शादी के बाद क्या होता है | शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

हेलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस नए आर्टिकल में आज हम इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है shaadi ke bad kya hota hai , (शादी के बाद क्या होता है) आखिर शादी के बाद मोटापा क्यों बढ़ता है इस सब की जानकारी के साथ साथ आपको ससुराल में कैसे रहना चाहिए । इन सब की जानकारी के साथ साथ बाकी की एक्स्ट्रा जानकारी भी यही पर मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये

शादी के बाद क्या होता है?

shaadi ke bad kya hota hai ये कोई छोटा विषय नहीं है की सिर्फ एक लाइन में सब कुछ आपको पता लग जाये तो शादी के ऐसा बंधन होता है की वो सिर्फ लड़का और लड़की की के ही बीच ही रिश्ता नहीं बनता है बल्कि हमारे भारत में एक फॅमिली के बीच में रिश्ता ये बन जाता है उसके साथ ही जिम्मेदारी भी आए जाती है ।
आज कल समय क समय के साथ साथ शादी का रूप ये बदल गया है जैसे की आज कल लव मैरिज कर रहे है उसके साथ कोर्ट मैरिज कर रहे है या फिर कुछ कुछ कपल अभी शादी के बिना ही एक दूसरे के साथ में लीव इन में रहे रहे है और कुछ कुछ शादी के बाद ये अपनी फॅमिली के साथ ना रहकर खुद से अलग घर में रह रहे है कोनसा सही है कोनसा गलत है ये सब हम नही बताने वाले है जब हर रिश्ते की अपने अपने कुछ सही पांइट्स होते है और आपका ये रिश्ता कैसा है ये सब कुछ शादी के बाद क्या होता है इस पर निर्भर होता है ।

शादी के बाद की रस्में | shaadi ke bad kya hota hai

शादी के बाद कुछ सब से अहम् होता है तो वो है रसमे जी हां । क्यू की कोई भी समाज की शादी क्यू ना हो शादी के दिन में जितने रस्मे होती है उतनी ही शादी के बाद कम से कम 10 से 15 दिन तक रस्मे होती है । उसमे मदिर में जाना हो सकता है । घर में पूज हो सकती है , घर पर छोटे मोठे रिवाज हो सकते है । किसी किसी फॅमिली में उंगूठी सर्च करने की प्रथा हो सकती है और उसके साथ ही शादी के बाद कुछ मीठा बनाने की परम्परा होती है ।

शादी के बाद हनीमून की तैयारी

पहले के जमाने में शादी के बाद हनीमून की तैयारी पर लोग कुछ ध्यान नहीं देते है पर आज के समय में शादी के बाद हनीमून की तैयारी ये बहुत ही कॉमन है अगर दोनों के बीच में अच्छा रिलेशन है तो खुल कर बात कर के सब कुछ प्लानिंग कर देते है उसके उल्ट अगर लव मैरिज है तो ये तो पहले से ही सब प्लानिंग ये होती है ।

गिफ्ट्स ओपन करना ।

शादी में जितने लोग आते है वो कुछ ना कुछ तो गिफ्ट्स लेकर आते ही है और छोटे बच्चे हो या फिर बड़े लोग हो गिफ्ट्स ओपन करना पसंद होता है उसके पीछे अलग अलग कारन हो सकते है उस में किस किस ने क्या दिया वो जानने की उत्सुकता हो सकती है ।

शादी के बाद बेबी प्लैनिंग

शादी के बाद शादी के बाद बेबी प्लैनिंग ये बहुत ही जरुरी विषय है और आज कल लोग कितने भी अनपढ़ हो वो शादी के बाद बेबी प्लैनिंग जरूर कर देते है । उसके पीछे के बहुत सारे कारण हो सकते है जिस में एक समय के बाद ही उनको फॅमिली बनानी होगी ऐसी सोच हो सकती है , अभी वो अपने करियर पर धयान देने का रहता है , किसी को कुछ और प्रॉब्लम हो सकती है उसके कारन बहुत से लोग ये शादी के बाद बेबी प्लैनिंग करते है ।

शादी के कुछ दिनों बाद बच्चे की परवरिश

शादी के बाद अगर फॅमिली को बढ़ाने का सोचा है तो कुछ ही महीनो में बच्चा ये होता है तो उसकी परवरिश करने में लगभग सारा का सारा समय ये निकल जाता है । बच्चो को पहला अक्षर बोलने से सिखने तक लगभग उसकी शादी होने तक और उसके बाद भी एक तरह से संभालना होता है ।

आज कल बहुत से कपल ये नौकरी भी करते है तो ऐसे समय में अपने बच्चो को घर पर किसी के साथ छोड़ देते है या फिर बबेसेर्टिंग में रख देते है तो बच्चो के ऊपर सही से संस्कार हो रहे है या नहीं ये सब का धायण देना बहुत ही जरुरी होता है ।

शादी के बाद अपने पति को समझना

अगर शादी ये लव मैरिज हो गए है तो वो लगभग एक दूसरे से जान ही लेते है पर अगर शादी ये अर्रेंज है तो शादी के बाद अपने पति को समझना बहुत ही जरुरी होता है वैसे ही पत्नी को समजना बहुत ही जरुरी होता है । कोई भी ये तब ही सफल होता है जब हर कोई एक दूसरे को अचे से समजे । एक दूसरे को क्या पसंद है , क्या ना पसंद है ये सब पहला जानना जरुरी होता है ।

शादी के बाद आप दोनों एक दूसरे के साथ सात जनम रहने ही कसम लेते हो तो आपको एक दूसरे की जो गलतिया होती है उसको आपको हजम करना सीखना होगा । शादी के बाद हर पति हो या फिर पत्नी हो इन सब के जीवन में कभी ना कभी तो कुछ पल आते ही है जिस में किसी का साथ चाहिए होता है तो आपको भी ये जान लेना होगा की सामने वाले के जीवन में क्या चल रहा है ख़ुशी में तो हर कोई साथ देता है पर मुश्किल घडी में किसी ना किसी का साथ ये चाहिए होता है ।

शादी के बाद अपनी आदतो को बदलना

शादी के बाद अपनी आदते ये बदलनी ये पद ही जाती है उसके पीछे बहुत सारे कारन हो सकते है जैसे की अभी आपकी फैमिली आपका इन्तजार कर रही है तो आपको फॅमिली में लिए भी समय ये निकलना ही होगा । आप पहले जैसे जैसे पानी की तरह किसी पर भी पैसे खर्च करने से पहले सोचणा होगा ।

अगर आपके पास कोई कारन होगा तो कितनी भी बुरी आदते क्यू ना हो वो आसानी से छूट नहीं पाती है पर अगर आपके पास फॅमिली हो तो कितनी भी बुरी आदते क्यू ही ना हो वो धीरे ही सही बदल जा ही जाती है

दूसरे रिश्तेदारों को समझना

जैसे की हमने पहले ही कहा था की भारत में शादी ये सिर्फ दो लोगो का मिलन नहीं है बलकि ये दो फॅमिली , दो सामाज का मेल होता है । भारत की एक ख़ास  बात ये है की हम अपने रिश्तेदारों से नजदीगी ये बनाये रखते है और यही परपरा कायम रखने के लिए आपको रिश्तेदारों जान पहचान ये बनाए रखने के लिए बहुत सारे फैमिली में शादी के बाद नए बहु को रिश्तेदारों से मिलाने की परम्परा होती है ।

रोमांस |shaadi ke bad kya hota hai

शादी के बाद ये रोमांस ये बहुत ही आम बात है और हमको नहीं लगता है की इसके डिटेल में आपको बताने की जरूरत नहीं है पर एक बात का ध्यान रखिये की रोमांस का मतलब ये हमेशा ये फिसिकल ही होना नहीं होता है । रोमांस में डेट पर जाना हो सकता है , मूवी देखना हो सकता है या फिर कुछ कुछ हलकी फुल्की बात करना भी हो सकता है । ये जो रोमांस वर्ड है उसकी परिभषा ये अलग अलग होती है तो कोई चीज आपके लिए नार्मल हो सकती है वो किसी और के लिए हो सकती है ये बात आप ध्यान में रख लीजिये ।

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

अगर हम शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या क्या आते है वो हम बात करे तो आप ये समज लीजिये की शादी के बाद लडको में भी बदलाव आता है बस देखने  का नजरिया होना चाहिए ।

एहसास

जयदा तर लडके ये जब तक जिम्मेदारी ये नहीं पद जाती है तब तक वो ऐसे ही बेफक्र होकर घूमते है पर एक बार शादी होने के बाद उनको अपनी जिम्मेदारी का एहसास ये हो ही जाता है जिस में समय से घर पर आना , फॅमिली का पोषण करना , ऐसे ही बाकी का भी एहसास ये अपने आप ये हो जाता है ।

एक्टिव होना ।

बहुत से लडके के ये फैमिली प्रोग्राम में जाने से बचते है पर एक बार शादी होने के बाद लड़को को फॅमिली के प्रोग्राम में जाना ही पड़ता है एक दूसरे से मिलने लग जाते है , अपने समाज में अपनी पहचान बनाने लग जाते है ।

भविष्य को लेकर सतर्क

बहुत से लडके सिर्फ आज में रहना पसद करते है पर एक बार शादी होने के बाद फॅमिली बन जाती है तो तब से ही फॅमिली के लिए क्या सही होगा , क्या करने से फयदा होगा , क्या उसको करना होगा , क्या नहीं करना होगा ये सब शादी करने के बाद अपने आप आदते आ जाती है ।

मस्तियां

पार्टी पर जाना देर रात तक बहार जाने की आदते होती है अलग अलग ट्रिप पर जाना और ऐसे ही अलग अलग मस्तियां करने की आदते होती है पर एक बार शादी होने के बाद ये सब मस्तियां पूरी तरह से तो नहीं पर धीरे धीरे ये कम होने लग ही जाती है और हां फैमिली से और नजदिग आते लग जाते है ।

तो ये थी शादी के बाद क्या होता है , शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन है और ऐसे ही ससुराल में कैसे रहना चाहिए इस के बारे में जानकारी तो ये जो आर्टिकल है उस में हमने आपको जितनी शार्ट में जानकारी हो सकती है उतनी कोशिश की है अगर आपको इस के रिलेटेड और जानकारी चाहिए तो आप हमे निचे कॉमेंट कर के पूछ सकते हो और ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ये भी हम निचे बता दीजिये ।

Leave a Comment