हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आये है एक और आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको सफेद दाग की क्रीम पतंजलि कोनसी है जी हां इसके साथ ही इस ही आर्टिकल में आपको सफेद दाग के शुरुआती लक्षण क्या होते है इसको सुरुवात में ही कैसे पहचान सकते है उसके साथ ही आपको सफेद दाग में कौन सा साबुन लगाना चाहिए , आपको डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए और इस बीमारी में आपको क्या क्या नहीं खाना चाहिए इस सब की जानकारी के साथ साथ बाकी इस बीमारी की जांनकारी आपको यही पर बहुत ही आसान शब्दों में और वो भी आसान शब्दों में मिलने वाली है तो अगर आपको भी इस टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो हमारे इस सफेद दाग की क्रीम पतंजलि इस आर्टिकल को सुर से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
सफेद दाग आखिर होते क्या है ।सफेद दाग की क्रीम पतंजलि
बाकि सब जानकारी देखने से पहले हम आखिर ये सफेद दाग होते क्या है वो तो देख लेते है तो ये बीमारी आज के समय में बहुत ही नार्मल है और इसके नाम में ही इस बीमारी के लक्षण समज आते है जिनको ये सफेद दाग की बीमारी होती है उस इंसान के शरीर के अलग अलग हिस्सों में ऐसे सफेद दाग आने लग जाते है हाथ हो , मुँह हो या फिर कोई पैरे हो ।
ये सफेद दाग की बीमारी ये किसी को भी हो सकती है पर ख़ास तोर ये महिलाओ में जयदा देखने को मिल जाती है । और अगर अआप कुछ साल पहले की बात करे तो ये बीमारी क्यू होती हैं , कैसे होती है , इसको ठीक कैसे किया जाये इस सब का पता नहीं था पर अभी समय के साथ साथ बजार में ऐसे भी दवा आये है जो इस बीमारी को ठीक करने का दावा करते है तो उस से ही लोगो के बीच सफेद दाग की क्रीम पतंजलि है या नहीं ये खोजने में निकल पड़े है तो उस सब की जानकारी मिलने वाली है क्या असल में ऐसे कोई सफेद दाग की क्रीम पतंजलि है या नहीं ।
इसके अलाव आपको ये भी बता देते है की कोई कोई लोगो को लगता है की सफेद दाग की बीमाती ये चुने से फ़ैल जाती है तो ऐसा नहीं है और बहुत लोगो का ये भी मानना है की सफेद दाग के पीछे एक और कारन हो सकता है और वो है खाने का कॉम्बिनेशन जी हां कुछ लोग ऐसा बोलते है की अगर आप मछली और दूध एक साथ सेवा करते हो या फिर दही और नमक का खाना आप एक साथ सेवन करते हो या फिर ऐसे ही कुछ अजीब अजीब कॉम्बिनेशन का खाना ये लबे समय में के लये सेवन करते हो तो सफेद दाग की बीमारी हो सकती है ।
सफेद दाग होने के कारण –safed daag ka ilaaj
तो सफेद दाग होने का कारन समझने के लिए आपको डॉक्टर होने जरुरी नहीं है क्यू की ये जी सफेद दाग होने की बीमारी है वो सिर्फ और सिर्फ दो वजह से ही होती है जिस में एक तो हुआ अगर आपको सही से विटामिन्स नहीं मिले तो भी हो सकता है और दूसरा कारन जो की बहुत सारे केस में देखा गया है और वो है अनुवांशिक कारण यानि की हमको अपनी फॅमिली से ही मिल जाती है यानि की ये बीमारी ये जन्म जन्म से चलती आती है एक से दूसरे को पास होती रहती है ।
अगर आपको स्कूल की स्टडी याद होगी तो सभी को सिख्या गया था की मेलेनिन हमारे शरीर के लिए कितना जरुरी है क्यू की मेलेनिन की मात्रा से ही हमको हमारा ये कलर मिलता है आप गोर्रे हो या सावले हो वो सब मेलेनिन की मात्रा पर ही डिपेंड होता है ।
तो इस बीमारी में मेलेनिन बनाने के लिए जो तत्व जरुरी होते है वो मिल ही नहीं पाते है जिस के कारण ये मेलेनिन नहीं बन पता है और उसके कारण ही कभी कभी ये सफेद दाग आ सकते है या फिर डार्क कलर के भी दाग आस सकते है ।
सफेद दाग के शुरुआती लक्षण | safed daag ka ilaaj
अगर आप सफेद दाग के शुरुआती लक्षण देख कर उचित समय पर इलाज करते हो तो बहुत जयदा चान्स है की आप उसको आगे बढ़ने से रोक सकते हो । अगर आपको ये बीमारी है तो आप बचे को ना हो उसके लिए आप समय समय पर सफेद दाग के शुरुआती लक्षण की जांच करते रहिये ।
सब से पहले कोई भी बीमरी ये छोटे से ही शुरू हो जाती है और बाद में बड़ी हो जाती है तो इस सफेद दाग के शुरुआती लक्षण में हाथ , पैर , ऊँगली के बीच में या फिर उठो के बीच में छोटे छोटे ऐसे सफेद दाग आने लग जाते है ।
स्किन पर थोड़ी थोड़ी खुजली होना भी सब से सफेद दाग के शुरुआती लक्षण में से एक है । और खुलजी हो रही है तो वह कभी कभी दर्द भी होने लग जाता है कभी कभी ये जो सफेद दाग वाला हिस्सा होता है उसमे जलन भी आने लग जाती है । सूजन के दौरान जैसे शरीर के कुछ हिससा ये उभर हुआ देखने को मिल जाता है तो वैसे ही इस में भी आपको देखने को मिल जाता है ।
सफेद दाग कितने प्रकार के होते हैं? | safed daag ka ilaaj
अभी तक हमने देख लिया की आखिर ये सफेद दाग होते क्या है आखिर ये दाग के शुरुआती लक्षण क्या होते है अभी हम सफेद दाग कितने प्रकार के होते हैं वो देख लेते है क्यू की अगर आपको बीमारी ही सटीक से पता होगी तो आप उस हिसाब से सफेद दाग की क्रीम पतंजलि या फिर सफेद दाग में कौन सा साबुन लगाना चाहिए का चयन कर सकते हो ।
segmental and nonsegmental vitiligo ये सफेद दाग के दो प्रकार है तो इस ये जो सेग्मेंटल प्रकार है जिस में सफेद दाग किसी के जगह पर ही आते है और इस प्रकार के जो सफेद दाग होते है वो बहुत ही धीरे धीरे बाकी के शरीर में फैलने लग जाती है ।
और ये जो सफेद दाग का दूसरा प्रकार होता है वो शरीर के कोई भी हिसे में होने लग जाते है ये और ये बीमारी बहुत ही तेजी से फैलानी लग जाती है और ये बहुत ही खतनाक होती है अगर हम इसकी तुलना सेग्मेंटल से करे तो ।
इफ़ेक्ट क्या क्या होते है सफेद दाग के ।
तो अगर आपको लगता होगा की ये बिमारी के कुछ गंभीर परिणाम देखने को मिलते है तो ऐसा नहीं है इस बीमारी के कोई भी गंभीर परिणाम नहीं है अपने शरीर के ऊपर पर इस से हमारी खूबसूरती ये कही ना कही ये कम होने लग जाती है तो इस से हमारे मन पर असर पद सकता है गंभीर से गंभीर इंसान ये डिप्रेशन का शिकार हो सकता है ।
सफेद दाग में क्या खाना चाहिए?
जी हां हम क्या खाना खाते है उस से हमारे शरीर के ऊपर बहुत ही जयदा असर ये पड़ता रहता है तो आपको ये बीमारी हो या नहीं हो आपको पोषक आहार ये लेना ही होगा । पर उस में आप सफेद दाग के लिए क्या खाना चाहिए ये देख लेते हो तो जिस में विटामिन सी की मात्रा हो वो आपको फल हो या फिर सब्जी हो उसका सेवन कर लेना चाहिए ।
इसके आलावा अलग अलग फल फ्रूट , हरी सब्जिया , अलग अलग प्रकार की दाल को अपने आहार में जरूर शामिल कर लेना होगा ।
सफेद दाग में क्या नहीं खाना चाहिए?
ऊपर हमने देख लिया की आखिर सफेद दाग में क्या खाना चाहिए? अभी हम देख लेते है की सफेद दाग में क्या नहीं खाना चाहिए? तो सब से पहले आपको दूध के साथ आपको नमक वाली चीजे एक साथ सेवन नहीं करनी चाहिए । दूध के साथ आपको मछली हो या फिर ,maas हो उसका सेवन नहीं करना चाहिए । रात को कभी भी दही का सेवन नहीं चाहिए खास कर के सोने के समय ।
बैंगन की सब्जी से भी ये बीमारी होती है उसके लिए आपको ये सब्जी सेवन नहीं करनी होगी । और एक और सब्जी का सेवन जो की मूली है उसका सेवन आपको आचार के साथं नहीं करना होगा ।
safed daag ka ilaaj
तो अभी हम बात करते है सब से जरुरी विषय और वो है आखिर इस safed daag ka ilaaj कैसे होते है क्या इसका ऑपेरशन होता है , क्या गोलिया होती है , या फिर कुछ लेज़र ट्रीटमेंट लेनी होगी तो ऐसा नहीं है यानि की ऑपेरशन या फिर लेजर जैसे ट्रीटमेंट अभी तक नहीं है । सिर्फ और सिर्फ सफेद दाग की क्रीम पतंजलि जैसे क्रीम है और कुछ गोलिया भी है ।
इसके इलाज के लिए समय ये लगता है अगर आपको लगता है की एक बार आपने कोई सफेद दाग की क्रीम पतंजलि लगा ली और अगली सुबह सब ठीक हो जायेगा तो ऐसा नहीं है आपको समय ये देना ही होगा ।
सफेद दाग की क्रीम पतंजलि है श्वित्रघ्न लेप
सफेद दाग की क्रीम पतंजलि है श्वित्रघ्न लेप बहुत ही असरदार दवा है जिस से बहुत सारे लोगो को अभी तक फयदा हो भी चूका है अगर हम इसको कैसे इस्तेमाल करते है इसकी बात के तो आप ये लेप को आपको नेचरल शहद में मिलाकर ाचा सा लेप त्यार कर लेना होगा और रात को ये लेप जहा जहा पर ये सफेद दाग है वह पर ये लगा लेने होगी ।
इसको लगा लेने के बाद आपकी स्किन ये बहुत जी जयदा ड्राई हो सकती है तो आप डरिये मत बस स्किन को नरिश रखने के लोए कोई तेल या फिर स्किन का प्रोडक का इस्तेमाल कर सकते हो । या फिर आप एलोवेरा के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हो ।
सफेद दाग की दवा पतंजलि है Bakuchi Churna
ये जो सफेद दाग की दवा पतंजलि है Bakuchi Churna; है वो बकुची बीच से ही बनाया जाता है वो तो आपको इस के नाम से ही पता चल गया होगा । ये जो बकुची चूर्ण है इसका इस्तेमाल में लगभग स्किन के रिलेटेड जितने भी बीमारी है उसके लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है ।
ये जो दवा है वो सब से पहले खून को साफ करने के काम ये दवा करती है ये प्रोडक है जो पतंजलि की तरफ से बनी हुई है इसलिए ये पूरी तरह से नेचरल तत्व से बनी हुई है तो इसका कोई आपको साइड इफ़ेक्ट भी नहीं देखने को मिलता है ।
इस दवा का सेवन आपको दिन में करीब 3 बार करना होगा सुबह , शाम को और रात को सिर्फ एक दिन में इसका रिजल्ट देखने को नहीं मिलने वाला है आपको कुछ महीने के बाद ही इसका रिजल्ट देखने को मिल जाता है जो की सब से पहले सफेद दाग को बढ़ने से रोकता है और उसको धीरे धीरे कम भी करने लग जाता है ।
सफेद दाग का पतंजलि उपाय है KAYAKALP KWATH
अगर आप सफेद दाग के लिए कोई डायरेक्ट सेवन करने वाली दवा को खोज रहे हो तो सफेद दाग का पतंजलि उपाय है KAYAKALP KWATH’ आपके लिए है ये कोई गोली नहीं है पर ये काढ़ा है तो इसके लिए आपको 20 ग्राम कायाल्प क्वाथ लेना है और उसको पानी में उबाल कर डायरेक्ट सेवन कर लेना है ये आयुर्वेदिक दवा Safed daag ki Patanjali dawa होने के कारन इसके साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है ।
patanjali gilya sat | सेहुआ की क्रीम
patanjali gilya sat ये जो दवा है सब से पहले हमारे खून को साफ करता है और अंदर से बॉडी को मजबूत करता है और इस patanjali gilya sat एक और ख़ास बात ये है की ये दवा मेलेनिन नामक तत्व को भी नियंतरण में रखता है और उसके कारण ही सफेद दाग ये ये नियंन्त्रण में आते है ।
सफेद दाग की आयुर्वेदिक दवा
तो अगर आपको बहुत ही जल्दी रिजल्ट चाहिए तो आप विको टरमरिक ट्यूब इस का इस्तेमाल कर सकते हो और ये जो क्रीम है वो पतंजलि की तरफ से ही आपको मिल जाएगी । और इसके नाम में ही इस क्रीम के तत्व बताये गए है इस दवा में आपको चंदन और हल्दी का मिश्रण ये मिल जाता है ।
तो जहा जहा पर ये सफेद दाग आ रहे है अगर आप वह पर ये सफेद दाग की आयुर्वेदिक दवा लगा लेते हो तो आपको एक महीने के बाद आपको रिजल्ट देखने को मिल जायेगा ।
सफेद दाग हटाने की क्रीम
1 | ल्यूकोडरमा क्रीम |
2 | विटिलिगो क्रीम |
3 | विको टरमरिक क्रीम |
4 | डर्माकोल क्रीम |
6 | कार्टीकोस्टेरॉइड क्रीम |
सफेद दाग कौन सा साबुन लगाना चाहिए?
तो अभी देख लेते है सब से जरुरी विषय और वो है सफेद दाग कौन सा साबुन लगाना चाहिए? क्यू की साबुन ऐसे चीज है जिसका इस्तेमाल करना ये बहुत ही जरुरी होता है तो साबुन का इस्तेमाल ना करे तो स्किन साफ नहीं होती है और अगर कोई गलत साबुन इस्तेमाल किया तो ये बीमारी और बढ़ जाती है ।
तो ऐसे बीमारी में आपको सब से पहले ऐसा कोई भी साबुन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिस में हद से जयदा केमिकल इस्तेमाल किया जाता हो । उसके आलावा आपको सफेद दाग की बीमारी है तो आपको डायरेक्ट स्किन पर जो केमिकल होते है यानि की डीओ या फिर परफूम ऐसे कोई भी स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।
अभी आपको ये प्र्शन पढ़ गया होगा की आखिर सफेद दाग कौन सा साबुन लगाना चाहिए तो आपको अछि ब्रांड का कोई आयुर्वेदिक साबुन या फिर ऐसे मेडिकल में जो स्पेशल साबुन आते है उसका इस्तेमाल करना होगा । तो आप निचे जो साबुन के नाम दिए है उसका आप इस्तेमाल कर सकते हो ।
1 | पतंजलि की मुल्तानी मिट्टी साबुन |
2 | मार्गो साबुन |
3 | रेक्सोना साबुन |
4 | पीयर्स का ग्लिसरीन साबुन |
6 | डिटोल का साबुन |
ये बिमारी में स्किन है वो बहुत ही सेंसटिव हो जाती है तो आपको हमेशा डॉक्टर को पूछकर ही आपको कोई भी दवा हो या फिर साबुन हो उसका इस्तेमाल करना चाहिए ।
सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं?
बहुत सारे लोगो को ये सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं प्रश्न होता है तो उसका उत्तर दे देते है तो उसका जवाब नहीं है आपको ऐसे वक्त में आपको गाय का दूध ही या फिर भैंस का दूध हो उसका आपको सेवन नहीं करना चाहिए उसके आलावा आप आपने डॉक्टर से भी पूछ लीजिये ।
सफेद दाग का होम्योपैथिक इलाज
वैसे तो सफेद दाग की क्रीम पतंजलि के आलावा इस बीमारी के लिए बहुत से दवा और इलाज भी है सन एक्सपोजर, Uv rays और स्टेरॉयड्स पर इन सब से साइड इफेक्ट्स ये बहुत ही जयदा होते है तो डॉक्टर भी इसके सलाह नहीं देते है ।
अगर हम होम्योपैथिक दवा की बता करे तो आप यकीन नहीं करोगे पर इस सफेद दाग का रामबाण इलाज पतंजलि के अलाव ऐसे 33 अलग अलग दवा है जिस का सेवन करने की सलाह ये डॉक्टर दे देते है पर आपको ये बात का धायण रखना होगा की आपको हमेशा ये डॉक्टर की राय पर ही कोई भी दवा का सेवन करना होगा क्यू की आपके लिए दवा की कितनी मात्रा सही होगी ये आपके बीमारी ये कितनी गंभीर है उसके ऊपर निर्भर करती है ।
सफेद दाग के लिए क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए
सब से पहले आपको तनाव नहीं लेना चाहिए क्यू की अधिक तनाव लेने से भी ये जो सफेद दाग है वो फ़ैलाने लग जाते है । स्किन पर जयदा जोर ना डाले क्यू की जयदा फिटिंग या स्किन टाइट कपडे पहनने से स्किन पर असर हो सकता है इसलिए आप लूस कपडे पहन लीजिये ।
केमिकल रहित साबुन का इस्तेमाल आप ना करे । आपने आहार में पोषक तत्व ये जरूर अपना लीजिये ।
तो ये थी बहुत ही आसन शब्दों में और बहुत ही डीटेल में सफेद दाग की क्रीम पतंजलि कोनसी है , सफेद दाग में कौन सा साबुन लगाना चाहिए उसके आलावा हमने सफेद दाग के शुरुआती लक्षण क्या क्या होते है उस सब की जानकारी दी है तो आपको बता देते है की ऊपर जो भी जानकारी दी है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी अधिक जानकारी के लिए है ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर कोई भी वीडियो देख कर आप खुद से कभी भी कोई भी दवा हो या फिर देशी नुस्खा हो उसका आप बिना डॉक्टर की राय से सेवन ना करे ।