हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और दवा की जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको tentex forte tablet uses in hindi की डीटेल में जानकारी मिलने वाली है । आखिर ये हिमालय tentex forte की दवा किस काम में आती है , आखिर इस के फयदे क्या क्या है ? इसको कोण कोण इस्तेमाल कर सकता है । इन सब के साथ साथ इसकी सही खुराक कितनी है इसको सेवन करने से पहले आपको कोनसी कोनसी सावधानिया ये जरुरी है इस सब के साथ साथ इस से जुड़े हुए लगभग हर एक सवाल के जवाब आपको यही पर मिलने वाले हो तो आप ये आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट – Himalaya Tentex forte Tablet in Hindi
तो सब से पहले हम हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट क्या है वो देख लेते है तो ये भी एक आयुर्वेदिक दवा है जो की हिमालया कंपनी की तरफ से बनाए जाती है । अगर हम बहुत ही शॉट में इसकी जानकारी बता देते है तो ये टाइम बढ़ाने की मेडिसिन हिमालय की तरफ से दवा है जो की खास कर के मर्दो के लिए कामोत्तेजना बढाने की एक आयुर्वेदिक दवा के जैसे काम करता है । आसान शब्दों में ये हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट एक जोश बढ़ने की गोली जैसा काम करती है ।
इस दवा का सेवन करने से अलग अलग वजह से जो जोश की कमी आ जाती है जैसे की बढ़ती उम्र के कारन जोश कम होने लग जाता है , जयदा काम का टेशन , और ऐसे ही कारन के वजह से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन दूर करने, शीघ्रपतन जैसे बीमारी का इलाज करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल ये किया जाता है आगे डिटेल में हम आपको बता देंगे तो आप आगे तक पढ़ लीजिये ।
इस दवा का सेवन करने से टेस्टोस्टेरोन के लेवल में सुधार आता है उसके कारन स्तंभन दोष की बीमारी और नपुंसकता जैसी सीरियस बीमारी के इलाज में ये काम करता है ।
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के मुख्य घटक – Himalaya Tentex forte Tablet ingredients in hindi
अभी हम देख लेते है की आखिर हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के मुख्य घटक कोनसे है तो अश्वगंधा , कौंच बीज, शिलाजीत , शतावरी , अकरकरा , केसर ये प्रमुख तत्व है तो आगे डिटेल में इसकी जानकारी देख लेते है की आखिर ये किस किस काम में आते है ।
अश्वगंधा | Tentex forte tablet uses in hindi
तो सब से पहले हम अश्वगंधा की बात करे तो अगर आप कोई भी आयुर्वेदिक दवा की बात करते हो तो उसमे अश्वगंधा ये प्रमुख तत्व होता ही है । इस पौधे के बहुत अलग अलग फायदे होते है पर उसमे भी मर्दो के लिए काफी जयदा फायदा पोहोचता है उस में भी खास कर के गुप्त रोगो का इलाज करने के लिए इस उपयोग ये किया जाता है ।
कौंच बीज | टाइम बढ़ाने की मेडिसिन हिमालय
मर्दो के लिए प्रोलेक्टिन ये तत्व बहुत ही जरुरी होता है तो ये तत्व कौंच बीज से बहुत ही आसानी से मिल जाता है । इस से ही स्पर्म की जो क्वालिटी होती है उस में भी सुधार आ जाता है उसके साथ ही नपुंसकता जैसी सीरियस बिमारी का इलाज भी इस से ही हो जाता है ।
शिलाजीत
अगर आप कोई भी जोश बढ़ाने की दवा के घटक को देखते हो तो उसमे शिलाजीत का इस्तेमाल ये किया जाता है क्यू की शिलाजीत का सेवन करने से मर्दो का शरीर फिर से गर्म कर देती है उसके कारन यौन इच्छा ये फिर से बढ़ जाती है और अगर किसी की यौन इच्छा पूरी तरह से ख़त्म भी हो गए है तो इस कंडीशन में भी ये शिलाजीत वर्क करता है ।
शतावरी | Tentex forte tablet uses in hindi
वैसे तो डिरेक्ट्ली शतावरी असर नहीं करता है पर इसमें फाइबर काफी मात्रा में होता है उसके कारन आपका हाजमा ठीक रहने में मदत मिलती है और पेट के रिलेटेड जो भी बीमारी होती है उसका इलाज भी हो जाता है ।
केसर | टाइम बढ़ाने की मेडिसिन हिमालय
केसर से सब से पहले रोग प्रतिरोधक शक्ति ये बढ़ने में मदत मिलती है । इसके साथ साथ आपकी स्किन भी साफ़ होने में मदत मिलती है । शरीर में काफी ऊर्जा पैदा करने का भी इस ही दवा से होता है । अगर आप फ्लिमे देखते होंगे तो आपने देखा ही होगा की सुहागरात के समय में केसर दूध पिलाने का रिवाज होता है उसके कारन आप परफॉर्म सही से हो सके ।
इन सब के साथ ही साथ में काली मिर्च, वृद्धरू , कुचिला बला,शाल्मली, मकरध्वज, पान, गुडुची, दशमूल का भी इस्तेमाल किया गया है जिस के कारन टाइम बढ़ाने की मेडिसिन हिमालय बनती है ।
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे – Himalaya Tentex forte Tablet benefits in Hindi
तो चलिए अभी हम देख लेते है की tentex forte tablet uses in hindi क्या है इसके फयदे क्या है ।
कमजोरी को दूर करे
जैसे की आपको पता ही होगा की अगर शरीरक कमजोर है तो यौन कमजोर भी हों ही जाती है , शररिक कमजोर ये अलग अलग कारन से हो सकती है जिस में पुरे दिन भर काम कर के कमजोर सकती है उसके साथ ही कोई बीमारी के कारन भी कमजोर महसूस हो सकती है तो आप एक बार अपने डॉक्टर से क्लियर कर लीजिए की कमजोरी ये किस कारन से हो रही है । तो कॉमन शारीरिक कमजोरी दूर करने में इस दवा से मदत मिल जाती है ।
शुक्राणु बढ़ाता है
अगर आपको वीर्य में शुक्राणु की कमी , नपुंसकता जैसी प्रॉब्लम से आप गुजर रहे हो तो आप इस दवा का सेवन कर सकते हो । इस ही दवा का सेवन करने से वीर्य में शुक्राणु की संख्या बढ़ जाती है उसके साथ ही आपने स्पर्म को गाढ़ा करने में मदत करता है जो की बहुत सारे लोगो की ये प्रॉब्लम होती हो तो उसका इलाज इस से ही हो जाता है ।
नपुंसकता | टाइम बढ़ाने की मेडिसिन हिमालय
बहुत सारे लोगो की ये भी एक बड़ी प्रॉब्लम होती है वो है इरेक्टाइल डिसफंक्शन जिस को ही आम शबदो में नपुंसकता कहते है तो इसका भी इलाज इस दवा का सेवन करने से हो जाता है और शीघ्रपतन जैसी बिमारी है तो भी इसका निदान ये tentex forte tablet सेवन करने से होती है । अगर आपको लंबे समय तक बिस्तर पर टिकने में प्रॉब्लम आती है तो इसका भी इलाज इस से जो जाता है ।
तनाव व चिंता
जैसी की हमने आर्टिकल के पहले कहा है की अगर आप तनाव में हो तो उसका डायरेक्ट परिणाम ये आपके परफॉरेन्स पर ये पढ़ ही जाता है । तो ये दवा सेवन करने से आपका तनाव ये पूरी तरह से खत्म नहीं होगा पर मदत मिल जाती है और इसका एक और फयदा ये है की इस का सेवन करने से टेस्टोस्टेरोन के लेवल में सुधार हो जाता है और उसका सकरणामतक परिणाम ये यौन क्रिया पर होता है ।
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के नुकसान – Himalaya Tentex forte Tablet side effect in Hindi
हर के दवा के कुछ फयदे भी होते है और उसके कुछ कुछ नुसकान भी होते है तो आपको बता देते की सब से पहले ये दवा हो या फिर और कोई भी दवा हो उसका सेवन सिर्फ डॉक्टर की अनुमती लेने के बाद ही सेवन करनी है । डायरेक्ट खुद से कोई भी दवा का सेवन ये नहीं करना है इस से सीरियस साइड एफ्फेट भी हो सकते है ।
सब से पहले आपको इस दवा का उतना ही सेवन कीजिये जितनी डॉक्टर ने खुराक दी है । इसके साथ ही इस दवा में पारा, गंधक एवं अन्य खनिज पदार्थ ये पाए जाते है जो की अगर लम्बे समय तक सेवन करते हो तो साइड इफेक्ट हो सकते है । इस दवा की सही खुराक ये 3 से 4 हफ्तों तक की ही होती है तो उसके बाद भी आप सेवन करने का सोच रहे हो तो एप डॉक्टर की सही सलाह ले लीजिये ।
इस दवा का सेवन ये जिनकी उम्र ये 18 साल से जयदा है उन ही लडको को ये दवा सेवन करने की इजाजत है और 18 साल के बाद वैसे भी यौन कमजोरी नहीं आती है पर फिर भी आपको सेवन करना है तो अपने डॉक्टर की राय ले लीजिये वो आपको सच में इस दवा की सच में जरुरत है या नहीं वो बता देंगे और आपके लिए बेस्ट दवा कोनसी होगी ये भी बता देंगे ।
अगर आपको कोई उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग, गंभीर यकृत रोग, हृदय रोगी जैसी गंभीर बीमारी है तो इस कंडीशन में आपको इस दवा से दूर ही रहना चाहिए । जैसी की हमने इस आर्टिकल में बार बार कहा है की ये दवा सिर्फ और सिर्फ मर्दो के लिए है तो अगर महिलाये और छोटे बच्चे अगर सेवन करते है तो गंभीर परिणाम हो सकते है ।
अगर आप इस दवा की जयदा खुराक सेवन कर लेते हो तो सिर में दर्द हो सकता है और कोई कोई केस में वजन बढ़ने की प्रॉब्लम देखने को मिल जाती है ।
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट की सेवन विधि – Himalaya Tentex forte Tablet dosage in Hindi
अभी तक हमने tentex forte tablet uses in hindi को देख लीजिये इसकी खुराक कैसे लेते है तो Himalaya Tentex forte Tablet की एक दिन में 2 बार इस दवा की खुराक लेनी है जो की आप डायरेक्ट दूध के साथ सेवन कर लेनी है । ये सिर्फ कॉमन जानकारी है तो आपके लिए बेस्ट कोनसा रास्ता है तो ये आपके डॉक्टर ही बता सकते है और आपको भी डॉक्टर की उचित सलाह लेने के बाद ही सेवन कर लेना है ।
हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट का मूल्य – Himalaya Tentex forte Tablet price
अभी हम देख लेते है की इस दवा की कीमत क्या है , इस दवा को आप कहा पर ख़िरद सकते हो तो ये Himalaya Tentex forte Tablet के एक स्ट्रिप ये करीब आपको 70 से 80 रूपये में आपको मिल जाता है और इस एक स्ट्रिप में आपको 10 गोलिया मिल जाती है जो की आपको कोई भी मेडिकल स्टोर से मिल जाता है उसके साथ ही ऑनलाइन स्टोर में भी बहुत ही आसानी से मिल जाता है और ये आपको ऑनलाइन में भी बहुत ही आसानी से मिल जाता है ।
तो ये थी tentex forte tablet uses in hindi की जानकारी , आखिर इसके फयदे और नुकसना क्या है , इसकी सही खुराक क्या है और इस बाकी की जानकारी तो आपको बता देते है की ये जो आर्टिकल है वो सिर्फ एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ही लिखा गया है तो आप सिर्फ ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और आर्टिकल को देख कर या फिर वीडियो देख कर खुद से इस दवा का सेवन मत कीजिये । अपने डॉक्टर की सही सलाह लेने के बाद ही कोई भी ऐसे दवा का सेवन कीजिये ।