हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है इस नए ब्लॉग में तो आज का आर्टिकल बहुत ही फायदेमद होने वाला है और आज का विषय है आखिर ये वी वाश क्या होता है इस के साथ साथ v wash use in hindi” v wash kaise use karen” और बहुत लोगो के मन में v wash side effects in hindi” की भी जानकारी चाहिए तो आपको इस सब की जानकारी इस एक ही आर्टिकल से मिलने वाली है । तो सब से पहले ये हम बता देते है की ये V Wash ये सिर्फ और सिर्फ महिलाओ के इस्तेमाल करने के लिए ही इस को बनाया गया है ।
आप सभी को पता ही होगा की महिला का सारी ये किसी जादू से कम नहीं होता है और महिला का अंग ये बहुत सारे रहस्य से भरा हुआ होता है और उस में से ही योनि भी एक महिलाओ का एक बहुत ही महत्व पूर्ण अंग है और ये योनि अपने ही शरीर का हिसस होने के कारन कभी कभी खुजली ,जलन ,सफ़ेद पानी की प्रॉब्लम सभी महिलाये अपने जीवन में कभी ना कभी तो फेस ही करती है । और इन सब प्रॉब्लम का एक कारण योनि की सफाई सही से नहीं होती है ये बजी एक कारन होता है तो उस की ही सही से सफाई हो इसलिए V Wash ये प्रोडक्ट बनाया गया है ।
हम आपको बहुत ही डीप में जाकर जानकारी नहीं देंगे की ये लैक्टोबैसिली लैक्टिक एसिड क्या होता है हम आपको बहुत ही आसन शब्दों में बता देते है की योनि में पहले से ही ाचे तत्व होते है जो की योनि में होने वाले इंफेक्शन को रोक सकते है पर कभी कभी योनि में पीएच चैंजे होता है जिस के कारण आपकी बॉडी जो ाचे बैक्टीरिया होते है वो बन नहीं पाते है और उसके उलट बुरे बैक्टीरिया बनने लग जाते है उस के कारण ही खुजली ,जलन ,सफ़ेद पानी की प्रॉब्लम आ जाती है । तो ये V Wash ये योनि का सही पीएच लेवल बनाये रखने में काम करता है ।
Table of Contents
वी वाश के इंग्रीडिएंट क्या है ? : What is the ingredients
तो अभी देख लेते है की आखिर ये V Wash बनता कैसे है तो इस में पमुख तोर पर लैक्टिक एसिड 1.2 प्रतिशत डब्ल्यू डाला जाता है इसके आलावा शुद्ध पानी , ट्राईथेनॉलमाइन लॉरिल सल्फेट , कोकेमिडप्रोपाइल बीटािन , PEG-7 ग्लाइसेरिल कोकेट , फेनोक्सीथेनॉल और बेन्जोइक एसिड और डिहाइड्रोकैसेटिक एसिड , सोर्बिटोल ,हाइड्रॉक्सिप्रोपाइल सेल्यूलोज , पॉलीएक्वामियम , खुशबू , और भी तत्व मिलकर ये V Wash बनता है ।
वी वाश का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? : Why should we use V Wash
तो बहुत से लोग अभी भी योनि की बाकि अन्हो जैसे ही ट्रिट करती है जैसे की योनि की सफ़ाई के लिए भी एक ही साबुन का इस्तेमाल करती है और उस के कारण ही आपकी योनि ये के उप्पेर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है जैसे की सूखापन, जलन और खुजली और बाकि प्रॉब्लम भी आती है और वो क्यू आती है वो भी हम आपको बता देते है आप जो साबुन इस्तेमाल करते हो उसका पीएच लेवल ये बहुत ही जयदा होता है जिस के कारण आपकी योनि को अचे बैक्टीरिया पैदा होने का मौका ही नहीं मिलता है और जैसा की हमने कहा है ये बैक्टीरिया कितने जरुरी होते है ।
वी वाश का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ? v wash use
तो चलिए देखते है की v wash kaise use karen” तो इस को v wash use karne ka tarika” कुछ जयदा कठिन नहीं है तो से पहले आप v wash के कुछ ड्राप अपने हाथ में ले लीजिये उसके बाद वो लोशन से आप अपने योनि को कुछ सेकंड तक हलके से मालिश कर लीजिये और एक बात का जरूर ध्यान रखिये की v wash योनि के अंदर ना जा पाए अगर v wash योनि के अंदर गया तो संक्रमण हो सकता है इसलिए ये बात का ध्यान रख लीजिये । उसके बाद आप नॉर्मल पानी से ाचे से वाश कर लीजिये । आप इस v wash को दिन में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हो पर अगर आप नहाते समय इसका आप अगर इस्तेमाल कर लोगे तो सही होगा । इस v wash का इस्तेमाल आप दिन में सिर्फ एक बार ही कर लीजिये और इसका उपयोग आप अपने पीरियड में भी कर सकते हो और इसके अलाव आप प्रेग्नेसी के समय भी कर सकते हो ।
v wash की तरफ से v wash वाइप्स भी मिलते है उसका आप v wash का इस्तेमाल करने के बाद आप कर सकते हो ।
वी वाश के प्रयोग के लाभ क्या है ? : What are the benefits of using V wash
तो अभी तक हमने देखा है की v wash use karne ka tarika” पर अभी हम देखते है की वी वाश के प्रयोग के लाभ क्या है तो सब से पहले आप अपनी योनि की सफाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो । आप इस का इस्तेमाल अपने पीरियड में कर सकते हो । इस v wash से आपकी योनि का PH लेवल 3.5-4.5 के बीच बना रहता है ।
इसका इस्तेमाल करने से इन्फेक्शन और वाइट डिस्चार्ज से छुटकार मिल जाता है और उसके जैसे ही योनि से अगर दुर्गन्ध आता है तो आपको इस से भी छुटकार मिल जाता है । इसके आलावा बहुत हद तक खुजली और जलन से भी छुटकार मिल जाता है।
.वी वाश के प्रयोग के नुकसान क्या है ? v wash side effects in hindi.
ऐसे देखने जाये तो वी वाश के प्रयोग के ” v wash side effects in hindi” के कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है पर हर किसी की बॉडी अलग होती है अगर किसी को वी वाश को बनाये जाने वाले तत्व से एलर्जी है तो तो उनको कुछ इफ़ेक्ट हो सकता है इसलिए आप एक बार सही से चेक कर लीजिए । और अगर वी वाश इस्तेमाल करने के बाद कुछ इफ़ेक्ट होता है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।
वी वाश का प्राइस क्या है? : What is the price of V Wash
अगर हम वी वाश की प्राइस की बात करे तो ये आप कितने मिलीलीटर की बोतल लेते हो उसके ऊपर इसकी प्राइस निर्भर होती है ये v wash आपको बाजार में 180 से 400 रूपये के बीच में आसानी से मिल जता है ।
Intimate wash meaning in hindi’ | viginal wash liquid in hindi
अपने गुप्त अंगो की सफाई करने के लिए जो क्रीम का इस्तेमाल करते हो उसको ही Intimate wash बोलते है ।
v wash use in pregnancy in hindi
जी हां आप इस क्रीम को प्रेगनेंसी में भी इस्तेमाल कर सकते हो पर डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।
intimate wash for women
ऊपर जो वी वाश की जानकारी दी है उसको आप पढ़ लीजिये ।