Sarvakalp Kwath Uses In Hindi | Sarvakalp Kwath Benefits | सर्वकल्प क्वाथ

हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको sarvakalp kwath uses in hindi इसकी जानकारी यहाँ पर डिटेल में मिलने वाली है । आखिर ये sarvakalp kwath benefits क्या क्या है इसके साइड एफ्फेट क्या है ये आपको कहा से मिल सकती है और सब से जरुरी इस दवा का सेवन ये किस तरह से किया जाता है इस सब की जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है और सर्वकल्प क्वाथ के रिलेटेड लगभग सभी सवाल एक जवाब आपको यहाँ पर मिलने वाले है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिये ।

sarvakalp kwath uses in hindi इसकी जानकारी सब से पहले देखने से लाले आखिर ये दवा क्या है उसकी इस दवा का इस्तेमाल ये खास कर के पेट के रिलेटेड जो प्रॉब्लम है उसका इलाज करने के लिए इस दवा का सेवन ये खास कर के किया जाता है । लिवर के इलाज के लिए भी इसको सेवन करने के लिए कहा जाता है क्यू की अगर आपके लिवर में थोड़ी भी गड़बड़ी आ जाती है तो उसका डायरेक्ट असर ये हमारे पुरे बॉडी पर होता है ।

इस sarvakalp kwath benefits के बारे में शार्ट में जानकारी देख ले तो आज कल उनहेलथि फास्ट फ़ूड , शीतल पेय, कोल्ड ड्रिंक्स, चाय के कारन बॉडी को अंदर को एक तरह से कमजोर कर देता है और कभी कभी ये पीलिया , हेपेटाइटिस-बी और ऐसे ही अलग अलग बिमारी का कारन बन जाता है , तो इस सिथि से बचाने का काम ये दवा करती है ।

पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के घटक | sarvakalp kwath uses in hindi

तो चलिए अभी हम पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के घटक डेल जाते ही उसकी जानकारी देख लेते है तो ये पतंजलि का प्रोडक होने के कारन इसके साइड एफ्फेट ये बहुत ही कम पाए जाते है और ये नेचरल तत्व से बनी हुई है और इस में कोई भी कृतिम घटक का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है ये इस दवा की बेस्ट बात में एक है । तो निचे हम आपको पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के घटक की लिस्ट दे रहे है वो आप देख लीजिये । इस में कोनसा घटक ये कितनी मात्रा में डाला जाता है ुसजि जानकारी आपको पैकेड पर से पता चल सकता है ।

1 गुडूची
2 दारुहल्दी
3 करंज
4 नीम
5 द्रोणपुष्पी
6 मजिष्ठा
7 आमला
8 हरीतकी
9 कृष्णा जीरा
10 चिरायता
11 छोटी कटेली
12 देवदारु
13 उश्वा
14 इन्द्रायण मूल
15 विभितकि
16 कुटकी
17 खैर
18 बाबची
19 पनवाड़
20 चन्दन

पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ के फायदे | sarvakalp kwath uses in hindi

अभी हम sarvakalp kwath benefits की डिटेल में जानकारी देख लेते है तो सब से अहम् फायदा ये हमने शरुवात में ही बता दिया है की ये हमारे शरीर के लिए किसी लीवर के लिए सर्वोत्तम टॉनिक की तरह काम करता है । अगर आपको पीलिया हुआ है तो उस कंडीशन में भी डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलहा दे सकते है या फिर बाकी दवा के साथ साथ इस दवा का सेवन करने की सलाह ये दे सकते है ।

इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह ये डॉक्टर अगर आपका पाचन तंत्र ये कमजोर है तो भी पचक क्रिया को सही करने के लिए इसका सेवन ये किया जाता है । कुछ बुरी आदते जैसे की शारब पिने से जिन लोगो को सिरोसिस जैसी बिमारी होती है तो उस कंडीसन में भी डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह दे सकते है ।

कुछ कुछ स्पेफिक कंडीशन में स्किन रिलेटेड बीमारी के इलाज में भी इस दवा का सेवन करने की सलहा ये दे सकते है ।

सर्वकल्प क्वाथ सेवन विधी | sarvakalp kwath benefits

अभी सब से जरुरी सर्वकल्प क्वाथ सेवन विधी और इसकी खुराक क्या है इसकी बात करे तो आपकी कंडीशन कैसी है इस सब को देख कर डॉक्टर इस दवा की खुराक ये तय करते है फिर भी हम आपको एक जर्नल जानकारी के तोर पर इसकी खुराक की बात करे तो सब से पहले आपको 400 मिली आपको पानी लेना है उस में आपको 5 ग्राम सर्वकल्प क्वाथ मिला लेना है ।

इस पानी को आपको गर्म कर लेना है और इस पानी को तब तक गर्म कर लेना है जब तक ये अपनी 100 मिली तक ना रह जाये । इस घोल का सेवन ये आपको एक दिन में दो बार यानि की सुबह और एक बार रात को सेवन कर लेना है । खुराक ये आपकी सेहत के अनुसार कम जयदा हो सकती है ।

सर्वकल्प क्वाथ के नुकसान और सावधानियां | sarvakalp kwath side effects

अभी तक हमने आपको सर्वकल्प क्वाथ क्या है ,  sarvakalp kwath uses in hindi इसकी जानकारी और इसके क्या क्या फायदे है उसकी भी जानकारी देखने के बाद अभी हम सर्वकल्प क्वाथ के नुकसान और सावधानियां की बात करते है। तो ये दवा पुरो तरह से नेचरल तत्व से बनी हुई के कारन इसके साइड एफ्फेट ये बहुत ही कम आपको देखने को मिलते है ।

इस दवा का सेवन करने के बाद आपको कोई भी तरह का आपको साइड एफकेट ये नजर आता है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये ।

सर्वकल्प क्वाथ लेने से पहले रखी जाने वाली सावधानियां | sarvkalp kwath patanjali in hindi

ये दवा आयुर्वेदिक दवा होने के बाद भी आपको कुछ कुछ सावधानिया रखनी ये जरुरी होता है तो सब से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही आपको सेवन करना होगा , अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन नहीं करना है ।

इस दवा का सेवन ये अगर 12 साल के ऊपर के इंसान को ही करने की सलाह दी जाती है अगर आपकी इस से कम है तो आपको इस दवा से दूर ही रहना चाहिए । अगर आप प्रेग्नेट हो या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कर रहे हो तो आपको इस दवा का सेवन ये नहीं करना चाहिए ।

अगर आपको उच्च रक्तचाप, गुर्दा संबंधित कोई बिमारी है या फिर और कोई बीमारी है तो उस कंडीशन में आपको डॉक्टर की उचित सलाह ले लेनी होगी तब ही आपको इसका सेवन करना होगा ।

इस दवा का सेवन करने से पहले आपको अपनी मेडिकल हिस्री और अगर चालू कोई भी दवा है उसकी जानकारी डॉक्टर को बता लेनी है जिस से डॉक्टर उचित सलहा दे सकते है और आप साइड एफकेट से बच सकते हो ।

सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि प्राइस | सर्वकल्प क्वाथ

इस सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि प्राइस की बात करे तो ये आपको करीब 100 ग्राम का एक पैकेड ये करीब 25 से 30 रूपये में मिल जाता है और ये दवा आपको की भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता है उसके साथ ही ये दवा पतंजलि के स्टोर पर और ऑनलाइन भी बहुत ही आसानी से मिल जाती है ।

तो ये थी sarvakalp kwath uses in hindi की जानकारी , सर्वकल्प क्वाथ क्या है , sarvakalp kwath benefits  क्या है इस ही रिलेटेड हमने आपको बाकी की भी जानकारी देने की कोशिश की है तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिल रही है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी जर्नल जानकारी के लिए ही ये आर्टिकल लिखा है तो आप सिर्फ ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप खुद से कोई भी दवा का या फिर नुस्के का उपयोग मत कीजिये ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सब से पहले उचित डॉक्टर की सलाह के लीजिये फिर ही सेवन कीजिये ।

Leave a Comment