सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा | Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

हेलो दोस्तों आज हम फिर से एक बार लेकर आये है एक और आपकी हेल्थ से जुडी हुई जानकारी को लेकर और आज के इस टॉपिक का नाम होने वाला है सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा जी हां आज कल बहुत सारे लोगो को ये परेशानी आ रही है आज कल तो 16 साल के उम्र में ही बच्चो के बाल सफ़ेद हुए जा रहे है इसके अलग अलग कारन हो सकते है उसमे आपकी लाइफ स्टाइल कैसे है , आप क्या खाते हो  इसके आलावा और इसके आलावा भो और भी कारन होते है वो हम किसी और दिन बात करने वाले है तो आज के इस आर्टिकल में आपको बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा कोनसी है , आंवला से बाल कैसे काले करें इस सब की जानकारी के साथ हमारे भाइये के लिए दाढ़ी के सफेद बाल कैसे करे इस सब की जानकारी भी यही मिलने वाली है तो इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिए ।

Table of Contents

सफ़ेद बालो को काला करने की दवा | सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा

तो आपको आर्टिकल के शरुवात में ही आपको बात देते है की सफ़ेद बालो को काला करने की दवा कोनसी है तो अगर आपकी उम्र ये 40 साल से जयदा हुई है और आपके बाल सफ़ेद हए है तो फिर से बाल काले करना बहुत ही मुशिकल है । और अगर आपकी उम्र ये कम है और आपके बाल ये सफ़ेद हुए है तो आपको बात देते है की वो कोई ना कोई पोषक तत्व की कमी के कारण बाल ये सफ़ेद होते है और ऐसे कंडीशन में बाल फिर से काले हो सकते है तो आपको क्या करना होगा जो आपके शरीर में जो कमी  है उसको दूर  करना होगा  . इसके आलावा आपको अपने खान पान में बदलाव करना होगा , आपको अपनी दिन चर्या बदल लेनी होगी और आपको एक हेअल्थी लाइफ स्टाइल की तरफ जाना होगा ।

तो आप बेहेतर रिजल्ट के लिए आप सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा , बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा का सेवन कर सकते हो वो भी डॉक्टर की राय पर । और कभी भी अपने डॉक्टर खुद मत बनिए आप पहले किसी डॉक्टर की राय से ही ली और हम भी आपको जो जो मेडिसिन बताने वाले है उसको भी डॉक्टर की राय पर ही ले लीजिये नहीं तो कुछ और ही हो जाएगा ।

तो हम अभी आपकी जानकारी के लिए थोड़े ऐसे दवा की बात करते है तो बाल काले करने के लिए आम तोर पर डॉक्टर बायोटिन, विटामिन-बी, बी6, बी12 ऐसे दवा को सेवन करने की सलाह देते है । और इसके आलावा प्राकृतिक तरीके में आप दूध, पनीर, चीज़, अंडे, फिश का सेवन कर सकते हो ।

इन सब के आलावा आप भरपूर पानी पी सकते हो अलग अलग फलो का जूस पी सकते हो और इसमें आप आंवला से बाल कैसे काले करें ये जो हम निचे अलग से टॉपिक बताने वाले है वो भी आप पढ़ सकते हो ।

(1) विटामिन्स सफ़ेद बालो को काला करने की दवा | किस विटामिन के कारण बाल सफेद होते हैं

बालो को काला करने के लिए आपको परिस्थि के अनुसार मेडिसिन लेनी होगी जैसे की अगर आपके बाल सिर्फ सफ़ेद हो रहे है तो आप बायोटिन या Vitamin B, C जैसे दवा का सेवन कर सकते हो । और अगर आपके बाल भी सफ़ेद हो रहे है और कमजोर भी हो रहे है तो उस कॉन्डीशन में आपको बायोटिन ये दवा लेनी होगी वो आपके लिए जयदा असरदार साबित होती है ।

और अगर आपके बाल ये सफ़ेद भी हुए और बालो की क्वालिटी यानि की बाल बहुत जयदा पतले हुए है , या फिर ऐसे ही कुछ हुआ है तो ये ज़िंक की कमी के लक्ष्ण होते है उसके लिए आप विटामिन बी और सी की दवा ले सकते हो ।

(2) बाल काला करने की आयुर्वेदिक दवा | white hair treatment in homeopathy in hindi

तो अभी हम देख लेते है (2) बाल काला करने की आयुर्वेदिक दवा कोनसी है तो ऐसे तो बाजार में आपको हजारो ऐसे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जो की बाल काला करने का दावा करते है पर सभी दवा ये काम नहीं करते है पर इन सब के बीच जीवा ऐसा ब्रांड है जो की शरीर के अंदर से भी मद्त करता है और शरीर के bahaar से भी mdath करता है वो कैसे वो बता देते है । इस ब्रांड के तरफ से Jiva Anti Greying Hair Combo ये प्रोडक्ट है और इसमें आपको हिना पाउडर, आमला तेल और हिना शैम्पू  मिलता है तो अभी आपको समज आया ही होगा की ये शरीर के अंदर और बहार से कैसे मदत करती है ।

इसके आलावा भी और भी बहुत सारे ऐसे प्रोक्ट्स है जो की सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा का काम करती है इसमें पतंजलि के भी कुछ प्रोडक है जैसे की Patanjali Kesh Kanti Herbal Mehndi हो गया जो की आपको करीब 100 रूपये में मिल जाएगी और इसके आलावा Attar Ayurveda Indigo Powder ये हेयर कलर है जो की पतंजलि की तरफ से तो नहीं है पर अपना काम सही से करती है और ये आपको 250 के आस पास कही पर भी मिल जाएगी ।

(3) सफ़ेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा

अभी हम सफ़ेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा कोनसी है ये बात देते है तो बजार में कोई भी दवा नहीं है जो की 100% रिजल्ट आपको दे । बाजार में आपको हजारो ऐसे दवा मिल जाते है वो दावा करते है पर आपको बता देते है की ये सब के लिए उपयोगी नहीं होता है । क्यू की किसी को कुछ और ही दिकत होती है और वो इलाज किसी और बीमारी का करते है तो आपको रिजल्ट क्या ही मिलने वाला है इसलिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी होगी और 100% पता होना चाहिए की बाल ये इस कारण से ही सफ़ेद हो रहे है । और इसके अलाव भी कभी कभी दवा भी नकली होती है ये भी कारन हो सकता है ।

(4) बाल काला करने सफ़ेद बालो का तेल और शैम्पू

बहुत सारे लोग ये नहीं समझते है की हम अपने बॉडी की देख भाल कैसे करते है उस के जैसे ही हमको अपने बालो की भी देखभाल करनी होगी पर ज्यादा कर के लोगो का ध्यान तब ही जाता है तब उनके बालो की कंडीशन ख़राब हो जाती है तो फिर से उसको सही से करना थोड़ा बहुत ये हार्ड हो जाता है । तो ये स्थिति नहीं आने के लिए आपको पहले से ही उपयोग कर लेना चाहिए और हर किसी के बाल को यही एक ही तेल या फिर शैम्पू सही रहेगा ऐसा नहीं होगा इसलिए आपको अपने बालो के आधार अनुसार चुन लेना होगा ।

दाढ़ी के सफेद बाल दाढ़ी के सफ़ेद बाल उखाड़ने से क्या होता है

तो अभी हम देख लेते है की दाढ़ी के सफेद बाल से कैसे हम nipta सकते है तो आपको बात देते है की सीर के ऊपर के बाल हो या फिर दाढ़ी के सफेद बाल हो उस से निपटने का सेम ही तरीका है आपको कुछ और करने की कोई जरूरत नहीं है । और आपको बात देते है की बाल सफ़ेद होने के साथ साथ एक बात भी लोगो के मन में आती है और वो है अगर हम सफ़ेद बाल को उखड लेते है तो दूसरे बाल भी सफ़ेद होने लगते है तो आपको बता देते है की इसमें कोई भी कोई सच्चीई नहीं है जी हां कोई भी बुरा असर नहीं होता है और ना ही आजु बाजू के बालो को कोई असर होता है ।

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है लाइकोपोडियम – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa lycopodium :

अभी हम आपको जानकारी देते है जिस के लिए आप इस आर्टिक्ल पर आये हो तो सब से पहले दवा का नाम है लाइकोपोडियम तो अगर आप युवा हो और आपके बाल सफ़ेद हो रहे है तो आप इस लाइकोपोडियम का इस्तेमाल कर सकते हो । तो अगर आप लाइकोपोडियम ये दवा करीब 2 से 3 महीने इस्तेमाल करते हो तो आपकों सही रिजल्ट देखने को मिलने वाला है । और ये दवा आपको 150 से 200 रूपये के बीच में मिल सकती है और ये दवा का इस्तेमाल ये डॉक्टर की सलाह पर ही करनी चाहिए ये दवा आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मेडिकल में भी मिल जाएगी ।

असमय सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है नेट्रम म्योर – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

नेट्रम म्योर ये भी एक कारगर दवा के तोर पर इस्तेमाल किया जाता है तो ये दवा उनको दी जाती है जिनके बाल ये काफी सफ़ेद हुए है और बहुत समय से वैसे ही है उन लोगो को ये दवा खास कर के दी जाती है और उसमे भी अगर इंसान के शरीर में अगर नमक की मात्रा कम हो जाती है तब भी ये दवा का इस्तमेला किया जाता है । इस दवा का भी इस्तेमाल आपको डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी होगी ।

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है आर्सेनिक – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

आर्सेनिक भी एक सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है तो इसका उपयोग ये बालो के जुडी हुई लगभग सारे समस्या को कम करता है जिस में अगर आपके बाल ये सफ़ेद हो रहे है , बाल अगर कमजोर रहे है , बाल अगर झाड़ रहे है ऐसे ही प्रॉब्लम को रोकने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करते है । इस दवा का सेवन भी आपको डॉक्टर के निर्देश के अनुसार आपको लेना होगा ।

इसके अलावा  भी बहुत सारे ऐसे सफ़ेद बालो के लिए दवा है जिस की लिस्ट आप निचे देख सकते हो

  • सफेद बालों को काला करने के लिए लाइकोपोडियम – Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye lycopodium
  • सफेद बालों को काला करने के लिए नेट्रम म्योर – Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye natrum mur
  • सफेद बालों को काला करने के लिए पाइलोकारपस – Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye Paikloparas
  • सफेद बालों को काला करने के लिए थाइरायडीन – Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye Thairaidin
  • सफेद बालों को काला करने के लिए फास्फोरस – Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye phosphorus
  • सफेद बालों को काला करने के लिए आर्सेनिक – Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye Arsenic

सफेद बालों को काला करने के लिए थाइरायडीन – Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye Thairaidin :

तो अभी तक हमने देखा है की युवा लोगो में सफ़ेद बाल हो जाते है तो कोनसी दवा लेनी होगी पर अभी हम ऐसे दवा का नाम बताने वाले है जिस का इस्तेमाल ये किसी रोग के कारन या फिर बुढ़ापे के कारन बाल सफ़ेद हो जाते है तो इस  थाइरायडीन 30 का इस्तेमाल करते है अगर आप ये दवा का सेवन ये  6 से 7 सप्ताह तक करना होगा उसके बाद आपको कुछ फर्क देखने को मिल सकता है ।

तो ये थी सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा की जानकारी दी है तो आपको बात देते है की अगर आपको भी ये समस्या आती है तो आप सब से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ही ले लीजिये आप कभी भी हमरा आर्टिकल हो या फिर और कोई आर्टिकल हो उसको पढ़ कर कोई भी डायरेक्ट दवा मत इस्तेमाल कीजिये । क्यू की हर दवा हर किसी के लिए सही नहीं हो सकती है क्यू की बीमारी कुछ अलग हो सकती है , या फिर कुछ और हो सकता है इसलिए ये आर्टिकल को सिर्फ आप एक अधिक जानकारी के लिए पढ़ सकते हो रियल लाइफ में यानि की असल जंदगी में आप डायरेक्ट ऐसे कोई भी दवा लेनी की सलाह नहीं देते है ।

Leave a Comment