलग अलग क्रिया में और इसके साथ ही तुलसी का उपयोग ये औषदि के लिए भी उपयोग किया जाता है । तो आपको लगता होगा की आखिर ये हर घर घर में मिल जाती है तो ये हमको ये तुलसी की खेती करने से फयदा क्या होगा तो आपको हम बता देते है की मेडिसिन बनाने के लिए तुलसी का उपयोग ये बहुत ही जयदा होने वाला है और एक वेबसाइट के मुताबिक ये 2022 तक तुलसी का कारोबार ये 1000 करोड़ रुपए से बढ़ने वाली है और ये आकड़ा किसी भी अंजदाजे से कम नहीं है ।

और इसके साथ ही तुलसी की खेती ये जयदा से जयदा हो इसके लिए (एनएमपीबी) की तरफ से जो जो किसान तुलसी की खेती करेंगे उसको 20 फीसदी तक की सब्सिडी आपको मिल जाएगी तो आप ही देख लीजिये कितना जयदा स्कोप होने वाला है ।

तुलसी के फायदे क्या क्या होते है उसकी थोड़ी बहुत जानकारी देख लेते है तो जैस की हमने पहले बताया है की अलग अलग क्रायक्रम में भी किया जाता है उसके साथ साथ ही अलग अलग हर्बल मेडिसिन बनाने के लिए भी क्या जाता है और इसके साथ ही कैंसर के इलाज में भी इस का उपयोग किया जाता है ।

लागत कितनी आती है?

तो अभी हम देख लेते है की आखिर ये लागत कितनी आती है ये तुलसी की खेती करने में तो ये सब जानकारी आपको एक हेक्टेयर के लिए कितना खर्चा आता है तो आप अपने हिसाब से आप देख सकते हो । तो हेक्टेयर तुलसी की खेती करने के लिए लगभग 1 किलोग्राम बीज लगने वाले है और इसके लिए आपको 1 हजार लग सकते हो कभी कभी कुछ थोड़े बहुत ऊपर निचे 1 किलोग्राम बीज कीमत हो सकती है । और इसके लिए आपको अलग से करीब 5 हजर लगने वाले है जिस में खाद और कीटनाशक का खर्चा भी इसमें आएगा ।

यानि की आपको करीब 1 हेक्टेयर के लिए करीब 7 हजार के आस पास रूपये लग सकते है ।

मुनाफा कितना है?

तो अभी हम देख लेते है की आखिर हमको कितना मुनाफा मिलने वाला है तो ये जान लेने से पहले 1 हेक्टेयर में कितनी फसल उगती है ये देख लेते है तो आपको बात देते है की 1 हेक्टेयर  में आपको करीब 5,000 किलोग्राम तक की फसल मिल सकती है जिस का इस्तेमल ये तुलसी का तेल निकलने के लिए किया जाता है जिस का अभी का मार्किट में दाम चल रहा है 800 रुपए/किलोग्राम और 1 हेक्टेयर आपको 5,000 किलोग्राम तक की फसल मिलती है जिस से आपको करीब  150 किलोग्राम का तेल मिल सकता है तो आप देख लीजिए 150*800 तो इसकी कीमत आपको करीब 1,20,000 रुपए मिल सकती है और वो भी एक हेक्टेयर तुसली की खेती से ।

तुलसी की खेती साल में करीब 3 बार आप कर सकते हो तो आप इतने समझदार हो की कितना मुनाफा हो सकता है आपको ।

कटाई के बाद क्या करें?.

अभी हम देख लेते है की आखिर करना क्या होगा कटाई के बाद आपको डायरेक्ट इस का तेल नहीं निकलना है क्यू की अगर आप डायरेक्ट ही तेल निकल देते हो तो पोषक गन तेल के अंदर के कम हो जाते है तो सब से पहले कटाई के बाद आपको अचे से उन पत्तो को अचे से सूखा लेना है और उसके बाद ही आपको उसका तेल बना लेना है बस तैयार हो गए आपकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल (Sabse Jyada Kamai Wali Fasal).

किन बातो का ध्यान रखे और कहा पर बेच | जून, जुलाई में बोई जाने वाली फसल

तो जैसे की हमने पहले ही कहा था की 1 लीटर तेल ये करीब 800 रूपये बिक जाता है पर ये प्राइस थोड़ी बहुत ऊपर निचे हो सकती है पर अगर आपको लगता है की आपको अछि कीमत नहीं मिल रही है तो आप खुद ही ऑनलाइन पर बेच सकते हो तो उसके लिए आपको सिर्फ जीएसटी नंबर चाहिए होगा अगर आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर पर बेचते हो तो और ये भी बहुत ही आसान है । इसके आलावा आप अपना खुद का ब्रांड बना कर आस पास के जो दूकान होते है वह पर बेच सकते हो और अगर आपको सच में सच में बड़ा बिज़नेस बना लेना है तो आप अपनी वेब साइट बना कर बेच सकते हो अगर आप 1 से 2 घंटे दे सकते हो तो आप 20 से 25 वेब साइट वाली वेब साइट बना कर ये तेल ही क्या आपको जो भी बेचना है तो आप बेच सकते हो ।

अगर आपको कुछ भी इतनी मेहनत नहीं करनी है तो आप डायरेक्ट किसी मेडिसिन बनाने वाले कपनी को कॉन्ट्रिक पर बेच सकते हो और यही सब से बेस्ट तरीका है पर कभी कभी  मेडिसिन बनाने वाली कपंनी उपलब्ध नहीं होती है तो इसलिए आप पहले पूरी स्टडी क्र लीजिये नहीं तो ऐसा ना हो लाखो का माल घर पर पड़ा है पर कोई लेने वाला ही नहीं है । अभी के समय में  सबसे ज्यादा कमाई वाली फसल (Sabse Jyada Kamai Wali Fasal) का पता जयदा लोगो को नहीं है इसलिए अगर आप अभी से ही सुरु कर देते हो तो आपके पास थोड़ा जयदा एडवांटेज होगा ।

 

Leave a Comment